Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति ने इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण, जाना मरीजों का हाल.चाल

इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो0 डा0 रमाकान्त यादव ने विश्वविद्यालय के इमर्जेंसी ट्रामा एवं फ्लू ओपीडी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने कोविड.19 अस्पताल का वाह्य निरीक्षण कर कोविड.19 अस्पताल की व्यवस्थाओं के सम्बन्घ में व्यापक जानकारी ली। इमर्जेसी एवं ट्रामा सेन्टर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमर्जेसी सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने की बात कही। इसके अलावा इमर्जेसी ट्रामा एवं कोविड.19 अस्पताल के आस.पास त्वरित कचरा निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सेनिटेशन प्रभारी को निर्देश दिया। इमर्जेसी वार्ड के निरी़क्षण के दौरान उन्होंने जीवन.रक्षक औषधियों तथा जरूरी उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने इमर्जेसी तथा न्यूरो वार्ड में भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों से भी बात की। बातचीत के दौरान मरीजों तथा परिजनों द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही इमर्जेंसी तथा अन्य जरूरी सेवाओं को बेहतर बताया गया। निरीक्षण के अन्त में कार्यवाहक कुलपति प्रो0 डा0 रमाकान्त यादव ने एमआरआई, सीटी स्कैन तथा अल्ट्रासाउण्ड यूनिट का भी निरीक्षण किया।

Read More »

कोविड.19 महामारी से महायुद्ध . मरीजों और कोविड योद्धाओं को सकारात्मक प्रोत्साहन, हौसला अफजाई,तारीफ़, कोविड से जंग जीतने के कारगर मूलमंत्र

मजबूत इच्छाशक्ति, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास कोविड.19 मरीजों और कोविड योद्धाओं की ताकतः एड किशन भावनानी

गोंदिया . कोविड.19 महामारी ने पूरे विश्व में एक भय का वातावरण निर्माण कर दिया है। आज अगर हम वैश्विक रूप से देखें तो मानवीय जीवन में खुशियां गायब हुई है और एक भय का वातावरण निर्माण हो गया है। हालांकि कुछ ही देश हैं जो कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं और वहां जश्न मनाने के समारोह हम टीवी चैनलों के माध्यम से देख रहे हैं। अमेरिका ने भी 12 से 15 वर्ष की आयु वालों को टीकाकरण की अनुमति जारी कर दी है। भारत ने भी बायोटेक को कोवैक्सीन 2 से 18 वर्ष के बच्चों पर ट्रायल की अनुमति दे दी है। और बुधवार दिनांक 12 मई 2021को इंटरनेशनल नर्सिंग डे हैं और विश्व की सभी नर्सेस को सकारात्मक प्रोत्साहन देना लाज़मी भी हैं।… बात अगर हम कोरोना महामारी से लड़ाई की करें तो चिकित्सीय तकनीकी, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हर देश कोविड.19 से जंग लड़ रहा है और कामयाबी की ओर बढ़ भी रहे हैं।

Read More »

डीपीआरओ ने तीन गांवों में साफ-सफाई का जाना हाल, लापरवाही पर की कार्यवाही

कानपुर देहात। शासन के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह ने आज विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत मैथा तहसील क्षेत्र के तीन गांव में यह अभियान चलाया गया, जिसमें सर्वप्रथम वे मैथा ब्लाक के टाेंडरपुर गांव गए। जहां सफाई की व्यवस्था ठीक दिखी, लेकिन ग्राम वासियों द्वारा इस बात की शिकायत की गई कि पंचायत भवन के पास बना हुआ सरकारी हैंडपंप खराब हो गया है और उसमें से पानी कम निकल रहा है ।इसके लिए ग्राम सचिव को आदेशित किया गया वह 2 दिन के अंदर इसको पूरी तरह से ठीक करा दें, ताकि ग्राम वासियों को पानी के संबंध में किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही गांव में सैनिटाइजेशन और साफ सफाई की कार्यों को भी कराया जाये। साथ ही निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि वे पल्स ऑक्सीमीटर जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों को हमेशा ठीक रखें जिससे कोविड.19 के मरीजों की पहचान करने में कोई दिक्कत न आए| इसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने मलिकपुर गांव का दौरा किया।

