Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

समाज सेवी संस्था ने जनपद को सेनेटाइज करने का उठाया बीड़ा

एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया मास्क, लंच वितरण व सेनेटाइजर का छिड़काव कर कोराना जंग में सहभागिता निभा रही हैं।
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया कानपुर नगर की टीम विभिन्न इलाकों में सेनेटाइजर का छिड़काव कर मानवता की मिसाल कायम कर रही है।
जीतेगा भारत, हारेगा कोराना, गो कोराना, गो कोराना आदि नारे के साथ संस्थान की टीमें मोबाइल फोन पर सूचना मिलने पर लोगों के घर घर जाकर सेनेटाइजर करने का काम कर रही है। जाजमऊ, सुभाष रोड़, परदेवनपुरवा के इलाके में सेनेटाइजर का छिड़काव किया।
इस बाबत एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि कोराना वायरस की घातक बीमारी जब तक कानपुर नगर में समाप्त नही हो जाती है, तब तक संस्था सेनेटाइजर से छिड़काव करती रहेगी, अब तक परदेवनपुरवा, लाल बंगला, शिवकटरा, चन्द्र नगर, भाभा नगर, विमान नगर आदि इलाकों पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा चुका है।

Read More »

कांग्रेस कमेटी की नई पहल समाचार पत्र हॉकर, सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा शहर कांग्रेस कमेटी की पहल पर समाचार पत्र हॉकर व् सफाई कर्मियों के सम्मान की शुरुआत आज जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव ने अपने अशोक नगर स्थित निवास पर प्रातः समाचार पत्र देने वाले हॉकर सुभाष चन्द्र भारती और आसपास सफाई करने वाले कर्मी नीरज बाल्मीकि को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान करने के साथ मास्क, डिटॉल साबुन और राहत सामग्री प्रदान की। इससे पूर्व इनके हाथ भी सेनेटाइजर से साफ कराये गये। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि सभी पदाधिकारियों एवं वार्ड अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि नगर पालिका परिषद इटावा के सभी 40 वार्ड क्षेत्रों में रहने वाले कांग्रेसजन अपने समाचार पत्र हॉकर व् घर के आसपास सफाई करने वाले सफाई कर्मी का सम्मान कर राहत सामग्री प्रदान करें। अगर कोई व्यक्ति कहीं भी किसी भी रूप में भूखा प्यासा या अन्य कोई दिक्कतों का सामना कर रहा है, तो आप सभी उन व्यक्तियों का नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर, सही जानकारी शहर अध्यक्ष के मोबाइल नंबर 9027132643 पर अवगत कराएं। पार्टी के द्वारा उन सभी व्यक्तियों की मदद की जायेगी। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव संजय दोहरे, वाचस्पति दुबे, राजेश यादव, विश्राम सिंह, ईशान यादव आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Read More »

लॉक डाउन में भगवतपुर ग्राम प्रधान ने गरीब और असहाय के बीच बांटा राशन

प्रयागराज, पत्रकार मिथलेश वर्मा। प्रदेश सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए भगवतपुर ग्राम प्रधान ने गरीबों की सेवा और सबका साथ सबका विकास के मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जनपद के विकासखंड भगवतपुर के ग्राम पंचायत भगवतपुर बरवा की प्रधान गायत्री देवी और उनके पति प्रधान प्रतिनिधि संतोष राय गरीबों असहाय को राशन वितरित किया। इन्हीं के नेतृत्व में भगवतपुर ग्राम पंचायत से विकासखंड भगवतपुर बना जिसमें शहर पश्चिमी के विधायक और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का भी अविस्मरणीय योगदान रहा है।

Read More »

तिवारी हॉस्पिटल के संचालक हार्ट अटैक से निधन

चिकित्सा जगत में भारी शोकःगांव में किया गया अन्तिम संस्कारःशोक प्रकट करने वालों का लगा तांता
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के प्रमुख युवा समाजसेवी एवं तिवारी कोल्ड स्टोरेज के संचालक पवन तिवारी के छोटे भाई एवं मथुरा रोड पर ओढ़पुरा बिजलीघर के पास स्थित तिवारी हाॅस्पिटल के संचालक डॉ. हरिओम तिवारी का बीती रात्रि को अचानक हृदय गति रुक जाने से अल्पायु में ही निधन हो जाने से भारी शोक की लहर दौड़ गई है और उनके तमाम समर्थक, शुभचिंतक, परिजन व रिश्तेदार सभी शोक में डूब गए हैं।
जानकारी के मुताबिक कस्बा मुरसान से इगलास रोड स्थित गांव गंगा गढ़ी के मूल निवासी एवं शहर के साकेत कॉलोनी निवासी समाजसेवी विजय तिवारी के पुत्र एवं युवा समाजसेवी पवन तिवारी कोल्ड स्टोरेज संचालक के छोटे भाई डॉ. हरिओम तिवारी युवा सर्जन एवं जनरल फिजिशियन के रूप में पढ़ाई कर शहर के मथुरा रोड पर ओढ़पुरा बिजलीघर के पास हॉस्पिटल खोला था।

