Monday, November 18, 2024
Breaking News

दिव्यांगजनों को सुगमतापूर्ण मतदान किये जाने हेतु किये गये है कुछ विशेष प्रबन्ध

कानपुर देहात। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में दिव्यांगजनों को सुगमतापूर्ण मतदान किये जाने हेतु जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार निम्न प्रयास किये गये हैं- जिनकी जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा विकास भवन स्थित कार्यालय में निर्वाचन के दिन (26 अप्रैल) को ‘‘दिव्यांगजन सहायता कण्ट्रोल रूम‘‘ की स्थापना करना। कण्ट्रोल रूम के नम्वर 9335351500, 9140595773, 8317064754 हैं। दिव्यांगजन मतदान के सम्वन्ध में कण्ट्रोल रूम के नम्वरों का प्रयोग कर सकते है। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रत्येक ग्राम-पंचायत पर एक व्हील चेयर की ब्यवस्था करना। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आशा बहू को ‘‘दिव्यांग मित्र‘‘ के रूप में नियुक्त करना। प्रत्येक ‘‘दिव्यांग मित्र‘‘ को पहचान-पत्र दिया जायेगा। ‘‘दिव्यांग मित्र‘‘ के सहयोग से दिव्यांगजनों को निर्वाचन के लिए प्रेरित करना। निर्वाचन के दिन (26 अप्रैल) को दिव्यांग मित्र के सहयोग से दिव्यांगजन को सुगमतापूर्ण मतदान कराना।

Read More »

ज़ी सिनेमा पर कुली नं. 1 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे

इस रविवार जोरदार हंसी, ढेर सारी मस्ती और जबर्दस्त हंगामे के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ज़ी सिनेमा आपके लिए लेकर आ रहा है फिल्म कुली नं.1 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर। डेविड धवन की फिल्मों का जादू, जोशीला संगीत और बेमिसाल कॉमेडी इसे एक हल्की-फुल्की फिल्म बनाते हैं, जिसमें पूरे परिवार के लिए मस्ती भरा मनोरंजन है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में जोश से भरे वरुण धवन और खूबसूरत सारा अली खान के साथ-साथ हर दौर के सबसे बड़े सुपरस्टार्स की शानदार परफॉर्मेंस हैं, जिनमें परेश रावल, जॉनी लीवर, जावेद जाफरी और राजपाल यादव के साथ शिखा तलसानिया और साहिल वैद ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। तो आप भी घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए और ज़ी सिनेमा पर रविवार 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे, सुपर फैमिली एंटरटेनर कुली नं. 1 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जरूर देखिए।

Read More »

चमत्कार कौन करेगा ? है कोई टोटका जो कोरोना को ख़त्म करें

किसीने एक बात नोटिस की ? देश के हर मुद्दों पर अपनी हाट खोलकर बैठ जाने वाले आज देश दुनिया पर आई विपदा के समय में कहाँ गायब है। कहाँ गए सारे बाबा जो चुटकी बजाते हथेलियों से भभूत निकालकर दर्द ठीक कर देते थे, कहाँ गए जाड़ फूँक करने वाले ओलिये, कहाँ गए वो ज्योतिष जो हर गतिविधियों की आगाही करते थे। कहाँ गए बड़े-बड़े शब्दों से लंबे-लंबे प्रवचन देने वाले साधु संत जो खुद को विष्णु के अवतार समझते है, कहाँ गई वो संस्थाएं जो चुनाव जीताने के लिए होम हवन करवाते है।
क्या कोरोना के आगे उनकी एक नहीं चलती, अगर सच में कोई टोटके काम करते है तो कोरोना ख़त्म करने के लिए भी कोई उपाय होना चाहिए, या सारी विद्याएं लोगों को लूटने का ढ़ोंग मात्र होता है।

Read More »

चिकित्सीय ऑक्सीजन का औद्योगिक उपयोग तुरंत स्थगित हो – नागरिकों का जीवन बचाने ऑक्सीजन की अत्यंत तात्कालिक आवश्यकता

केंद्र सरकार को उद्योगों के ऑक्सीजन स्टॉक आपूर्ति को चिकित्सीय ऑक्सीजन में बदलना जरूरी – एड किशन भावनानी
वैश्विक रूपसे कोरोना महामारी 2021 का आघात बड़ी तेजी से और बहुत ही घातक हुआ है। हालांकि 2020 की अपेक्षा 2021 में इसका इंफ्रास्ट्रक्चर और पिछले वर्ष का अनुभव काफी बड़ा हैं और साथ ही साथ कोरोना मारक वैक्सीन भी कुछ देशोंने कई परीक्षणों और प्रक्रियाओंं के बाद खोज कर उपलब्ध कराईहै और टीकाकरण युद्ध स्तर पर जारी है फिरभी यह महामारी अपना उग्र रूप धारण किए हुए हैं।…बात अगर हम भारत की करें तो यहां विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है और 12 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है और तीसरे चरण का टीकाकरण 1 मई 2021 से 18 वर्ष के ऊपर वाले सभी नागरिकों को लगाना चालू होंगा, उसके बाद कुल 90 करोड़ नागरिक इस टीकाकरण को लगाने की योग्यता में आ जाएंगे।

