शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। जिला संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार की दोपहर एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया।संकेश (50) पुत्र भजनलाल निवासी नगला सेंधलाल कई दिनों से बीमार चल रहा थे। सोमवार को उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन दोपहर तीन बजे के करीब जिला संयुक्त चिकित्सालय के एमरजेंसी में लेकर आए। जिस पर डाक्टरों ने इंजेक्शन लगाने के बाद फिरोजाबाद जाने के लिए बोल दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद व्यक्ति की हालत बिगड़ने लगी और कुछ देर बात ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पुलिस को कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी। तभी परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया परिजनों का आरोप था कि डाक्टर के गलत इंजेक्शन के लगाने से मौत हो गई। जबकि डाक्टर का कहना था कि इंजेक्शन लगाने के दौरान व्यक्ति को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। उसी दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया। वही सीएमस डॉ एसएन गुप्ता ने बताया कि ये काफी समय से बीमार था, ओर मृतक को सांस फूलने की बीमारी थी, तो ये उसको अस्पताल लेकर आये एमरजेंसी में तैनात डॉक्टर उसको इंजेक्शन लगा दिया कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ी ओर उसकी मौत हो गई। इसमें डॉक्टर की कोई लापरवाही नही है, इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर का कहना है कि परिजनों की तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Read More »आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस को ट्रक ने मारी टक्कर, चार घायल
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। राजस्थान से बिहार जा रही बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हैं। जिसमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें फिरोजाबाद भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र नगला खंगर के अंतर्गत 65 किलोमीटर के समीप आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह सात बजे के करीब नागौर राजस्थान से मोतिहारी बिहार जा रही खड़ी बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस में बैठी आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। सूचना पुलिस को कर दी गई। वहीं सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव करते हुए गंभीर घायल हुए लोगों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं घायल अर्जुन पुत्र नारायण अंसारी निवासी कल्याणी जिला सीहोर बिहार, वीरेंद्र पुत्र योगेन्द्र पासवान, सीमा देवी पत्नी दिनकर निवासी जिला मोतिहारी बिहार, संजय महतो पुत्र राजीनंद निवासी मधुवन, मोतिहारी बिहार घायल हो गए। जिन्हें डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद फिरोजाबाद भेज दिया। लोगों ने बताया कि घटना के समय बस चालक सुभाष पुत्र कर्ण राम निवासी नागौर राजस्थान ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था।बस में लगभग 27 सवारियां सवार थीं।
Read More »संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैनपुरी रोड स्थित गांधी आश्रम के समीप सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार बंशी नगर निवासी दिलीप कुमार (35) पुत्र अनौखेलाल निवासी बंशी नगर मैनपुरी चौराहे पर नाईगिरी का कार्य करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई। सोमवार की सुबह जब गांधी आश्रम के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो लोगों ने पुलिस को सूचना कर दी। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया। जिस पर लोगों ने शिनाख्त दिलीप के रूप में की। कुछ ही देर बाद स्वजन भी रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तभी स्वजनों ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए इंकार कर दिया। जिस पर स्वजन शव को अपने साथ ले गए।
आइकाॅन ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय का हुआ शुभारम्भ
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। आइकाॅन ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय का शुभारम्भ लहरी हाॅस्पीटल आसफाबाद पर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उ़़द्योगपति लाइक सिंह कुशवाह, विशिष्ट अतिथि इंजी. राजेन्द्र सिंह आगरा एवं सीडीओ के स्टेनों वीरेन्द्र सिंह शाक्य रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लाइक सिंह कुशवाह ने ट्रस्ट को 21 हजार रूपये का चैक प्रदान करते हुए कहा कि जन सहयोग हेतु गरीबों की सेवा, श्रमिक किसान एवं असहाय लोगों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने के लिए आशान्वित हूॅ। ट्रस्ट की संस्थापक डा. एसपी लहरी एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी लहरी ने अपने कहा हमारा उद्देश्य दया, धर्म, करूणा, मैत्री एवं बसुधैव कुटुंबकम के अनुरूप अंतिम छोर के व्यक्तियों के कल्याण एवं हित लाभ हेतु सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना व चिकित्सा, शिक्षा, पर्यावरण एवं युवा कल्याण पर कार्य किया जाएगा। अंत में ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने सभी आगुंतको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजी. अनुराग उपाध्याय एवं संचालन अजब सिंह शंखवार ने किया। कार्यक्रम में तुषानपाल सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, निर्मल शर्मा, डा. सत्यवीर सिंह, डा. सनी, डा. रामकिशोर, राजेन्द्र सिंह, अरविंद शर्मा आदि मौजूद रहे।
Read More »पीस पार्टी ने 24 घंटे बिजली देने की मांग
