हाथरस,जन सामना। शहर में बढ़ते अतिक्रमण एवं जाम की समस्या को लेकर राहगीरों को निजात दिलाए जाने हेतु नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण को रोकने के लिए दुकानों के आगे चिन्हांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है और दुकानों के आगे दुकान बढाकर लगाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना भी किया जाएगा। नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज शहर के रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट व बेनीगंज में दुकानों के आगे चिन्हांकन का निशान लगाते हुए दुकानदारों को हिदायत दी गई कि चिन्हांकन की हद से बाहर दुकान लगाई गई| तो उक्त दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना किया जाएगा। चिन्हांकन के दौरान नगरपालिका के टीएस देवेंद्र कुमार, नजूल निरीक्षक यशुराज शर्मा, सोनू शर्मा, आशीष अस्थाना, आरिफ आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Read More »महिला के अंतिम संस्कार को लेकर दो पक्षों में विवाद, मजिस्ट्रेट ने कराया अंतिम संस्कार
हाथरस,जन सामना। मुरसान क्षेत्र के गांव गदाई में आज एक महिला के अंतिम संस्कार को लेकर शमशान में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और विवाद की सूचना पाकर मौके पर तत्काल तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा एवं थाना पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझा कर शमशान के विवाद को शांत कराया और मृतक महिला के शव का अंतिम संस्कार करवाया गया। मुरसान क्षेत्र के गांव गदाई में आज परंपरागत रूढ़िवादी ऐतिहासिक परंपराओं के कारण गांव के वर्गों में मरघट एवं अंतिम संस्कार को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसकी सुचना पाकर मौके पर तत्काल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा व थाना मुरसान पुलिस फोर्स तत्काल पहुंच गई और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा दोनों सामाजिक वर्गों से बातचीत कर सभी को समझाया गया कि गांव के मरघट एवं शमशान सभी ग्रामीण वासियों के लिए सार्वजनिक भूमि है एवं कोई वर्ग या व्यक्ति विशेष उस पर अपना आधिपत्य नहीं जमा सकता। सार्वजनिक भूमि पर सभी ग्रामीण वासियों का बराबर का अधिकार है एवं ग्रामीण सार्वजनिक मरघट पर सभी अंतिम संस्कार करने के लिए स्वतंत्र है। सार्वजनिक भूमि एवं केंद्रों पर जाति, धर्म इत्यादि के आधार पर किसी तरह का आधिपत्य या भेदभाव नहीं किया जा सकता। उन्होंने दोनों पक्षों को इस संवैधानिक व्यवस्था के तहत सभी को समझा-बुझाकर प्रशासन पुलिस की मौजूदगी में मृतक महिला का गांव के सार्वजनिक मरघट पर विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार करवाया गया एवं सैकड़ों साल पुरानी इस रूढ़िवादी परंपरा का शांतिपूर्ण ढंग से सब की सूझबूझ से अंत करवाया गया।
Read More »व्यापारियों ने भंडारा करके गरीबाें मजदूरों व व्यापारियों को खिलाया खाना
कानपुर,जन सामना। कुलीबाजार में 21 नवम्बर को हुए हादसे के बाद एक मकान की खुदाई चलने के दौरान बगल के मकान की ऊपरी हिस्से के गिरने के 55 दिन बाद भूतल की नीचे की 16 दुकानें खुली और खुली दुकानों के व्यापारियों ने भंडारा करके गरीबो, मजदूरों व व्यापारियों को खाना भी खिलाया। कानपुर आयरन एन्ड हार्डवेयर एसोसिएशन के महामंत्री विवेक मिश्र ए पूर्व अध्यक्ष संत कुमार जखोदिया व शिव कुमार गुप्ता ने दुकानों व भंडारा स्थल पर पहुंचकर व्यापारियों व्यापारियों का हौसला बढ़ाया व भंडारे में शामिल हुए। विशेष आमंत्रित व उपर के गिराउ हिस्से के बाद भूतल खण्ड की दुकानों को टूटने से बचाने में उपमुख्यमंत्री केशप्रसाद मौर्य तक मामला पहुंचा कर दुकानों को तोड़ने से रुकवाने में सहयोग करने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र से भंडारा का उदघाटन करवाकर मजदूरों को खाना वितरित करवाया गया।इस मौके पर प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं में हमेशा उनके साथ हूँ! बिल्डिंग की 16 दुकानों के न टूटने व आज दुकानें खुलने से इस बिल्डिंग के व्यापारियों में मनोज खण्डेलवाल, रवी गुप्ता भल्लू, आशुतोष गुप्ता, एराज गुप्ता, आशीष जैन, संजय जैन आदि ने खुशी जाहिर की ।
