Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मार्केट में पलटा ट्रक

हरिद्वार, मदन यादव। सुबह 10.30 बजे ज्वालापुर कोतवाली के पास शिव मंदिर मार्किट में बड़ा हादसा होते.होते टल गया ।आप को बता दें की सीमेंट के मेटीरियल से भरा हुआ ट्रक का दबाव सड़क सहन ना कर पाई जिसके कारण अचानक से सड़क नीचे धस गईं जिसमे की ट्रक उल्ट गया। हुई घटना से मार्किट में आते जाते लोग मंजर देख घबरा गए पर परमात्मा का शुक्र है कि कोई जान माल का नुकसान नही हुवा है। परंतु एक बड़ा सवाल ये भी है कि इसमें कमी किसकी है। खराब सड़क बनाने वाले ठेकेदार कि या अधिक लोड लेकर जाते मेटीरियल से बार हुआ ट्रक व धेकेदार की। यह भी शुक्र रहा कि आज बुधवार होने के कारण दुकानें बंद रहती है। जिसके चलते लोगों का मार्किट में कम आना जाना रहा। परन्तु आय दिन मार्किट में लोगो का आगमन अधिक रहता है। ऐसे में क्या हो सकता था भगवान ही जाने ।

Read More »

भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग,दिया ज्ञापन

कानपुर, जन सामना। मलिन बस्ती विकास मंच का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदीप यादव के में नतृत्व मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल से मिलकर दिये गये ज्ञापन में बताया गया है कि आराजी संख्या.874 जूही बारादेवी में स्थित है और एवार्ड संख्या 622 के तहत 1938 में अर्जित भूमि है व के0डी0ए0 को कब्जा प्राप्त है। इस बस्ती को जूही गढ़ा मलिन बस्ती के नाम से जाना जाता है। इसी भूमि पर के०डी०ए0 अधिकारियों और भूमाफियाओं के सांठ.गांठ के चलते 2005 में भवन बनाने के लिए नक्शा स्वीकृत कर दिया। जिसको बाद में विरोध दर्ज कराकर निरस्त कराया गया । जिस भूमि को भूमाफिया अपनी बता रहे हैं उक्त अर्जित भूमि पर भूमि संख्या 127.559 जूही पर के0डी0ए0 ने योजना बनाकर विकसित भी किया गया। अभियन्त्रण जोन.3 द्वारा 2019 में उक्त बस्ती का सर्वे भी कराया गया। इसके बाद भी भूमाफिया बाज नहीं आ रहे हैं। के0डी0ए0 व कुछ भाजपा नेताओं की मिलीभगत के कारण भूमाफिया के खिलाफ अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया।

Read More »

