Saturday, November 9, 2024
Breaking News

कलाकारों ने फिरोजाबाद महोत्सव में मचाया धमाल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद महोत्सव में प्रतिदिन कलाकारों एवं बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जा रही है। मंगलवार देर शाम फिरोजाबाद महोत्सव में माया कुलश्रेष्ठ ने कत्थक पर खूबसूरत प्रस्तुती देकर सभी लोगों का तालियॉ बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं लखनऊ से आए कलाकारों ने नृत्य, गायन व नाटक से मंच से सभी का दिलजीत लिया। इसी क्रम में बुधवार को बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
फिरोजाबाद महोत्सव में माया कुलश्रेष्ठ ने ओम नमः शिवाय से अपनी प्रस्तुती की शुरूआत की। इत भर शोभित चंद्रमा पर नृत्य करके सभी को रमने पर मजबूर कर दिया। माया कुलश्रेष्ठ की नृत्य प्रतिभा की हर किसी ने सराहना की। वहीं लखनऊ की कलाकार परिनिका श्रीवास्तव ने कथक नृत्य किया। उन्होंने राम आए अवध की ओर सजनी के साथ ही कान्हा सखियन की छोरी कब आंग हमरी ओरी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। मानसी रघुवंश ने मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे गीत पर मनमोहक प्रस्तुती दी। सारे गामा पा की कलाकार निष्ठा शर्मा ने प्रेम रतन धन पाओं गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया।

Read More »

15 हजार के इनामियां हिस्ट्रीशीटर के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। हत्या के मामले में फरार चल रहे 15000 के इनामियां हिस्ट्रीशीटर की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना शिकोहाबाद और जफराना में नौ मुकदमे पंजीकृत हैं।
जसराना पुलिस खेरिया अहमद तिराहे से दिनौली गोरवा जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। उसी समय एक बाइक पर आ रहे व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। परंतु पुलिस की घेराबंदी व आत्मरक्षात जवाबी कार्यवाही में आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गयी, जिसे पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चॉद कुरैशी के नेतृत्व नालबंद चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही भाजपा पर चंडीगढ मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।
प्रदेश सचिव प्रकाश निधि गर्ग ने कहा भाजपा सरकार सविधान को तोड़कर और लोकतंत्र का गला घोंटकर अपनी जीत सुनिश्चित कर रही। हमारी मांग है कि चंडीगढ़ चुनाव रद्द हो, चुनाव की प्रक्रिया दोबारा से की जाए। निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और जेल भेजा जाए। महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा कि चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव में भाजपा ने पूरी दुनिया के सामने लोकतंत्र की हत्या की है।

Read More »

नगर में आचार्य निर्भय सागर का हुआ मंगल प्रवेश

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आचार्य निर्भय सागर महाराज का नगर में बैंड बाजों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ। जिसके सैकड़ों श्रद्धालु साक्षी बने। मार्ग में जगह-जगह गुरूदेव का आरती उतारकर श्रद्वालुओं ने स्वागत किया।
पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर राजा का ताल से आचार्य निर्भय सागर महाराज बिहार प्रारम्भ हुआ। गुरूदेव का सीएल जैन कॉलेज, सुहागनगर चौराहा, छदामीलाल जैन मंदिर पर श्रद्वालुओं द्वारा आरती उतारकर भव्य स्वागत किया। इसके बाद छदामी लाल जैन मंदिर सुभाष तिराहे से कंपनी बाग चौराहा, सिनेमा चौराहा, सदर बाजार होते हुए दिगम्बर जैन चंद्रप्रभु मंदिर सदर बाजार पहुंचे। जहां पर सैकड़ो श्रद्धांलुओं ने गुरु संघ की अगुवानी की।

Read More »

बच्चों व किशोर-किशोरियों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े निकालने की दवा

मथुराः जन सामना ब्यूरो। जनपद में 01 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। कृमि मुक्त अभियान के तहत जनपद में एक से 19 साल तक के बच्चों व किशोर-किशोरियों को पेट के कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। अभियान में समस्त सरकारी निजी व मान्यता प्राप्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए 11 जनवरी को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में 20 से 28 जनवरी तक जनपद स्तर व ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए । अभियान के दौरान एक से 19 साल तक की उम्र के 13.88 लाख बच्चे एवं किशोर-किशोरियों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाएगी।