Read More »कानपुर :वी वी एन इंटरटेनमेंट का ग्राउण्ड फिनालय हुआ सम्पन्न
कानपुर,जन सामना। वीवीएन इन्टरटेनमेंट का ग्राण्ड कल्यानपुर स्थित दुर्गा लाॅन में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नन्दरानी ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सलोनिया और दुर्गा लॉन के ओनर रजत गौर मौजूद रहे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों ने आकर अपने गुणों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आयोजक विक्कने बताया कि आज एक साथ चार प्रोग्राम सम्पन्न हुये हैं। जिसमें ऑल इंडिया इंटरनेशनल नार्थ इंडिया फैशन फेस्ट मिस दीवा 2021 और मेकअप काम्पटीशन का समापन किया गया। जिसमें सिंगिग डांसिंग और माॅडलिंग का भी आयोजन किया गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करनें वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Read More »सपाइयों ने मनाया डिंपल का जन्मदिन,ठंड से बचाने को चाय और कम्बल किया वितरिण
कानपुर,जन सामना। पूर्व सांसद डिम्पल यादव के 42 वे जन्मदिन पर समाजवादी व्यापार सभा द्वारा सादगी से आम जनता के बीच कपकपाती सर्दी से बचाव के लिए कम्बल व चाय वितरिण किया गया। और साथ ही मिष्ठान व बिस्किट भी सभी को दिया गया।समाजवादी व्यापार सभा कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, अश्वनी निगम, शुभ महेश्वरी, दीपू श्रीवास्तव, रचित पाठक,राहुल आदि मौजूद रहे। प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि डिम्पल यादव को प्रदेश की जनता महिला सशक्तिकरण की प्रतीक के रूप में मानता है। पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा व तरक्की के लिए जितने काम हुएए उनमें निर्णायक भूमिका अखिलेश यादव के साथ डिम्पल यादव की भी थी। कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की भाजपा सरकार को वृहद स्तर पर कम्बल वितरण व अलाव जलवाने का कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। क्योंकि सर्दी से लोगों का जीवनयापन अत्यंत कठिन है।जितेंद्र जायसवाल ने बताया की लगातार जरूरतमंदों की मदद का कार्यक्रम जारी रहेगा।
Read More »कानपुर के दो युवाओं ने आपदा को बदला अवसर में, किया ये बड़ा काम
कानपुर,जन सामना। दो युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सपने को साकार कर दिया। जिसमें उन्होंने कोरोना काल में आपदा को अवसर् में बदलने का आग्रह देशवासियों से किया था। कानपुर के दो युवाओं ने पीएम के इसी स्लोगन को अपने बिजनेस का मूलमंत्र मान लिया। आपदा को अवसर में बदल के दिखा दिया। संक्रमण और सोशल डिस्टेंसिंग के दौर में जहां आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियां बढ़ी पड़ी थी। वहीं इन्होंने अपना{ Redmil Business Mall} के नाम से देश का सबसे बड़ा बी2बी फिनटेक प्लेटफॉर्म बनाकर पूरे देश के 17 राज्यों में 70 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दे दिया।कानपुर के रायपुरवा इलाके के एल्डिको क्लब में रेडमिल बिजनेस ऐप के ऑफिस में सैकड़ों युवक और युवतियां काम कर रहे हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी के इन सबको को ये जॉब उन्हीं 6 महीनों में मिली है। जिस समय पूरे देश में बड़ी बड़ी कम्पनियां छटनी कर रही थी|.रेडमील बिजेनस ऐप के सीएमडी आशीष पालीवाल और डायरेक्टर सागर राज सिंघल ने रेडमिल ऐप बनाकर देश के युवाओं को रोजगार देकर एक नई पहल स्थापित की।
Read More »समाजवादी पार्टी महिला सभा ने मनाया डिंपल यादव का जन्मदिन,बांटे कंबल
कानपुर,जन सामना। समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन के अवसर पर पनकी स्वराज वृद्धा आश्रम में वृद्ध लोगों के साथ केक काटकर वृद्धाओं को कंबल वितरण किए। उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि हमें अपने मां.बाप की सेवा करनी चाहिए, मां बाप भी जीवन दान देते हैं। लेकिन आज तो समय बदल रहा है, जो मां बाप अपने बच्चों को पाल पोस कर बड़ा करते हैं। आज उनके बच्चों ने उनका साथ छोड़ दिया, यह बड़े दुर्भाग्य की बात है। आगे कहा कि पूर्व सांसद की लंबी उम्र की प्रार्थना की यह अवसर बार.बार आए गरीब। तो की मदद करने का मौका मिले। इस अवसर पर सपा के युवा मोर्चा कंवलजीत सिंह मानू, हाजी हसन सोलंकी, सिंपल सिंह, एजाज शाह, अल्लू वसीम राज आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »प्रधानमंत्री के समीक्षा बिन्दुओं प्रगति के लंबित मामलों की मुख्य सचिव ने की समीक्षा
