Saturday, November 16, 2024
Breaking News

शार्ट सर्किट से तेल स्पेलर के कारखाने में लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक

महराजगंज, रायबरेली। कस्बा स्थित एक तेल स्पेलर चक्की व आटा चक्की में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। इससे पहले कि लोगों को जानकारी होती, दुकान के अन्दर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं लगी लोहे की स्पेलर मशीन व दुकान का शटर भी आग का गोला बन गये। जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।
बताते चलें कि बावन बुजुर्ग बल्ला निवासी अनिल पुत्र माता प्रसाद की तेल पेराई की चक्की (स्पेलर) व आटा चक्की कस्बे के बछरावां मार्ग पर देशी शराब की दुकान के सामने स्थित है। बीती रात दुकान का काम समाप्त कर सभी घर चले गए। सुबह 6 बजे आस-पास के लोगों ने देखा तो उसकी दुकान से धुआं उठ रहा था, पास जाने पर पता चला कि पूरा शटर जलकर लाल हो गया है। पड़ोसियों ने तत्काल दुकान के मालिक के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। सूचना के आधे घण्टे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर दुकान की आग बुझाई।

Read More »

टप्पेबाजी की झूठी सूचना देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। मामला बीती रात 01 जनवरी का है, जब देर रात कैफ निवासी शिवनगर खदरा जनपद लखनऊ जो कि एक बिस्किट डिलीवरी बॉय है, उसने थाना सलोन पर सूचना दी कि वह जनपद इलाहाबाद से बिस्किट डिलीवरी करके आ रहा था, कि तभी लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़ के पास दो लोगों ने उससे लिफ्ट मांगी तो उसने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया था। रास्ते में हवेली रेस्टोरेंट के पास दोनों ने पिकप ड्राइवर से कहा रुको चाय पीना है। जब चाय पी रहे थे, उसी दौरान एक काली सफारी गाड़ी उसकी पिकप गाड़ी के आगे आकर कुछ देर के लिए रूकी। इसके बाद दोनों व्यक्तियों ने कहा कि उनकी गाड़ी आ गई है और वह दोनों चाय का पैसा देकर काली सफारी में चले गए। जब पिकप ड्राइवर चाय का पैसा देकर अपनी गाड़ी पर पहुंचा तो देखा कि उसकी गाड़ी में रखे पैसे नहीं हैं। इस बात की सूचना उसने फोन से पुलिस को दीए प्राप्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

Read More »

सम्पर्क मार्ग पर अंडरपास बनाये जाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ऊंचाहार, रायबरेली। लक्ष्मीगंज मिर्जापुर एहारी सम्पर्क मार्ग पर अंडरपास बनाये जाने को लेकर ग्राम प्रधान की अगुवाई में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। मिर्जापुर एहारी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ओम प्रकाश पटेल की अगुवाई में ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम को दिये ज्ञापन में बताया है कि मिर्जापुर एहारी सम्पर्क मार्ग जो रोहनियां ब्लॉक मुख्यालय व सलोन जाने वाले मार्ग से मिलता है। इसके अलावा प्रसिद्ध बूढ़ेनाथ धाम मन्दिर व दर्जनों गांव को जाने वाले लोग भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। इसी मार्ग के बीच से गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में मार्ग अवरुद्ध हो जायेगा। जिसको लेकर ग्रामीणों ने अंडरपास बनवाये जाने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व प्रधान दिलीप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का हल निकाला जायेगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने फीता काटकर नए कार्यालय का किया उद्घाटन

जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव । जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट कंपाउण्ड की पुरानी बिल्डिंग में वापस आ गया है। नववर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नए जिलाधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर कार्यालय कक्ष का उद्घाटन किया और उत्साह व उमंग के साथ नए कार्यालय में प्रवेश किया। जिलाधिकारी ने नए कार्यालय में उपस्थित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें लगन व ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन में अपर जिलाधिकारी योगानंद पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, मुख्य कोषाधिकारी संतोष कुमार कुशवाहा सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड मथुरा की दुग्ध उपार्जन वृद्धि हेतु बैठक ली, जिसमें प्रधान प्रबन्धक दुग्ध संघ मथुरा हृदेश यादव द्वारा जनपद में कार्यरत दुग्ध समितियों, दुग्ध उपार्जन एवं पोरर सदस्यों के लक्ष्यों के सापेक्ष पूर्ति से अवगत कराया गया।

Read More »

इंडस्ट्री के लोग बोले छापेमारी को बढा चढा कर दिखा रहे हैं अधिकारी

⇒जीएसटी के तहत की जा रही छापेमारी के बेतहाशा प्रसार प्रचार पर जताई नाराजगी
⇒जिलाधिकारी से मिल कर दर्ज कराई अपनी शिकायत
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। कोसी कोटवन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि जीएसटी के अधिकारी कार्यवाही को बढा चढा कर दिखा रहे हैं। एसोसिएशन का यह भी कहना है कि कार्यवाही का बेजां प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे उनकी छवि पर विपरीत प्रभाव पड रहा है। एसोसिएशन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। ऐरिया में जीएसटी टीम के द्वारा छापे व उत्पीड़न एवं अन्य समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कोसी कोटवन इंडस्ट्री एरिया में जीएसटी अधिकारियों के द्वारा छह दिसम्बर 2022 को फर्म एल ए इंडस्ट्री ई 143 में अचानक छापा डाला। फर्म मालिक से कर वसूला गया तथा इसके बाद 30 दिसम्बर 2022 को फर्म अरिहंत इंडस्ट्री ई 20 पर छापा डाला गया। जीएसटी अधिकारियों के द्वारा इस कार्यवाही को बढा चढा कर दिखाया गया है। इसे छापेमारी दिखा कर फर्मों को बदनाम किया जा रहा है। इस तरह से हमारे उद्योगों पर विपरीत असर पड रहा है।