Read More »

महापदम नन्द जी की जयंती मनाई

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। केन्द्रीय शासन पद्धति के जनक, नन्दवंशीय समाज के गौरव, प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापदम नन्द जी की 2409 वीं जयंती आलइन्डिया एम.सी.ई. के जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह नेताजी ने अपने आवास ग्राम बूलगढ़ी में उनके छविचित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और उनके गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला।

Read More »

भूखे बच्चों के लिये दे रहे हैं दूध

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लाॅकडाउन में खाने की परेशानियों को देखते हुए दिहाडी मजदूर जिनके पास खाने की दिक्कत है व बच्चे दूध के लिए भूखे हैं। उन बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था गोपाल वैलफेयर सोसायटी समाजिक दूरी का पालन करते हुये निरन्तर सेवा कार्य में लगी है। सोसायटी द्वारा कांशीराम कालोनी में दूध का वितरण किया जा रहा है। सोसायटी के संस्थापक पं. गोपाल शर्मा, अध्यक्ष ललिता पालीवाल, निधी, गौरी आदि इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं।

Read More »

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग और ज्यादा अलर्ट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग और भी ज्यादा अलर्ट हो गया है। अब उन इलाकों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव के ठहरने की जरा सी भी आशंका है। सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने आज आयोजित बैठक में निर्देश दिए हैं कि लोगों का वर्गीकरण ठीक ढंग से करना है।
उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि सभी की स्क्रीनिंग ठीक तरह से हो इसके आलावा उनकी ट्रेवल हिस्ट्री सही से लें। यदि उसमें किसी प्रकार के लक्षण दिखाई पड़े तो उसके लिए आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अगर कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जाए। अगर किसी में लक्षण दिखाई पड़े तो उसे तत्काल इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन कराया जाए। सभी रोगी या संभावित रोगियों की अन्य लोगों से मिलने तथा कहीं भी यात्रा करने की हिस्ट्री व अन्य जानकारी सही तरह से लें।

Read More »

पशु पक्षियों को खिला रहे हैं भोजन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौरक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुलाटी व दानदाताओं द्वारा गौवंशों को हरी सब्जियां बाजारों में जगह- जगह खिलायी जा रही हैं। इस कोरोना वायरस की आपदा में कोई भी जीव जन्तु पशु पंक्षी भूखा न मरे, ऐसे समय में धनाढ्य लोगों को आगे आना चाहिए, जैसे जिस किसी पर बने सेवा करो, बस यही आपके साथ जायेगा।

Read More »

हाथरस में नहीं होने दी जायेगी राशन की कोई कमी-राजवीर दिलेर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए सांसद राजवीर दिलेर ने जनपद के मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में हाथरस में कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से कोरोना वायरस से निपटने के लिए जरूरी मेडिकल सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समीक्षा की। जनपद में कोरोना वायरस से अहम भूमिका निभाने वाले योद्धा डॉक्टरों के लिए जल्द से जल्द 5 हजार पी.पी.ई किट मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही जिले में सैनिटाइजर, मास्क दस्ताने भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे। हाथरस में जो 4 कोरोना पाॅजटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट में नेगेटिव आए हैं। जनपद में विशेष रूप से कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है और इसी का नतीजा है कि यह चारों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ठीक किया गया है और अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Read More »

अपनी कार्यशैली से सिंघम की पहचान बनाने वाले एसआई का जोरदार स्वागत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे देश और प्रदेश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लागू लाॅकडाउन के तहत कोरोना से जंग लड़ने में जुटे स्वास्थ्य, सफाई एवं पुलिस के जवानों को कोरोना वॉरियर्स का नाम दिया गया है और इसी कड़ी में 24 घंटे अपनी-अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में जुटे पुलिस कर्मियों का जहां पूरे जिले भर में जगह-जगह पर स्वागत किया जा रहा है वहीं इसी कड़ी में आज कोतवाली सदर क्षेत्र की चैकी लाला का नगला पुलिस चैकी के प्रभारी एवं पूरे क्षेत्र में सिंघम के नाम से मशहूर एसआई राजेश कुमार यादव का जगह-जगह पर फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया जा रहा है।

Read More »