Read More »

फ्रन्टलाइन वर्करों को लगे टीका,सभी विभागाध्यक्ष करें सुनिश्चित, विभागाध्यक्ष ऐसा नही करते है तो उनका रोका जायेगा वेतन- डीएम

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में टीम.9 की समीक्षा बैठक लगातार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हो रही है। इस बैठक के माध्यम से टीम .9 के कार्यो का सूक्ष्मतम मूल्यांकन किया जाता है। इसी क्रम में आज यह बताया गया कि होम आइसोलेशन में कुल 771 व्यक्ति रह रहे है। जिनकी स्थितियों की जानकारी लगातार दूरभाष के माध्यम से लिया जा रहा हैए। इसके लिए 60 टीम लगातार काम कर रही है। इसके माध्यम से यह भी पता चला कि 103 मेडिकल किट मरीजों को वितरित की गयी। एल.1 की समीक्षा करते हुए पाया गया कि एल.1 में पांच मरीज है जिसमें से तीन आक्सीजन पर है। जबकि एल.2 में कुल 19 मरीज है। जिसमें दो की मृत्यु हो गयी, जिसमें एक का नाम राधेश्याम जिसकी उम्र 70 वर्षए जबकि दूसरी सरला नाम की महिला थी, जिसकी उम्र 60 वर्ष है। एल.2 में 15 वेन्टीलेटर उपलब्ध है। कोविड हेतु 5 प्राइवेट अस्पताल है जिनमें रेट दर लगा दी गयी है, क्योकि सूचना मिली थी, कि यह मनमारी लोगों से पैसे वसूल रहे है। इन प्राइवेट अस्पतालों में कुल 54 मरीज भर्ती है।

Read More »

अकती खेलन कैसें जाऊँ री…..

बुन्देलखण्ड में दूर.दराज गांवों में अखती अपने ही ढंग से मनाई जाती है। अब से 45 वर्ष पूर्व के वो दिन मुझे याद हैं जब मेरे जन्म स्थान खुटगुवां ग्राम उ.प्र. में अलग ही तरह से अक्षय तृतीया मनाई जाती थी। इसे खेल और पूजा दोनों तरह से मनाते थे। वहां इसे अकती कहते हैं। यह तो मुझे बाद में ज्ञात हुआ कि अक्षय तृतीया का ही अपभ्रंस अकती है। अकती. अखती. आखाती. अक्षय तीज. अक्षय तृतीया। यहां यह मुख्यता से महिलाओं का त्योहार बन गया है। विशेषतः कुँवारी कन्याएँ इसमें भाग लेती हैं। वैशाख शुक्ल तृतीया के दिन घर में मिट्टी के छोटे छोटे कलश, एक बड़ा कलश, भींगी हुई चने की दाल आदि रखकर पूजा करतीं। दूसरे दिन रात्रि को ग्राम के बाहर जाकर लगभग एक घंटे तक बरगद के पेड़ की पूजा करने के बाद पुतरा.पुतरिया (गुड्डा.गुड्डी) द्ध का ब्याह रचाया जाता। जिसमें विवाह की सभी रश्में की जाती। लड़कियाँ पूजा से लौटते समय रास्ते में मिलने वाले लोगों को सौन भेंट करती आती हैं। वे झुंड बनाकर घर.घर जाकर शगुन गीत गाती हैं और सोन बांटतीं है।

Read More »

