Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

सीएचसी मुरसान का एसडीएम ने किया निरीक्षण

हाथरस| वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए फिर से मरीजों की संख्या में इजाफा होने पर प्रशासन अलर्ट पर है और इसी के तहत आज तहसील सदर की एसडीएम अंजली गंगवार द्वारा सीएचसी मुरसान का औचक निरीक्षण किया गया और चिकित्सकों व स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन के लगाने की चल रही प्रक्रिया को लेकर जानकारी ली।
कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत आज तहसील सदर के अंतर्गत सीएचसी मुरसान का एसडीएम अंजली गंगवार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। कोरोना वैक्सीन लगने की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। आबजरबेसन कक्ष भी देखा गया।

Read More »

भाजपा चुनावों में लहरायेगी परचम-भैयाजी

हाथरस। प्रदेश भाजपा नेतृत्व द्वारा जिले के दलित समाज के नेता को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। खुशी में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभासद संजय सक्सेना के प्रतिष्ठान पर रामवीर सिंह भैयाजी का फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया। प्रतिष्ठान पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामवीर सिंह भैयाजी का फूल मालाओं से स्वागत कर गुलदस्ता, प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामवीर सिंह भैयाजी ने कहा कि भाजपा सर्वसमाज की पार्टी है। वह सबका साथ, सबका विकास का नारा देती है और देती रहेगी। आने वाले चुनाव में भाजपा अपना परचम लहराएगी। जो जिम्मेदारी दी है उसका पूरी तरह से निर्वहन करेंगे।

Read More »

देवर ने भाभी को पीटा

हाथरस। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जागेश्वर में एक कलयुगी देवर ने अपनी भाभी के संग मारपीट कर दी जिससे उसे गंभीर चोटें आई। पुलिस ने घायल का डक्टरी परीक्षण कराने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला जागेश्वर निवासी बबली देवी पत्नी अशोक कुमार ने पुलिस को थाने में आकर बताया कि उसका देवर बबी पुत्र ओम नारायण तथा उसकी पत्नी रानी ने उसे घर में घुसकर मारा पीटा जिससे उसे चोटें आई हैं।

Read More »

दुर्घटना में दो घायल,एक नाजुक

हाथरस। जनपद में आज सुबह दो स्थानों पर हुई वाहन दुर्घटनाओ मे अज्ञात वाहन चालक ने सलेमपुर गैस प्लांट में कार्यरत एक कर्मचारी को टक्कर मार दी। वहीं मजदूरी करने जा रहे एक मजदूर को बाइक सवार ने टक्कर मार दी।  हाथरस गेट क्षेत्र की प्रकाश टेक्सटाइल निवासी योगेंद्र पाल सिंह पुत्र शेर सिंह रोजाना की भांति सलेमपुर के निकट गैस प्लांट में नौकरी के लिए आज प्रातः लगभग 6 बजे जा रहे थे कि आरटीओ अफिस के निकट पहुंचते ही उनको सामने से आ रही एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी और भाग गया। घायल को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस से बागला जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर अलीगढ़ रेफर कर दिया है।

Read More »

रेवेन्यू बार की सदस्यता16 तक

हाथरस। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव को लेकर जहां चुनाव प्रक्रिया घोषित कर दी गई है। वहीं चुनाव से पूर्व बार के सदस्यता के चल रहे अभियान का आज समापन को बढ़ा दिया गया है और अभियान के दौरान 57 अधिवक्ताओं द्वारा सदस्यता शुल्क जमा कर सदस्यता ग्रहण की गई है। उक्त संबंध में चुनाव अधिकारी सुदर्शन शर्मा एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया है कि चुनाव में अधिवक्ताओं के लिए पंजीकरण नंबर व सीओपी नंबर अनिवार्य है तथा सदस्यता 16 मार्च तक अधिवक्ता ले सकते हैं और 17 मार्च को अंतिम सूची जारी होगा।

Read More »

