फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। पदमभ्ूषण पं. बनारसीदास चतुर्वेदी एवं सुबोधचंद्र चतुर्वेदी की स्मृति में अखिल भारतीय श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन राजा का ताल स्थित ओम ग्लास के खेल मैदान में किया गया।
यह आयोजन श्री माथुर चतुर्वेदी कल्चरल एसोसिएशन, फिरोजाबाद के तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्कार्टस हर्ट इंस्टीटयूट नई दिल्ली के डायरेक्टर डा. अनिल चतुर्वेदी और डा. राममनोहर लोहिया हास्पीटल रिसर्च सेंटर नई दिल्ली के पूर्व डायरेक्टर एवं प्रिंसीपल डा. निशीथ चतुर्वेदी ने किया। पहला मैच फिरोजाबाद और इटावा के बीच खेला गया। जिसमें फिरोजाबाद ने टाॅस जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये इटावा की टीम ने 17 ओवर पाॅच बाॅल में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी फिरोजाबाद की टीम 18 ओवर एक बाॅल में सभी विकेट खोकर महज 93 रन ही बना सकी। इस प्रकार इटावा ने 12 रनों से मैच जीत लिया। मैच के बेस्ट बेट्समैन फिरोजाबाद के राहुल और बेस्ट बाॅलर फिरोजाबाद के अमन रहे। दूसरी पारी का मैच आगरा और कानपुर के बीच खेला गया। जिसमें आगरा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बीस ओवर में सात विकेट खोकर 149 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी कानपुर की टीम बीस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर महज 124 रन ही बना पायी। इस तरह आगरा ने 25 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच के बेस्ट बेट्स मैन कानपुर की टीम के अपूर्व और बेस्ट बाॅलर कानपुर की टीमी के विनीत रहे।
मदिरा, पशुवधशालायें, मांस विक्रय की दुकानें रहेंगी बंद-डीएम
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि 02 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर जनपद की समस्त मदिरा विक्रय की दुकाने, पशुवधशालाये, मांस विक्रय की दुकानें बंद रहेगी। इसके लिए उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/अपर मुख्य अधिकारी नगर पंचायत, जिला पंचायत/नगर आयुक्त, नगर निगम/समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों को इसका क्रियान्वयन कराने हेतु निर्देशित किया है। जनपद में तैनात समस्त पुलिस उपाधीक्षक एवं कार्यकारी मजिस्ट्रेट भी इसका अपने स्तर से निरीक्षण करेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर सुबह 6 बजे प्रभातफेरी का आयोजन नगर फिरोजाबाद, शिकोहाबाद,टूण्डला, सिरसागंज एवं जसराना के प्रमुख मार्गों पर कराया जाएगा। उन्होंने बी.एस.ए. और सभी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारीयों को प्रभात फेरी निकाले जाने हेतु आवश्यक प्रबंध किये जाने के निर्देश दिए। प्रातः 08 बजे समस्त राजकीय भवन/अर्धसरकारी/गैर सरकारी कार्यालय/संस्थाये एवं प्रतिष्ठान/शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा एवं बापू के चित्र का अनावरण/ माल्यार्पण/ रामधुन गायन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों को ध्वजारोहण सही समय से किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने इसके लिए अपने सभी अधीनस्थों को भी निर्देशित किये जाने के भी निर्देश दिए।
अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखना करें सुनिश्चित-सहायक श्रमायुक्त
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सहायक श्रमायुक्त राजीव कुमार सिंह ने जनपद के समस्त दुकान-वाणिज्यिक अधिष्ठान एवं कारखानों के संचालकों को निर्देशित किया है कि दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती के पर्व पर राष्ट्रीय-सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के फलस्वरूप अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को दुकान-वाणिज्यिक अधिष्ठान खोले जाने पर सेवायोजकों के विरुद्ध उ.प्र. वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा 8 नियम 5 तथा कारखाना ख्यले रहने वाले सेवायोजकों के विरुद्ध उ.प्र.औद्योगिक नियोजन स्थाई आदेश 1961 धारा 3 नियम 4 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