लखनऊ,जन सामना। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जी के समीक्षा बिन्दुओं प्रगति की समीक्षा की गयी। जिसमें अमृतसर.कोलकाता इंडस्ट्रियल काॅरीडोर में इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर्स की स्थापनाए खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट 2.660 मेगावाट के लिए अवशेष भूमि का अधिग्रहण एवं प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अन्तर्गत जन औषधि केन्द्रों की स्थापना आदि की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि प्रस्तावित अमृतसर.कोलकाता इंडस्ट्रियल काॅरीडोर में इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर्स की स्थापना की जानी है। जिसके लिए जनपद प्रयागराज एवं आगरा में यूपीसीडा द्वारा भूमि का चिन्हीकरण किया गया है। मुख्य सचिव ने उक्त से सम्बन्धित प्रस्ताव तत्काल शासन को भेजने हेतु एमडी यूपीसीडा को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज एवं आगरा में प्रस्तावित किये जा रहे इन्टीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर्स के स्थापना का प्रस्ताव 20 जनवरीए 2021 तक भारत सरकार को अवश्य प्रेषित कर दिया जाये।
Read More »16 जनवरी से लगेगा कोरोना का टीका:मुख्य सचिव
लखनऊ,जन सामना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आगामी 16 जनवरी से कोविड.19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के सम्बन्ध में कोविड.19 वैक्सीन टीकाकरण की तैयारी.स्टेट स्टेयरिंग कमेटी फाॅर इम्यूनाजेशन की बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियोें की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कोविड.19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बताया कि टीकाकरण का कार्य दिनांक 16 जनवरी 2021 से चरणबद्ध तरीके से किया जाना प्र्रस्तावित हैं। भारत सरकार से कोविड.19 के प्रथम चरण के टीकाकरण से सम्बन्धित दिशा.निर्देश प्राप्त हो गये हैं। टीकाकरण का शुभारम्भ 16 जनवरी 2021 को किया जायेगा। शुभारम्भ के दिन 317 सत्र उत्तर प्रदेश में संचालित किये जायेंगे। जिसमें से जिला महिला अस्पताल वाराणसी तथा एम0एल0बी0 मेडिकल काॅलेज, झांसी में टु.वे वेबकास्टिंग की जायेगी। अन्य 315 सत्र केवल व्यू ओनली मोड पर रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि टीकाकरण शुभारम्भ के दिन प्रदेश के समस्त कोविड अस्पतालों के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर करा दिया जाये।
Read More »कानपुर देहात:दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 21 जनवरी में लगेगा शिविर, बटेंगे कृत्रिम अंग
कानपुर देहात,जन सामना। दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जनपद कानपुर देहात के पात्र सभी ऐसे दिव्यागंजन जिनके हाथ, पैर कटे हों। उन्हें कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, कैलीपर एवं सहायक उपकरण आदि निःशुल्क लगाये जाने हेतु चिन्हांकन, परीक्षण शिविर जनपद के समस्त विकास खण्डों, न0पंचायत, न0पालिकाओं में तिथिवार प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक कोविड.19 महामारी से बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ इस उद्देश्य के साथ किया जाना हैै। कोई पात्र दिव्यांगजन उक्त योजना के लाभ से वंचित न रहने पाये।मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी न0पं0/न0पा0 आदि को निर्देशित किया है कि शिविर के आयोजन में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन 21 जनवरी को विकास खण्ड अकबरपुर व सरवन खेड़ा में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 22 जनवरी को विकास खण्ड डेरापुर, झींझक 23 जनवरी को विकास खण्ड मैथा, रसूलाबाद में 25 जनवरी को विकास खण्ड राजपुर, सन्दलपुर में 27 जनवरी को अमरौधा, मलासा में आयोजित किया जायेगा।
Read More »