Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2020’ में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले शहरों को बधाई दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2020’ में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले शहरों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले सभी शहरों को बधाई। अन्य शहर भी स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में अपने प्रयासों को और तेज करने के लिए प्रेरित हों। इस तरह की प्रतिस्पर्धात्मक भावना से स्वच्छ भारत मिशन को नया बल मिलता है और लाखों लोग लाभान्वित होते हैं।’’

Read More »

पत्रकार पर जानलेवा हमला लाठी डंडे से मार कर मरणासन्न किया

मीरजापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक स्थान पर गुरुवार को देर कुछ बढ़ों द्वारा एक पत्रकार की जमकर लाठी डंडे से पीट कर मरणासन्न कर दिया जिसकी जानकारी आज शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र निवासी पत्रकार अमित तिवारी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया है जिसमें बताया गया कि गुरुवार को सायं काल लगभग 5ः45 बजे थाना कोतवाली देहात पर ग्राम बेदौली कला निवासी वादी अमित तिवारी पुत्र लक्ष्मी शंकर तिवारी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि कल गुरूवार सांय काल लगभग पौने छः बजे के आस-पास दूसरे के विवाद में हटाने बढ़ाने की बात को लेकर विपक्षीगण शिवजतन विश्वकर्मा पुत्र रामअचल आदि व सात अन्य व्यक्ति सभी निवासी स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेदौली द्वारा एक राय होकर लाठी डंडे से मारा पीटा गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त सम्बन्ध में इस सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा अपराध संख्या 212ध् 20 धारा 323 504 506 147 324 आईपीसी पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की गई।

Read More »

लेखन प्रतियोगिता में शिवाजी ने मारी बाजी

सासनी, हाथरस। सरकार जहां शिक्षा पर बल दे रही है, वहीं बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए भी भरकस प्रयास कर रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में बच्चों की प्रतिभा ढूंढकर निखारने के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयेाजन करा रही है बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में मेरी उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया है।
शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय सासनी के अध्यापिका श्रीमती विमलेश ने बताया कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में चित्रकला, लघुकथा लेखन, निष्प्रयोज्य सामग्री से क्राफ्ट निर्माण की प्रतियोगितायें कराई जा रही है। इस प्रतियोगिता में हर माह का विषय अलग निर्धारित किया गया है । माह जुलाई 2020 में आयोजित मेरे मित्र विषय पर विद्यार्थियों को लेख दिया गया। इस लेख पर लिखी गई लघुकथा लेखन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सासनी के छात्र शिवाजी ने प्रदेश स्तर पर विजेताओं की सूची में अपना स्थान बनाया । इस बच्चे की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने में विद्यालय की अध्यापिका का विशेष योगदान रहा । ऐसी अन्य प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी सासनी श्रीमती पवन कुमारी ने प्रतियोगिता में विजयी हुए शिवाजी को पुरस्कृतकर देकर सम्मानित किया । पुरस्कार वितरण के समय जितेंद्र कुमार सिंह आईआरपी विज्ञान राजेंद्र लवानिया संजय कुमार शर्मा राजकुमार देवेंद्र सिंह प्रदीप सागर आदि लोग उपस्थित थे।

Read More »

 पौधा रोपण  कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। सिकन्दरा रोड स्थित गुरुद्वारा दुःख निवारण गुरु ताल आगरा में शिवा पर्यावरण महिला उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शुक्रवार को गुरुद्वारा दुःख निवारण गुरु का ताल के मुख्य संत प्रीतम सिंह को प्रथम पौधा रुदाक्ष पौधा भेंट कर पौधा रोपण किया गया। संत प्रीतम सिंह पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुये कहा संस्था का हर जगह-जगह ओषधीय पौधे रोपित करना सहारीनीय कार्य है। पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने मे पेड पौधे बडे ही सहायक होते है। संस्था के सचिव रामप्रकाश गुप्ता ने कल्पवृक्ष, कदम, बेल, सोन चंपा, रुद्राक्ष, वैजयंती माला, सैजना आदि पौधे रोपित किए। इस दौरान बूटा सिंह, हरी सिंह, हरेन्द्र सिंह मौजूद रहे। वहीं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के केशव फौजी के निर्दंेेश पर प्रदेश कार्यकारिणीय सदस्य नानकचन्द्र अग्रवाल की देखरेख में संत नगर स्थित एक प्लाट में महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर नूतन राठौर द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

