हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दीपावली के त्यौहार पर बीती रात्रि को थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव कुण्डा (सीर) में अज्ञात सशस्त्र बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोलकर जमकर कहर बरपाया और पूरे परिवार को बंधक बनाकर लाखों का माल व नगदी आदि लूट ले गये। घटना से पूरे गांव में हडकम्प मच गया है और लोग डरे हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस व अधिकारी पहुंच गये थे। बताते हैं थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव कुण्डा (सीर) निवासी संजय शर्मा उर्फ संजू पुत्र जवाहर लाल शर्मा नेताजी के मकान पर बीती रात्रि को करीब 1 दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोल दिया और बदमाश मकान की दीवार फांदकर घर में घुस गये और घर में सोते सभी सदस्यों संजय शर्मा उर्फ संजू व इसकी पत्नी श्रीमती सुनीता तथा पुत्र सुदामा, बौबी शर्मा व इसकी पत्नी श्रीमती गीता देवी तथा पुत्र अजय, धर्मेन्द्र पुत्र जवाहर लाल व इसकी मां श्रीमती कुसुम देवी को बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर बंधक बना लिया तथा बदमाशों ने जमकर घर को खंगालते हुए लाखों रूपये कीमत के सोने व चांदी के जेवरात, 20 हजार रूपये नगद, बर्तन कपडे आदि को लूटकर ले गये।
बताते हैं बदमाशों की लूटपाट का बौबी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उससे मारपीट करते हुए हथौडा जैसे वजनी हथियार से उसके सिर पर प्रहार कर सिर फोड दिया और उसे लहूलूहान कर दिया। बताते हैं बदमाशों ने पूरे परिवार को करीब पौन घण्टे तक बंधक बनाये रखा और बदमाश पूरे इतमिनान से लूटपाट कर फरार हो गये।
घण्टाघर पर व्यापारी से दिनदहाड़े लूट
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही बाजारों में भीड शुरू हो गई है और ऐसे में बदमाश भी सक्रिय हो गये हैं और आज एक शातिर बदमाश दिनदहाडे भरे बाजार में एक व्यापारी की जेब पर झपट्टा मारकर 45 हजार रूपये लूटकर ले गया।
जानकारी के मुताबिक चावड गेट निवासी विकास अग्रवाल पुत्र केशवदेव अग्रवाल की नजिहाई बाजार में प्लाई बोर्ड आदि की जगन्नाथ प्रसाद भगवानदास के नाम से फर्म है तथा वह आज दोपहर करीब सवा 12 बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर सेन्ट्रल बैंक में रूपये जमा करने जा रहे थे तथा बाजार में भारी भीड होने से घण्टाघर के सभी बाजारों में भारी जाम लगा था और प्लाई व्यापारी जैसे ही घण्टाघर गांधी चैक पर आया तभी उनसे एक युवक टकराया और फिर कुछ समय बाद उनकी छाती पर हाथ मारकर टीशर्ट की जेब में रखे 45 हजार रूपयों को लूटकर ले गया।
नगला केंकन में चोरी की घटना से हड़कम्प
कुछ दिन पहले ही हुयी थी नगला मदना में डकैती
अतुर्रा की घटना का भी नहीं हुआ खुलासा
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। थाना जसराना में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जसराना के नगला मदना में डकैती के साथ अतुर्रा में चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हो पाया और नगला केंकन में चोरों ने चोरी कर पुलिस को चुनौती दे डाली। चोर घर एक लाख से अधिक का माल ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।
थाना जसराना के गांव नगला केकन निवासी बृजकिशोर पुत्र रक्षपाल सिंह के घर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। दरवाजा तोडकर अंदर घुसे बदमाशों ने घर के कमरों के ताले तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। पीडित घर की छत पर सो रहा था। पीडित को सुबी चार बजे नीचे आने पर घटना के बारे में पता चला। चोर घर में रखे 45 हजार रुपयों के साथ तीन करधनी, एक जोडी झुमकी, चार जोडी पायल, दो अंगूठी, एक जंजीर ले गए।
चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। चोर पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। चोरों ने अतुर्रा के साथ नगला मदना में भी डकैती की घटनाओं को अंजाम देने का कार्य किया था। पुलिस अंधेरे में तो तीर मारने का कार्य कर रही है लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल रही है। वहीं थाना पुलिस अभी भी हिरासत में लिए हुए मजदूरों को थाने में बिठाए हुए हैं। न तो उन्हें छोडा जा रहा है और न उन्हें अपराधी बनाकर जेल भेजा जा रहा है।
नगला नथुआ में फायरिंग की घटना से दहशत
एसपीआर मौके पर पहुंचे रायफल सहित चार पकड़े
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जसराना के गांव नगला नथुआ में विवाद के पथराव एवं फायरिंग हो गई। फायरिंग की घटना से लोग भयभीत हो गए। घर में दुबकने के साथ ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के सामने हो रही फायरिंग से अधिकारियों में हडकंप मच गया। बाद में पहुंए एसपीआरए एवं सीओ शिकोहाबाद एवं जसराना ने चार लोगों को पकडकर रायफल बरामद कर ली। पीडित ने थाने में अभियोग दर्ज कराया है।
थाना जसराना के गांव नगला नथुआ में जयदेश एवं प्रधान रवींद्र सिंह में विवाद चल रहा है। विवाद के कारण प्रधान पक्ष के रवींद्र सिंह पुत्र लज्जाराम, नवीन पुत्र रवींद्र सिंह, आनंद, सतीश, अशोक, भोला, विनय कुमार जयदेश के घर पहुंच गए। पीडित के साथ मारपीट करते हुए उसके साथ गाली गलौज करने लगे। पीडित पर शिकायतों को वापिस लेने का दबाब बनाते हुए पथराव शुरु कर दिया। बाद में उसको बचाने आई प्रशांत की पत्नी अंजू एवं गौरव के साथ भी मारपीट कर दी। मारपीट में तीनों लोग घायल हो गए।
हाईटैंशन के तार से करंट लगने से किसान की मौत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव अब्बासपुर में हाईटैंशन के तार से करंट लगने के कारण एक किसान की मौत हो गयी। मृतक किसान घर से खेत पर काम करने के लिए निकला था। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव अब्बासपुर निवासी 30 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र रामविलास अपने घर से विगत रात्रि में खेत की ओर जा रहा था। उसी दौरान विद्युत पोल से किसी तरह हाईटैंसन का ताल ढ़ीला होने से नीचे खिसक आया। अधेरे में तार दिखायी ने देने से किसान का लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
विद्युत पेंशनर्स परिषद के कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सोमवार की सुबह विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय के बाहर विद्युत पैशनर्स/ परिवारिक पेंशन सदस्यों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सातवे वेतन आयोग की सिफारिसों को मानने में आना कानी एव टाल मटोल के रवैये से वि़द्युत पेंशनर्स परिषद में असन्तोष एव आक्रोश व्याप्त है। जिसमें केवल आन्दोलन ही एक मात्र रास्ता बचा है। साथ ही कहा कि कर्मचारियों के सातवे वेतन लागू होने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय एव आदेश पारित किये जाये। अन्यथा आगे ओर कठोर निर्णय लेने को विद्युत पेशनर्स परिषद उत्तर प्रदेश, स्वतन्त्र होगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
परीक्षा देने आयी दो महिला परीक्षार्थी हुई बीमार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में महात्मागांधी बालिका विद्यालय में टेट की परीक्षा देने आयी दो महिला परीक्षार्थी बीमार होने से विद्यालय प्रशासन में हडकम्प मच गया। मौके पर 108 की एम्बुलेन्स के साथ जिला अस्पताल में चिकित्सक भी छात्राओं के उपचार के लिए परीक्षा केन्द पहुचे।
