हाथरस, नीरज चक्रपाणि। खाद्य विभाग की टीम द्वारा रक्षाबंधन के त्यौहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम हेतु खाद्य कारोबारियों के यहां पर छापामार अभियान चलाया जा रहा है, और आज खाद्य विभाग की टीम द्वारा सासनी व शहर में छापेमारी कर सैंपल भरे गए हैं।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा खाद्य आयुक्त लखनऊ के आदेश पर अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय के निर्देशन में आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह के नेतृत्व में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत खाद्य विभाग की टीम द्वारा सासनी के नगला ताल नानऊ रोड पर घूरेलाल पुत्र नत्थीलाल निवासी ऊतरा के यहां से मिश्रित दूध का सैंपल भरा गया। जबकि शहर के बागला कालेज मार्ग स्थित अवधेश पुत्र निरंजनलाल निवासी विष्णुपुरी कि उमा मिष्ठान भंडार से मिल्क केक का सैंपल भरकर भेजा गया है। इस मौके पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा दुकानदारों को हिदायत देते मिठाइयों की बिक्री खुले में न करें, और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश दिए गए।
डीजल पर टैक्स कम करें सरकार
आगरा, जन सामना ब्यूरो। दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा वैट टैक्स को कम करते हुए डीजल पर 8 रुपए 36 पैसे कम किए जाने से अब दिल्ली में डीजल 73 रुपए 64 पैसे मिलेगा और अब पूरे देश के कई राज्यों में भी डीजल सस्ता करने की मांग उठने लग गई है। इसके साथ ही डीजल पर दिल्ली सरकार द्वारा 8.36 पैसे मूल्यों में कम किये जाने का केंद्र एवं अन्य प्रदेशो की सरकारों से भी अनुशरण करते हुए ट्रांसपोर्टरों एवं किसानों को राहत प्रदान करने की मांग ट्रांसपोर्टरों ने की है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कॉग्रेस के सहप्रवक्ता एवं ट्रांसपोर्ट चैम्बर आगरा के प्रेडिडेन्ट वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने ट्रांसपोर्टरों एवं किसानों को डीजल में 8 रुपये छत्तीस पैसे की कमी करके राहत दिए जाने पर केजरीवाल सरकार को बधाई देते हुए अन्य प्रदेशो एवं केंद्र सरकार से भी एक्ससाइज ड्यूटी एवं वेट में कमी किये जाने की पुरजोर मांग करते हैं। गुप्ता ने आगे कहा है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में 10 से 12 रूपये की डीजल के मूल्यों में की गयी बढ़ोतरी किये जाने से ट्रक गेरिजों में खड़े हो गए हैं। कारण भाड़े माल कम होने से रेट नहीं बढ़ने से ट्रिप में घाटा होने पर ट्रक मालिक गाड़ी चलाने में असमर्थ हो गया है। गुप्ता ने कहा कि 5 माह से ट्रकों की ईएमआईं नहीं जा पा रही है अगर सरकार डीजल के बढ़े हुए मूल्यों को कम नहीं कर देती है तब ट्रक सड़कों पर नहीं चल सकेंगे। गुप्ता ने केंद्र सरकार से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि बैंकों को 30 अगस्त तक ईएमआईं भरने की छूट अवधि को दिसम्बर तक की छूट को आगे बढ़ा दिए जाने की भी मांग की है।
Read More »मुख्य सचिव अयोध्या पहुंचकर अधिकारियों संग तैयारियों का किया निरीक्षण
लखनऊ ,जन सामना ब्यूरो। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी अयोध्या सर्किट हाउस पहुॅचकर अधिकारियो के साथ मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित 05 अगस्त के भ्रमण कार्यक्रम की अब तक तैयारी की जानकारी ली। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल जी एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अब तक की तैयारी व्यवस्था के बारे में बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया तथा डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका प्रस्तुत किया। इसके पूर्व मुख्य सचिव का अयोध्या हवाई पट्टी पर स्वागत किया। मुख्य सचिव के साथ उ0प्र0 पुलिस महानिदेशक श्री एचसी अवस्थी, प्रमुख सचिव आवास श्री दीपक कुमार एवं अन्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी आये थें। सर्किट हाउस में अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी, अपर पुलिस महा निदेशक एसएन सांवत, पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्ता सहित शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक की इसमें अपर मुख्य सचिव गृह जो कि श्री रामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, रामकी पैड़ी, मीडिया सेन्टर आदि का पूर्वान्ह में भ्रमण किया था तथा जिलाधिकारी से यह कहा था, कि सरयू नदी के जलस्तर को देखते हुए गोताखोर एवं जलपुलिस को भी तैनात करने हेतु निर्देश दिया।