कैरियर काउंसलिंग को लेकर हुआ लाइव वेबिनार

आगरा। श्री कृष्णा जन कल्याण समिति द्वारा बच्चो के उज्जव भविष्य को लेकर लाइव वेबिनार का आयोजन किया गया।श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा बताते है कि लॉकडाउन और स्कूल बंद होने को लेकर बच्चों के माता.पिता बहुत चिंतित थे। और उनके मन मे तमाम तरह के सवाल भी उठ रहे थे। उन्ही प्रश्नों का जवाव देने के लिए श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के नेतृत्व में लाइव वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ कुमार पुष्कर( प्रोफेसर गलगोटिया यूनिवर्सिटी) आर बी अधिकारी (एजुकेशनल काउंसलर, नेपाल)  समाज सेविका सौम्या सिन्हा (लखनऊ)  तमर लोलिशविली(एजुकेशनल एडवाइज़र, जेवर्जिया ) वीके मित्तल डायरेक्टर मिगफ़्रे ग्रुप द्धए नूपुर सिंगल ( कोऑर्डिनेटर. डॉलीज पब्लिक इंटर कॉलेज )एस के मिश्रा(अध्यापक.रसायन विज्ञान, कानपुर)आदि उपस्थित रहे। लाइव वेबिनार का नेतृत्व कृष्णा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा द्वारा किया गया।

Read More »

बिना लाइसेंस चल रही मीट की दुकानों पर कार्यवाही की मांग

फिरोजाबाद। आल इण्डिया मजदूर महा संघ के अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने शहर में बिना लाइसेंस के संचालित हो रही मीट की दुकानों पर कार्यवाही करने की मांग की है। शाहिद हुसैन के अनुसार शहर के लालपुर हाजीरा, ताडो वाली बगिया, मोमिन नगर, वी.पीएल ग्राउंड एवं शहर के अन्य हिस्सों में बिना लाइसेंस के मुर्गा, मछली आदि की दुकाने खुलेआम संचालित की जा रही। इनके द्वारा बची हुई गंदगी को बोरो में भरकर रात के समय जहां चाहे वहां पर फेंक दिया जाता है।

Read More »

एसएसपी ने कई थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

फिरोजाबाद। जनपद की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी अजय कुमार ने फेरबदल करते हुये थानेदारों को इधर से उधर किया है। वहीं दो थाना प्रभारियों को लाइन में भेजा गया। एसएसपी ने खैरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक जसराना जितेंद्र द्विवेदी को लाइन हाजिर किया है। वहीं थानाध्यक्ष पचोखरा संजय सिंह को खैरगढ़ का चार्ज दिया गया है। एसटीएस प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा को थाना पचोखरा का चार्ज दिया गया है।

Read More »

सुहागनगरी में चला सैनेटाइजेशन अभियान

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार रोकथाम के लिये नगर निगम महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त के निर्देशन में मशीनों की सहायता से शहर में वृहद सैनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। मंगलवार को नगर निगम द्वारा शहर के दतौजी कला, दतौजी खुर्द, नगला विष्णु, बिहारी नगर, यादव कालोनी, विभव नगर, मथुरा नगर, गुंजन कालोनी, गणेश नगर, सुहाग नगर, बौद्धाश्रम, शिवजी मार्ग, हनुमान गंज, सदर बाजार, जिला अस्पताल, सर्विस रोड, जलेसर रोड आदि जगहों पर सैनेटाईजेशन अभियान चलाया गया।

Read More »

धूल फांक रहे वेंटीलेंटर का शासन ने लिया संज्ञान

फिरोजाबाद। जनपद के मेडिकल काॅलेज में धूल फांक रहे वेंटीलेंटर का मुद्दा कुछ दिन पूर्व मीडिया में छाया रहा। शासन ने मामले को गंभीरता से लेकर अन्य शहरों के हाॅस्पीटलों में भेजे जाने के निर्देश दिए। बीते कुछ दिनों पूर्व मीडिया में एक मामला छाया हुआ था कि शहर के मेडिकल काॅलेज में काफी वेंटीलेटर धूल फांक रहे हैं। जिनको किसी प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है। जिस मामले को संज्ञान में लेकर मेडिकल काॅलेज प्रशासन ने सरकार को लिखित शिकायत पत्र भेज अवगत कराया था।

Read More »