Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पेड़ गिरने से बाइक सवार पिता.पुत्र की मौत,मचा कोहराम

चकिया, चन्दौली। कोतवाली क्षेत्र के गोल्हिया गांव के पास सड़क पर जा रही, एक बाइक पर पेड़ गिर जाने से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चकिया कोतवाली पुलिस पहुँच गई तथा शव की पहचान के बाद परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। चकिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र सिंह ने बताया कि अलीनगर थाना क्षेत्र के सांई गांव के निवासी रामप्रवेश पाण्डेय 51 तथा पुत्र अरविंद पाण्डेय 28 अलीनगर से चकिया की ओर आ रहे थे। उसी के दौरान तेज आंधी पानी के कारण चकिया सिकंदरपुर रोड पर गोल्हिया गांव के समीप इंडियन पेट्रोल पंप के पास अचानक सड़क के किनारे लगा एक पेड़ बाइक के ऊपर गिर गया। जिससे दोनों लोगों को गंभीर चोट लगने के कारण पिता पुत्र की मौत हो गई।दोनों शव की पहचान अलीनगर थाना क्षेत्र के सांई गांव के निवासी रामप्रवेश पाण्डेय और अरविंद पाण्डेय पिता.पुत्र के रुप में की गई।

Read More »

ईश्वर पर हमेशा भरोसा रखें

एक अमीर व्यक्ति था। उसने समुद्र में अकेले घूमने के लिए एक नाव बनवाई और छुट्टी के दिन वह नाव लेकर अकेले समुद्र की सैर करने निकल पड़ा। वह समुद्र में थोङा आगे पहुंचा ही था कि अचानक एक जोरदार तूफान आ गया। उसकी नांव पुरी तरह से तहस-नहस हो गइ लेकिन वह लाइफ जैकेट के साथ समुद्र में कूद गया। जब तूफान शान्त हुआ तब वह तैरता-तैरता एक टापु पर जा पहुंचा। मगर वहां भी कोई नहीं था। टापु के चारों ओर समुद्र के अलावा क़ुछ भी नजर नहीं आ रहा था।
उस आदमी ने सोचा कि जब मैंने पूरी जिंदगी में किसी का कभी बुरा नहीं किया तो मेरे साथ बुरा नहीं होगा। उसको लगा कि ईश्वर ने मौत से बचाया है तो आगे का रास्ता भी वही दिखाएगा। धीरे-धीरे वह वहां पर उगे झाङ-फल-पत्ते खाकर दिन बिताने लगा।

Read More »

महामारी में कहाँ दुबक गए एनसीसी, एनएसएस और सारे एनजीओ?

(कोरोनावायरस महामारी के दौरान केन्द्र, राज्य सरकारें तथा प्रशासन अपने स्तर पर मुस्तैदी से काम कर रहा है। सरकार के इन प्रयासों के साथ-साथ देश भर की कई धर्मार्थ संस्थाएं और गैर सरकारी संगठन सफल बनाने में जुटे हैं ताकि देश में इस महामारी से ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचायी जा सके। एनसीसी, एनएसएस के स्काउट्स कहाँ है ? जिन पर अरबों रुपये सालाना खर्च होते है और जो सरकारी नौकरी में एक्स्ट्रा मार्क्स लेते है. आज जब उनकी सेवाओं की देश को जरूरत है तो वो घर बैठे है )
कोरोनावायरस महामारी के दौरान केन्द्र, राज्य सरकारें तथा प्रशासन अपने स्तर पर मुस्तैदी से काम कर रहा है। सरकार के इन प्रयासों के साथ-साथ देश भर की कई धर्मार्थ संस्थाएं और गैर सरकारी संगठन सफल बनाने में जुटे हैं ताकि देश में इस महामारी से ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचायी जा सके। एनसीसी, एनएसएस के स्काउट्स कहाँ है ? जिन पर अरबों रुपये सालाना खर्च होते है और जो सरकारी नौकरी में एक्स्ट्रा मार्क्स लेते है. आज जब उनकी सेवाओं की देश को जरूरत है तो वो घर बैठे है. मगर आपने देखा होगा की सामान्य दिनों में अरबों की सरकारी सहायता प्राप्त कर मीडिया जगत में छाये रहने वाले और जगह-जगह अपनी ब्रांच का प्रचार करने वाले पंजीकृत गैर सरकारी संगठन यानी एनजीओ इस दौरान न जाने कहाँ दुबके रहे ?