Read More »जिला ग्राम्य विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
उरई/जालौन, जन सामना संवाददाता। जिला ग्राम्य विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम दिनांक 19.10.2019 का बैठक की कार्यवृत्त मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव द्वारा सांसद को बिन्दुवार अवगत कराया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराये गये सड़कों के निर्माण तथा मरम्मत की जानकारी की गयी, जिसमें जनप्रतिनिधि द्वारा अपने- अपने क्षेत्रों के सड़कों के निर्माण के गुणवत्ता पर शिकायत की जिस पर सांसद द्वारा अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को सड़कों में गुणवत्ता बनाये रखने के कड़े निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जो सड़कें कम चौड़ी है, उन्हे चौड़ा किया जाये तथा सड़कों के अन्दर लगे विधुत पोलो को हटाकर उसकी चौड़ाई बढ़ाई जाये। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तथा अन्य सड़कों के पूर्ण कर लेने के उपरान्त उसे जनप्रतिनिधियों को भी इसके संबंध में अवगत कराया जाये।
Read More »कोराना वायरस के चलते मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का करायें पालन: नीना शर्मा
कोविड-19, त्योहारों के दृष्टिगत साफ सफाई पर दिया जाये विशेष ध्यान: नोडल अधिकारी
कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करें तत्काल, बनाया जाये कंटेनमेंट जोन: नीना शर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग नीना शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 कोरोना वायरस, त्योहार बकरीद, रक्षाबन्धन के दृष्टिगत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, प्रशासन, सभी उप जिलाधिकारी, ईओ, खण्ड विकास अधिकारी, सीएमओ आदि अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण बचाव के दृष्टिगत 01 अगस्त को पड़ रही बकरीद के मौके पर किसी भी दशा में सामूहिक कुर्बानी व सामूहिक नमाज अदा करने की इजाजत नहीं होगी। कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत सामूहिक नमाज न अदा कराएं तथा लोगों को इसके लिए संदेश दें कि वे कोविड से बचाव के लिए जागरूक बनें तथा अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
कोरोना काल में राखी भेजने की बढ़ी तादाद, रविवार को भी होगा राखी डाक का वितरण
लखनऊ के डाकघरों से भेजी गईं एक लाख से ज्यादा राखी डाक, विदेशों में भी स्पीड पोस्ट द्वारा राखी भेज रही हैं बहनें
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। रक्षाबंधन का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राखी भेजने का कार्य भी उतना ही तेज हो गया है। कोरोना संक्रमण के बीच इस बार की राखी भी अलग तरह से मनाई जा रही है। बहनें डाकघरों से स्पीड पोस्ट द्वारा अपने भाईयों को राखी भेज रही हैं तो भाई भी एडवांस में बहनों को गिफ्ट भेज रहे हैं। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण और बारिश के मौसम के बीच राखी सुरक्षित रूप में व तीव्र गति से भेजी जा सके, इसके लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबन्ध किये हैं। राखी त्यौहार के मद्देनजर रविवार (2 अगस्त) को भी राखी डाक का पोस्टमैनों द्वारा वितरण किया जायेगा, ताकि किसी भाई की कलाई सूनी न रहे।
मरीजों को बरगला कर भोजन शिकायत का भ्रामक वीडियो निराधार है: डॉ0 एस0 के0 पाण्डेय
