हाथरस,जन सामना। जलेसर मार्ग स्थित तरफरा चैराहे पर दो बाईकों में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोगों को चोटें हैं। घायलों का उपचार बागला जिला अस्पताल में कराया गया है। राहुल पुत्र मानसिंह निवासी नगला भुज थाना भरथना इटावा तथा उसका मित्र सत्यम पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी आनंद नगर इटावा दोनों बाइक से जलेसर की ओर जा रहे थे तभी तरफरा चौराहे पर पहुंचते ही सामने से आ रहे बाइक सवार शाहरुख पुत्र इदरीश निवासी लाला का नगला की बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें तीनों को गंभीर चोटें हैं। 108 एंबुलेंस से बागला जिला अस्पताल में लाया गया। उपचार के बाद दोनों के परिजन प्राइवेट अस्पताल में ले गए।
Read More »हाईटेंशन तार के करंट से दंपती झुलसे
हाथरस,जन सामना। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बरौली निवासी एक दंपत्ति आज विद्युत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए और उन्हें गंभीर हालत में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र के गांव बरौली निवासी करीब 42 वर्षीय बनी सिंह पुत्र पोप सिंह व उनकी करीब 35 वर्षीय पत्नी श्रीमती सुमन आज गांव के पास स्थित गांव चंदनपुर से पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे थे तभी रास्ते में 11 हजार की विद्युत हाईटेंशन लाइन के तार नीचे लटके होने पर वह उक्त तारों को देख नहीं सके और विद्युत करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और पति पत्नी को तत्काल उपचार हेतु कस्बा हाथरस जंक्शन स्थित प्राइवेट अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया और उन्हें भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार जारी है।
Read More »आम आदमी पार्टी ने की परीक्षायें स्थगित की मांग
हाथरस,जन सामना। आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस के महासचिव गोपाल शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल आनंदीबेन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने एकेटीयू की परीक्षाओं को हटाने की मांग की है। सीवाईएसएस जिलाध्यक्ष हिमांशु उपाध्याय ने कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से संस्थाएं बंद रहीं। ऑनलाइन पढ़ाई से कोर्स पूरा नहीं हुआ है जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों में डर का माहौल है। इस दौरान परीक्षा कराना उनके जीवन के साथ खिलवाड़ है। मौजूदा हालात को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान शशांक दीक्षित, दीपक, कालीचरण, पुष्पेंद्र, आर.एस. राणा मौजद थे।
Read More »मरीजो के खिलाफ किसी प्रकार का सौतेला व्यवहार न करे-एके सिंह
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। जिला सयुक्त चिकित्सालय का एडी. हेल्थ केयर ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण से चिकित्सालय मे हडकंप मच गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों पर डाक्टरों व स्टाफ को सही से कार्य करने व साफ रखने की हिदायत दी। जिला संयुक्त चिकित्सालय का एडी. हेल्थ केयर एके सिंह ने आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण से डाक्टरो व स्टाफ मे हड़कंप मच गया। सभी अपने कार्य को सही करने मे जुट गये। एडी हैल्थकेयर ने संयुक्त चिकित्सालय का बारीकी निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान पाई गई खांमियों व कमियों को हॉस्पीटल के स्टाफ को दूर करने के दिशा निर्देश दिए एवं स्वच्छ और सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। एडी हैल्थकेयर के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया हम डॉक्टरों के द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Read More »अवैध खनन में लगे तीन ट्रैक्टर किए सीज
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। नगर में मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। जिसकी शिकायत अधिकारियों से भी की जा रही है। बुधवार सुबह लोगों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी ने छापामार कर तीन ट्रैक्टरों को पकड़ कर सीज कर दिया ।नगर क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन बेखौफ होकर माफियाओं के द्वारा कराया जा रहा हैं। आप देख सकते हैं कि पूरी रात मिट्टी से भरे ट्रैक्टर फर्राटा भरते रहते हैं। इन्ही ट्रेक्टरों से कयी वार घटनायें भी हुयी है। लेकिन खनन इंस्पेक्टर द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। बुधवार रात को भी बड़े पैमाने पर खनन हो रहा था। जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने उप जिलाधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकिरियों से भी की। शिकायत पर उप जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने छापा मार कर अवैध खनन में संलिप्त तीन ट्रैक्टरों को मिट्टी से भरी ट्राली सहित पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर चालक भागने में सफल हो गये।