Read More »

विधायक को ग्रामीणों ने सुनाई खरी-खरी, कहा वोट मांगने गांव आए तो घुसने नहीं देंगे

झबरेड़ा/हरिद्वार। झबरेड़ा विधानसभा के बीजेपी विधायक देशराज करणवाल को गांव वालों ने खुले आम दी चेतावनी अगर अगली बार यहां वोट मांगने आये तो गैलरी में लठ रखे हैं वो तो आपके पद की गरिमा है काम आपने कुछ करा नहीं सोशल मीडिया पर वीडियो हुई जमकर वायरल।
आपको बताते चले झबरेड़ा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर बुधवार को पहुंचे क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्णवाल को ग्रामीणों ने गांव की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक से आने वाले विधानसभा चुनाव में गांव में घुसने नहीं देने तक की बात कही। वहीं, इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More »

“जीवन साथी”

जीवनसाथी का मतलब क्या होता है, एक लड़की या स्त्री को क्या चाहिए? अच्छा घर, अच्छा पति, अच्छे सास- ससुर, दो बच्चे और दो वक्त का खाना और कपड़े। क्या सारी जरूरतें खत्म हो गई? यही है क्या स्त्री की जरूरतें।
नहीं ये बातें उस ज़माने की है जब लड़कीयाँ ज़्यादा पढ़ी लिखी नहीं होती थी, नौकरी और घर दोनों संभालने की ज़िम्मेदारी नहीं थी सिर्फ़ पति के उपर निर्भर रहती थी। दबी-दबी सहमी सी चुटकी सिंदूर के बदले खुद को गिरवी रख देती थी। टोटली टिपिकल बहू बनकर पति की हर बात पर कठपुतली सी नाचती थी। वैसे आज 21वीं सदी में भी कुछ स्त्रियों की हालत वही की वही है कुछ नहीं बदला।
कुछ पतियों के लिए चुटकी सिंदूर का मतलब स्त्री पर आधिपत्य जताने का लाइसेंस मात्र होता है। प्यार, परवाह और कदम-कदम पर पत्नी का हाथ थामकर चलने में कई मर्दो के अहं को ठेस पहुंचती है। पत्नी का साथ देने के चक्कर में कहीं लोग जोरू का गुलाम ना समझ बैठे ये सोचकर कतराते है पत्नी का साथ देने में और सम्मान करने में।

Read More »

जीवन में कुछ बनने के लिए विनम्र होना जरूरी – बीज को भी पेड़ बनने जमीन के नीचे दबना पड़ता है

वैश्विक मानवीय गुणों में से एक विनम्रता – यह मानव जीवन का बहुमूल्य श्रंगार, श्रेष्ठ गुणवत्ता अस्त्र – एड किशन भावनानी
वैश्विक मानवीय जीवन शैली को अगर हम देखें तो आधुनिकता का भाव कूट-कूट कर भरा है। वर्तमान डिजिटलाइजेशन और वैज्ञानिक युग में वैश्विक स्तरपर पुरानी परंपराओं, पौराणिक मान्यताओं, रीति-रिवाजों की सोच, आज वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिक सोच ने इनका स्थान ग्रहण लिया है स्थिति आज ऐसी हो गई है कि यदि कोई इन रीति-रिवाजों, मान्यताओं, पौराणिक धार्मिकता, पर अपनी बात करेगा तो उसे पुरानी सोच, दकियानूसी बातें, हो गया पुराना जमाना, कह कर हंसी का पात्र बना दिया जाता है।…. बात अगर हम भारत की करें तो कुछ स्तर पर यहां भी ऐसी सोच पाश्चात्य देशों की तर्ज पर स्थापित होती जा रही है। परंतु यह भारतीय मिट्टी इसे सिरे से खारिज करने में अदृश्य अनमोल रोल अदा कर रहीं है।…बात अगर मानवीय गुणों की करें तो भारतीय मानवीय गुण विश्व में सर्वाधिक प्रसिद्ध है। मानवीय गुणों की श्रेष्ठता में भारत प्रथम रैंक में आएगा ऐसा मेरा मानना है।

Read More »

