Saturday, November 30, 2024
Breaking News

दलित, पिछड़े, आदिवासी व अल्पसंख्यकों को नजर अंदाज कर रही भाजपा सरकार-अक्षय यादव

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अक्षय यादव ने विधानसभा टूंडला के ग्राम जाफरी घड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय केंद्र और उत्तर प्रदेश में तानाशाही की सरकार है। दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यकों को नजर अंदाज किया जा रहा है। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए का नारा दिया है। उससे यह दिखने लगा है उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के एनडीए सरकार को समाजवादी पार्टी के पीडीए गठबंधन से ही हराया जा सकता है।

Read More »

26 से 30 जनवरी तक सभी ब्लाकों में निकाली जायेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी के घर संसार कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय तथा राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय के निर्देश पर सभी ब्लॉकों पर 26 जनवरी से 30 जनवरी तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जाएगी। जो 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर जिला मुख्यालय पहुँचेगी। साथ ही कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी द्वारा 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है और उसे जिस प्रकार से जनता का प्यार मिल रहा है। उससे जनता 2024 में केंद्र की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

Read More »

कोचिंग संचालक ने की छात्रा से अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। कोचिंग संचालक ने कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा को कोचिंग में आने पर बुरी नीयत से पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकत की। इस संबंध में छात्रा ने अपने भाई को घटना की जानकारी दी। भाई पीड़िता को लेकर थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र अंतगर्त मैनपुरी रोड पर एक कोचिंग में कंप्यूटर सीखने के लिए आती है। बुधवार को वह सुबह साढ़े नौ बजे कोचिंग पहुंची। इस दौरान कोचिंग में केबल संचालक मौजूद था। छात्रा के पहुंचते ही उसने पीछे से छात्रा को पकड़ लिया और बोला आज तो बहुत सर्दी है। छात्रा ने कहा आप तो मेरे सर हो, गंदी हरकत मत करो। इसके बाद उसने छोड़ दिया।

Read More »

एक करोड़ की लागत से बनेगी सड़कः मनीषा असीजा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा नगर में कराये जा रहे विकास कार्य की श्रृंखला में आज नागला मिर्जा से सहेली तथा बच्चों बाबा आश्रम से खेड़ा गणेशपुर तक कुल सड़क की लंबाई लगभग डेढ़ किलोमीटर निर्माण कर जिसकी लागत 1 करोड रुपए से होने वाले विकास कार्य की आधारशिला भूमि पूजन नारियल तोड़कर किया। हवन पूजन का भी आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह मेयर कामिनी राठौर हरिओम वर्मा श्याम सिंह यादव पार्षद सत्यवीर गुप्ता मनोज शंखवार अनिल संखवार माया देवी रानी देवी देवेंद्र कुमार पार्षद गुड्डा पहलवान पंकज यादव पार्षद सुभाष राठौर पार्षद मनोज स्टाफ पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद राजोरिया पार्षद सुरेश चंद्र दिवाकर पार्षद तथा बड़ी संख्या में गढ़ मान्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

रैली निकाल मतदान के प्रति किया जागरूक

महराजगंज, रायबरेली। गुरुवार को उपजिलाधिकारी महराजगंज की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया और दिब्यांगो को भी मतदान के लिए जागरूक किया गया। वहीं 14वाँ मतदाता दिवस पर तहसील महराजगंज में रैली निकाली गयी और जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली बूथ लेबल ऑफिसर मीना सोनकर, शैलेश कुमारी, रामावती आदि को एसडीएम के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