Read More »

चौमुहां को दिलवायेंगे तीर्थ का दर्जा: चौधरी लक्ष्मी नारायन

चौमुहां, मथुराः जन सामना संवाददाता। चौमुहां को तीर्थ का दर्जा का दिलवाने हर संभव प्रयास होगा। बृह्मा जी के अनूठे मंदिर की पहचान पूरे विश्व में होगी। ये विचार कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायन ने व्यक्त किए। वह बुधवार को बृह्मा जी के मंदिर में उनकी दिव्य प्रांण प्रतिष्ठा में बतौर मुख्य यजमान भाग ले रहे थे। प्रांण प्रतिष्ठा के बाद उन्होने अपने अधिकांश स्वजनों के साथ हवन यज्ञ में आहूतियां देकर एवं भंडारे में सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित किया। बृह्मा जी कृपा से उनका भव्य, दिव्य मंदिर बना है। सभी का भरपूर सहयोग मिला है। उन्हे मुख्य यजमानी का सौभाग्य मिला है।
बृह्मा जी के दर्शनों से इंसान को मुक्ति मिलती है, घर में सुख, शांति एवं समृद्धि आती है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख ठाकुर पातीराम सिसौदिया ने कहा कि दर्जनों गांवों के हजारों लोगों ने सुबह से लेकर देर रात तक भंडारे में प्रसाद गृहण किया। क्षेत्र के लिए यह प्रशंसनीय कार्य है प् समाजसेवी ठाकुर बिहारी लाल उर्फ पूरन सिंह सिसौदिया ने कहा कि उन्हे भी समाजसेवा का मौका मिला है। पूरे कस्बा के ऋणी रहेंगे। कारे बाबा ने कहा कि पूरे क्षेत्र ने एकजुट होकर योगदान दिया है।
चेयरमैन सुषमा सिसौदिया ने सभी का आभार जताया। पूर्व चेयरमैन बिहारी राम पहलवान ने सहयोग की सराहना की। पूर्व चेयरमैन पाल सिंह यादव ने ऐतिहासिक कार्य बताया।

Read More »

हिन्दू पक्ष को काशी ज्ञान व्यापी में मिला पूजा का अधिकार

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा काशी ज्ञान व्यापी में हिंदू पक्ष की बहुत बड़ी जीत हुई है। काशी में माननीय न्यायालय द्वारा ज्ञान व्यापी परिसर में पूजा का अधिकार दे दिया गया है और मुलायम सिंह सरकार द्वारा जो लोहे की बैरिकेडिंग लगाई थी उसको भी हटाने का आदेश दे दिया गया है। सभी सनातनी हिंदुओं द्वारा मथुरा में मिठाई खिलाकर एक दूसरे को खुशी का इजहार किया गया।
कृष्ण जन्म भूमि मंदिर का केस लड़ रहे पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा कि भगवान की कृपा से अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर की लड़ाई न्यायालय के द्वारा हम जीत चुके हैं और अयोध्या में श्री राम का भव्य दिव्य मंदिर बन चुका है। श्री राम लला विराजमान हो चुके हैं, उसी प्रकार काशी में भी माननीय न्यायालय द्वारा सर्वे का आर्डर दिया गया था, पुरातत्व विभाग के अधिकारियों द्वारा हुये सर्वे के दौरान हिंदू मंदिर के साक्ष्य मिले। सबूतों के आधार पर माननीय न्यायालय ने वहां पर पूजा का अधिकार दे दिया है।

Read More »

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष बने शमशेर बहादुर सिंह

चन्दौली। जन सामना संवाददाता। धानापुर विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमादपुर में बुद्धवार की दोपहर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक आहूत की गयी । बैठक में संघ के जिला सयोजक विनोद सिंह सहित जिले के अन्य पदाधिकारी और ब्लाक के विभिन्न संकुल से आए दर्जनों अध्यापक भी इस बैठक में शामिल रहे । बैठक में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के धानापुर ब्लाक अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया । विदित हो कि जिला सयोजक विनोद सिंह के प्रस्ताव पर ब्लाक धानापुर के प्राथमिक विद्यालय अमादपुर के प्रधानाध्यापक शमशेर बहादुर सिंह को सर्वसम्मति से धानापुर का ब्लाक का ब्लाक अध्यक्ष चुना गया। इस निर्णय का वहां उपस्थित सभी शिक्षकों ने सहर्ष इसको स्वीकार किया ,और इस निर्णय पर सभी ने एक स्वर से अपनी सहमति जताई। ब्लाक अध्यक्ष बनाये जाने पर शमशेर बहादुर सिंह ने जिला कमेटी सहित वहां उपस्थित सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया ।

