Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

कोविड मरीजों का प्रतिदिन लिया जाये हाल चाल: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री के निर्देशन में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बीती रात्रि कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 कोर कमेटी की दैनिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 के तहत कोरोना बचाव संबंधी किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी।
बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घण्टे के परिणामों की चर्चा की गई, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया 20 परिणाम धनात्मक है तथा एक मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है, एक मरीज के बारे में जानकारी ली जा रही है तथा उसने पता गलत है लिखाया था एफआईआर करायी गयी है तथा 18 मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि होम आईसोलेशन में रखे जाने वाले मरीजों का त्वरित रूप से आरआरटी द्वारा जांच तीन-चार दिन के अन्दर करा ली जाती है। कान्टैक्ट ट्रेसिंग 72 घण्टे के अन्दर होने के सापेक्ष 24 घण्टे में ही कर ली जाती है। आईसीसी द्वारा होम आसोलेशन मे प्रत्येक व्यक्ति से नोडल अधिकारी द्वारा उसके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में प्रतिदिन जानकारी ली जाती है तथा समस्या बताये जाने पर उसका समाधान भी कराया जाता है तथा कुल 23 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Read More »

कानपुर पुलिस लाइन हादसा: 1 करोड़ मुआवजा सहित अन्य मांग

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कल कानपुर नगर के पुलिस लाइन्स के बैरक की छत गिरने से सिपाही अरविन्द सिंह की मौत तथा तीन अन्य सिपाहियों के घायल होने के मामले में मृतक सिपाही के परिवार को सेवा संबंधी अन्य देयक के साथ सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये तथा घायलों को 5-5 लाख का मुआवजा दिए जाने का अनुरोध किया है।
अपर मुख्य सचिव गृह तथा डीजीपी, यूपी को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ने कहा कि सामने आई जानकारी अनुसार इस बैरक के जर्जर होने की कई बार शिकायत की गयी किन्तु इन शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इन स्थितियों में लापरवाही हेतु उत्तरदायी व्यक्तियों पर कार्यवाही किया जाना न्यायसंगत होगा।
साथ ही अमिताभ ने इस घटने के मद्देनज़र प्रदेश के सभी पुलिस आवासों से उनकी मौजूदा स्थिति के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर उनके रहने लायक होने के संबंध में निर्णय लेने का भी अनुरोध किया है ताकि ऐसी किसी घटना की पुनरावृति नहीं हो।

Read More »

जेल में फांसी पर झूलता मिला कैदी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद की जिला जेल में रविवार देर रात एक कैदी पंकज यादव पुत्र रमेश चंद ग्राम कुकरकाट थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया ने संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगा ली। जिसके बाद मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुँचे परिजनों ने युवक के नाबालिग होने के साथ पुलिस विभाग की लापरवाही की बात कही। इस मामले में जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल मैन्युअल के अनुसार उम्र तय होती है। वहीं उन्होंने बताया कि जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी जांच के बाद उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि पंकज छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार होकर इटावा जिला जेल लाया गया था।

Read More »

आधी दलित आबादी सरकारी योजनाओं से महरूम

दिव्यांगों को नहीं मिले शौचालय और आवास
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। केंद्र सरकार ने स्वच्छता को लेकर स्वच्छ भारत अभियान चलाया लेकिन जमीनी हकीकत इस अभियान से बिल्कुल अलग है। इसका एक उदाहरण विकासखंड भगवतपुर के ग्राम अहमदपुर पावन में देखने को मिलता है जहां सफाई कर्मचारी कभी कभार आते हैं वह भी खानापूर्ति करने के लिए। बारिश के दिनों में यहां समस्या और भी भयावह हो जाती है। बारिश के बाद गलियों में सड़कों पर पानी जमा हो जाता है और इसमें सीवर का भी गंदा पानी मिल जाता है। जिससे पूरे मोहल्ले में गंदगी फैली रहती है। सड़के टूटी फूटी है और नालियों का अभाव है। क्या बूढ़े क्या बच्चे सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपको बता दे कि केंद्र सरकार खुले में शौच को बंद कराने के लिए जहां एक ओर देश का पैसा पानी की तरह बहा रही है वहीं दूसरी ओर ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों व प्रधानों की मिलीभगत से इसमें भी बड़ा खेल किया जा रहा है।

Read More »

मुठभेड़ में हाईवे लुटेरे 6 बदमाश गिरफ्तार, एक बदमाश गोली लगने से घायल

इटावा। जिले के बकेवर में सुनवर्षा ब्रिज के पास आज रात जबरदस्त मुठभेड़ में पुलिस ने 6 बदमाशो के गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में मुख्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में दाखिल करा दिया गया है।
इस गैंग का मुखिया सौरभ कठेरिया है जिसको गोली लगी है। अन्य साथी गिरफ्तार किये गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने मुठभेड़ स्थल पर जानकारी देते हुए कहा कि रात 11 से 1 बजे के बीच पुलिस की सघन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि बकेबर में कुछ बदमाशो की सक्रियता है । मुखबिर के मुताबिक कुछ बदमाश अवैध हथियारों के साथ देखे गए हैं। यह बदमाश हाईवे पर लूट को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने सजग होकर के बदमाशों की घेराबंदी की जिस पर बदमाशों की ओर से गोलियां चलाना शुरू कर दिया गया, आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई। जिसमें एक बदमाश को गोली लग गयी जब कि उसके 5 अन्य साथी गिरफ्तार कर लिए गए है ।

