कानपुर देहात। प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय, कानपुर नगर में 26 एवं 27 अक्टूबर 2021 को मण्डल स्तर का वृहद्ध रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। मेले का आयोजन सेवायोजन कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में होगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अंजलि शर्मा ने बताया कि मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियॉ प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवकों के लिए यह रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। इसके लिए उन्हें सबसे पहले सेवायोजन विभाग के वेबसाइड परwww.sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण कराना होगा जोकि एक सरल प्रक्रिया है पंजीयन स्वयं किसी भी नजदीकी जन-सेवा केन्द्र पर जाकर कराया जा सकता है।
Read More »‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत प्रशासन की कुर्सी पर बैठी बेटियां
कानपुर देहात।प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास उ0प्र0 के निर्देशांे के द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेस 3 के अंतर्गत मेगा इवेंट नायिका (बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा संकेतिक भूमिका निर्वहन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें निम्नलिखित बालिकाओं ने प्रतिभाग किया अजरा खान जिलाधिकारी, अविका शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी, प्राची दीक्षित पुलिस अधीक्षक, नाजिया जिला प्रोबेशन अधिकारी, निशा सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अग्रिमा पांडेय अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सौम्या महा कुंड जिला विद्यालय निरीक्षक, शिवानी पाल अपर पुलिस अधीक्षक आदि सभी बालिकाओं ने अपने-अपने सांस्कृतिक पद कार्य करते हुए एक दिन विभाग के कार्यों का संपादन किया तथा जिलाधिकारी पद पर अजरा खान द्वारा जन सुनवाई करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी।
Read More »लूट का खुलासा न हुआ तो आढ़तिया करेंगे आंदोलन
हाथरस। व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। आढतिया एसोसिएशन की अति आवश्यक बैठक मण्डी समिति स्थित मंदिर हनुमान जी महाराज पर हुई। जिसमें फर्म पुनीत कुमार नवनीत कुमार के संचालक नवनीत वार्ष्णेय से कल प्रातः घर से निकलते ही लूट हो गई जिससे व्यापारियों में आक्रोश और भय का माहौल पैदा हो गया है।
Read More »3 की बुखार से मौत
हाथरस। जनपद भर में फैला वायरल बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और वायरल बुखार आए दिन लोगों को अपनी चपेट में लेकर उन्हें काल के गाल में पहुंचा रहा है तथा शहर से सटे गांव ढकपुरा में दो महिलाओं तथा सासनी में एक महिला को बुखार ने निगल लिया तथा उक्त तीनों महिलाओं की मृत्यु पर सपा नेता मुहर सिंह ने उनके आवासों पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
Read More »अवैध शराब की तलाश में आवकारी विभाग की सघन चेकिंग
हाथरस। आवकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, संयुक्त आवकारी आयुक्त आगरा जोन, उप आवकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार के निदेर्शन में जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवतर्न अभियान आपरेशन प्रहार के अंतगर्त जिला आवकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम मोहबतपुरा थाना हाथरस जंक्शन व ग्राम ग्वारऊ खुदरा में दबिश व चेकिंग की गई।
Read More »पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निदेर्शन में जनपद में बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षाथर् व दो पहिया, चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी,चौकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के अपने-अपने क्षेत्रान्तगर्त पड़ने वाले बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान, वित्तीय संस्थाओं एवं लेन-देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचे और अपने अपने थाना क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की गई तथा पुलिस द्वारा सभी बैंकों व पेट्रोल पंप पर जाकर सीसीटीवी कैमरों की दिशा एवं दशा चेक की गई।
Read More »बच्चों का रखें खास ख्याल, घर व आस-पास न होने दें जल जमाव
मच्छरों से बचाव के लिए अपनाएं खास सावधानी
हाथरस। लोगों को लगता है कि डेंगू का मच्छर ऐसी जगहों पर ही पनपता है जहां पर गन्दा पानी एकत्र हो, यह एक गलतफहमी है। दरअसल डेंगू फैलाने वाले मच्छर गमलों, कूलर, ड्रम या अन्य किसी जगह पर जमा साफ पानी में भी पैदा हो सकते हैं। यह कहना है जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ड. चतुर सिंह का। ड. सिंह बताते हैं कि डेंगू से बचने के लिए हमें एडीज मच्छरों को पैदा होने से रोकना व एडीज मच्छरों के काटने से बचाव करना है। मच्छरों को पैदा होने से रोकने के उपाय बताते हुए उन्होंने कहा कि घर या अफिस के आस-पास पानी जमा न होने दें, गड्ढों को मिट्टी से भर दें, रुकी हुई नालियों को साफ करें। अगर पानी जमा होने से रोकना मुमकिन नहीं है तो उसमें केरोसिन अयल डालें। रूम कूलरों, फूलदानों का सारा पानी नियमित तौर पर साफ करें। पक्षियों को दाना-पानी देने के बतर्न को पूरी तरह से खाली करें, उन्हें सुखाएं और फिर भरें। घर में टूटे-फूटे डिब्बे, बतर्न आदि न रखें। डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। इसके लिए पानी की टंकी को अच्छी तरह ढककर रखें।
100 करोड वैक्सीनेशन होने पर भाजपाइयों ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
हाथरस। भाजपा जिला कायार्लय पर 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण होने पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी देवेन्द्र सिंह रहे। कायर्क्रम का संचालन जिला महामंत्री रुपेश उपाध्याय ने किया।सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह ने कहा कि विश्व के लोकप्रिय नेता एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के वैज्ञानिक एवं कोरोना योद्धाओं के अथक सहयोग से भारत ने विश्व में सवर्प्रथम 100 करोड वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूर्ण करके प्रथम स्थान प्राप्त करके सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया है।
Read More »मानशी बनायी गयीं एक दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी
हाथरस । मिशन शक्ति 3.0 की जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना के अनुसार नायिका इवेंट का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिका को एक दिन का अधिकारी बनने का अवसर प्रदान किया गया। नायिका इवेंट के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी डी0के0सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पी0बी0ए0एस0इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी मानसी माथुर पुत्री रवि कुमार निवासी हाथरस जंक्शन को एक दिन का जिला प्रोबेशन अधिकारी नियुक्त किया गया तथा इवेंट के बिषय में विस्तार से जानकारी प्रदान कर एक दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी को शक्ति चैंपियन पहचान पत्र तथा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Read More »मिशन शक्ति के तहत प्रशासनिक पदों पर मेधावी छात्राओं को मिली एक दिन की नियुक्ति
सलोन/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील क्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्यालयों में मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रशासनिक पदों पर मेधावी बालिकाओं को एक दिन के लिए सांकेतिक अधिकारी शासन द्वारा नियुक्ति किया गया।एक दिन के लिए बनी अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी।शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति के अंतर्गत शुक्रवार को कस्बा की सिटीजन इंटर मीडिएट कालेज की कक्षा 12 की छात्रा मानसी कौशल पुत्री राजू कौशल निवासी करहिया बाजार को एक दिन के लिए उपजिलाधिकारी बनाया गया।वहीं इसी विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा नेहा पाल पुत्री विजयपाल निवासी अहल डीह को एक दिन के लिए तहसीलदार बनाया गया।इसी तरह एस.जे.एस. पब्लिक स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा मरियम सिद्दीकी पुत्री मो. अख़्तर सिद्दीकी निवासी कस्बा सलोन को भी एक दिन के लिए बीडीओ बनाया गया।
Read More »