स्काउटस एवं गाइडस का नव किरण प्रोजेक्ट प्रारंभ

जोधपुर। हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स जिला मुख्यालय जोधपुर द्वारा राज्य मुख्यालय के दिशा निर्देशों की अनुपालना में सम्पूर्ण जिले में रेंजर्स एवं रोवर्स के लिए कोविड काल में गतिविधियों के संचालन के लिए आॅनलाइन नव किरण प्रोजेक्ट का आरम्भ किया गया है। जिला आयुक्त मनीष चैधरी ने जिले में संचालित सभी ईकाइयों को प्रोजेक्ट पर कार्य करने के आदेश जारी किए हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. जनक सिंह मीणा को जिला प्रभारी बनाया गया है। डाॅ. मीणा ने बताया कि जोधपुर की रेंजर्स पूरे प्रदेश में बेहतर कार्य कर रही हैं। इस प्रोजेक्ट में रेंजर्स एवं रोवर्स द्वारा अनुपयोगी सामान से उपयोगी सामान तैयार करने का लक्ष्य दिया गया है तथा घर में मास्क बनाना, पक्षियों के लिए परिंडे तैयार करना, प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग कर सजाबटी सामान का निर्माण करना एवं पौधारोपण करना। इस प्रोजेक्ट में प्रमुख रूप से रेंजर तनिष्का अरोडा, दर्शना, दीपिका जोशी, राखी बोराणा, सानवी, सिमरन, सोनिया, अल्का डगला, गीतांजली, पिंकू, हर्षिता, निकिता, हिमानी, चारू जोधा, आशा आदि ने भाग लिया।

Read More »

तीसरे विश्वयुद्ध का हूंकार: 35 एकड़ का भूमि का टुकड़ा

क्या हम तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं? जब से कोविड-19 ने दस्तक दी है चारों ओर त्राहि-त्राहि का मंजर रहा है। परंतु पिछले वर्ष से हमें काफी सारे जियो पोलिटिकल बदलाव दिखे हैं। इस आधुनिक युग में युद्ध की परिस्थितियां निरंतर पनप रही है। वैश्विक महामारी कई वैज्ञानिकों के अनुसार चीन के निजी फायदे के लिए थी जो एक बायोलॉजिकल वारफेयर की तरह विश्व में फैलाई गई वहीं चीन अपनी आदतों से बाज ना आते हुए हमारे पड़ोसी होने का गलत फायदा उठा रहा था जो गलवान घाटी घटना के रूप में नज़र आई। अज़रबाईजान वा आर्मीनिया के बीच भी सैनिक युद्ध छिड़ा एक धरती के टुकड़े को लेकर दोनों में भारी जानमाल का नुकसान हुआ। तथा 2021 में कुछ अलग आलम होगा जहां विश्व विजेता इजराइल पहला कोविड-19 मुक्त विश्व विजेता बना वहां आज फिर वारज़ोन बन गया है।

Read More »

जिलाधिकारी आक्सीजन प्लांट की स्थापना की दैनिक प्रगति की करें समीक्षाः मुख्य सचिव

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेडिकल काॅलेजों एवं चिकित्सालयों में आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना एवं वेन्टीलेटर्स की क्रियाशीलता आदि की जनपदवार समीक्षा की गयी। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि जनपदों में स्थापित किये जा रहे आक्सीजन प्लांट की स्थापना की दैनिक प्रगति की समीक्षा की जाये। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी स्वयं इसकी समीक्षा करें कि प्लांट स्थापना के लिए समय से टेण्डर प्रक्रिया पूरी हो जाये तथा कार्यादेश समय से निर्गत हो जाये। उन्होंने कहा कि स्वीकृत सभी आक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य तेजी से पूरा किया जाना है।जनपद स्तर पर जिलाधिकारी एवं मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त एक.एक नोडल अधिकारी नामित करें जोकि उक्त का नियमित रूप से अनुश्रवण कर दैनिक रिपोर्ट उच्चाधिकारियों एवं उनके कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। उन्होंने कहा कि जनपदों में एम.पी/ एम.एल.ए. फण्ड, स्टेट फण्ड के साथ.साथ सी.एस.आर. फण्ड से भी बड़ी संख्या में आक्सीजन प्लान्ट्स स्थापित कराये जा रहे हैं। अतः सम्बन्धित जिलाधिकारी सी.एस.आर फण्ड से सम्बन्धित कम्पनियों से सम्पर्क, संवाद एवं समन्वय के लिए अलग से नोडल अधिकारी नामित करें ताकि प्लान्ट्स समय से स्थापित होकर क्रियाशील हो सके।

Read More »

संवेदीकरण बैठक में कोरोना के प्रसार को रोकने का पढाया पाठ

फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर की अध्यक्षता में बुधवार को पालीवाल हाॅल में संवेदीकरण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निगरानी समितियों को संवेदीकृत करने एवं अधिक प्रभावी रूप से कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में योगदान देने पर विस्तार पूर्वक मंथन किया गया। नगर आयुक्त विजय कुमार ने निगरानी समितियो के अध्यक्ष (पार्षद) के साथ-साथ समिति के सभी सदस्यों तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर निगम के सुपरवाइजरों से अपील करते हुये कहा कि वैश्विक महामारी के कारण व्याप्त इस भीषण संकट की घड़ी में सभी पूर्ण मनोयोग से अपना योगदान दे।

Read More »