हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों की श्रेणी में पार्टी के वरिष्ठ नेता राजपाल सिंह दिसवार एडवोकेट को हाथरस विधानसभा का संयोजक व अविनाश तिवारी एडवोकेट को विधानसभा सिकंदराराऊ का प्रभारी बनाये जाने पर भापजाईयों में खुशी की लहर दौड गई। कार्रकर्ताओं ने श्री दिसवार और श्री तिवारी को पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत किया। इतवार को सासनी-विजयगढ मार्ग स्थित श्रीराधेश्याम स्वर्णकार शिशु मंदिर में हुए स्वागत समरोह के दौरान राजपाल दिसवार और अविनाश तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम करने वाली पार्टी हैं इसके मुखिया की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। आगामी मिशन 2019 को फतह करने में कार्रकर्ताओं को पूरा जोर लगाने की आवश्यकता हैं क्यों कि यदि भ्रष्टाचार मिटाना हैं तो भाजपा का ही परचम लहराना होगा। तभी सब लोग भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त जीवन जी सकेंगे। इस दौरान पूर्व सांसद प्रतिनिधि हरीशंकर वार्ष्णेय, सतेन्द्र सिंह, राजकुमार शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा, गौरव, रविन्द्र आदि दर्जनों भाजपा कार्रकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।
Read More »अमृतसर हादसे में मृतकों के लिए किया हवन
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। दशहरा वाले दिन अमृतसर में हुए हादसे के शिकार लोगों की मृत आत्माओं को शांति और घायलो को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु मोहल्ला छिपैटी में विद्यापीठ इंटर कालेज के निकट हवन यज्ञ कर भगवान सत्य नारायण की कथा का आयोजन किया गया। इतवार को हवन यज्ञ के बाद श्री सत्यनारायण भगवान की कथा के दौरान आचार्य – ने हवन यज्ञ कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं भगवान सत्यनारायण की कथा के माध्यम से बताया कि मनुष्य संसार में आता है और जाता हैं। यही रीति है। मगर फिर भी माया जाल में फंसे होने के कारण वह विलाप करता है। जो भी पाया यहीं से पाया, और शरीर छोडा तो वह भी यहीं छोड दिया। इसलिए उन आत्माओं के लिए विलाप न कर उनकी शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना आवश्यक है। इस दौरान मनोज वार्ष्णेय, रिषी वार्ष्णेय, टिंकू वार्ष्णेय, डब्बू वार्ष्णेय, सुनील शर्मा, आविद हुसैन, रिषी शर्मा, वीरेन्द्र जैन नारद, प्रशांत दीक्षित, आदि मौजूद थे।
Read More »तीन लोगों को पुलिस ने भेजा जेल एसएसपी ने मीडिया के समक्ष किया खुलासा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। हाशिम फिरोजाबादी के साथ मारपीट व ज्वलनशील पदार्थ डालने के आरोप में तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही गयी थी।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि विगत दिन हाशिम फिरोजाबाद हस्य कवि पुत्र शरीफ निवासी राही नगर थाना रसूलपुर 19 अक्टूबर 2018 की रात्रि में नाले की पुलिया के समीप खडा था। उसी दौरान सैफ, मुसैफ सनी पुत्रगण बकार सकलैन पुत्र जहीर उर्फ चमन, अच्छे दाढ़ी वाला से किसी बात को लेकर कहासुनी के साथ मारपीट हो गयी। उसी दौरान सैफ ने ज्वलनशील पदार्थ फैक कर हाशिम को घायल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने झुलसे हाशिम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुची। जहां उसका डाक्टरी परीक्षण करसया। पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण के आधार पर धारा 326 ए को बढ़ाते हुए धारा 147. 324.323.504. आदि में अभियोग दर्ज करते हुए सैफ मुसैफ सनी को विगत रात्रि में नगला बरी चौराहा से गिरफ्तार करने के बाद आज जेल भेजने की कार्यवाही की है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक रसूलपुर वीरेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह का0 विजेन्द्र सिंह कांस्टेबल गीतमसिंह आदि थे। वार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर डा. अरूण कुमार भी मौजूद रहे।
अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर हुइ्र मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घायलो का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव लडऔं निवासी 23 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र सोवरन सिंह को पडोसी में हो रहे विवाद में हस्तक्षेप करना महगा पड गया। मारपीट करने आये लोगो ने अनिल को ही मारपीट कर घायल कर दिया। विगत रात्रि में गांव के मनोज कुमार पुत्र जगदीश को त्रिलोकी के परिजन उधारी के पैसो को लेकर मारपीट कर रहे थे। उसी दौरान अनिल ने बीच में आकर मनोज को बचाने का प्रयास किया। उसी दौरान बचाव करने आये युवक को मारपीट करने वालों ने घायल कर मौके से भाग निकले। मारपीट में घायल अनिल के परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
दुर्गा विर्सजन का आया व्यक्ति नहर में डूबा मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद के शंकरपुरी निवासी एक व्यक्ति नहर में गिर गया था। जिसके शव को आज नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि मृतक दुर्गा विसर्जन के लिए नहर पर आया हुआ था।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र शंकरपुरी निवासी 40 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश विगत दिन क्षेत्र में नवदुर्गा उत्सव के चलते स्थापित दुर्गा की प्रतिमा को नवरात्रि समाप्ति पर नहर मंें विर्सजन करने के लिए क्षेत्रीय लोगो के साथ आया हुआ था। उसी दौरान किसी तरह उसका पैर फिसने से नहर में डूब गया। जिसकी नहर में डूबने से मौत हो गयी। मृतक का शव आज सुबह नगला छेकुर के समीप मिला। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