हुसैन की याद में निकाले गये मोहर्रम जुलूस
शहर में जुलूस मार्गो पर रही पुलिस तैनात
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मोहर्रम की 10 वीे तारीख पर नगर के विभिन्न मार्गाे से होकर अल्म और ताजियें का जुलूस निकला गया। जुलूस के दौरान हुसैन की याद में मातमृ करते हुए करबला तक पहुचे। जहां करबला में ताजियों को सपुर्दखाक किया। जिला मोहर्रम कमैटी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चांदी के ताजियों को रखा जिसको उठाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद यादव, क्षेत्राधिकारी नगर डा0 अरूण कुमार कार्यक्रम में मौजूद रहे।
मुस्लिम नव वर्ष के चलते पहले महीने में मोहर्रम का कार्यक्रम किया जाता हैं। मुस्लिम गुरूओं की माने तो मोहर्रम की नौ वे तारीख को रात्रि में जगह-जगह ताजियें रखे जाते है। सिया समुदाय के लोग मातमी जुलूम करबला से निकालते है। जहां वह लहु-लुहान हालत में करबला में शहीद होने वाले हुसैन की याद को ताजा करते है।
रंजोगम के साथ मोहर्रम पर्व संपन्न
घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता । कर्बला के अमर शहीदों की याद में रविवार दोपहर मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहर्रम पर्व पर ताजिया जुलूस निकाला। बगिया मैदान से शुरू हुआ ताजिया जुलूस नगर के विभिन्न मार्गो में स्थित इमाम चैकों का भ्रमण करता हुआ सदर बाजार से नई पानी की टंकी से होता हुआ बगिया मैदान पुनः पहुंचा इसके बाद कर्बला की ओर ताजिया प्रस्थान कर गए जुलूस के साथ चल रहे विभिन्न अखाड़ों के युवाओं ने जगह जगह अपनी तलवारबाजी हंटर लाठी अस्त्रों की कला का प्रदर्शन किया। जुलूस में चल रहे बच्चों महिलाओं युवाओं ने जगह-जगह लगे स्टालो झूलों व खाने पीने की चीजों का आनंद लिया। जुलूस मार्गो में जगह-जगह विशेष तौर पर बनवाए गए पकवानों बिरयानी खिचड़ा केले बिस्कुट सरबत ठंडा पानी आदि का वितरण करवाया गया।
Read More »सड़क हादसों में तीन लोगो की मौत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में हुए अलग -अलग सड़क हादसों में तीन लोगो की मौत हो गयी। वही एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल लोग मैजिक में सवार होकर सिरसागंज एक शोकाकुल परिवार में सन्तुना देकर वापस लोट रहे थे।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के हबीबगंज निवासी 35 वर्षीय शोयब पुत्र शमशाद अपने दो साथी आजम पुत्र जीमल, तारिक पुत्र माजिद के साथ बाइक पर सवार होकर शिकोहाबाद किसी काम से गया हुआ था। जहां से वापस लोटते समय रास्ते में थाना मक्खनपुर क्षेत्र मधुबन होटल के समीप तेज गति से निकल रहे ट्रक की चपेट में आने से शोयब की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वही दोनो साथ घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मृतक के शव को मौके पर पहुची पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी।
पूरे जिले में विधानसभावार समीक्षा करेगी यादव महासभा-भूरी सिंह यादव
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय यादव महासभा की मासिक बैठक कोटला मौहल्ला राजाराम की मूर्ति के पीछे रामवीर सिंह यादव एमएस के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डा. अनिल यादव व संचालन दिनेश यादव ने किया।