Read More »

प्रशिक्षण सत्र में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त

शिकोहाबाद। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आनंदपुर जारखी में प्रशिक्षण सत्र अगस्त में प्रवेश हेतु अभ्यार्थियों को ऑन लाइन आवेदन करने के लिए बेबसाइट को खोलकर उस पर बने हुए लिंक पर क्लिक कर विवरण की गहनता से अध्यन करने के उपरांत फार्म को भरना होगा। ऑन लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। ऑन लाइन आवेदन पंजीकरण शुल्क बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एनईएफटी द्वारा करना होगा। यह जानकारी नोडल प्राचार्य ने दी।

Read More »

शिकोहाबाद पालिका को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

शिकोहाबाद। भारत सरकार द्वारा पूरे देश की नगर निगम एवं नगर पालिकाओं का स्वच्छ सर्वेक्षण कराया था। शिकोहाबाद नगर पालिका को रेकिंग में अब्बल स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि नगर पालिकाओं में प्रदेश में तीसरा और सभी पालिका एवं नगर निगमों की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में दसवां स्थान पाया। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर 95स्थान मिला है, जबकि 2018 में 29वां स्थान प्राप्त हुआ था। इस सम्मान में नगर पालिका के साथ नगरवासियों का भी सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम ने इस सफलता के लिए नगर की जनता को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।
भारत सरकार ने स्वच्छता मिशन के तहत पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण कराया था। इसके लिए विभिन्न मानकों को तय किए गए थे। जिसकी स्वच्छता कमेटी ने विभिन्न मानकों पर निरीक्षण कर केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी रिपोर्टों के आने के बाद इसका मूल्यांकन किया गया, जो परिणाम आया उसमें शिकोहाबाद नगर पालिका को पूरे प्रदेश में तीसरा और राष्ट्रीय स्तर में 95 वां स्थान मिला है। पालिका को मिले इस सम्मान में शिकोहाबाद के निवासियों से लेकर इस पूरे अभियान में जुटीं नगर पालिका की अध्यक्षा मुमताज बेगम, ईओ अवधेश कुमार, सभासद, पालिका के अधिकारी और कर्मचारी, मीडिया बंधुओं, सामाजिक संगठन, एनजीओ, विद्यालयों के स्टाफ, छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा है।

Read More »

केंटर की टक्कर से बाइक सवार घायल

सासनी, हाथरस। सासनी-नानऊमार्ग पर स्थित गांव नगला ताल के निकट एक बाइक सवार को कैंटर ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव रामनगर निवासी निखिल पुत्र श्रीकृष्ण अपने साले राजकुमार पुत्र देवेन्द्र निवासी लक्ष्मी नगर मथुरा के साथ बाइक द्वारा बी-फार्मा का फार्म भरने के लिए सासनी आया था जो संबधित विद्यालय से संपर्क करने के बार अपने गांव को बाइक द्वारा ही लौट रहा था। बताते है। कि जैसे ही वह चंपाबाग के निकट आए वैसे ही सडक पर आ रहे केंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सडक पर गिरकर घायल हो गये और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद खेतों में काम कर रहे किसानों और राहगीरों की भीड जुट गई, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से ऐंबुलंेस के जरिए घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया।
जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अलीगढ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे मंे ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »

ट्रक की टक्कर से कार सवार बाल-बाल बचे

सासनी, हाथरस। आगरा अलीगढ राजमार्ग पर एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार एक महिला और उसके परिजन बाल-बाल बच गये।
शुक्रवार को एक कार सासनी की ओर से गंदे नाले के निकट विद्यापीठ इंटर कालेज स्टेशन रोड की ओर जा रही थी। बताते हैं कि गंदे नाले के निकट से जैसे ही कार सवार ने कार को मोडा वैसे ही अलीगढ की ओर से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार लोग बाल-बाल बच गये। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी के बाद राहगीरों की भीड जुट गई। बताते हैं कि भीड में मौजूद लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी। इस दौरान राजमार्ग बाधित हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और कार को सडक से हटाकर एक ओर किया, तब जाकर राजमार्ग सुचारू हो सका। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »

फर्जी तरीके से रेलवे टिकट बनाने वाले दो आरोपियों को आरपीएफ ने दबोचा

शिकोहाबाद। फर्जी टिकट की रोकथाम करने के लिए रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) सजग हो गई है। उन्होंने फर्जी टिकट बनाने वाले लोगों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। आरपीएफ ने गुरुवार देर शाम को फर्जी यूजर आईडी बनाकर रेलवे की टिकट बुकिंग कर लोगों को बेचने वाले दो व्यक्तियों को दबोचा है। पकड़ा गये दोनों आरोपी जनपद मैनपुरी के निवासी है।
आरपीएफ को पिछले कई दिनों से मैनपुरी जनपद के भोगांव घंटा घर के समीप व मैनपुरी करहल रोड पर स्थित श्रीकृष्ण मोबाइल शॉप नामक दुकान पर फर्जी तरीके से टिकट बनाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के निर्देश पर कमांडर द्वारा गठित की गई टीम में शिकोहाबाद आरपीएफ कमांडर केबी शुक्ला, टूंडला के निरीक्षक प्रभात चैधरी, सहायक उपनिरीक्षक राजाराम मीणा, प्रधान आरक्षक अजय पाल सिंह मीणा, आरक्षक नरेश कुमार व रेलवे सुरक्षा बल के आमोद कुमार, छत्रपाल सिंह, प्रवीण द्वारा गुरुवार देर शाम छापामार कार्रवाई करते हुए दो लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नीरज कुमार पुत्र रामप्रकाश शाक्य निवासी चैधरी मौहल्ला भोगांव जिसके पास से तीन आइडी फर्जी, तीन ई टिकट, लैपटॉप व मोबाइल, प्रिंटर तथा पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह तोमर निवासी राधारमनपुर, जिम गली मैनपुरी के पास से एक फर्जी आईडी, कम्प्यूटर, पिं्रटर मोबाइल के साथ ई टिकट बनाकर लोगों को बेचते हुए गिरफ्तार किया है। आरपीएफ कमांडर केबी शुक्ला ने बताया कि बुक कराई गई टिकट को 200 से 300 रुपये से अधिक में बेचने का कार्य करते थे। उन्होंने बताया कि फर्जी तरीके से टिकट बनाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Read More »

महिला के गले से अपाचे सवार बदमाशों ने चैन तोडी

फिरोजाबाद। दिन दहाडे थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड यूनाइटेड बैक के समीप से महिला के गले से चैन छीन अपाचे बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गये। घटना की जानकारी होने पर पुलिस महकमें में हडकम्प मच गया।
बताते चले कि अपाधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। दिनदहाडे अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है। विगत कुछ दिन पूर्व एक सर्राफा व्यापारी को उसके मौसेरे भाई ने आग लगाकर जला दिया था। शुक्रवार (आज) फिर थाना क्षेत्र जलेसर रोड से लोहिया नगर निवासी मंजू दुबे पत्नी मुरारी के गले से अपाचे सवार बदमाश सोने की चैन तोड ले गये। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहंुची इलाका पुलिस आस-पास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह घर से सरस्वती नगर किसी रिस्तेदार के घर जा रही थी।

Read More »