हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में धान खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार द्वारा क्रय संस्था खाद्य विभाग के अन्तर्गत संचालित नवीन मण्डी स्थल, सादाबाद मण्डी स्थित सरकारी धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। मौके पर दोनों धान क्रय केन्द्र प्रभारी उपस्थित मिले। धान क्रय केन्द्र नवीन मण्डी स्थल सादाबाद (प्रथम) पर अबतक 14 कृषकों से 1044.40 कुं0 धान की खरीद की जा चुकी है। खरीदे गये धान के सापेक्ष 699.20 कुं0 धान केन्द्र से सम्बद्ध मिल मै0 नारायण टैªडर्स, चिन्ता की गढ़ी, हाथरस को प्रेषित कर दिया गया है।
यातायात प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में “यातायात माह” के तहत एस.आर.बी. पब्लिक स्कूल हाथरस में प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार बघेल, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार, मुख्य आरक्षी विजय चौधरी ,समाजसेवी भवतोष मिश्रा एवं अन्य यातायात कर्मियों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान स्कूल के बच्चों, स्कूल स्टाफ को यातायात नियमो के बारे में अवगत कराते हुये यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई ।
होम्योपैथी में है सर्दी से बचाव का बेहतर उपाय
हाथरस। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मासिक बैठक का आयोजन रवि हॉस्पिटल मथुरा रोड पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. रवि चौधरी ने की। बैठक में शरद ऋतु में होने वाली संभावित बीमारियों पर चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. यू.एस. गौड व यूनिट के सचिव डॉ. राकेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि आगामी माह में हृदय रोगियों एवं सांस रोगियों के लिए परेशानी पैदा हो सकती है।
Read More »प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा बैठक में काग्रेसियों ने लिया भाग
हाथरस। बुलंदशहर जिले के अनूपशहर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा बैठक के माध्यम से पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों के जिला व शहर कार्यकारिणी, ब्लाक कार्यकारिणी, वार्ड अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष, ग्राम पंचायत अध्यक्ष, फ्रंटल प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
Read More »शिविर लगाकर भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान
हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत आज भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती संध्या आर्य द्वारा कमला बाजार पर सदस्यता शिविर लगाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं, युवाओं, बुजुर्गों द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई।इस मौके पर भाजपा नेत्री संध्या आर्य ने लोगों को प्रचार सामिग्री वितरित करते हुए भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया और सदस्यता लेने वाली महिलाओं एवं छात्राओं का भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत भी किया।
स
अल्पसंख्यकों ने ली भाजपा की सदस्यता
हाथरस। नगर के शक्ति केंद्र भूरापीर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भीकम सिंह चौहान के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं सहित 7505304304 नम्बर पर मिस्ड कॉल कर सैकड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।
Read More »पूर्व ब्लाक प्रमुख पति सुमंत किशोर सिंह अब करेंगे साइकिल की सवारी
सिकंदराराऊ। पूर्व ब्लाक प्रमुख पति एवं वरिष्ठ नेता सुमंत किशोर सिंह सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उनको सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ कार्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।सभा में शामिल होने के बाद फोन पर लखनऊ से जानकारी देते हुए सुमंत किशोर सिंह ने बताया कि उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है । इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक परिस्थितियों एवं चुनावी समीकरणों को लेकर चर्चा हुई । सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद आम जनजीवन बुरी तरह त्रस्त है ।भ्रष्टाचार और लूट खसूट चरम पर है।
कार्तिक पूर्णिमा के मेले में चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कार्तिक पूर्णिमा मेले में किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन सक्रिय भूमिका निभा रहा है।जिसके बाद से प्रशासनिक अधिकारियों ने जिम्मेदारी निभाते हुए घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना शुरू कर दिया है।जिसके बाद से एसडीएम ने संबंधित कर्मचारियों की तहसील में बैठक बुलाई तथा संबंधित लोगों को उनके दायित्वों को सौंपा गया है।
Read More »सीमेंट-सरिया दिलाने के नाम पर युवक से पैसे और बाइक की ठगी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के खैरानी पहाड़गढ़ गांव निवासी एक शख्स बरसवां मजरे कंदरावा गांव में रिश्तेदारी आया हुआ था।जिससे एक व्यक्ति ने सीमेंट सरिया दिलाने के नाम पर बीस हजार रुपए व बाइक लेकर फरार हो गया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर युवक की तलाश में जुटी है।
Read More »सपा सरकार बनी तो छात्र संघ होगा बहाल
सलोन/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी पार्टी युवा संगठनों के राष्ट्रीय व प्रांतीय नेताओं ने सलोन क्षेत्र का दौरा कर 2022 में अखिलेश यादव को सूबे में सत्तासीन करने की रणनीति तय की। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद सुहैल खान व मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अखिलेश माही, मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य तनवीर अली जनपद प्रभारी आदि ने सलोन विधानसभा क्षेत्र का सघन भ्रमण किया। जिनका सलोन पहुंचने पर सपा नेता संत राम पासी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। युवाओं को सपा से जोड़ने की पहल की और कहा कि सपा सरकार में युवाओं को लैपटॉप बेरोजगारी भत्ता के साथ ही छात्र संघ बहाली व रोजगार के अवसर मुहैया कराए गए थे।उत्तर प्रदेश का नौजवान सन 2022 में फिर से सपा की सरकार बनाएगा। इस अवसर पर मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष फहीम सिद्दीकी, सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतराम पासी, इमरान सिद्दीकी, अमरजीत यादव, फैजान खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।