फिरोजाबाद,जन सामना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर विभाग के सामाजिक समरसता प्रमुख अंबेश शर्मा के नेतृत्व में कैला देवी मंदिर पर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये गये। कैला मंदिर प्रांगण में आरएसएस के विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र जी द्वारा साधु, संत, गरीब एवं असहाय जरूरतमंद लोगों को कंबल दिए। कार्यक्रम में बृजेश जी सह विभाग कार्यवाह, रमाकांत उपाध्याय प्रांत गौ सेवा प्रमुख, डॉ रमाशंकर सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, महानगर संघचालक गौरव, महानगर कार्यवाह रवि शर्मा, रवि, रोहित यदुवंशी, पंकज चतुर्वेदी, आनंद अग्रवाल, पार्षद मोहित अग्रवाल, पार्षद पवन तेंगुरिया, पारुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Read More »विद्युत समस्या समाधान शिविर में उपभोक्ताओं ने जमा किया बकाया बिल
हाथरस,जन सामना| विद्युत वितरण उपखंड तृतीय सासनी द्वारा विद्युत कस्बा के रामलीला मैदान में उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर महाशिविर का अयोजन किया। जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के साथ उनके बकाया बिल भी जमा कराए गये।
शनिवार को लगाए गये शिविर में एसडीओ नगेन्द्र सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओ के लिए काॅमर्शियल बिल पर छूट दी गई है, इसका लाभ उठाते हुए सभी उपभोक्ता अपने विलों को जमा करा दें जिससे उन्हें छूट का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि शिविर में करीब दर्जनभर लोगों की शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें सभी शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। इसके अलावा उपभोक्ताओं को समय पर विल जमा करने तथा बिजली बचत की जानकारी दी गई। वहीं विलों में आने वाली गडबडी को भी ठीक कर लोगों को विलों में राहत पहुंचाई गई।
सासनी: कोतवाली पुलिस ने चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार
थरस,जन सामना| सासनी कोतवाली पुलिस ने आगरा अलीगढ रोड गांव बरसे में हुई एक चोरी में शामिल बांछित चोर को पुलिस ने सठिया तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सुबह एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के आदेशानुसार तथा सीओ रूचि गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धड पकड एवं अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान वह शांति व्यवस्था हेतु कस्बा में गश्त पर थे। तभी उन्हें गांव बरसे में हुई एक चोरी में बांछित चोर के सठिया मोड पर खडे होने की सूचना मिली। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसएचओ ने हल्का प्रभारी तब्बसुर अली तथा कांस्टेबिल हिमांशु को सठिया मोड पर भेजा जहां पुलिस को देखकर अरोपी भागने लगा। पुलिस ने भी दौड लगाकर आरोपी को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में एक मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में अरोपी ने पुलिस को अपना नाम बल्लू उर्फ मो. आशिफ पुत्र भडेले उर्फ मोहम्मद शरीफ निवासी बिजलघर मस्जिद के निकट बताया।
Read More »कोहरे का कहर !बचाते समय पलटी कार,बाल-बाल बचे कार सवार
कैलोरा मार्ग पर हुआ हादसा बाल-बाल बचे कार सवार
हाथरस,जन सामना। सासनी-केलोरा मार्ग परघना कोहरा होने के कारण एक कार सडक के किनारे खाई में पलट गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में बैठे लोग बाल-बाल बच गये। लोगों की मदद से कार को सीधा कर कोतवाली क्षेत्र के केलौरा मार्ग गांव भोजगढ़ी के निकट एक कार घने कोहरे के कारण सड़क किनारे पलट गई। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार हसायन निवासी महेशचन्द अपने परिवार के साथ किसी काम से अलीगढ़ गए हुए था। जो अपना काम समाप्त कर वापिस अपने घर को लौट रहे था। जैसे ही वह अपनी कार लेकर गांव भोजगढ़ी के समीप पहुंचा तो घने कोहरे के कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सडक के किनारे बनी खाई में जा गिरी। जिससे कार पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार पलटने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गये। उधर राहगीरों की भीड जुट गई। लोगों की मदद से कार करे खाई से बाहर निकाला और कार में फंसे लोगों को कार से बाहर निकाला। कार में बैठे लोग बाल-बाल बच गये। जानकारी के अनुसार कार में करीब पांच लोग सवार थे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
