प्रयागराज,जन सामना। प्रयागराज मे राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने देश में लगातार हो रहे साधु-संतों पर प्राणघातक हमलों व हत्याओं के विरोध में शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क मे अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति के समक्ष मोमबत्ती जलाकर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस दौरान अमित कुमार गोस्वामी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कार्यक्रम आयोजक. आनंद अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा पार्षद व समाजसेवी एवं राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी, महानगर संरक्षक, प्रयागराज कार्यक्र व्यवस्थापक अरूप पांडेय ,महानगर अध्यक्ष, प्रयागराज, राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी महानगर उपाध्यक्ष अनूप मिश्र महानगर उपाध्यक्ष राजू पाल महानगर से शुभम श्रीवास्तव, अजय गोस्वामी, सतीश सिंह, अमन यादव, दिलीप यादव, अभिषेक पाल, आशु, राहुल, विकास यादव, अमन यादव, बृजेश पाल, रामू यादव, और अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे
Read More »‘THIS IS SHE’ समाज सेवी गृहणियों को मिलेगी एक नई पहचान
औरत एक ऐसा शब्द जिसे इस सृष्टि का रचियता कहा जा सकता है। रचियता जो रचना करती है मनुष्य की, समाज की और संस्कारों की हमारे समाज में ऐसी कई रचनात्मक महिलाएं है जो न केवल अपनी घर.गृहस्थी अच्छे से चला रही है बल्कि समाज के लिए भी आगे बढ़कर निस्वार्थ भाव से काम कर रही है| ऐसी ही समर्पित नारियों को सम्मान देने के लिए troopel.com लाया है एक नई पहल ‘THIS IS SHE’ इस पहल के बारे में समझाते हुए troopel.com के को.फाउंडर अतुल मलिकराम ने कहा समाज में लोगों के मन में यह भ्रान्ति फैली हुई है, कि एक हाउस वाइफ घर के कामों के अलावा कुछ और नहीं कर सकती। लेकिन हमारे आस.पास ऐसी भी महिलाएं मौजूद है। जिन्होंने न सिर्फ अपने घर परिवार को संभाला बल्कि आगे बढ़कर समाज के लिए भी काम किया। समाज के उत्थान में समाज के कल्याण में इन गृहणियों का योगदान अमूल्य है। और इतना सब करने के बावजूद ये डाउन टू अर्थ है, इनकी सरलता और सहजता को सम्मानित करने के लिए हम ये मंच ‘THIS IS SHE’ लेकर आए है।
Read More »जन्मदिन, विवाह व सालगिरह पर भी लोग जारी करवा सकेंगे डाक टिकट- कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी, जन सामना। आजकल हर कोई जन्मदिन, शादी, सालगिरह या रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपके जीवन के इन महत्वपूर्ण पलों पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। पर अब यह सम्भव है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की श्माई स्टैम्पश् सेवा के तहत लोगों के जीवन के खूबसूरत पलों को खूबसूरती से डाक टिकटों पर स्थान दिया जा सकता है और इन पलों को डाक टिकटों के माध्यम से हमेशा के लिए यादगार बनाया जा सकता है। विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में यह सुविधा डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
Read More »अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने एसडीएम से की शिकायत
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। क्षेत्र में विद्युत कटौती से परेशान तकरीबन आधा दर्जन से अधिक किसानों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर विद्युत आपूर्ति की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि क्षेत्र में तकरीबन एक पखवारे से विद्युत व्यवस्था धड़ाम चल रही है जो किसानों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है जिस से आहत किसानों ने उपजिलाधिकारी अजीत परेश को शिकायती पत्र देते हुए विद्युत आपूर्ति की मांग की है शिकायती पत्र में बताया गया है कि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है 24 घंटे में अधिक से अधिक 6 घंटे की बिजली आपूर्ति की जाती है तथा लो वोल्टेज की समस्या से नलकूप पानी नहीं उठा पा रहे हैं और आए दिन किसानों के मोटर खराब हो जाते हैं जिससे किसानों को लगातार आर्थिक चोट भी लग रही है। शिकायकर्ताओं में मुख्य रूप से पाटनपुर निवासी शिवमंगल सिंह, शिव बरन, बलवीर, उदयपाल, गुलबदन व दीवान सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
Read More »तीन लोगों का शांति भंग करने की धारा में चालान
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे सहित क्षेत्र में अलग अलग मामलों को लेकर तीन लोगों का शांति भंग करने की धारा में चालान किया गया है। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के गुढा निवासी कल्लू पुत्र खुशाली को बहू के साथ हुए विवाद के कारण जबकि अरतरा निवासी सुमति पुत्र सुखसागर को शराब के कारण हुई मारपीट करने के आरोप में तो वहीं कस्बे के विवेक कुमार पुत्र गया निवासी बांकी तलैया को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में भेजा गया
Read More »जहरीले कीडे के काटने से तीन गंभीर
