किसान, बेरोजगार, व्यापारी सभी त्रस्त : संतोष शाक्य
सैफई/इटावा। समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्रा की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सैफई में साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने किया उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि इस सरकार में लोकतंत्र की खुलेआम हत्या हो रही है अब भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ चुका है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक बार फिर समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा के जरिए यूपी के सिंहासन पर काबिज होने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी जनेश्रर मिश्र की जयंती पर आज यानि गुरुवार को पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकाली जा रही है।
दास्तां होगा
ऐसी राह पर चलना है कि पीछे
पीछे मेरे भी कारवां होगा
मेरे बाद मेरे नेकियों का
दास्तां होगा
आ गया मुझे धूप चिलचिलाती
जिंदगी के सहना
मेरा तासीर पानी सा है अब
वक्त के मार से है कहना
अब मिले सब्जातारा या फिर सहरा
दिल ना परेशां होगा
मेरे बाद मेरे नेकियों का दास्तां होगा
खुदा हाफिज चैप्टर 2 के पहले दिन मंत्रियों ने सेट का दौरा किया
लखनऊ। निर्देशक-लेखक फारूक कबीर की खुदा हाफिज चैप्टर 2 का फिल्मांकन लखनऊ में शुरू हुआ। शूटिंग के पहले दिन कई गणमान्य व्यक्तियों को व्यवस्था देखने के लिए तथा अनुभव के लिए सेट पर आते हुए देखा गया। हाल ही में, उत्तर प्रदेश फिल्म निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा स्थान रहा है।
एक सूत्र का कहना है, खुदा हाफिज चैप्टर 2 की शूटिंग का पहला दिन था। शाहनवाज हुसैन और सिद्धार्थ नाथ सिंह जैसे मंत्री सेट पर पहुंचे। उन्होंने निर्देशक फारुक कबीर, निर्माता कुमार मंगत और अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ विस्तार से बातचीत की।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र के लेबर कॉलोनी स्थित बेस्ट ग्लास कंपाउंड के समीप बुधवार की प्रात एक युवक की किसी ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।
Read More »नगला विष्णु में आयोजित हुआ पैरालीगल वॉलिटियर शिविर
फिरोजाबाद। पैरालीगल वॉलिंटियर शिविर नगर विष्णु में आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को पर्चे बांटकर बिधिक सेवा एवं सरकारी योजना का प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान (पीएलवी) मनोज गोस्वामी व पंकज चतुर्वेदी द्वारा शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं के बारे में बताया गया।
Read More »स्वतंत्रता दिवस पर एबीवीपी गांव-गांव फहरायेगी तिरंगा
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर कार्यकर्ताओं के द्वारा जनपद के गांव-गांव में तिरंगा फहराया जायेगा। विभाग प्रमुख तेजवंत कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देतेे हुये बताया कि देश की आजादी में देश के वीर सपूतों का महान योगदान था। अगर वह अपने प्राणों का बलिदान नही देेते तो शायद आज हमार देश आजाद नही होता। देश की आजादी के 75 वें स्वतन्त्रता दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उनके सम्मान में गांव-गावं तिरंगा लहराने का कार्य करेगी। विभाग संयोजक रजत जैन ने बताया कि 15 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चार सौ गांव में ध्वजारोहण कार्यक्रम करेगी। कार्यक्रम मेें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक कार्यकर्ता वहां मौजूद रहेगा। इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष अनिल सागर, महानगर मंत्री अतुल राठौर, मीडिया संयोजक उपदेश कुमार, नेहा सिंह, अनुराग पंडित, तेेजवन्त, अवनी यादव, रजत जैन आदि मौजूद रहे।
Read More »स्मार्टफोन न रखने वाले विद्यार्थियों को घर जाकर पढ़ा रहे हैं अश्वनी जैन