Read More »

10 हजार मानदेय से संतुष्ट नहीं शिक्षामित्र

⇒शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
⇒धरना प्रदर्शन कर निकाली स्वाभिमान बचाओ रैली
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले जनपद मथुरा के शिक्षा मित्रों ने जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया। शिक्षा मित्र स्वाभिमान बचाओ रैली निकाल कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी मथुरा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष खेम सिंह चौधरी ने कहा कि 22 सालों से शिक्षा मित्र बेसिक शिक्षा विभाग में अल्प मानदेय पर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में उन्हें 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है, जबकि उनके साथी अध्यापकों को 60 से 70 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है।

Read More »

यूपी-112 ने स्टाल लगा नागरिकों को किया जागरूक

⇒जिले में प्रतिदिन करीब 250 नागरिकों को पहुचाई जाती है सहायता
⇒दस मिनट से भी कम समय में पहुंचती है पुलिस सहायता
मथुरा:श्याम बिहारी भार्गव। नव वर्ष के अवसर पर आम नागरिकों को उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न जनोपयोगी सेवाओं जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पास व इस्कॉन मंदिर के पास पर स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉल के माध्यम से दिनांक 30 दिसम्बर से दो जनवरी तक यूपी-112 की सेवाओं के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें महिलाओं, पुरूष एवं बच्चों को यूपी-112 के ब्रांडिग वाले स्टीकर, एटीएम कवर, पम्पलेट्स, कैलेंडर आदि सामिग्री वितरित की। इस नव वर्ष के अवसर पर नव संकल्प उठाएं, दूसरों की मदद को आगे आएं।

Read More »

असहायों के बीच मनाया नव बर्ष

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । नववर्ष के विभिन्न कार्यक्रमों के मध्य उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन और ब्रज प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों ने नगर के अपना घर आश्रम में असहाय लोगों के साथ अपना नववर्ष धूमधाम से मनाया। ब्रज प्रेस क्लब और उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु शर्मा अपने पत्रकार साथियों के सहित चौतन्य विहार स्थित अपना घर आश्रम पहुंचे और आश्रम के संचालक सुधीर शुक्ला के नेतृत्व में आश्रम में उपस्थित सभी असहाय जनों के साथ अपना नववर्ष मनाया और उन्हें भोजन कराकर नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। आश्रम के संचालक सुधीर शुक्ला ने कहा कि पत्रकारों का यह सेवा प्रकल्प समाज में प्रेरणा का स्रोत बनकर सामने आएगा तथा अन्य लोगों को भी इस प्रकार सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा।

Read More »

मौसमः बादल रहेंगे, बरसात का अभी रुझान नहीं

⇒न्यूनतम 6, अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा
⇒गेहूं के लिए मुफीद है मौसम, आलू व सरसों को लेकर किसान सतर्क रहें
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। तापमान में गिरावट जारी है। सोमवार को पूरे दिन सूर्य देव कोहरे की चादर में लिपटे रहे। राया कृषि फार्म पर न्यूनतम तापमान छह डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस चल रहा। एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह का बना रहने का अनुमान जताया गया है। बीच बीच में बादल छाए रहेंगे लेकिन बरसात का रुझान नहीं अभी नहीं है। उप कृषि निदेशक राम कुमार माथुर ने बताया कि इस तरह का मौसम रवी सीजन की फसलों के लिए अच्छा रहता है लेकिन जरूरी है कि सूर्य की रोशनी फसलों तक पहुंती रहे। खासकर गेहूं की फसल के लिए कम तापमान अमृत समान है। कम तापमान रहने से गेहूं की फसलों में अधिक कल्ले फूटेंगे और उत्पादन भी अधिक होगा। वहीं कई दिनों तक लगातार बादल या कोहरा रहने से सरसों और आलू की फसल को चिंता बढ सकती है। किसानों को इस दौरान कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे। उन्होंने बताया कि तापमान लगातार कम रहता है और सूर्य की रोशनी फसलों तक नहीं पहुंचती है तो आलू किसान खेत के आसपास धुंआ कर दें। वहीं सिंचाई की आवश्यकता है तो सिंचाई भी कर दें, जिससे पाले की संभावना को निरस्त किया जा सके। सरसों की फसल में भी रोग आने की संभावना बन जाती है।

Read More »

प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2023 के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

लखनऊ। उप्र मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2023 के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदर्शनी में नवाचार का उपयोग अधिक से अधिक किया जाये। प्रदर्शनी का आयोजन इस प्रकार हो कि लोग फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में अधिक से अधिक निवेश करने के लिये प्रेरित हो। प्रदर्शनी को आकर्षित बनाने के लिए इसे रोजगार, युवा और टेक्नालॉजी से जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी को आकर्षक और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किया जाये, ताकि अधिक से अधिक लोग प्रदर्शनी देखने के लिये आयें। आज लोग घर के छत पर ही खेती कर रहे हैं, उसको और डेवलप किया जाए। बच्चों को आकर्षित करने के लिये स्कूलों को आमंत्रित किया जाये। प्रदर्शनी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये। भारत सरकार के प्रदेश में स्थिति औद्यानिक संस्थानों-सीमैप, एनबीआरआई0, सीआईएसएच, आईआईवीआर-वाराणसी, प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों आदि को भी प्रदर्शनी में स्टाल लगाने के लिये आमंत्रित किया जाये।

Read More »