Read More »उच्च प्राथमिक विद्यालय मे चोरों ने की लाखो की चोरी
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। नगर क्षेत्र के मुस्तफाबाद रोड स्थित ग्राम दखिनारा के उच्च प्राथमिक विद्यालय मे बीती रात चोरों ने विद्यालय के तीन कमरों के कुंदे तोड कर कमरो मे रखा कीमती समान चोरी कर लिया। जब सुवह विद्यालय के टीचर विद्यालय पहुॅचे तब पता चला की चोरी हो गयी है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जाँच कर कार्यवाही की बात कही। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने थाने मे अज्ञात चोरों की तहरीर दी है
Read More »नारी सशक्तिकरण के लिए हर सम्भव प्रयास करेगा राज्य महिला आयोग:सुमन चतुर्वेदी
फिरोजाबाद,जन सामना। महिला उत्पीडन की घटनाओें की प्रभावी रोकथाम एवं पीडिताओं को सुगम व त्वरित न्याय दिलाये जाने के उददेश्य से सिविल लाइन स्थित निरीक्षण भवन में उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी ने महिला जनसुनवायी की। महिला जनसुनवायी के दौरान कुल 05 प्रकरण प्राप्त हुये। चतुर्वेदी ने सभी पीडिताओं के पक्ष को ध्यानपूर्वक सुनकर मौके पर से ही सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया। जहां पर दूसरे पक्ष को भी बुलाने की आवश्यकता पड़ी वहां दूसरे पक्ष को भी तलब किया गया तथा मामलों का निस्तारण कराया गया। उन्होने घरेलू हिंसा पर सख्त रवैय्या अपनाते हुये घरेलू हिंसा करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की चेतावनी भी दी। उन्होने कहा कि दहेज के लोभियोें की जगह केवल जेल हो सकती है और पीडितों को सरल व सुगम न्याय दिलाया जाना ही आयोग का उददेश्य हैं। उन्होने कहा कि जहां एक ओर हम नारी सशक्तिकरण की बात करते है वहीं दूसरी ओर उसके विरूद्ध अपराध करते है जो कि उचित नहीं है। ऐसे अपराधियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिये। उन्होने कहा कि नारी सदैव से ही सशक्त रही है और प्रत्येक रूप मेें पूजनीय भी होती है|
Read More »गणित विषय पर आयोजित हुई तीन दिवसीय कार्यशाला
फिरोजाबाद,जन सामना। गणित विषय की जटिल पद्धति को सरल रूप में समझाने हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गणित विषय के शिक्षक एवं छात्र सम्मिलित होकर नई तकनीक का लाभ ले रहे हैं। भारत सरकार की शिक्षा विभाग की पहल पर स्थानीय एसआरके महाविद्यालय के सभागार में सर्वहितकारी शिक्षा प्रसार समिति गोवर्धन, मथुरा के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के गणित प्रशिक्षक गुरमीत सिंह को गणित विषय को सरलतम विधि द्वारा प्रशिक्षित करने हेतु राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया है। ऐसे राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक द्वारा पूरे भारतवर्ष में कार्यशालाओं का आयोजन कर गणित विषय से संबंधित ज्यामितीय प्रमेय आदि की जटिल विसंगतियों को विभिन्न डिवाइसों के माध्यम से गणित विषय के शिक्षक एवं छात्रों को सरलता से प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है।
Read More »जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभाग
फिरोजाबाद,जन सामना। क्रीड़ा भारती द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन वंडर वल्र्ड स्कूल देव नगर में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शालिनी एडवर्ड प्रिंसिपल एडीफाई स्कूल, जगदीश जिंदल प्रबंधक वंडर वल्र्ड स्कूल के द्वारा मां सरस्वती, मां भारती, हनुमान जी एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता क्रीड़ा भारती प्रांत संगठन मंत्री रोहित ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्रीड़ा भारती का कार्य केवल एक खेल के बारे में ना सोचते हुए सभी खेलों के समग्र चिंतन पर आधारित है। क्रीड़ा भारती खेलों के माध्यम से भारत के स्वास्थ्य व समृद्धि के लिए कार्य कर रहा है। क्रीड़ा भारती के संरक्षक गोविंद मित्तल ने कहा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 4 कैटेगरी में किया जा रहा है। जिसमें 4 वर्ष से लेकर अधिकतम खिलाड़ी की कोई सीमा नहीं है। सभी आयु वर्गों में कुल मिलाकर 150 प्रतिभागी लगभग प्रतिभाग कर रहे हैं।
Read More »दिव्यागंजन शिविर में दिव्यागजनों के भरवाएं गए फार्म
फिरोजाबाद,जन सामना। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ग्राम करहरा विकास खंड अरांव में दिव्यागंजनों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एक शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 205 दिव्यांगजनों के द्वारा ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर आदि उपकरणों के लिए आवेदन किये गये। साथ ही चिकित्सा टीम द्वारा 70 दिव्यांगजनों के मौके पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से राजीव कुमार (वरिष्ठ सहायक), चतुर सिंह, लोकेश कुमार, मानवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Read More »