Friday, November 15, 2024
Breaking News

जनता उद्योग व्यापार मंडल का हुआ विस्तार, सौंपी जिम्मेदारी

फिरोजाबाद। शनिवार को जनता उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने संगठन का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें जनता उद्योग व्यापार मंडल का महासचिव चॉद कुरैशी, उपाध्यक्ष अजम यादव, सचिव अशोक श्रोती, शकील भाई, मोहम्मद मुरसलीन, मीडिया प्रभारी श्यामतरण यादव, प्रचार मंत्री ओमवीर यादव, संगठन मंत्री छोटे को बनाया है। साथ ही रामगढ बाजार समिति का अध्यक्ष मोहम्मद अनवर, नालबंद चौराहा बाजार कमेटी का अध्यक्ष सोनू को मनोनीत किया है।

Read More »

बेटे के दोस्त ने ही शराब के नशे में दरोगा की गोली मारकर की थी हत्या

⇒बेटी की फीस के लिए पैसे न देने पर हुई थी झड़प, एसपी ग्रामीण ने घटना किया अनावरण
फिरोजाबाद। दरोगा पिता की मदद के लिए भेजे गए दोस्त ने ही दरोगा की शराब के नशे में गोली मारकर हत्या कर दी। उसने बेटी की किताब और फीस के लिए दरोगा से पैसे मांगे थे। इसी बात को लेकर उसकी दरोगा से झड़प भी हुई थी। रुपये न देने पर जेब से तमंचा निकालकर गोली मार दी। पुलिस ने हत्या का अनावरण किया है। दरोगा दिनेश मिश्रा की हत्या उनके ही साथ रहने वाले प्राइवेट कर्मचारी धीरज शर्मा उर्फ प्रवीन पुत्र स्व. रामबाबू शर्मा निवासी बी-470 कालिन्दी बिहार फेज-3, थाना ट्रान्स यमुना आगरा ने की थी। मामूली कहासुनी होने पर उसने अपने पास रखे तमंचे से गोली मार दी। इसके बाद बदमाशों द्वारा हत्या की कहानी रच पुलिस और दरोगा की पत्नी को बताया। आरोपी दो दिन तक पुलिस को झूठ बोलकर घुमाने का प्रयास करता रहा, लेकिन अंत में अपने ही बनाए जाल में फंस गया। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि पूछताछ में धीरज ने बताया कि वह मूल रूप से ग्राम नगला केवल, कन्थरी थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद का रहने वाला है।

Read More »

उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में लोड की क्षमता के हिसाब से रखे जाएं ट्रांसफार्मर: दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर प्रदेश के (उद्यान) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जनपद रायबरेली के विद्युत उपभोक्ताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ संपर्क अभियान की अध्यक्षता की गई। जिसमें रायबरेली जनपद के उपभोक्ताओं व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई और उनके सुझाव भी दिए। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि जनपद रायबरेली के 988 ग्राम सभाओं में प्रत्येक गांव में कितनी क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, और उस गांव में कितनी क्षमता के विद्युत कनेक्शन उपभोक्ताओं ने लिए हैं। इसके अंतर को तत्काल समाप्त किया जाए।

Read More »

भारत सरकार के साहित्य नामक पुस्तक को कार्यकर्ताओं में किया वितरित

ऊंचाहार, रायबरेली। शुक्रवार को पुरुषोत्तम मास के अवसर पर दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण घाट के तट पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन गंगा विचार मंच प्रांत सह संयोजक नमामि गंगे जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार योगेंद्र शुक्ला का आगमन हुआ। उन्होंने गंगा तट पर जिला संयोजक जितेंद्र द्विवेदी द्वारा घाट पर नित्य चलाए जा रहे वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं महाआरती के कार्यक्रमों की सराहना की। घाट पर स्वच्छता अभियान में स्थानीय लोगों व युवाओं का सहयोग लगातार प्राप्त हो रहा है तथा जिला सहसंयोजक उदय प्रताप सिंह की सहभागिता कार्यकर्ताओं को मिल रही है।

Read More »

व्यापारियों की जो भी समस्याऐं होगी उनका किया जायेगा निदान-नगर मजिस्ट्रेट

⇒व्यापारियों ने नवागत नगर मजिस्ट्रेट का किया स्वागत
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर की मासिक बैठक स्टेशन रोड स्थित ओम होटल में संपन्न हुई। जिसमें व्यापारियों ने नगर मजिस्ट्रेट संगीता गौतम का स्वागत किया। महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित मासिक बैठक में नगर मजिस्ट्रेट संगीता गौतम ने कहा कि व्यापारियों की जो भी समस्याएं होगी, उनको हल कराया जाएगा।

Read More »

रेवती देवी इंटर कॉलेज में मनाया गया नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव

⇒कार्यक्रम में अतिथियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संकल्प लेते हुए रेडटेप मूवमेंट कर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का दिया संदेश
फिरोजाबाद। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला कल्याण विभाग एवं जनआधार कल्याण समिति के समन्वय द्वारा रेवती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग एवं सखी वन स्टॉप सेंटर सहित विद्यालय व संस्था सदस्यों ने धूमधाम से कन्या जन्मोत्सव मनाया और सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं व टोल फ्री नंबरों के साथ-साथ विधिक सेवाओं के विषय में विस्तार से बताया। इस दौरान सभी ने एकजुट होकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संकल्प लेते हुए रेडटेप मूवमेंट कर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया।

Read More »

सैनिक सम्मान के साथ अधिकारियों ने दरोगा दिनेश मिश्रा को श्रद्धांजलि

⇒पुलिस लाइन में एडीजी आगरा, डीएम, एसएसपी सहित मृतक दरोगा के परिजन रहे मौजूद
फिरोजाबाद। थाना अरांव में तैनात दिनेश कुमार मिश्रा की गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब गोली मारकर हत्या कर दी गई। पोस्टमॉर्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन लाया गया। यहां सैनिक सम्मान के साथ पुलिस अधिकारियों ने दिवंगत दरोगा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दरोगा की पत्नी और बच्चों के अलावा परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस लाइन में एडीजी आगरा राजीवकृष्ण, डीएम उज्जवल कुमार, एसएसपी आशीष तिवारी ने दरोगा दिनेश मिश्रा को अंतिम सलामी दी। एडीजी आगरा राजीवकृष्ण ने मृतक दरोगा के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। एडीजी आगरा ने बताया कि छह टीमें गठित की गई हैं।

Read More »

12 करोड़ 20 लाख से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में होगा विद्युत का नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण

⇒सदर विधायक ने टूंडला विधायक संग हवन-पूजन कर रखी निर्माण कार्य की नींव
फिरोजाबाद। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत व्यवस्थाओं के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 12 करोड़ 20 लाख रुपए की धनराशि स्वी..त हुई। इस धनराशि के सापेक्ष विकास कार्यों का शुभारंभ हवन पूजन के साथ नगर विधायक मनीष असीजा ने कोटला रोड स्थित श्री राम कॉलौनी शिव वाटिका पर हवन-पूजन कर किया।

Read More »

आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गुमनाम नायकों को याद किया जायेगा कल

⇒संस्कार भारती छह अगस्त को क्रांतितीर्थ के तहत मनाएंगी आजादी का अमृत महोत्सव
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में छह अगस्त को एफएम वाटिका में क्रांतितीर्थ के तहत देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गुमनाम नायकों को नमन करते हुए याद किया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज (सीएआरडीसी) एवं संस्कार भारती परिवार द्वारा अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापिका डॉ अंकिता कुमार एवं विशिष्ट अतिथि झा क्लासेज के संस्थापक शिवशंकर एवं शिशु भारती स्कूल के हरिओम शर्मा आचार्य होंगे। नई दिल्ली से आए सौरव दुबे ने होटल तुलसी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि तेजी से भागती दुनिया और कठिन प्रतिस्पर्धात्मक दैनिक जीवन के युवाओं को हमारी समृद्व विरासत और अतीत को याद करने को मुश्किल से ही समय मिलता है। यह सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है, जब राष्ट्र आजादी का 75 वॉ अमृत महोत्सव मना रहा है। आज के समय में हमें उन सभी नायकों की वीरता और योगदान को युवाओं को बताए। उन्होंने कहा कि सीएआरडीसी तथा संस्कार भारती परिवार द्वारा क्रांतितीर्थ श्रंखला का आयोजन नगर के एफएम वाटिका में होने जा रहा है। वार्ता के दौरान सह विभाग कार्यवाह विभाग कार्यवाह ब्रजेश, डॉ रमाशंकर सिंह, संस्कार भारती अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सेवा सदन, ओमप्रकाश वार्ष्णेय, शिवकांत पलिया, उद्देश्य तिवार, रमेश चंद्र बंसल, संजीव जैन विकी, कृष्णमुरारी अग्रवाल, रविंद्र बंसल, देवव्रत पांडे, डॉ प्रभास्कर राय, अनुग्रह गोपाल, मयंक सारस्वत, शंकर गुप्ता, बुजेश यादव, रंजीत सिंह, भारत सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में बैठक कर दिये निर्देश

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में राजनैतिक दलों को वर्तमान मतदेय स्थल की सूची एवं संशोधन प्रस्ताव की प्रति उपलब्ध कराते हुए उनके सुझाव आदि उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई।
बैठक में समस्त सम्बन्धित ई0 आर0ओ0 /अपर नगर मजिस्ट्रेट तथा उप जिलाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए।
◆ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के द्वारा जो मतदान केंद्रों के बदले जा रहे हैं, उनका स्वंय निरीक्षक करने एवं जिन मतदान केन्द्र के नाम में संशोधन है, उनकी जांच नायव तहसीलदार स्तर से अनिम्न अधिकारी से पुनः कराने के निर्देश दिए।
◆ समस्त ई0आर0ओ0/अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान नए मतदान केंद्र में यह भी सुनिश्चित किया जाए कि नए परिवर्तित किए गए मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है।

Read More »