Read More »

शिक्षक संकुल की बैठक में बेहतर शिक्षण कार्य पर बल दिया

सलोन, रायबरेली। शिक्षक संकुल सलोन देहात की मासिक बैठक सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय ककरहा सलोन में आयोजित हुई। बैठक का आरंभ डॉक्टर साधना शर्मा राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षिका अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। नोडल शिक्षक एआरपी आशुतोष ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करना है। हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विद्यालयी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। शिक्षक संकुल जमुना प्रसाद ,रतीराम यादव ,गौरव शर्मा, अभिनव तिवारी ने विद्यालयी शिक्षा को बेहतर बनाने के टिप्स दिए। प्रभारी प्रधानाअध्यापिका ने टीएलएम के उपयोग पर शिक्षण कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक नवीन कुमार मिश्रा ने सभी आगंतुको का स्वागत किया।

Read More »

मैडम तुसाद ने योग गुरु, बाबा रामदेव के सम्‍मान में उनकी मोम की प्रतिमा का किया अनावरण

कमल नैन नारंगः नई दिल्‍ली। विश्‍व प्रसिद्ध वैक्‍स म्‍यूजियम मैडम तुसाद न्‍यूयॉर्क ने आज जाने-माने ‘योग गुरू’ स्‍वामी (बाबा) रामदेव की मोम की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित भव्‍य कार्यक्रम में बाबा रामदेव स्‍वयं मौजूद थे। उनकी मोम की यह मूर्ति मैडम तुसाद न्‍यूयॉर्क में प्रशंसकों के लिये उपलब्‍ध है, जहां वे उनके साथ तस्‍वीरें खिंचवा सकते हैं एवं इंटरैक्‍ट कर सकते हैं।
बाबा रामदेव को योग क्रियाओं के अपने प्रेरणादायक प्रयासों के लिये नये जमाने के यूथ आइडल के रूप में जाना जाता है। उन्‍होंने सभी उम्र के लोगों को प्रभावित किया है और योग एवं प्रचीन आयुर्वेदिक उपचारों के माध्‍यम से स्‍वस्‍थ जीवन को बढ़ावा दे रहे हैं। आयुर्वेद, बिजनेस और कृषि में उनके योगदानों को दुनिया भर के प्रशंसकों ने सराहा है। मोम की इस मूर्ति का अनावरण उनके प्रशंसकों के लिये एक तोहफा और योग गुरू बाबा रामदेव को एक सम्‍मान है। वे निरंतर लाखों लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। मोम की उनकी प्रतिमा वर्तमान समय में उनके समर्थकों के अटूट विश्‍वास और भविष्‍य की प्रेरणा का प्रतीक है।
मैडम तुसाद न्‍यूयॉर्क की ओर से प्रवक्‍ता टियागो मोगोडोयूरो ने कहा, ‘‘बाबा रामदेव की मोम की मूर्ति का आज अनावरण करते हुये हमें बेहद खुशी हो रही है। योग के प्रचार, आयुर्वेद संस्‍कृति के परिचय और स्‍वस्‍थ जीवन की वकालत के माध्‍यम से समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता वाकई में हम सभी के जिसे एक उपहार है। हमारे विश्‍व प्रसिद्ध मैडम तुसाद न्‍यूयॉर्क वैक्‍स म्‍यूजियम में इस करिश्‍माई व्‍यक्तित्‍व की मूर्ति को प्रदर्शित किया जाना हम सभी के लिए गौरव का पल है।’’
उन्‍होंने आगे कहा, ‘‘योग गुरु की मोम की प्रतिमा को बनाना और उसे स्‍थापित करना उनकी शिक्षाओं की दुनिया भर में पहुंच और प्रभावशाली प्रभाव का प्रमाण है।

Read More »