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। क्षेत्र में अलग अलग तीन लोगों को जहरीले कीडे और सांप ने काट लिया।जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर तीनो लोगों का इलाज किया जा रहा है। बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम पाटनपुर निवासी कल्याण (28) पुत्र गरीबा को खेत में काम करते समय जहरीले कीडे ने काट लिया। जबकि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खण्डेह निवासी सरोज (28) पत्नी अनिल को सांप ने काट लिया वहीं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरदहा निवासी गोविंद (19) पुत्र राजाराम को भी सांप ने काट लिया। जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है।
Read More »फसल के आगे कोरोना का डर भूले किसान, भारी भीड़ के बीच बंटी खाद
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण रबी की फसल की बुआई शुरू होते ही क्षेत्र के किसानों के सामने खाद की किल्लत सबसे विकराल रूप धारण कर चुकी है। और किसान खाद की किल्लत को देखते हुए कोरोना का डर भूलकर भारी भीड़ और मारामारी के बीच खाद लेने के लिए मजबूर हैं। क्षेत्र की दो समितियों के बंद होने से इस क्षेत्र में खाद की किल्लत शुरू हो गई है। जबकि कस्बे सहित क्षेत्र के किसानों को लम्बी लम्बी लाईनें लगाकर धूप में घंटों इंतजार करना पड रहा है और नम्बर आने से पहले ही खाद खत्म होने की सूचना मिल जाती है। कस्बे के पीसीएफ गोदाम में आज सुबह से ही किसानों की खाद लेने के लिए लम्बी लम्बी लाइनें लगी रही। और अधिकतर किसानों ने मिली भगत और सिस्टम के आधार पर खाद बांटने का आरोप लगाया। जबकि कृषि बाहुल्य क्षेत्र सिसोलर और इचैली की दो समितियों के बंद होने से मौदहा मे खाद की अधिक समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं गोदाम प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 1700 बोरी खाद आई थी जो बांटी जा रही है जबकि परछा निवासी किसान जुबैर ने बताया कि उसे पच्चीस बोरी खाद की जरूरत है लेकिन अभी तक एक भी बोरी खाद नहीं मिल सकी है।
Read More »लम्बे इंतजार के बाद किसानों को मिले बीज
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। क्षेत्र के किसानों को लम्बे इंतजार के बाद अब बीज उपलब्ध हो गए हैं। बताते चलें कि सरकारी बीज भण्डार मे लम्बे समय से बीजों का आभाव था। जिसके चलते किसानों को लगातार सरकारी बीज भण्डार के चक्कर लगाने पड रहे थे। लेकिन किसानों के लम्बे इंतजार के बाद अब सरकार द्वारा बीज उपलब्ध कर दिए गए हैं। जिसके चलते किसानों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि बीज भण्डार मे गेहूं, काली लाही,मसूर और चना के बीज फसलों की बुआई को देखते हुए उपलब्ध करा दिए गए हैं। जबकि मटर के बीज भी एक दो दिन के अंदर आने की संभावना है। वहीं मटर को छोडकर शेष बीजों मे किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। जबकि सरकार के पास धनराशि उपलब्ध होने की दशा में मटर के बीजों मे भी अनुदान दिया जा सकता है। उक्त जानकारी केंद्र के प्रभारी आदर्श कुमार ने दी।
Read More »अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान, सिंचाई व्यवस्था धड़ाम
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सुमेरपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में थोड़ी थोड़ी देर में बार-बार की अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान हैं किसानों का पलेवा नहीं हो पा रहा है। अघोषित बिजली कटौती की यह समस्या कई गावों में भी है लोग पानी पीने को तरसते रहते हैं कई दफे लाइट एक बार गायब हो गई तो सुबह से 2 बजे तक आती है। बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन लगाते हैं तो बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी फोन नही उठाते हैं। विद्युत कि इस अव्यवस्था से किसान परेशान हैं। क्योंकि बार-बार लाइट आने जाने से नलकूपों का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाता है किसानों ने बार-बार की कटौती को रोके जाने की मांग की है। किसानों ने बताया कि दो-तीन दिन से विद्युत आपूर्ति लगातार पूरी नहीं की जा रही है। दिन हो या रात सैकड़ों बार बिजली आती जाती रहती है ऐसी स्थिति में पलेवा नहीं हो पाता क्योंकि जब तक नलकूप चालू किया जाता है और उसका पानी खेतों तक पहुंचने को होता है तब तक लाइट चली जाती है। तो यही प्रक्रिया बार-बार करनी पड़ती है। इससे पलेवा में बाधा आ रही है। ग्राम बिदोखर के किसान देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस समय खेतों में पलेवा का काम चल रहा है लेकिन बिजली की बार बार कटौती की जाने से पलेवा में बाधा आ रही है। सिंचाई व्यवस्था पूर्ण रूप से धड़ाम है, पलेवा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटौती की समस्या यहीं नहीं थमती बता चलें कि समस्या का सिलसिला रात के भी बखूबी किया जाता है जब किसान अपनी रात की नींद हराम करके सिंचाई के लिए खेतों में रतजगा करता है। अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि बिजली की अव्यवस्था के चलते दिन तमाम खेतों में मौजूद रहने के बाद भी जितना पलेवा होना चाहिए उसका आधा भी नहीं हो पा रहा है।
Read More »वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। हत्या के मामले मे बीते दो दशक से फरार चल रहे वारण्टी को आज पुलिस ने दबोचकर जेल भेज दिया। बताया गया कि सिसोलर निवासी पंचा पुत्र महावीर हत्या के मामले मे बीते 20 वर्षो से वांछित था व नाम बदलकर कानपुर मे रह रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Read More »