डीजीपी को लिखित में चिट्ठी लिखकर डायल 100 में चल रहे भ्रष्टाचार का खुलासा
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में डायल 100 पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मी ने डीजीपी को लिखित में चिट्ठी लिखकर डायल 100 में चल रहे भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। पुलिसकर्मी ने डायल 100 में तैनात सबइंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए छुट्टी, रिजर्व और पोस्टिंग की रेटलिस्ट का खुलासा किया है। पुलिसकर्मी ने डीजीपी को चिट्ठी लिखकर साथ में एसआई से बातचीत की रिकॉर्डिंग भेजकर भ्रष्ट एसआई पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस कर्मी की चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है।
डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मी उदय सिंह ने डीजीपी सहित 3 अन्य आलाधिकारियों को लिखी चिट्ठी जिसमें कॉल रिकॉर्डिंग माइक्रो चिप भी संग्लन कर डायल 100 में तैनात इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर अभयपाल सिंह पर पोस्टिंग के नाम पर पांच हजार, रिजर्व में रहने के 3 हजार, छुट्टी के नाम पर पांच सौ रुपया और दारू मुर्गा मांगने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी के आरोपों की चिट्ठी वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है।
यमुना में पानी पीने गई बालिका मगरमच्छ का शिकार
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर बीरबल में मिर्ची तोड़ रही बालिका प्यास लगने पर यमुना नदी में पानी पीने साथी बालिकाओं के साथ गई थी। जहां वह मगरमच्छ का शिकार हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अकबरपुर बीरबल निवासी उमाशंकर निषाद की पुत्री कुमारी अंशिका 12 वर्ष कक्षा चार की छात्रा है। आज सुबह करीब 10ः45 बजे अंशिका अपनी सहेली कोमल, लक्ष्मी, श्रद्धा के साथ मिर्ची तोड़ने नदी के किनारे गई थी। प्यास लगने पर श्रद्धा अपनी सहेलियों के साथ यमुना नदी में पानी पीने गई थी। घुटनों तक पानी में पहुंचकर पानी पीने के दौरान मगरमच्छ ने आगे खड़ी कुमारी अंशिका को पकड़कर पानी के अंदर खींच ले गया। यह देख साथी बालिकाओं कोमल लक्ष्मी श्रद्धा ने शोर मचाया आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने दौड़कर अंशिका की तलाश शुरू की।
Read More »बहन के यहां आया किशोर लापता
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती 15 अक्टूबर को बहन के यहां आया किशोर वापस जाने के दौरान लापता हो गया। जिसकी काफी तलाश के बाद भी पता ना चलने पर पीड़ित पिता ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कृष्णानगर फतेहपुर निवासी सुरेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि बीती 15 अक्टूबर को मेरा पुत्र शिवम उर्फ छोटू 14 वर्ष घर से अपनी बहन गीता देवी से मिलने नौरंगा आया था। दूसरे दिन 16 अक्टूबर को बहन के घर से वापस अपने घर को जाने के लिए निकला शिवम जहानाबाद डिपो की बस में बैठकर जहानाबाद उतरा था लेकिन घर नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश की गई काफी खोजबीन व ढूंढने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने शिवम उर्फ छोटू की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More »अकेली युवती को देख कर युवक ने की छेड़छाड़
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घर में अकेली युवती को देख कर पड़ोसी युवक ने बुरी नियत से उसे पकड़ने का प्रयास किया युवती के शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से भाग निकला। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मिल्किनपुर निवासी युवती ने स्थानीय पुलिस को बताया कि आज अपराहन करीब 3रू00 बजे वह घर पर अकेली थी। यह देख गांव के धर्मेंद्र सचान पुत्र लक्ष्मी नारायण बुरी नीयत से घर में घुस आया और उसे पकड़ने के लिए दौड़ा घबराई युवती ने भागकर और शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई पड़ोसियों को आता देख आरोपी धर्मेंद्र मौके से भाग निकला। पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
Read More »दबंगों ने किशोर के साथ की मारपीट
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। अपने भाई से मिलने थाने आ रहे किशोर को दबंग युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला वसंत विहार निवासी पप्पू साहू के पुत्र शिवम 17 वर्ष ने बताया कि वह कक्षा 10 का छात्र है उसके भाई को पुलिस भरत मिलाप में झगड़े के आरोप में थाने पकड़ लाई थी। जिससे मिलने रात्रि करीब 2रू00 बजे वह थाने आ रहा था। पोस्ट ऑफिस रोड के सामने मिले दस बारह युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज के बाद जमकर मारपीट की जिससे उसका सर फट गया और चोटे आई है। साथ में आ रहे चचेरे भाई दिव्यांशु 10 वर्ष जो कक्षा 5 का छात्र है, को भी हमलावर युवकों ने चांटे-चांटे मारकर घायल कर दिया।
Read More »