डीएम में गोल्डन कार्ड व कोविड- वैक्सीनेशन को लेकर की कंट्रोल रूम में बैठक

कानपुर देहात। जनपद के कलेक्ट्रेट कोविड- कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वैक्सीनेशन एवं गोल्डन कार्ड जारी करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग विकास विभाग के अधिकारियों सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन स्तर से दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष वैक्सीनेशन कराने व गोल्डन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए गए जिलाधिकारी ने कहा डीडी जताने शिथिलता ना बरतें अन्यथा जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने बिंदुवार समीक्षा भी की इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कटिहार जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद दिखे।

Read More »

पढ़ाई के साथ बच्चों को खेलो में भी रुचि रखनी चाहिए : सुशील दीक्षित

रसूलाबाद/कानपुर देहात। असालतगंज में टाइटन क्रिक्रेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में समाज सेवी सुशील कुमार दीक्षित द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।
रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत असालतगंज कस्बे में हनुमान मंदिर के निकट टाइटन क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है। जिनमें सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ फीता काटकर उपनिरीक्षक अनूप पांडेय व समाजसेवी, संभावित उम्मीदवार जिला पंचायत क्षेत्र असालतगंज सुशील दीक्षित ने काटकर किया। इस दौरान संबोधित करते हुए समाज सेवी सुशील कुमार दीक्षित उर्फ बड़े लल्ला ने कहा कि खेलकूद से जहां एक ओर शरीर में स्फूर्ति आती है वहीं इस क्षेत्र में नवयुवक आज अपना कैरियर भी बना रहे हैं।

Read More »

एक दिवसीय मेला वर्ष 2020-21 का आयोजन विकास खण्डवार किया जायेगा

कानपुर नगर। मुख्य विकास अधिकारी, डा0 महेन्द्र कुमार ने बताया है कि कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा प्राप्त कार्य योजना के अनुसार विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों के आयोजन का निर्देश प्राप्त हुआ है। इन कृषि निवेश मेलों में किसानों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ नवीन कृषि तकनीकी अपनाने हेतु सन्तुलित खाद, उन्न्त बीज एवं अन्य निवेशों के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा, जिससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी। इन मेलों के आयोजन हेतु उपसम्भागीय कृषि अधिकारी उत्तरदायी होंगे तथा उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी सहित कृषि विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मेलों का आयोजन सुनिश्चित करायेगें। खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा भी इन कृषि निवेश मेलों में कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। इस एक दिवसीय मेला वर्ष 2020-21 का आयोजन विकास खण्डवार निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार किया जायेगा जिसमें नामित अधिकारी शासन के निर्देशानुसार मेलों को सफल बनाने हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें।

Read More »

कमिश्नर के औचक निरीक्षण में 25 में से 23 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए

कानपुर नगर। कमिश्नर कानपुर द्वार नियमित रूप से उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों पर सरकारी कार्यालयों की सरप्राइज़ चेकिंग कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिकारी अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित हों और अपने कर्तव्यों को तत्परता से निभाएं और जनता की शिकायतों को प्रभावी ढंग से हल करे।
आज कमिश्नर कानपुर ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता (EE), नलकूप खण्ड प्रथम के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त द्वारा किए गए निरीक्षण और निर्देश के महत्वपूर्ण तथ्य हैं:
चौंकाने वाले बात यह है की, 25 में से 23 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनमें स्वयं अधिशासी अभियंता (EE) भी अनुपस्थित थे।

Read More »

गांजे की बड़ी खेप बरामद, तस्करों के पास से 277 किग्रा गांजा बरामद

चन्दौली। जिले की बलुआ पुलिस व स्वाट टीम ने मथेला नहर पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर एक कंटेनर से 9 बोरी गांजा बरामद किया है। जिसका वजन 277 किग्रा बताया गया है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के लिए दिए गए निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बलुआ उदय प्रताप सिंह ने यह बड़ी कामयाबी अर्जित की है। पुलिस ने कंटेनर संख्या एचआर 38 एस 7687 के चालक के पास वाली सीट के बगल में व ट्रक के केबिन में रखें इस गंजे को बरामद कर थाने लाई जहां स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 41/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अगली कार्रवाई कर रही है।

Read More »