निदेशक ने ऊंचाहार परियोजना प्लांट की गतिविधियों का लिया जायजा

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी के निदेशक (परियोजनाएं) के एस सुंदरम ने ऊंचाहार परियोजना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेज iv कंट्रोल रूम, वैगन टिपलर एवं पहली, दूसरी तथा तीसरी एफजीडी स्टेज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा एवं सभी महाप्रबंधकों व अन्य विभागाध्यक्षों व युवा कार्यपालकों सहित परियोजना समीक्षा बैठक की। समीक्षा करते हुए उन्होंने परियोजना की कार्य संस्कृति की प्रशंसा की व साथ ही परियोजना के संचालन में नए आयामों को हासिल करने हेतु विभिन्न सुझाव दिए।
समीक्षा बैठक के बाद सुंदरम ने अधिकारियों से अपने विचार साझा करते हुए कहा कि ऊंचाहार परियोजना एनटीपीसी कंपनी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस परियोजना की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि हम सभी मिलकर समर्पित भाव से कार्य करें और एक-दूसरे का ज्ञानवर्धन करते हुए कार्य कर सकारात्मक कार्य-संस्कृति को पुष्ट करें।
इसके पूर्व परियोजना परिसर में आगमन पर निदेशक (परियोजनाएं) सुंदरम का परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Read More »

मानसिक स्वास्थ्य जीवन का सबसे अनदेखा क्षेत्र

अभी कुछ दिन पहले सोनी नाम की पेशेंट मेरे पास क्लीनिक पर आई और फूट-फूट कर रोने लगी। मैं चुपचाप देखती रही और पूछा क्या बात है। कहने लगी आजकल मुझे कुछ अच्छा नहीं लगता। मैं अपनी 3 साल के बच्चे को बहुत पीटने लगी हूं उसे अपशब्द इस्तेमाल करती हूं। मैंने उसकी सारी बातें सुनी उसने बताया गुस्सा बहुत आ रहा है, किसी चीज में मन नहीं लगता, पूरे बदन में दर्द, बहुत थकान, नींद ना आना और भूख न लगना। दरअसल सोनी मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और अवसाद की शिकार हो रही थी। उसको काउंसलिंग और उचित उपचार की जरूरत थी। ऐसे न जाने कितने लोग मानसिक समस्याओं से जूझ रहे हैं और हीन भावना से ग्रसित हो रहे हैं। मानव जीवन में मानसिक स्वास्थ्य का बहुत महत्व है पर हम लोग सबसे ज्यादा इसको अनदेखा करते हैं जिस तरह शारीरिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण होता है उसी भांति मानसिक स्वास्थ्य भी। जनवरी माह भारत में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य माह के रूप में मनाया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य है मानसिक स्वास्थ्य का जीवन में महत्वत्ता, जागरूकता बढ़ाना और समर्थन प्रदान करना है। इस माह में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है जिसका मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य को बेहतरीन दिशा में एक सामूहिक जागरूकता बढ़ाना है।

Read More »

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन

हाथरस: जन सामना संवाददाता। महिला कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्टीकर कैंपेनिंग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सांसद राजबीर सिंह दिलेर,  विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह, माहौर, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के हस्ताक्षर अभियान को आरंभ करते हुए अपने वाहन पर स्टीकर लगाते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम को आगे बढाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की स्टॉल के माध्यम से महिलाओ एवं बालक/ बालिकाओं से संबंधित समस्त योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, किशोर न्याय अधिनियम 2015, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप, 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 आदि की विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।

Read More »

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रैली एवं गोष्ठी का आयोजन

मथुरा: जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा कार्यालय से एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी (महिला मोर्चा) मुदिता शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। साथ में इस अवसर पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नीरु वर्मा उपस्थित रहींद्य कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने बालिकाओं के समुचित विकास और शिक्षा से संबंधित विचार रखे।

Read More »

मजबूत लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका विषय पर हुई कार्यशाला

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। बलदेव में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दघेंटा बलदेव मथुरा में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन जिला मास्टर ट्रेनर, विधानसभा कोऑर्डिनेटर बलदेव डॉ. अखिलेश यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। मजबूत लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित कार्यशाला में विद्यालय के ईएलसी नोडल प्रभारी जनार्दन राजभर ने पटुका पहनकर स्वागत किया। कैम्पस एंबेसडर शगुन व मीनू रावत ने मैं भारत हूं, भारत है मुझमें चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता जागरूकता गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के उद्घाटन उद्बोधन बोधन में डा. अखिलेश यादव ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। जो अन्य तीन संस्थानों परअन्य तीन संस्थाओं की कार्य प्रणाली को निष्पक्ष तथा भ्रष्टाचार मुक्त रखने के लिए उन पर तीखी नजर रखते हुए अंकुश लगाने का कार्य करता है।

Read More »