सिरसागंज। वैश्विक महामारी के इस दौर में अभी विद्यार्थी विद्यालय से दूर रहकर ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ऑनलाइन शिक्षा के लिए विद्यार्थी दूरदर्शन, ज्ञान गंगा, स्वंयप्रभा चौनल आदि के माध्यम से भी अपने अध्ययन को कर रहे हैं। श्रीएमडी जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यालय में ऑनलाइन कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के व्हाट्सएप समूह बनाकर अध्ययन कराया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों को लिखित कार्य, ऑडियो, वीडियो, यूट्यूब चौनल, गूगल मीट के माध्यम से समझाया जा रहा है। जिन विद्यार्थियों के पास स्मार्टफोन नहीं है, उन्हें दूरदर्शन एवं ज्ञान गंगा के द्वारा भी पढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिन विद्यार्थियों के पास स्मार्टफोन नहीं है, उनके लिए घर जाकर पढ़ाने के लिए सम्पर्क किया गया। तदुपरांत उनके घर जाकर उन्हें अपने मुख्य अध्यापित विषय के स्वलिखित नोट्स से पढ़ाकर उन्हें नोट्स की छायाप्रति भी अध्ययन के लिए प्रदान की।
Read More »प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का होगा आगाज
शासन से नामित जिले की नोडल अधिकारी की निगरानी में होगा ‘‘अन्न महोत्सव‘‘ कार्यक्रम
प्रधानमंत्री के उदबोधन का उचित दर दुकानों पर टेलिविजन सेट के माध्यम से होगा संजीव प्रसारण
फिरोजाबाद। जिले की 859 कोटे की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का भव्य आगाज कल होने जा रहा है। इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लीं गयीं हैं। मुख्य कार्यक्रम सुहाग नगर स्थित उचित दर विक्रेता मिथलेश देवी की दुकान पर बीएसएनएल कॉलोनी प्रांगण एवं सैलई बम्बा बाईपास रोड स्थित उचित दर विक्रेता अशोक कुमार पैट्रॉल पम्प पर होगा। इसके साथ ही पूरे जनपद में उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर यह कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जनपद की समस्त उचित दर दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया है। सभी उचित दर दुकानों पर पांच अगस्त को प्रधानमंत्री के सजीव प्रसारण को देखने के उपरान्त प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटोयुक्त बैग सहित खाद्यान्न का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जायेगा।
गांधी चौराहे की शोभा बढ़ा रहे जानवर और पुलिस की जीप
बैसवारा,रायबरेली। शहर भर में आवारा जानवरों को लेकर भी प्रशासन के पास केवल नियम ही है। जो कि फाइलों की शोभा बढ़ा रहे हैं।जमीनी तौर पर कोई भी काम नहीं हो रहा है। लोग पालतू जानवरों को अपने उपयोग के बाद खुला छोड़ देते हैं। जिसका अच्छा खासा उदाहरण जनपद के लालगंज बैसवारा में पुलिस चौकी के सामने बने गांधी चौराहा पर के चित्र में देखा जा सकता है कि कैसे जानवर गांधी चौराहे के इर्द.गिर्द बैठे नजर आ रहे हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इसी का फायदा उठाकर चौकी पर आए हुए दरोगा वीरेंद्र कुमार तिवारी अपने पुलिस की जीप को चौराहे के चबूतरे के समीप खड़ा करते हैं। जिससे कि लालगंज बैसवारा के चौराहे पर आवागमन प्रभावित होता है और साहब कुर्सी पर बैठकर चौराहे पर लगी भीड़ का नजारा देखते हैं ।वहीं चौराहे से भरी हुई सवारियों के साथ गाडियां निकलती है। जिसमें पीछे का नंबर प्लेट नहीं है और नंबर को काले पेंट से लिखा गया है।
Read More »कानपुर देहात: 5अगस्त को होगा अन्न महोत्सव का आयोजन
कानपुर देहात। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कल 05 अगस्त को जनपद में कार्डधारकों को निःशुल्क राशन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बैग में उन्हे दिया जायेगा। वितरण का कार्यक्रम सभी राशन की दुकानो पर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से किया जायेगा। इस आयोजन को भव्य रुप दिए जाने सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। प्रत्येक दुकान हेतु नोडल अधिकारी इस निर्देश के साथ नामित किए गए है कि इस आयोजन का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करायेगें।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि प्रत्येक राशन के दुकानों पर कम से कम 100 लाभार्थियों को प्रत्येक दशा में राशन अवश्य ही दिए जाये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खण्ड क्षेत्र को सेक्टर के रुप में निर्धारित करते हुए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है, इसके अलावे उप जिलाधिकारी गण जोनल मजिस्ट्रेट होगें, जो भ्रमणशील रह कर उसका अनुश्रवण करते रहेगें। वितरण के कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करना होगा।