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सीएमएस काशीराम डॉ0 एस0 के0 पाण्डेय ने बताया कि एक धनात्मक रोगी के द्वारा जिसमे कोरोनावायरस युक्त होने के कारण उसका सैंपल 27 जुलाई 2020 को लिया गया था। जिसका परिणाम अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके साथ ही अन्य 21 मरीजो के टेस्ट परिणाम भी अभी आना शेष है। इनके द्वारा स्वयं को डिस्चार्ज कराने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसे नियमों के विरुद्ध मानते हुए अस्पताल प्रशासन ने उन्हें डिस्चार्ज कराने में असमर्थता प्रकट की। जिस पर उन्होंने अन्य मरीजों को बरगला कर भोजन के सम्बंध में शिकायत को लेकर भ्रामक वीडियो तैयार किया है जिसे उनके द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया। उक्त वीडियो निराधार है जबकि सभी मरीजो को भोजन व अन्य सामग्री समय से उपलब्ध करायी जा रही है।
Read More »शिवली कस्बे में रॉफेल की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रॉफेल विमानों को भारतीय सेनाओ में शामिल किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों ने लड्डू खिलाते हुए एक दूसरे का मुँह मीठा कराकर एक दूसरे को बधाई दे खुशिया मनाई। वही भारत की क्षमता बढ़ने से पड़ोसी मुल्को को अब सोचने पर मजबूर होना होगा। कस्बे के लोगो ने भारत माता की जय के जयकारे लगाकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जय जय कार के नारे लगाकर जय घोष किया। कस्बा वासियो ने भारतीय सैनिकों के शौर्य गाथा पर चर्चा की। आपको बता दे कि रॉफेल विमान सात हजार किलोमीटर की यात्रा तय करके फ्रांस से भारत पहुंचे पांच रॉफेल विमानों से अंबाला एयर बेस पर लैंडिंग की। वही भारतीयों का खुशी से ठिकाना नही रहा। पूरा देश लंबे समय से राफेल विमानों का इंतजार कर रहा था वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने अंबाला में विमानों की अगवानी की जैसे ही भारत वासियों को इसकी सूचना प्राप्त हुई।
Read More »किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार के लिए कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप :कृषि मंत्री
‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ के नवाचार एवं कृषि-उद्यमिता घटक के तहत स्टार्ट-अप्स को वित्तपोषित कर रहा है कृषि मंत्रालय
पहले चरण में कृषि प्रसंस्करण, खाद्य प्रौद्योगिकी और मूल्य वर्धन के क्षेत्र में 112 स्टार्ट-अप्स को 1185.90 लाख रुपये की राशि दी जाएगी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र को उच्च प्राथमिकता देती है। किसानों को अवसर प्रदान करके उनकी आय बढ़ाने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार प्रदान करने पर भी सरकार का ध्यान है। इसी तारतम्य में कृषि से जुड़े स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जोर कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में नवाचार एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए स्टार्ट-अप्स और कृषि-उद्यमिता को बढ़ावा देने पर है। इसी के तहत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के अंतर्गत ‘नवाचार और कृषि-उद्यमिता विकास’ कार्यक्रम को अपनाया गया है। वित्त वर्ष 2020-21 में पहले चरण में कृषि प्रसंस्करण, खाद्य प्रौद्योगिकी और मूल्य वर्धन के क्षेत्र में 112 स्टार्ट-अप्स को 1,185.90 लाख रुपये की सहायता किस्तों में दी जाएगी, जो किसानों की आय बढ़ाने में योगदान देंगे।
गांजे के साथ युवक गिरफ्तार
कौशाम्बी, विकास सिंह। पश्चिम शरीरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एसएसपी कौशाम्बी के सकुशल निर्देश का पालन करते हुए एसओ संजय शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर एक किलो 200 ग्राम गांजे के साथ युवक को गिरफ्तार किया। युवक बड़हरी गाँव का रहने वाला है। युवक का नाम राममूरत बताया जा रहा है। मु0आ0सं0276/2020,8/20 एनडीपीसी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया न्यायालय इंस्पेक्टर संजय शर्मा की इस कार्यवाही से गांजा माफियाओं में मचा हड़कंप। बेहतरीन पुलिसिंग करने पर नवागत इंस्पेक्टर की हो रही है प्रंशसा।
Read More »