हाथरस, जन सामना। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों के हित में तीनों काले कानून वापस लेने की मांग को लेकर एवं पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पदयात्रा एवं गांव-गांव, खेत-खेत लोगों के साथ चैपाल लगाई। गांव नगला बेरिया, नगला धन सिंह, नेहरोई, लहरा, लच्छी नगरिया, गांव कुंवरपुर पहुंचे, जहां हनुमान बगीची पर बैठकर लोगों के साथ संवाद किया तो वहीं ब्लॉक कार्यालय पर ब्लॉक के पदाधिकारियों से जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज किसान हताश है, अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है, जितने बड़े बहुमत के साथ भाजपा को सत्तासीन किया, आज भाजपा अपनी ताकत व सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, हर नीति सरकार की किसान व आम जनमानस विरोधी है।
Read More »बालिकाओं को जन्म देने वाले माता-पिता सम्मानित
हाथरस, जन सामना। हमारी बेटी हमारा अभिमान के अंतर्गत पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा जन्म देने वाली बालिकाओं के माता-पिता को सम्मानित किया गया। प्रत्येक बालिका के माता-पिता को दुपट्टा उढाकर एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। बालिका को जन्म देने वाली माता को मेवा आदि भी भेंट की गयी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने कहा कि हमारी बेटी हमारा अभिमान है और वह लोग बहुत खुशनसीब हैं जिनके यहाॅ पर बेटियाॅ जन्म लेती हैं, बेटी एक नहीं दो घर की लाज होती हैं। बेटी माॅ लक्ष्मी, सरस्वती व दुर्गा का रूप होती हैं तथा हर रूप में पूज्यनीय होती हैं। बेटी का जन्म देने वाली माॅ भी अपने आपको बडा सौभाग्यशाली समझती है। मैं भी आज इन माताओें को सम्मानित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हॅू।
Read More »राज्यपाल ने प्रेरणा पत्र से सम्मानित किये लक्ष्मीराज सिंह, हर्ष
हाथरस, जन सामना। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा कल जनपद के किए गए दौरे के तहत सामाजिक संस्था व स्वयंसेवी संस्थाओं तथा स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों व प्रगतिशील किसानों के अलावा विभिन्न विद्यालयों के संचालकों को सम्मानित किए जाने के क्रम में जनपद के युवा शिक्षाविद एवं प्रधानाचार्य लक्ष्मी राज सिंह को राज्यपालआनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया है और उन्हें सम्मानित किए जाने पर तमाम लोगों द्वारा भारी हर्ष व्यक्त किया गया है। प्रधानाचार्य लक्ष्मी राज सिंह सामाजिक कार्यों में पिछले काफी समय से बढ़ चढ़कर रुचि लेते आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कल जनपद दौरे के तहत राज्यपाल द्वारा टीवी रोग से भी उत्तर प्रदेश व हाथरस जनपद को मुक्त करने के लिए किए गए आव्हान के तहत राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में जनपद हाथरस में क्षय रोग से ग्रसित पांच बच्चों को गोद लिए जाने हेतु उनका सम्पूर्ण इलाज एवं भरण पोषण की जिम्मेदारी वहन करने के लिए कन्ही सिंह इण्टर कॉलेज कैमार के प्रधानाचार्य लक्ष्मीराज सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। प्रधानाचार्य लक्ष्मी राज सिंह को वर्ष 2017 में तत्कालीन जिला अधिकारी अमित कुमार द्वारा भी उन्हें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत खुले में शौच मुक्त दो गढ्ढे वाला जल बंद शौचालय अपने निजी संसाधन से बनवाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था।
Read More »मां की डांट से क्षुब्ध होकर किशोर लापता
हाथरस, जन सामना। मां द्वारा मोबाइल पर गेम खेलने की मना करने पर एक 14 वर्षीय किशोर मां की डांट से क्षुब्ध होकर पिछले 3 दिन से घर से लापता हो जाने से परिजनों में भारी खलबली मच गई है। पीड़ित माता-पिता द्वारा मोनू पुत्र लालाराम निवासी श्रीनगर नई बस्ती ने थाना हाथरस गेट पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसका 14 वर्षीय पुत्र विष्णु 23 फरवरी की रात्रि को मोबाइल पर गेम खेल रहा था। जिसको लेकर उसकी मां द्वारा उसे डांट दिया गया और डांट से क्षुब्ध होकर 24 फरवरी की सुबह 8 बजे से वह गुस्सा होकर घर से 180 रूपये लेकर कहीं चला गया है।
Read More »रालोद की बैठक कल
हाथरस, जन सामना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल की बैठक कल 26 फरवरी को सुबह 11 बजे से मथुरा रोड स्थित राजरानी विला पर पूर्व जिला अध्यक्ष के आवास पर आयोजित की जाएगी। जिसमें जिला अध्यक्ष केशव चैधरी की अध्यक्षता में पंचायत चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी और दावेदारों व कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से बैठक में पहुंचने की अपील की गई है।
Read More »हाथरस में पहली बार अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट
