Saturday, November 16, 2024
Breaking News

मोदी ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया: कांग्रेस में शामिल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जलेसर रोड स्थित कृष्णा वाटिका में जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में हुई। श्री दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से झूंठे वायदे करके देश की सत्ता पायी है। एक भी वायदा पूरा नहीं किया। आज जनता सब जान चुकी है। आने वाला समय कांग्रेस का है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की युवा सोच व उनके विचारों से प्रवाहित होकर रमेश रावत व मणिकान्त पाठक के साथ अरूण कुमार समाधिया, नरायणहरी समाधिया, विनय कुमार सिंह, भोला पंडित, पं. रामनारायण शर्मा, डा. फोरनसिंह, महेश कुमार, विष्णु कुमार, मौहम्मद अली खान, मीनू अली खान, मुकेश कुमार आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Read More »

सविता समाज की बैठक आयोजित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। महापद्म नन्द कम्युनिटी एजूकेटेड एसोसियेशन उ.प्र. के बैनर तले नन्द, सेन, सविता समाज की बैठक श्रीनगर स्थित आर.एस. पब्लिक स्कूल में रमेशचन्द्र सविता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष हरिओम नन्द, मीडिया प्रभारी सतीशचन्द्र सविता तथा प्रदेश के संगठन सचिव रमेशचन्द्र नन्द व राजेश सत्यम ने मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष आदित्य नारायण नन्द का स्वाफा बांध कर तथा बैज लगाकर जोशीला स्वागत किया।

Read More »

पटेल की जयंती पर शहर में रन फाॅर यूनिटी 31 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सरदार बल्लभ भाई पटेल जी जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को रन फाॅर यूनिटी का सुबह 7 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बाग बैनीराम से शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य द्वारा झण्डा दिखाकर किया जायेगा।
उक्त जानकारी भाजपा जिला महामंत्री संजय सक्सैना ने देते हुए कहा है कि 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरदार बल्लभ भाई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और इसी दिन पूरे भारत के साथ उ.प्र. में सभी विधान सभाओं में रन फाॅर यूनिटी जिला कार्यालय बैनीराम बाग से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंचेगी।
कार्यक्रम के संयोजक रूपेश उपाध्याय, विधान सभा प्रभारी राजपाल दिसवार, सदस्यता प्रमुख हरीशंकर राना भूरा पहलवान ने भाजपा के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मोर्चा प्रकोष्ठों के सभी कार्यकर्ताओं से उक्त समय व स्थान पर पहुंचने का आग्रह करते हुए कहा है कि देश विकास की ओर अग्रसर है लेकिन कुछ असुर शक्तियां विघ्न डालकर देश व प्रदेश की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है।

Read More »

वोट बढ़वाने को चलाया घर-घर अभियान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे 2019 के लोकसभा चुनावों के पूर्व चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अभियान आरम्भ हो चुका है।
जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जनसम्पर्क किया और वोटरों को जानकारी दी कि यदि आपका वोट नहीं है तो उसे मतदान स्थल पर जाकर बढवाओ और कोई त्रुटि है तो उसे भी सही कराओ। सभी का वोट होना जरूरी है और किसी की भी उम्र 18 वर्ष की (1 जनवरी 2019 तक) पूरी कर चुके हों उनका फार्म भरवाकर वोटर बनने के लिए अपने बूथ पर बीएलओ के पास जमा करें जिससे उनका वोट भी मतदाता सूची में चुनाव से पूर्व आ जाये। युवा वोटर ही देश की रीड है।

Read More »

करंट से किसान की मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव शंकरपुर दरियापुर में आज खेत पर पानी लगा रहे किसान की विद्युत करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो जाने से गांव में भारी कोहराम मच गया और लोगों की भीड लग गई।
बताया जाता है गांव शंकरपुर निवासी किसान करीब 50 वर्षीय लक्ष्यपाल सिंह पुत्र लक्ष्मन सिंह आज अपने खेत पर पानी लगा रहे थे और तभी ट्यूबैल की पाइप से पानी रिसने पर वह उसे ठीक करने लग गये और इसी दरमियान वह विद्युत करंट की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के दौरान खेत पर अन्य किसी और के न होने के कारण मृतक किसान को सहायता नहीं मिल सकी और बाद में जब परिजन खेत पर पहुंचे तो उनके होश उड गये तथा किसान को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

Read More »