गौशाला की जमीनों का होगा सीमांकन, हटाए जाएंगे अवैध कब्जे:जिलाधिकारी

कानपुर,जन सामना। गौशाला सोसायटी के पदाधिकारियों वाह विधायक सुरेंद्र मैथानी की कानपुर नगर जिला अधिकारी आलोक तिवारी के साथ बैठक हुई। जिसमें पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा के साथ.साथ निर्णय भी लिए गए। गौशाला को सुदृढ़ बनाने हेतु एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आदेश दिया कि गौशाला की जमीन पर कोई भी कब्जा व निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई करता है तो उसके खिलाफ अपराधिक केस लिखा जाएगा, मोहन सेठ का भी प्रकरण था । जूही गौशाला चौराहे पर गौशाला की जमीन को भी खाली कराने की बात जिलाधिकारी सामने बताई गई शाहपुर पनकी, भौती ,जूही, पुराना कानपुर, नवाबगंज, सफीपुर सहित अन्य जमीनों पर निर्माण ना होने के आदेश दिए बैठक की। सुरेंद्र मैथानी सदस्य एवं विधायक ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं, जो गौशाला की जमीनों को लेकर पक्के निर्माण कर लिए हैं। उनकी जांच होनी चाहिए साथ ही साथ 805 बीघा जमीन सरकार द्वारा रूरल सीलिंग के अंतर्गत अधिग्रहित की गई है। यह न्याय संगत नहीं है क्योंकि सीलिंग एक्ट की धारा 6 1 के अंतर्गत यह चैरिटेबल संस्था है। उस पर सीलिंग लागू नहीं होता हाई कोर्ट का जजमेंट भृग पति पंडित छाजूराम आलौकिक गौशाला ट्रस्ट मुजफ्फरनगर का जजमेंट है! सुरेश गुप्ता संयोजक उपाध्यक्ष ने कहा कि गौशाला की 105 बीघा जमीन सरकार ने अधिग्रहित करके भारत पेट्रोलियम को दे दी। उसका मुआवजा आंशिक प्राप्त हुआ है बकाया नहीं प्राप्त होता है। उसे तुरंत दिलाया जाए और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भौती गौशाला में जलभराव की समस्या काफी दिनों से चल रही है, क्योंकि एनएचआई द्वारा जो सड़क किनारे नाली बनाई गई है उसमें अतिक्रमण है। उसे निदान वास्ते डीएम नगर द्वारा परियोजना निदेशक को पत्र लिखने को कहा ! बैठक में जिलाधिकारी आलोक तिवारी एडीएम विवेक पांडे, सुरेश गुप्ता संयोजक उपाध्याय, पुरुषोत्तम लाल, तोषनीवाल, महामंत्री कृष्ण गुप्त, बब्बू, हेमंत दुबे आदि प्रमुख रूप से थे!

Read More »

भाजपा सरकार में व्यापारी परेशान:अभिमन्यु गुप्ता

कानपुर,जन सामना। समाजवादी व्यापार सभा सक्रिय रूप से बाज़ारों में अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाने के लिए काम शुरू कर चुकी हैं।आज शिवाला में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता की अध्यक्षता में व कानपुर जिला अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के संयोजन में आयोजित बैठक में शिवाला,नवीन मार्किट,एक्सप्रेस रोड, सीसामऊ बाजार,मेस्टन रोड आदि बाज़ारों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिन्होंने समाजवादी व्यापार सभा को बाज़ारों में सक्रिय करने का संकल्प लिया।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की बजट ने उत्तर प्रदेश के करोड़ों छोटे मध्यम वर्गीय व्यापारियों को निराश किया। यही हाल उत्तर प्रदेश के बजट में भी होना है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की छोटा व मध्यम वर्गीय व्यापारी नुकसान और तनाव की सीमा तक पहुंच चुका है। भाजपा को अपनी दुर्गति के लिए दिन रात कोस रहा है।समाजवादी व्यापार सभा को ऐसे ही परेशान छोटे व्यापारियों तंक पहुंच के उनके लिए राजनैतिक विकल्प बनना है।

Read More »

बिजली कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना

कानपुर,जन सामना। देश के 15 लाख बिजली कर्मियों के साथ केस्को के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के निजीकरण की नीतियों के विरोध में एवं अन्य समस्याओं के समाधान हेतु 1 दिन का सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया। विदित हो कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने केंद्र सरकार के निजीकरण की नीतियों के विरोध में एवं बिजली कर्मियों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु सरकार को चेतावनी स्वरूप कई बार ज्ञापन दिया था। परन्तु सरकार के उदासीन रवैए को देखते हुए विद्युत कर्मचारियों ने आज एक दिन का कार्य बहिष्कार कर सरकार को पुनः चेतावनी दी। इसी के साथ बिजली कर्मचारियों ने सभी स्टेशनों से जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए केस्को मुख्यालय में जमा हुए जहां बिजली कर्मियों ने विशाल जनसभा की। सभा को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारियों ने बताया कि निजीकरण का प्रयोग उड़ीसा,ग्रेटर नोएडा और आगरा में बुरी तरह विफल हो चुका है।फिर भी केंद्र सरकार ने बिजली के निजीकरण हेतु इलेक्ट्रिसिटीअमेंडमेंट बिल 2020 एवं स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट जारी किया है। इसी के साथ केंद्र सरकार के निर्देश पर केंद्र शासित प्रदेशों चंडीगढ़ और पांडिचेरी में बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही हैएजिससे देशभर के बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है। विद्युत कर्मचारियों ने किसान आंदोलन को नैतिक समर्थन दिया और कहा किसानों की मांग में प्रमुख रूप से इलेक्ट्रिक सिटी अमेंडमेंट बिल 2020 की वापसी प्रमुख है। सभा को संबोधित करते हुए इंजी0 सत्य प्रकाश यादव ने कहा सरकार फायदे वाले सरकारी उपक्रम उपक्रम के निजी करण की तैयारी कर रही है। जिसके लिए सरकार पहले उस विभाग को बदनाम करती है,फिर उसका निजी करण कर देती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण भारत संचार निगम लिमिटेड है, सरकार ने पहले उस विभाग को बदनाम किया, उसके बाद उसको बेचने की तैयारी कर ली है।