हाथरस, जन सामना। शहर में पहली बार अंतरर्राज्यीय स्तरीय 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 14 मार्च से 21 मार्च तक किया जा रहा है और टूर्नामेंट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसके साथ ही क्रिकेट टीमों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। अनिल वर्मा ने बताया है कि टूर्नामेंट में सभी मैच 20 ओवर के खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में भारत वर्ष से 16 टीमें इस क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी। प्रत्येक टीम की एंट्री 21 हजार रूपये निर्धारित की गई है एवं फाइनल विजेता को 1 लाख एवं शानदार ट्रॉफी व उपविजेता को 51 हजार व शानदार ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 11 हजार रूपये तथा चैथा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 51 सौ रूपये का नगद इनाम दिया जाएगा। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज घोषित खिलाड़ी को 11 हजार रूपये एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच आने वाले खिलाड़ी को 500 रूपये नगद एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
Read More »टैम्पो चालकों राम मंदिर के लिए की निधि समर्पित
शिवली/ कानपुुुर देहात, जन सामना । अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर में योगदान के लिए आम जनमानस उमड़ पड़ा है। हर कोई मंदिर निर्माण के लिए यथासंभव दान करना चाहता है। गुरुवार को ग्राम शिवली बस एवं टैम्पो स्टैंड पर नफीस खान एवं रमारमण श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंदिर निर्माण निधि संकलन का अभियान चलाया गया जिसमें सभी गाड़ी मालिकों एवं चालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए राम काज के लिए यथासंभव निधि समर्पित की। विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भाजपा समेत कई संगठनों द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु चलाई गई निधि समर्पण जन जागरण यात्रा से आम जनमानस के बीच भगवान राम की सेवा करने का उत्साह जगह है। हर कोई मंदिर निर्माण के लिए समर्पण की भावना से धन संकलित करने का प्रयास कर रहा है। गुरुवार को नगर पंचायत शिवली बस एवं टैम्पो स्टैंड पर रमारमण श्रीवास्तव तथा नफीस खान के नेतृत्व में मंदिर निर्माण निधि का संकलन किया गया। निधि संकलन का शुभारंभ करने से पहले राम भक्तों द्वारा भगवान राम का विधि विधान से पूजन भी किया गया।
Read More »डीजल चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार
शिवली/ कानपुर देहात, जन सामना । डीजल चोरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही बीते कुछ दिनों पहले कोतवाली में डीजल चोरी का मामला दर्ज कराया गया था वही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों डीजल चोर आरोपियों को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । शिवली कोतवाली क्षेत्र के चम्पतपुर रावतपुर निवासी मानसिंह पुत्र सोनपाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 23 फरवरी की रात इंजन खेत पर खड़ा था तभी आशीष उर्फ रिंकू पुत्र राम सेवक व संजू पुत्र सन्तोषी लाल निवासी पँचमपुरवा ने इंजन की नली काटकर डीजल चोरी कर फरार हो गए थे । पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी । वही पुलिस जांच में जुट गई थी । ऑनहा चौकी इंचार्ज शांति व्यवस्था के लिए घूम रहे थे कि मुखबिर की सूचना मिली कि डीजल चोर आरोपी जैतपुर मोड़ पर खड़े है। जल्दी की जाए तो दोनों आरोपियों को पकड़ा जा सकता है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज शशिकांत पुलिस बल के साथ जैत पुर मोड़ पर पहुंचे तो दोनों आरोपियों ने पुलिस को देखते ही शिवली की ओर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस को शक होते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को दौड़ा कर पकड़ लिया वही पकड़े गए ।
Read More »बड़ौदा यू०पी० बैंक से सम्बन्धित मामलों के संबंध में लोक अदालत का आयोजन 06 मार्च को
कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय, कानपुर देहात में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में बैकों के मामलों का निस्तारण करने के लिए 06 मार्च 2021 को जिला स्तरीय बड़ौदा यू०पी० बैंक से सम्बन्धित मामलों के संबंध में लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव साक्षी गर्ग ने यह भी बताया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार ही 06 मार्च 2021 को जिला स्तरीय लोक अदालत के माध्यम से बड़ौदा यू०पी० बैंक के मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
Read More »पी0एम0 किसान से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान 01 मार्च से 03 मार्च तक: डीएम
कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के तहत दिनाॅंक 01 मार्च 2021 से 03 मार्च 2021 तक पी0एम0 किसान समाधान अभियान के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस दिवस में कृषको की पी0एम0 किसान से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जायेगा। गत अभियान के अन्तर्गत ऐसे किसानों जिनका आधार संख्या इनवैलिड है अथवा आधार कार्ड में उल्लिखित नाम के अनुरूप डाटावेस में नाम नही फीड हुआ है के प्रकरणो के शीघ्र निस्तारण/त्रुटि सुधार हेतु दिनाॅंक 01 फरवरी से 03 फरवरी 2021 तक पी0एम0 किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जो कि काफी सफल रहा है।
Read More »