डा. अनिल यादव ने कहा यादव महासभा की टीम को शहर फिरोजाबाद में हर मौहल्लावार कमेटी बनाकर अपने समाज की जनगणना करनी चाहिये। जिससे नगर निगम के चुनाव में यह कार्य मील का पत्थर साबित होगा। जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव ने कहा यादव महासभा पूरे जिले में विधानसभावार समीक्षा करेगी और जबसे प्रदेश में नयी सरकार बनी है, किन किन यादवों पर अत्याचार व फर्जी मुकदमें लगे इनकी रिपोर्ट बनाकर प्रांतीय नेतृत्व व राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेगी। शेर सिंह यादव ने कहा हमारे समाज के लोगां को आपस में विरोधावास से बचना चाहिये और शिक्षा पर जोर देना चाहिये। जितेंद्र यादव ने कहा यादव महासभा में बड़ी संख्या में यूथ जुड़ रहा है यह संगठन के लिये बहुत बड़ी उपलब्घि है।
संस्थाओं ने किया 25 युनिट रक्तदान
फिरोजाबाद,जन सामना संवाददाता। एसएनएम जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजित की गई। रक्तदान दिवस के अवसर पर सीएमएस आर के पाण्डेय ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
रक्तदान दिवस पर जिला चिकित्सालय में एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि सीएमएस डा.आर के पाण्डेय, डा.एस के एस राना और डा. विनोद कुमार रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ मुख्य अतिथियों ने रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी। उन्होंने रक्त देने से कभी रक्त कम नहीं होता है। बल्कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की शरीर में कोई कमी होती है। आपके द्वारा दिए गये रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है। यह एक पुष्य का काम है। रक्तकोष प्रभारी डा.नवीन जैन ने ब्लड बैंक सम्बंिधत जानकारी एवं ई-रक्तकोष, हीमोविजिलेंसके बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों को सीएमएस आर के पाण्डेय और रक्तकोष प्रभारी नवीन जैन के द्वारा प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला बाल पथ संचलन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल पथ संचलन कार्यक्रम में बोलते हुये सह प्रान्त प्रचारक मुनेश जी ने कहा कि संघ एक ऐसा संगठन है जिसमें प्रोण्ड, तरूण, बाल, शिशु सभी प्रकार के सदस्य हैं।
उन्होंने कहा 92 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी संघ में तरूण स्वयंसेवकों की संख्या सर्वाधिक है। उन्हांेने बोलते हुये कहा कि भारतवर्ष मनुष्य जीवन के लिये दुनियां का सर्वश्रेष्ठ देश है, यहां का विचार भी जन कल्याणक है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐसे देश की अखंडता व विचार के संरक्षक के लिये कार्यरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुराग विथुरिया, महानगर संघचालक डा. रमाशंकर सिंह, महानगर कार्यवाह ब्रजेश जी, गौरव जी, सौरभ जी, मनोज जी, कृष्णमोहन जी, विख्यात जी, मीडिया प्रभारी दीपक सोलंकी जी आदि उपस्थित रहे।
Read More »
देखते रहे राम बारात घरों में होती रही चोरी…..
एक ही रात में तीन मकानों के चटके ताले लाखोें की नगदी गेहने हुए चोरी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जसराना के गांव अतुर्रा में राम बारात देखने गये ग्रामीणों के घर से लाखों की चोरी हो गयी। चोरो ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक ही रात में तीन घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया। पीड़ित परिजनों ने थाने में तहरीर दी। विगत रात्रि में जसराना में विजय दशमी पर्व पर भगवान राम की बारात निकली थी। गा्रमीणों ने भी बारात में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। गांव को खाली देख चोर भी सर्कि्रय हो गये। गावं अतुर्रा निवासी रेलवे से रिटायर्ड बाबू सुरेशचन्द्र पुत्र बाबूराम के घर में चोरो ने घूस कर लगभग डेढ़ लाख की नगदी व दो बहूओं के गहने जिनकी कीमत लगभग तीन लाख की बतायी। वही गांव के दूसरे नरेन्द्र पुत्र राम सनेही लाल के घर को चोरो ने साफ कर दिया। जहां से भी लाखों के आभूषण नगदी चोरी कर ले गये। इतना ही बैखोफ होकर चोरो ने बहादुरी का परिचय दिया तीसरे मकान चरनसिंह पुत्र सालिग्राम के घर में प्रवेश करने के बाद उसमें रखी हजारों की नगदी व आभूषण ले गये।