Read More »

बेरोजगार युवाओं ने डिग्रियां जलाकर सरकार से मांगा रोजगार

कानपुर,जन सामना। एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में शिक्षक पार्क परेड में शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने केन्द्रीय बजट में बेरोजगारों के लिए कोई ब्लूप्रिंट ना होने एवं रोजगार सृजन की घोषणा ना किये जाने के विरोध डिग्रियों की प्रतिकात्मक प्रतियां जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। डिग्रियां दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि 2 करोड़ प्रति वर्ष रोजगार का वादा कर सत्ता में आई, भाजपा सरकार रोजगार देना तो दूर बल्कि लघु उद्योगों, छोटे कारोबारियों को खत्म करने का का काम कर रही है। हाशमी ने कहा वर्ष 2021.2022 के केन्द्रीय बजट में बेरोजगारों के लिए कोई ब्लूप्रिंट नहीं है। ना ही रोजगार सृजन की घोषणा की गई है। देश को बेचकर ही देश चलाने की तैय्यारी है, ऐसे में युवाओ की उपेक्षा देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

Read More »

सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ने महिलाओं के साथ किया ‘सांझा प्रयास’ का आयोजन

कानपुर,जन सामना। उड़ान सेवा संस्थान सुजातगंज की समूह की महिलाओं के साथ सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के तत्वाधान में सांझा प्रयास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समूह की महिलाओं ने बताया कि हम संस्था के सहयोग से सिलाई का कार्य कर रहे हैं, साथ ही अन्य ट्रेनिंग समय.समय पर मिलती रहती है। जैसे ब्यूटीपार्लर, टेडी बियर बनाना। जिसमें सांझा प्रयास से ट्रेनिंग एंड रिसर्च ऑफिसर सुषमा शुक्ला ने पोस्टर के माध्यम से सुरक्षित गर्भ समापन व परिवार नियोजन के विषय में जानकारी दी। जिस में बताया कि सुरक्षित गर्भ समापन 20 सप्ताह तक कानूनन वैध है, और किन परिस्थितियों में सुरक्षित गर्भ समापन कराया जा सकता है। साथी बताया कि महिलाओं को जानकारी ना होने की वजह से वह इधर.उधर भटकती रहती हैं। कभी.कभी उनकी जान पर भी आ जाती है, लेकिन इस तरह की समस्या होने पर सबसे पहले अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर प्रशिक्षित डॉक्टर से संपर्क करें और उनके सलाह लें। साथ ही संस्था अध्यक्ष उषा ने बताया कि हमारे ग्रुप की महिलाएं बहुत ही साहसी है।

Read More »

कानपुर: बजट 2021 को लेकर सपा का अनोखा प्रदर्शन, झुनझुना बजाकर बीजेपी कार्यालय पर उतरे

