Sunday, November 17, 2024
Breaking News

गौमाता का किया अंतिम संस्कार

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगजीर् रोड पर लक्ष्मी पुरम कॉलोनी में एक गौवंश की अचानक तबीयत खराब होने से मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना सप्लाई कायार्लय में कायर्रत रुपल पाठक द्वारा भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व गौरक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुलाटी को दी।

Read More »

बसपा नेता बनी सिंह भीम आर्मी में शामिल

हाथरस। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी बनीसिंह जाटव बसपा को छोड़कर आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता बंटी भैया की पहल और सहयोग से भीम आर्मी में शामिल हो गये हैं। मेरठ में आयोजित आजाद समाज पार्टी बहुजन भाईचारा बनाओ सम्मेलन में हाथरस के बसपा के बड़े नेता बनी सिंह जाटव भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गए।

Read More »

किसान खाद के लिये परेशान

सादाबाद। किसान खाद की किल्लत को लेकर परेशान हैं और इस समय आलू एवं सरसों की बुवाई का समय चल रहा है। लेकिन किसानों को खाद समय से नहीं मिल पा रही है। जबकि इफको के केंद्रों पर किसानों को खाद के साथ साथ किसानों को पुटास खाद भी दी जा रही है। कस्बा में बने इफको खाद के केंद्रों पर डीएपी खाद को लेने के लिए पहुंचे किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है।

Read More »

जेई और एई की मिलीभगत से लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान

लालगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री,माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद,लोक निर्माण विभाग एवं मंडलायुक्त लखनऊ को पत्र लिखकर हॉट मिक्स प्लांट चांदा में हो रहे सरकारी राजस्व के नुकसान एवं दिहाड़ी मजदूरों के शोषण को रोकने को लेकर आवाज उठाई है और जिलाधिकारी रायबरेली एवं उपजिलाधिकारी लालगंज से मिलकर उन्हें पत्र देंगे और मामले से अवगत कराएंगे कि जनपद के लालगंज तहसील की ग्राम सभा चांदा में स्थित हॉट मिक्स प्लांट जो कि पिछले 10 सालों से लोक निर्माण विभाग के कार्यों के लिए स्थापित किया गया है।

Read More »

बाल्मीकि जयंती पर गंगा तटों की हुई साफ-सफाई

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मंगलवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर बाल्मीकि जयंती व शरद पूर्णिमा के पूर्व दिवस पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति गोकना घाट ऊंचाहार रायबरेली द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। समिति के पदाधिकारी पं. जितेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में चले इस अभियान में गंगा तटों पर फैले कूड़े को उठाकर वहां से दूर फेंकने के साथ-साथ इस मौके पर आए लोगों को स्वच्छता को लेकर उन्हें जागरूक भी किया गया।सभी स्नानार्थियों को बताया गया कि मां गंगा को स्वच्छ रखना भी बड़ा पुण्य कर्म है और इसमें जन-जन को सहभागिता निभानी चाहिए।

Read More »

मौसम की बेरुखी के बावजूद आमदे रसूल जश्न के जुलूस में दिखा उत्साह

कहीं सजी सितारों की तरह मस्जिदें,तो कहीं सजी आमदे रसूल की महफिल

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। पैगम्बर के जन्मदिन के मौके पर यूं तो जिले भर में जुलूस ए मोहम्मदी के जश्न में भारी भीड़ उमड़ी।रसूल की पैदाइश का जश्न तो प्रातः चार बजे उस समय शुरू हुआ जब पैगम्बर के बाल की नुमाइश की गई।यौमे पैदाईश का यह जश्न पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया।इस खास मौके पर शहर की मस्जिदों को भी रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया।जिसे देख कर ऐसा लगता रहा है कि मानो तारों से मस्जिदों को रौशन किया गया हो।पूरी रात मस्जिदों व घरों में जश्न का माहौल रहा। ऊंचाहार क्षेत्र में भी इस जश्न का अच्छा खासा असर दिखा।

Read More »

विक्षिप्त युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर सड़क किनारे फेंका  शव