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। पीस पार्टी द्वारा बिजली कटौती की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा हैं। जिसमें पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने कहा है, कि जनपद में दिन-रात बिजली कटौती हो रही है। शहर व गांव में 24 घंटे बिजली दी जाए। जिससे शहर मे ंकारोबार चल सके और गांव के किसानों की खेती के लिए पानी मिल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से 24 घंटे बिजली देने की मांग की है। अन्यथा किसानों को लेकर जिला मुख्यालय पर पीस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर वसीम उद्दीन अंसारी जिला कोऑर्डिनेटर, अनीश बेग जिला उपाध्यक्ष, रिजवान अली जिला उपाध्यक्ष, फिरोज अली, सोहराब अली, मोबिना बेगम, शमशाद कुरेशी, इमरान कुरेशी, मोहम्मद शाहरुख आदि मौजूद रहे।
Read More »सिरसागंज पुलिस ने पांच अभियुक्तों को असलाह सहित किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। थाना सिरसागंज पुलिस ने चोरी का माल बरामद करते हुए पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से अवैध शराब व असलाह भी बरामद किया गया है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि विगत दिन थाना सिरसागंज पुलिस, एसओजी प्रभारी टीम द्वारा थाना क्षेत्र से चेकिंगके दौरान थाना टूण्डला, नारखी क्षेत्र में दुकान का शटर काटकर चोरी करने वाली टीम के पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 15 पेटी बीयर तथा 09 पेटी अग्रेजी शराब, दो तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक इको कार यूपी 83 एवाई 8931 बरामद की है। पकडे़ गये अभियुक्तोे में जनपद फरूर्खाबाद के कायमगंज क्षेत्र शमशाबाद निवासी भूरा शाह उर्फ भूरे पुत्र जफरूद्दीन शाह, कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र प्रतापुर मोहम्मद खां निवासी रंजीत कुमार उर्फ विनय पुत्र सेवाराम, कासगंज थाना पटियाली आवास विकास कॉलोनी निवासी जुवैर अली पुत्र साविर अली टिंकू फकीर उर्फ वंजारा पुत्र छोटे फकीर निवासी कोडरा थाना एका, शिव कुमार पुत्र टीकम सिंह निवासी मोहनीपुर दखिनारा थाना शिकोहाबाद बताये गये। पुलिस ने बताया कि पकडे गये अभियुक्त शातिर है। जिनके ऊपर कई अभियोग दर्ज है। पकडने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज गिरीशचन्द गौतम, उ.नि. कुलदीप सिंह एसओजी प्रभारी, वरिष्ठ हरीश कुमार, उ.नि. रनवीर सिंह, का. आशीष शुक्ला, रविन्द्र कुमार, परमानन्द, कौशलेन्द्र सिंह, भगतसिंह आदि रहे।
Read More »रेलवे ट्रेक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। थाना नगला सिंधी क्षेत्र बनकट के समीप रेलवे फाटक पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना नगला सिंधी के बनकट फाटक के समीप लगभग 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पडा लोगो को दिखायी दिया। जिसको देखने वालों को हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक संभवतः किसी ट्रेन से गिरा है।
Read More »बीमारी के चलते व्यक्ति की मौत
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला शेंदलाल में बीमारी के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जिसके शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। थाना शिकोाहाबद क्षेत्र के गांव नगला शेंदलाल निवासी 45 वर्षीय संकेश कुमार पुत्र भजनलाल विगत काफी दिनों से बीमार चल रहा था। आज श्वांस लेने में अत्यधिक परेशानी होने लगी। जिसको परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहंुचे। जहाॅ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। व्यक्ति की मौत के बाद शव को अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में भिजवाया। जहाॅ उसकी पोस्टमार्टम कार्यवाही की गयी।
Read More »प्रसपा ने कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने की मांग
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। प्रगतिशील पार्टी महानगर द्वारा एसडीएम सदर को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें जगह-जगह कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने की मांग की गई हैं सोमवार को प्रसपा महानगर अध्यक्ष विपिन यादव, राजा का ताल के क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव, संकल्प यादव, अंकित यादव ने उप जिलाधिकारी सदर को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि हर सरकारी कार्य में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। आधार कार्ड बनवाने में जनता परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि सदर ब्लॉक के गांव में बने डाकघर, बीज गोदाम, जनसेवा केंद्रों आदि स्थानों पर कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाए जाएं। जिससे ग्रामीण परेशानी से बच सकें।
Read More »डीआईओएस रितु गोयल को दी भावभीन विदाई
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल का सहायक निदेशक राष्ट्रीय शिक्षा अभियान लखनऊ में स्थानांतरित होने पर आज जनपद के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं विज्ञान क्लब ने भावभीन विदाई दी। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने डीआईओएस रितु गोयल को मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला की प्रधानाचार्या अर्चना मौर्या एवं हिमांशु शर्मा ने बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्र यादव, अशोक अनुरागी, संजीव यादव, विनोद यादव, धर्मेन्द्र सिंह, अंजुमन रियाज, नारायण सिंह, प्रेमपाल सिंह, विनोद कुमार सेंगर, सुरेश चंद्र शर्मा, चंद्र कांत शर्मा, राहुल दुबे, नरोत्तम सिंह, नसीम बानो, सुरेश कुमार, राम अवतार सिंह, प्रदीप कुमार, महीपाल सिंह, वरुण सिंह, राजवीर सिंह, आकाश कुमार, सुनील कुमार, अनुराग, राजवीर, राम सिंह निषाद आदि उपस्थित रहे।
Read More »