रविवार को नगर के कई विद्यालयों में टेट की परीक्षा देने के लिए हजारों परीक्षार्थी आये हुए थे। जिसमें लगभग 700 परीक्षार्थी नगर के महात्मागाॅेधी बालिका इ0 कालेज में परीक्षा दूसरी पारी में दे रहे थे। उसी दौरान टूण्डला से आयी महिला परीक्षार्थी कु0 अमरीश पुत्री प्रतापसिंह, दूसरी छात्रा दिव्या बीमार हो गयी। छात्राओं की हालत खराब होता देख परीक्षा केन्द्र में हडकम्प मच गया। उसी दौरान निरीक्षण के लिए विद्यालय में आयी डीआईओएस रितू गोयल ने डालय 108 की एम्बुलेन्स को छात्राओं के उपचार के लिए अस्पताल भेजने के लिए बुलवायी।
रजत श्री फाउण्डेशन की प्रतिभाओं का पांचवा व अंतिम ऑडिशन
कानपुर, श्यामू वर्मा। रजत श्री के तत्वावधान में अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में रॉयल प्रिंस बैक्वेट में निकट गुरुदेव पैलेस में संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए अरविंद सिंह ने बताया कि रजत श्री फाउण्डेशन की प्रतिभाओं का पांचवा व अंतिम ऑडिशन करा रही है। डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर में प्रतिभाओं का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। आज सुबह से ही प्रतिभागियों की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई थी जो प्रतिभागी अपना हुनर दिखाने के लिए सुबह से ही उत्साहित थे जिसमें कुल 287 प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया। जिनमें से सोलो डान्स प्रतिभागी 252 डूयूट डांस में 19 एवं ग्रुप डांस में 16 ने अपना जमकर हुनर दिखाया इनमें से सोलो डांस प्रतिभागी 88 डूयूट डांस प्रतिभागी 11 एवं ग्रुप डांस प्रतिभागी 8 चुने गये। इस प्रकार कुल 107 प्रतिभागी चुने गए। चयनित किए गए प्रतिभागियों को 22 अक्टूबर 2017 को प्री नाले में जगह मिलेगी प्रतिभागियों की अधिक भीड़ उनका जो देखते हुए ऑडिशन रात 9ः30 बजे तक चलता रहा। प्रतिभागियों ने आए हुए अतिथियों एवं दर्शकों को अपने हुनर से मोहित कर दिया व सैकड़ों की भीड़ ने ताली बजा कर उनका उत्साह वर्धन किया। शहर में ऐसा ऑडिशन देखकर सभी आए हुए लोगों ने रजत श्री फाउण्डेशन परिवार को बधाई दी एवं भविष्य में और अच्छा करने के लिए उत्साहित किया।
बोनस की मांग को लेकर मजदूरों ने किया प्रर्दशन
फिरोजाबाद, संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र ढोलपुरा स्थित टाइगर ग्लास कारखाने में काम कर रहे सैकडों मजदूरों ने दिवाली पर्व पर बोनस की मांग को लेकर हडताल कर दी। कम बन्द करने के बाद सैकडों मजदूर कारखाने के बाहर गेट पर धरने पर बैठ गये। कई घण्टों चली बैठक के बाद सांय के समय मामले को एएलसी द्वारा समझाबुझा कर शान्त कराया गया।
विगत कई दिनों से टाइगर ग्लास इंडस्ट्रीयल के मजदूर अपने मालिक से दिपावली पर्व के चलते बोन्स की बात कर रहे थे। लेकिन मालिक द्वारा मजदूरों को बोनस न देने की बात कर दी। उसके बाद आज सैकडों मजदूर काम बन्द करने के बाद कारखाने के गेट पर धरने पर बैठ गये। उसके बाद कारखाने में काम बन्द होता देख मालिक के होश उड गये। क्यो कि हजारों की गैस एक दिन में फूक रही थी। सुबह से धरने पर बैठे मजदूरों को मजदूर नेताओं के साथ कई अन्य नेताओं द्वारा समझाया गया।
एसबीआई वर्कमेन्स कोआपरेटिव सोसायटी की वार्षिक बैठक सम्पन्न
कानपुर, श्यामू वर्मा। बाल भवन फूलबाग में एस0बी0आई0 वर्कमेन्स कोआपरेटिव सोसाइटी लि0 की बैठक सम्पन्न हुई। एस0बी0आई0 वर्कमेन्स कोआपरेटिव सोसायटी लि0 की वार्षिक आम सभा में समिति के अधिकतर सदस्य उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता राजेन्द्र पाल सिंह ने की। सभा मे मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार अवस्थी ने सहकारिता के महत्वों पर अपनी बात को विस्तार पूर्वक बताया और साथ ही पत्रकारों को सम्मानित भी किया। वही सचिव ब्रिजेश कुमार शर्मा द्वारा उपस्थित सदस्यों के बीच में वर्ष 2016-17 का आय-व्यय पढ़ कर सुनाया गया।
Read More »