Read More »सासनी के डा. विकास को भीष्म पुरस्कार से किया सम्मानित
हाथरस,जन सामना। मेहनत करने वालों के लिए मंजिल दूर नहीं होती मेहनत किसी भी क्षेत्र में की जा सकती है। ऐसे ही होनहार एवं कर्मठ समाजसेवी सासनी-विजयगढ मार्ग स्थित यूनियन पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य डा. विकास सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्रों को लेकर चंडीगढ में भीष्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विकास सिंह को ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन द्वारा चंडीगढ़ में उनके दृढ़ संकल्प, तथा विद्यालय के साथ समाज सेवा में हर प्रकार से स्वयं को समर्पित करने पर उन्हें समर्पण के लिए भीष्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान से उन्होंने शिक्षा जगत में ही नहीं बल्कि अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उन्हें मिलने वाले इस सम्मान से परिजनों तथा शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। सिंह ने बताया कि पूरे भारत में यह पुरस्कार 203 प्रधानाचार्यों को दिया गया है।
Read More »विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की उमड़ी भीड़,83 ने किया रक्तदान
हाथरस,जन सामना। मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा आज आयोजित विशाल रक्तदान महादान शिविर में रक्तदाताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और तमाम रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। जबकि अनेक रक्तदाताओं द्वारा आगे जरूरत पड़ने पर रक्तदान हेतु अपने नामों का रजिस्ट्रेशन कराया गया। रक्तदान शिविर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व पूर्व ऊर्जा मंत्री पुत्र सहित कई प्रमुख हस्तियों द्वारा भी रक्तदान कर रक्तदान महादान की सार्थकता का सार्थक उदाहरण पेश किया गया। विशाल रक्तदान शिविर में 83 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
सामाजिक संस्था मानव कल्याण द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जय कैला माई ब्लड बैंक कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट पर मोहर गेस्ट हाउस पर किया गया। शिविर का उद्घाटन तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा एवं मानव कल्याण के संरक्षक राकेश बल्लभ वशिष्ठ एडवोकेट, युवा भाजपा नेता चिरागवीर उपाध्याय ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण कर उद्घाटन किया। विशाल रक्तदान शिविर के मौके पर तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के सुपुत्र व युवा भाजपा नेता चिरागवीर उपाध्याय द्वारा इस अवसर पर रक्तदान भी किया गया।
एस.एस.डी. पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन
हाथरस,जन सामना। आगरा रोड, गिजरौली स्थित सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में साइबर कवच अभियान के अन्तर्गत साइबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। डिप्टी एस.पी. रूचि गुप्ता ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया। विद्यालय चेयरमैन राकेश सेकसरिया ने पुलिस विभाग से आये सभी अधिकारियों का स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे साइबर क्राइम सेल के माध्यम से सम्बोधित करते हुए डिप्टी एसपी रूचि गुप्ता ने बताया कि आज इन्टरनेट की सहायता से कुछ व्यक्ति दूसरे व्यक्तियों के साथ ठगी, धोखाधड़ी कर रहे हैं। लोगों को अपमानजनक, अश्लील एस.एम.एस. भेजकर परेशान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमें इस साइबर क्राइम से बचने के लिये क्या करें और क्या न करें। उन्होंने बताया कि अपने ए.टी.एम. कार्ड की सुरक्षा विशेष तौर पर करें, अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलें तथा पासवर्ड सुरक्षित रखें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बताया कि यदि आपके पास कोई अश्लील मैसेज आता है तो तुरन्त अपने अभिभावक या पुलिस को सूचित करें। 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैप चैट या अन्य बेबसाइट पर अनुमति नहीं है। किसी भी बोनस, बीमा आदि के लुभावने विज्ञापनों को देखकर धोखा न खायें। प्ले स्टोर पर उपलब्ध सभी एप्लीकेशनों पर बिना सोचे समझे भरोसा न करें।