Read More »

पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल मार्च

मीरजापुरः सचिचदानन्द सिंह। मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत शान्ति व कानून व्यवस्था के बनाये रखने व असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिकों में सुरक्षित वातावरण व संदिग्धों की निगरानी व अभिसूचना संकलन हेतु पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च का प्रारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होकर शहर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके क्रमशरू संकटमोचन, वासलीगंज, घण्टाघर, कोतवाली शहर, त्रिमुहानी, नारघाट होते हुए सम्पूर्ण शहर क्षेत्र में किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर वर्तमान समय मे फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 की को देखते हुए अपने घरों में रहकर मोहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की गयी, उक्त पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनोंध् व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।

Read More »

पेंड़ पर लटके मिले दो युवकों के शव

इटावा। जनपद में एक आम के पेंड़ पर दो युवकों के शव लटकते मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वही बताया जा रहा है कि दोनों युवक जनपद इटावा के उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पटियात के रहने वाले हैं एक युवक का नाम अंकुर यादव है जिसकी उम्र 18 साल है वहीं दूसरा युवक आकाश है जिसकी उम्र 17 साल है दोनों युवक दोस्त थे वही अज्ञात कारणों के चलते दोनों युवकों ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले के बारे में एसएसपी आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है वही मामले का जल्द ही खुलासा होगा कि दोनों युवकों ने क्यों फांसी लगाई।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने विछड़े पिता-पुत्र को मिलाया

⇒कलकत्ता में गुम हुआ व्यक्ति मीरजापुर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा मीरजापुर में बरामद
मीरजापुर। कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) के थाना हाबड़ा क्षेत्रान्तर्गत से गुम हुए मूल रूप से गोरखपुर निवासी एक व्यक्ति को मीरजापुर पुलिस द्वारा बरामद किया गया है ।
ज्ञात हुआ है कि रामप्रवेश जायसवाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी ग्राम-लुचुवी थाना सहजनवाँ जनपद गोरखपुर कलकत्ता में रहकर लोहे का व्यापार करते थे। पिछले एक वर्ष से व्यापार में मंदी आ जाने के कारण लाभ नही हो रहा था जिससे वह बहुत परेशान रहते थे। उसी कारण दिनांक-08.08.2020 को श्री जायसवाल घर से बिना किसी को कुछ बताए कही चले गये थे, जिस संबन्ध में इनके लड़के सूरज द्वारा कलकत्ता के हाबड़ा थाने पर अपने पिता के गुमशुदगी की सूचना दिनांक-09.08.20 को दर्ज करायी गयी थी। वहाँ के पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि रामप्रवेश जायसवाल जनपद मीरजापुर उत्तर प्रदेश में रह रहे है। यह जानकारी प्राप्त होते ही संजय कुमार पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम व सर्विलांस टीम सक्रिय हो गयी। उक्त गुमशुदा व्यक्ति का लोकेशन थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बीरशाहपुर में ओमप्रकाश दूबे पुत्र लालमणि दूबे के यहाँ पाया गया।

Read More »

सपा कार्यकर्ताओं ने बांटे समाजवादी आवान पत्र

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव जगमोहन यादव के नेतृत्व में सोमवार को समाजवादी आवान पत्र का वितरण नगला मिर्जा बड़ा, नगला मिर्जा छोटा, अंबेडकर पार्क, बौद्ध नगर आदि क्षेत्रों मे किया गया। इस दौरान पूर्व प्रत्याशी पार्षद मुन्नालाल जटायु, रोहित यादव, वीरता भगत, सुबोध दिवाकर, रोहित शंखवार, सत्यप्रकाश भारती, मुकेश कुमार, देवेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।

Read More »

कार के रौंदने से लोकतंत्र सेनानी की मौत

⇒प्रशासन ने राजकीय सम्मान के साथ कराया अतिंम सस्ंकार
शिकोहाबाद। सोमवार को नगर के मैनपुरी रोड स्थित रामनगर के पास कार के रौंदने से एक लोकतंत्र सेनानी वृद्व की मौत हो गई। वृद्व की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्व के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के प्रशासन लोकतंत्र सेनानी को राजकीय सम्मान देकर उनका अंतिम सस्ंकार कराया। थाने वृद्व के स्वजनों ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
राघवेन्द्र 65 पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी रामनगर थाना शिकोहाबाद लोकतंत्र सेनानी थे। वह सोमवार की सुबह दस बजे अपने खेत से लौटकर घर की तरफ आ रहे थे तभी सामने से आती हुई कार ने वृद्व को रौंद दिया। हादसे में वृद्व की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर ग्रामीणें की भीड एकत्रित हो गई।

Read More »