कमीशन कम करने के विरोध में डाकघर एजेंटों का आन्दोलन 18 से

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के बैनरतले मुख्य डाकघर, नयागंज, नजिहाई बाजार, मधुर मंदिर के समस्त बचत अभिकर्ताओं की आलोक पाराशर के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दिन प्रतिदिन कमीशन कम होने नारसेंस राज और अभिकर्ताओं के शोषण के खिलाफ 18-20 दिसम्बर को बनारस में होने वाले राष्ट्रीय आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में शालू वार्ष्णेय, देवेन्द्र कुमार, सविता चतुर्वेदी, मिथलेस, तुलसी देवी शर्मा, शांतीस्वरूप, कृष्णा अग्रवाल, हेमलता, रजनी जैन, अनीता शर्मा, हेमलता गुप्ता, अरूण कुमार, सुधा शर्मा, पूनम अग्रवाल, साधना शर्मा, विमलेश शर्मा, राधा सिंघल, भारती गर्ग, रितेश वार्ष्णेय, मंजू गुप्ता, अनीता नरूला, राजीव गुप्ता, राजेश नरूला, मनोज द्विवेदी, नरेन्द्र शर्मा व तरूण अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Read More »

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में रेल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन आगामी 30 अक्टूबर को: मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में गत फरवरी, 2018 को आयोजित यू0पी0 इन्वेस्टर्स समिट 2018 के दौरान रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा घोषित रेल एन्सिलेरी पार्क के स्थापना हेतु प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आगामी 30 अक्टूबर, 2018 को रेल इन्वेस्टर्स मीट को आयोजन किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महत्वपूर्ण आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे।
प्रदेश के मुख्य सचिव एवं अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुये बताया कि मार्डन कोच फैक्ट्री लालगंज की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिये यह पार्क 254 एकड़ भूमि में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेल पार्क के अन्तर्गत 216 एकड़ में चार श्रेणी के 71 प्लाट एवं शेष 25 एकड़ भूमि में मूलभूत सुविधायें विकसित की जायेंगी। मूलभूत सुविधाओं के अन्तर्गत 24 मी0 चौड़ी मुख्य सड़क तथा बाउण्ड्री वाल सहित हेल्थ सेन्टर, कैन्टीन, जनरल स्टोर, पुलिस एवं फायर स्टेशन, कन्ट्रोल एवं गार्ड रूम, कम्युनिटी सेन्टर शामिल हैं।

Read More »

चिकित्सालय का नाम पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रखने की घोषणा

स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा विभाग के कसे पेच, निरीक्षण कर दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जनपद कानपुर देहात जुगराजपुर शिवली में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल के बनने से अधिक से अधिक लोगों को फायदा होगा। इससे पहले लोगों को उपचार करवाने के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ता था, जो जुगराजपुर सेे 20 किलोमीटर दूर है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल का काम शीघ्रता से मानकों व गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण किया जाएगा। कहा कि अस्पताल से जहां लोगों को सुविधा होगी वहीं आपात स्थिति में भी लोगों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Read More »

राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर 30 को जनपद में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा 30 अक्टूबर 2018 की पूर्वान्ह 11 बजे जनपद के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, शिवम रिसार्ट नहर रोड रूरा पर आयोजित मिशन साहसी में प्रतिभाग करेंगी।

Read More »

अटल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया शिलान्यास

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील के जुगराजपुर गहलौ सामुदायिक केंद्र के शिलान्यास किया गया। इस मौके पर अकबरपुर लोकसभा के भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया और भाजपा की उपलब्धियों का व्याख्यान किया गया वही भाजपा के दिग्गज विधायक भी मौजूद रहे शिलान्यास करने आए स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भाजपा की तारीफ कर जनता को लुभाने का कार्य किया। स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी जीवन शैली पर प्रकाश डालकर जनता को भावुक रूप में तब्दील कर दिया उन्होंने अपनी जीवनशैली के बारे में बताया कि वह एक बहुत गरीब परिवार से हैं। उन्होंने गरीबी का मतलब जाना गरीबी क्या होती है, गरीबी क्या है वह गरीब परिवार में पले है। गरीबी को बारीकीयों से समझा है गरीबी व्यक्ति को मजबूर कर देती है। आज वह स्वास्थ मंत्री के पद पर होने के बावजूद सिर्फ एक पहल पर गौर करते हैं कि स्वास्थ जैसी सुविधाएं पूरे गांव में पूरे प्रदेश में जगह-जगह पहुंचाया जा सकें।

Read More »