Read More »

क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओ का जायजा ले अधिकारी-डीएम

बैठक से अनुपस्थित उपजिलाधिकारी जसराना का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने को जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों को चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी को निर्देशित करते कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होकर अब प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन का कार्य भी पूर्ण हो गया है। मतपत्रों पर चुनाव चिन्हों की गहनता से जांच कर लें। जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न रह जाऐं। उन्होने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान केंद्रों की व्यवस्था को देखें। कमियों को समय रहते दुरूस्त करा लें। प्रभारी अधिकारी वाहन नगर मजिस्ट्रेट को उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि वाहनों को पार्टियों की संख्या के आधार पर विकास खण्डों में पार्टियों के रवानगी स्थल पर भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।

Read More »

दिव्यांग आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने एनएम पर लगाया धमकी देने का आरोप

उच्चाधिकारियों से शिकायत कर मामले की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग
फिरोजाबाद। निर्धन बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को वितरण होने वाले खाद्यान्न के सामान को कुछ लोग डकारने से बाज नहीं आ रहे हैं। खाद्यान्न सामान न देने पर एक दिव्यांग आंगनबाड़ी कार्यकत्री को एनएम ने सेंटर हटवाने की धमकी दे दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी, सीएमओ एवं संबंधित अधिकारियों से की है। साथ ही मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है। रामगढ़ क्षेत्र के रैपुरा रोड स्थित मोहल्ला संतोष नगर में विमला देवी एक हाथ कान तथा पैरों से दिव्यांग है। जो अपने भाई गजेंद्र शर्मा राजू के घर पर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करती है। विमला देवी का आरोप है कि 17 अप्रैल को सेंटर पर टीकाकरण हेतु एनएम संगीता गुप्ता, आशा सोनी के साथ आकर कहने लगी कि हमें पांच-पांच पैकेट दो।

Read More »

निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा का शुभारम्भ

फिरोजाबाद। कोरोना के समय लोगो की मदद के लिये खाटू श्याम परिवार ने सोमवार से निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा प्रराम्भ की है। खाटू श्याम मंडल के सदस्य गोपाल उपाध्याय ने बताया कि कोरोना के समय मरीज के परिजनों को आक्सीजन सिलेंडर के लिये परेशान ना होना पडे। इसके लिये खाटू श्याम परिवार मंडल के सहयोग से शहर की जनता को निःशुल्कऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जायेगा।

Read More »

प्रशिक्षण में कार्मिकों को दी मतदान से संबंधित जानकारी

फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को महात्मा गांधी महाविद्यालय में अनुपस्थित रहे कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतदान से संबंधित हर प्रकार की जानकारी दी गई। कार्मिक प्रशिक्षण केवल छूटे व अनुपस्थित हुए कार्मिकों का होने के कारण सुबह की पाली में 10 से 12 कार्मिकों को बुलाया गया था। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने पोलिंग टीमों को मतपेटिका को खोलने एवं बंद करने के साथ सील करने की जानकारी दी। सीडीओ एवं प्रभारी अधिकारी चर्चित गौड ने कहा कि मतदान टोली किसी प्रत्याशी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करें। शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पोलिंग टीम के साथ पूरा पुलिस प्रशासन साथ खड़ा होगा।

Read More »

नगर विकास मंत्री ने प्रदेश के सभी नगर निगम महापौर एवं नगर आयुक्त से किया वर्चुअल संवाद

फिरोजाबाद। कोविड-19 के बढ़ते मरीजो को देखते हुये नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौर एवं नगर आयुक्त के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। साथ ही नगर निगम के द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिये किये जाने वाले कार्यो पर विचार विमर्श किया गया। महापौर नूतन राठौर एवं नगर अयुक्त विजय कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान नगर विकास मंत्री को वीडियों काॅफ्रेसिंग के माध्यम से नगर निगम के समस्त वार्डो में कोविड के बचाव के लिये चलाये जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दी।

Read More »

पुलिस कप्तान ने किया पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आज पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आगंतुक कक्ष, वाचक कार्यालय, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक कार्यालय, डीसीआबी शाखा के अभिलेखों के रख.रखाव को चेक किया गया। तथा साफ.सफाई रखने तथा राजकीय कार्य सम्पादित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा.निर्देश दिये।

Read More »