कानपुर,जन सामना। समाजवादी युवजन सभा एवं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्षों वीरेन्द्र त्रिपाठी एवं करूणेश श्रीवास्तव ने शिक्षक पर स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर भारत सरकार के द्वारा लाए गए बजट के विरोध में प्रदर्शन किया! वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उनके संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बजट 2021 का जो मध्यम वर्गीय लोगों पर सरकार द्वारा बोझ डाला गया है। और कारपोरेट घरानों को मजबूत एवं गरीब को और गरीब करने के लिये तथा सरकारी मशीनरी को निजीकरण के हाथों सौपने के लिये जो यह झुनझुना बजट सरकार द्वारा निकाला गया है। उसका हम सभी साथियों ने शिक्षक पार्क भाजपा कार्यालय के बाहर पर झुनझुना बजाकर सरकार के बजट का विरोध किया। करुणेश श्रीवास्तव ने कहा कि आए दिन महंगाई से जनता त्रस्त है। लेकिन भाजपा सरकार जनता को भुखमरी की कगार पर लाकर छोड़ने पर आमादा है।

Read More »

प्रसपा ने 4 सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

कानपुर,जन सामना। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को 4 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया! पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान जल्दबाजी में किसानों को बर्बाद करने की मंशा से कृषि विधेयक लाया गया है। इसमें तीन किसान बिल लागू किया है। भारत सरकार अभी तक किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदनी पड़ती थी ।भारतीय निगम भंडारण करता था, जिस पर सरकार का काफी खर्च होता था। सरकार किसानों को आजादी देने के नाम पर इस वित्तीय बोझ से अपना पिंड छुड़ाना चाहती है। यम एस पी खत्म करने की नीति होगी, तो यह काला कानून किसानो की बर्बादी का आधार बनेगा ।जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने बताया कि सीएसीपी जो अभी कृषि मंत्रालय का एक विभाग है। उसे संवैधानिक आयोग का दर्जा मिले, इसकी सिफारिशें बाद बाध्य कारी होनी चाहिए। आज समूचे भारत का किसान कृषि विधेयक के खिलाफ करीब 70 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर अपनी बात संवैधानिक तरीके से रखना चाहता है, यह दुर्भाग्य हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास किसानों की बात सुनने के लिए समय नहीं है, उल्टा लाखों आंदोलनकारी किसानों पर सर्दी के समय ठंडे पानी की बौछार आंसू गैस के गोले व लाठिया चलाई जा रही हैं। फर्जी झूठे मुकदमे पंजीकृत कराए जा रहे हैं, आंदोलन स्थल के चारों तरफ पाकिस्तान सीमा की तरह कटीले तारों की बैरीकेटिंग की जा रही है।

Read More »

टिम्बर उद्योग व्यापार मंडल ने लगाया रक्तदान शिविर

कानपुर,जन सामना। टिम्बर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन कैंप कार्यालय कोपर गंज प्रादेशिक महामंत्री गुरजिंदर सिंह के नेतृत्व में किया गया! इस अवसर पर भाजपा एमएलसी एवं बनारस के प्रभारी सलिल विश्नोई का शाल फूल माला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गुरजिंदर सिंह ने एमएलसी सलिल विश्नोई से कहा कि हॉस्पिटल को पुनः आम आदमी के उपचार के लिए चालू कराया जाए, कोपरगंज घनी आबादी क्षेत्रों में अच्छे डॉक्टरों से जनता का उपचार कराया जाए, जिससे यहां को जनता को मुफ्त स्वास्थ्य में उपलब्ध हो सकें। टिंबर उद्योग व्यापार मंडल पिछले 6 वर्षों से चाचा नेहरू अस्पताल में कई बार नेत्र शिविर का आयोजन कर चुके हैं। आगे भी टिंबर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वधान में सहयोग मिलता रहेगा। प्रादेशिक महामंत्री गुरविंदर सिंह ने बताया कि 16 पदाधिकारी व व्यापारियों के सहित 30 लोगों ने रक्तदान किया।मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत शर्मा प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ज्ञानेश मिश्र, अरविंद गुप्ता, अनुज तिवारी, सुरेश कुमार अग्रवाल, कुंदन शर्मा, जहीर अली, शमशुल खान, नदीम खान आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »