मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुनरीक्षित राष्ट्रीय नियंत्रण के तहत 18 साल से कम आयु के क्षयरोग ग्रसितों को लेकर उनके अतिरिक्त पोषण कार्यक्रम के तहत गोद लेकर उन्हें अतिरिक्त पोषण, फल तथा दवाएं वितरण की गई। साथ ही नाबालिग क्षय रोग ग्रसितों के घर जाकर उनका हाल जाना तथा उनके परिजनों से बातचीत की। इस कार्यक्रम के तहत एसडीएम मौदहा अजीत परेश ने कस्बे की कांशीराम कालोनी निवासी को गोद लिया तो वहीं हरिओम मिश्रा सहायक अभियंता हमीरपुर ने सतीश (17) पुत्र रामचंद्र निवासी पढोरी को तो कस्बे के मोहल्ला उपरौस निवासी नैंसी (17) पुत्री शीतल प्रसाद को परियोजना निदेशक चित्रसेन सिंह ने और खण्डेह निवासी योगेंद्र (15) पुत्र दीनदयाल को एलपी निरंजन सहायक अभियंता हमीरपुर ने गोद लिया। उक्त अधिकारियों ने इन क्षयरोग ग्रसितों के इलाज सहित दवाओं और खान पान की जिम्मेदारी ली है। और इसी कार्यक्रम के तहत आज सभी को कस्बे के सीएचसी बुलाकर फल तथा दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा.अनिल सचान और क्षय रोग चिकित्सक डा.संतोष कुमार शिवहरे मौजूद रहे।
Read More »विवाहिता ने ससुरालीजनों पर लगाया मारपीट और दहेज का आरोप
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। विवाहिता ने अपने पति सहित सास, ससुर तथा देवर पर घर आकर मारपीट करने तथा दहेज की मांग करने की शिकायत दर्ज कराई है। जिसपर कोतवाली पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र के गांव मंकराव निवासी सीमा पुत्री राजू ने कोतवाली मौदहा में दिये अपने शिकायती पत्र में बताया है कि आज सुबह लगभग नौ बजे उसके ससुराली जन पति भूपेन्द्र पुत्र महिपाल, ससुर महिपाल पुत्र हुलासी, सास ललिया पत्नी महिपाल व देवर प्रमोद पुत्र महिपाल निवासी परसाहा थाना कबरई जिला महोबा से आये और मेरे पिता से सोने की जंजीर, फ्रीज और पचास हजार रुपये की मांग करने लगे। मेरे पिता राजू द्वारा मांग पूरी करने में असमर्थता जताई गई तो उक्त सभी लोग गाली-गलौज करने लगे। जबकि मेरे पति ने मेरे बाल पकड़ कर पटक दिया और मारपीट करने लगा। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोगों द्वारा आकर हमें बचाया गया। जबकि उक्त लोग धमकी देकर गए हैं कि बिना मांग पूरी करे हम लिवा कर नहीं जायेंगे। साथ ही पीड़िता ने बताया कि फरवरी 2019 में जब से शादी हुई थी तभी से उक्त लोगों की मांग चल रही है। जबकि मेरे पिता द्वारा हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था। साथ ही विवाहिता ने अपने ससुर महिपाल पर भी शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। जबकि कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read More »विधवा की जमीन कब्जाने की एसडीएम से की शिकायत
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे के मोहल्ला क्योटरा निवासी भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बारात घर में कब्जा करने के बाद अब बेवा के आशियाने पर नजर गणाय बैठे हैं। कस्बे के मोहल्ला क्योटरा निवासी सुरतिया बेवा किशोरीलाल ने एसडीएम मौदहा को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया है कि वह मेहनत मजदूरी करने के उद्देश्य से दिल्ली गई हुई थी। और अब आगामी त्योहार के सिलसिले में जब वापस आई तो देखा कि मोहल्ले के ही रामरतन पुत्र दिबिया, रामसहाय पुत्र शिवचन्ना व बल्लू पुत्र बिंदा ने मेरी दीवार और खिडकी पर कब्जा कर रखा है। उक्त मामले में जब उन लोगों से बातचीत की तो कहने लगे कि अब जब तुम दिल्ली जाओगे तो तुम्हारे घर पर भी कब्जा कर लेंगे। और हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। जब हमने नगरपालिका के बारात घर में कब्जा कर लिया है और कोई कुछ नहीं कर सका तो तुम क्या कर लोगी।
Read More »बीस लीटर अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने बीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि कोतवाली पुलिस के एसआई जुबैर अहमद को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति कस्बे के स्टेशन रोड अम्बेडकर तिराहे पर खडा है। पुलिस ने घेराबंदी करना चाहा तो संदिग्ध व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। कोतवाली पुलिस ने दौडाकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। तो पूछने पर युवक ने अपना नाम मोनू उर्फ अब्दुल हसीब पुत्र कल्लू निवासी सूफीनगर इलाही तालाब बताया। और पुलिस ने उक्त युवक के पास से एक प्लास्टिक की कट्टी मै बीस लीटर देशी शराब बरामद की। और पुलिस ने युवक को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Read More »
महिला से पड़ोसियों ने की मारपीट
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। महिला ने गांव के ही तीन लोगों पर गाली-गलौज और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव खण्डेह निवासी राजकली पत्नी विजय ने कोतवाली मौदहा मे शिकायती पत्र देकर बताया कि कल जब वह अपने काम से जा रही थी। तभी रास्ते में गांव के ही कुसमा पत्नी अनुसुईया दीन, रोशनी पुत्री अनुसुइया दीन व दिलीप पुत्र कमतू ने गालीगलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एनसीआर दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
Read More »मामूली विवाद में व्यक्ति को काटा
मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे को डस लिया, जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहाँ पर व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिंदुही निवासी खेमचंद (65) पुत्र रामचरन का गांव में किसी से विवाद हो गया। जिसके चलते व्यक्ति ने खेमचंद को कई जगह काट लिया। गंभीर हालत में व्यक्ति को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है।
Read More »परिजनों की डांट से क्षुब्ध किशोरी सहित दो ने खाया जहरीला पदार्थ
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । अलग-अलग दो मामलों में एक युवती सहित दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिन्हें गंभीर हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवती को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिजवाही निवासी वंशिका (14) पुत्री ओमप्रकाश ने घर में किसी बात से नाराज होकर गेहूं मे रखने वाली दवा सल्फास खा ली, जिसे गंभीर हालत मे कस्बे सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने युवती की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जबकि कोतवाली क्षेत्र के गांव तिंदुही निवासी सीताराम (19) पुत्र राकेश ने किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल युवक की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।
Read More »
छोटे परिवारों से आएगी समाज में खुशहाली
हमीरपुर, अंशुल साहू। परिवार के साथ ही समाज और देश की खुशहाली के लिए जरूरी हो गया है कि हर कोई छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में गंभीरता से विचार करे। इसके अलावा बच्चे का जन्म तभी हो जब माता-पिता उसके लिए पूरी तरह तैयार हों। अनचाहे गर्भ से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास “बास्केट ऑफ च्वाइस” मौजूद है, लोग अपनी सुविधा अनुसार उसमें से कोई भी साधन अपना सकते हैं ताकि अनचाहे गर्भधारण की समस्या से बचने के साथ ही मां-बच्चे की मुस्कान भी बनी रहे। यह बात कल सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश के अपर मिशन निदेशक हीरालाल ने विश्व गर्भ निरोधक दिवस (26 सितंबर) की तैयारियों और जागरूकता पर चर्चा के लिए सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) और उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपी टीएसयू) के सहयोग से आयोजित ऑनलाइन मीडिया कार्यशाला के दौरान कही।
Read More »अण्डर रेलवे ब्रिज में धंसा बालू का ओवरलोड ट्रक
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । अवैध खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह पत्रकारों को भी निशाना बनाने से नहीं चूकते हैं। बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही उस समय लोगों की परेशानी का शबब बन गयी, जब बीते दो दिन पहले बांदा मौदहा मार्ग स्थित इचैली रेलवे अण्डर ब्रिज के नीचे से गुजरते समय एक बालू से लदा ओवरलोड ट्रक अण्टर ब्रिज के बीचो बीच धंस गया। जिसके कारण 33 घण्टे मार्ग बाधित रहा। इस बीच दो पहिया वाहन तो गुजरते रहे किन्तु चैपहिया वाहनों को लम्बा चक्कर लगाकर अपने र्निधारित स्थानों का जाना पड़ा। वहीं जाम की सूचना पर खबर कवरेज करने गये एक दैनिक समाचार पत्र के ग्रामीण पत्रकार को ट्रक मालिक ने ओवरलोड ट्रक की फोटो खींचने पर उसके साथ मारपीट कर मोबाईल भी छीन लिया। जिसपर पत्रकार ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। खनिज सम्पदा से लबरेज बुन्देलखण्ड करोड़ो रूपये राजस्व देने के बाद भी अपनी बदहाली के लिये पहचाना जाता है। यहां खनिज से जुडे़ अधिकारी हो या कारोबारी दिन दूनी रात चैगुनी तरक्की करते है। खनिज सम्पदा से लदे ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही व रायल्टी और इन्ट्री के खेल में सम्बन्धित अधिकारी करोड़ो में खेल रहे है। जबकि खनिज सम्पदा की लूट में सहभागिता न निभाने पर खनिज कारोबारी की दिन दहाडे़ गोली मारकर हत्या भ्रष्ट अधिकारियो की पोल खोल रही है।
Read More »अक्टूबर से चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक अक्टूबर से जनपद में प्रारम्भ होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया है, कि प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर है। इसके लिए चालू वर्ष में माह मार्च एवं जुलाई में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आयोजन सम्पन्न हो चुका है। इसी क्रम में अब संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का तृतीय चरण पूरे जनपद में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाते हुए माह मार्च एवं जुलाई 2020 में संचालित की गयी सभी गतिविधियों को पुनः विस्तृत कार्ययोजना बनाकर संचालित किया जायेगा। साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाए। इस अभियान में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए है। जिसमें आशा कार्यकत्री घर-घर भ्रमण के दौरान बुखार के रोगियों के साथ खांसी तथा सांस लेेने में परेशानी के लक्षण के रोगियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेगी तथा ऐसे रोगियों की सूचना प्राप्त होने पर उनको निर्धारित प्रपत्र पर सूचीबद्ध कर सूचना प्रेषित करनी होगी। इस अभियान में कोविड-19 रोग के संक्रमण केे दृष्टिगत विशेष सावधानियां अपनाते हुए तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाॅल का अनुपालन करते हुए समस्त गतिविधियों को सम्पादित किया जाना है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने जनपद में अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम विकास, पंचायती राज, शिक्षा, बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित सभी सम्बन्धितों को अभी से अपने विभाग की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रताप सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.श्रीवास्तव, सहित सभी एमओआईसी व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
Read More »