पूर्व में हुई चोरी की घटनाएं फाइलों में बंद,नए अपराध ले रहें जन्म

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की हत्या करके शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया है।मृतक की मां ने कोतवाली ऊंचाहार में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। सोमवार की रात ऊंचाहार क्षेत्र के चड़रई चौराहा से बकिया का पुरवा गांव को जाने वाले लिंक मार्ग के किनारे यह घटना घटित हुई है।मंगलवार की सुबह राहगीरों ने सड़क के किनारे पड़े एक शव को देखा तो हैरान रह गए।सड़क के किनारे पड़े शव की बात आसपास के क्षेत्र में फैलते ही घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान दीपक सिंह उर्फ माना (30 वर्ष) पुत्र स्व राम आधार सिंह निवासी गांव नेवादा के रूप में हुई।

Read More »

पर्यावरण की भयावह समस्या पैदा करता प्लास्टिक कचरा

पर्यावरण के लिए प्लास्टिक पूरी दुनिया में बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। इसीलिए इसका उपयोग सीमित करने और कई प्रकार के प्लास्टिक पर प्रतिबंध की मांग उठती रही है। भारत में भी ऐसी ही मांग निरन्तर होती रही हैं और समय-समय पर इसके लिए अदालतों द्वारा सख्त निर्देश भी जारी किए जाते रहे हैं किन्तु इन निर्देशों की पालना कराने में सख्ती का अभाव सदैव स्पष्ट परिलक्षित होता रहा है। यही कारण है कि लाख प्रयासों के बावजूद प्लास्टिक के उपयोग को कम करने में सफलता नहीं मिल पा रही है।

Read More »

उम्र और सुख की तलाश (लघुकथा)

गौरी बालकनी में बैठे-बैठे अपने अतीत की यादों में खोई हुई थी। कैसे बाल्यकाल से ही सबसे बड़ी होने का दायित्व निभाया। कभी छोटी बहन अस्वस्थ हूई, असमय पिता एक्सीडेंट का शिकार हुए, उसके बाद माँ की ज़िम्मेदारी और भाई की मानसिक स्थिति। इन सबके बीच गौरी केवल और केवल परिस्थितियों से जूझती रहीं। गौरी की बाल्यावस्था तो मात्र संघर्ष की अनवरत यात्रा थी। बाल्यकाल में तो उसे कभी सुख की परिभाषा समझ ही नहीं आई। कुछ समय पश्चात शुरुआत हुई किशोरावस्था की। गौरी को चन्द्रशेखर का साथ मिला। पर यह क्या था चन्द्रशेखर की नजर में तो गौरी की कोई कीमत ही नहीं थी। वह तो सिर्फ उसके लिए खाना बनाने वाली थी। ससुराल वालों की जिद के चलते लड़का होने की लालसा में उसने चार-चार पुत्रियों को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा से लेकर बच्चियों के लालन-पालन में परिवार का न मानसिक और न शारीरिक सहयोग मिला। पर गौरी ने अपनी पुत्रियों की शिक्षा-दीक्षा में स्वस्तर पर भी भरसक प्रयत्न किए।

Read More »

जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति खराब होने पर जताई नाराजगी 

चंदौली। जिलाधिकारीसंजीव सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर राजस्व विभाग,राजस्व टास्क फोर्स एवं चकबंदी कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।   बैठक में जिलाधिकारी ने विभागावार समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न किये जाने पर पी0डब्ल्यू0डी0 का लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति खराब होने पर नाराजगी ब्यक्त किया । जिलाधिकारी ने कर वसूली मे खराब प्रदर्शन पर आर0टी0ओ0,खनन विभाग तथा चकिया नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपने विभाग के लक्ष्य को पूर्ण करें। अगली समीक्षा बैठक में सभी विभाग अपना लक्ष्य हर हाल में पूर्ण कर के ही बैठक में आएंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्र आर0टी0ओ0 ,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पंडित दिन दयाल उपाध्याय नगर कृष्ण चन्द्र, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत  चन्दौली अनिल सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत चकिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे।

Read More »