Read More »जिले में कोविड टीकाकरण का डीएम ने किया शुभारंभ, वाहन चालक को लगा पहला टीका
हाथरस,जन सामना। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज पूरे देश में कोविड टीका लॉन्च किए जाने पर जनपद में भी तीन स्थानों पर कोविड टीकाकरण का शुभारंभ हो गया है और इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के बागला जिला अस्पताल प्रांगण स्थित एमडीटीबी हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद एवं सिकंद्राराऊ में कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण केंद्र के सभी कक्षों का सघनता से निरीक्षण किया गया तथा सभी स्टाफ से उनके कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने आदेशों के अनुपालन में व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इस मौके पर प्रधानमंत्री के लॉन्चिंग समारोह के प्रसारण की व्यवस्था प्रोजेक्टर लगाकर की गई, जिसका लाइव प्रसारण जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं लाभार्थियों व चिकित्सक स्टाफ द्वारा पूरे समय तक बैठकर सुना गया तथा इस मौके पर कोविड का टीका जिले में सबसे पहला टीका महिला अस्पताल के वाहन चालक हरीनिवास शर्मा को लगाया गया। इसके पश्चात अन्य लाभार्थियों में दुग्घदेद्र कुमार सिंह, ईसीजी टेक्निशियन व अन्य दो लोगों को टीकाकरण किया गया।
Read More »मंदिर निर्माण को डा. अविन ने दिया 1 लाख का दान
हाथरस,जन सामना। अयोध्या में भगवानराम के दिव्य भव्य एवं अलौकिक मंदिर निर्माण हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कल 15 जनवरी से पूरे देश में शुरू किए गए निधि समर्पण अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए दानदाताओं में खासा उत्साह एवं उमंग दिखाई दे रही है| इसी उत्साह उमंग जोश के साथ दान देने वाले दाताओं का भी तांता लग गया है| इसी क्रम में भाजपा नेता एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डॉ. अविन शर्मा द्वारा भी मंदिर निर्माण हेतु दान दिया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शुरू किए गए निधि समर्पण अभियान के तहत मर्यादा पुरुषोत्तम एवं करोड़ों करोड़ों के आराध्य देव भगवान राम के उनके जन्म स्थान अयोध्या में भव्य एवं अलौकिक राम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक धर्मेंद्र को भाजपा नेता एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डॉ. अविन शर्मा तथा रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति प्रयागराज की सदस्य क्षमा शर्मा द्वारा 1 लाख रूपये के दान की समर्पण निधि देकर राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु संकल्प जताया गया है। इस मौके पर डॉ. अविन शर्मा द्वारा जिला प्रचारक धर्मेंद्र का फूल मालाओं से लादकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान भी किया गया।
Read More »फोर्टिफाइड चावल से दूर होगी कुपोषण की समस्याःडीएम
शहाबगंज एवं सदर विकास खण्ड में की गई “फोर्टिफाइड चावल” वितरण की शुरूआत
चन्दौली,जन सामना। जनपद चन्दौली के शहाबगंज व सदर विकास खण्ड में :फोर्टिफाइड चावल” के वितरण की शुरूआत जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी संजीव सिंह की मौजूदगी में शुभारम्भ किया गया। विकास खण्ड शहाबगंज में विधायक चकिया शारदा प्रसाद एवं जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा लाभार्थियों को फोर्टिफाइड चावल वितरण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में जनपद चन्दौली का चावल उत्पादन में विशेष स्थान है। इसलिए इसे धान का कटोरा कहा जाता है। केन्द्र सरकार द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट के तहत इस जनपद को फोर्टिफाइड राइस योजना हेतु चयन किया गया है। विगत 09 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुवल माध्यम से शुभारम्भ किया जा चुका है।
Read More »