ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे रामबख्श मजरे कोटिया चित्रा गांव निवासी बुजुर्ग की गांव के ही दबंग कोटेदार व उनके बेटे ने पिटाई कर दी,बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।गांव निवासी राम आसरे का आरोप है कि शनिवार की सुबह वह गांव के बाहर बंधे पशुओं को चारा देने जा रहा था।
Read More »बकुलाही उफनाई,गांव के तमाम रास्ते ध्वस्त
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। रोहनियां ब्लाक के लिए अभिशाप बनी बकुलाही झील एक बार फिर पूरे क्षेत्र में तबाही मचाए हुए है।बरसात के कारण उफान पर आई बकुलाही झील ने जहां खेतों को डुबो दिया है,वहीं कई गांवों के आम रास्ते को ध्वस्त भी कर दिया है।जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क पूरे क्षेत्र से टूट गया है। रोहनियां विकास खंड में करीब बीस कि.मी. तक फैली बकुलाही झील ने पूरे क्षेत्र को तबाह कर रखा है।इस झील के कारण पहले से ही सीपेज की मार को झेल रहे और रोहनियां ब्लाक में इस समय बकुलाही झील फिर से नई परेशानी लेकर आई है।लगातार दो दिन की बरसात के कारण बकुलाही झील उफान पर आ गई है।झील की सफाई कई दशक से न होने के कारण उसका पानी बह नहीं रहा है।जिसका नतीजा यह हुआ है कि हजारों एकड़ धान की फसल पानी में डूबी हुई है।
जमील का आतंकी लिंक खंगाल रही पुलिस
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । आतंकी माड्यूल में शामिल ऊंचाहार के अकोढिया गांव निवासी मूलचंद से निकटता के कारण ही इस गांव के जमील को एटीएस ने उठाया था।तीन दिन पुलिस की हिरासत में रहने के बाद शुक्रवार की शाम को जमील अपने घर पहुंचा है ।
जमील ने ग्रामीणों से बताया है कि उसे केवल मूलचंद से दोस्ती के कारण पकड़ा गया था।जबकि उसका ऐसा कोई कृत्य नहीं किया था।जिससे उस पर शंका की जाती । जमील ने बताया कि उससे कोई खास पूंछतांछ नहीं की गई है।केवल मूलचंद के बारे में ही दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस ने पूंछतांछ की है।जमील के सकुशल वापस आने के बाद उसका परिवार काफी खुश है।किन्तु परिजनों में अभी भी खौफ नजर आता है।पुलिस ने जमील के आतंकी लिंक के बारे में खासी जानकारी हासिल करने की कोशिश की है।कहीं से कोई आपत्तिजनक जानकारी न मिलने के बाद इसे छोड़ने का निर्णय किया गया है ।
ब्रह्मचर्य हमें सदाचरण और सामाजिक संस्कृति की सीख देता है
उत्तम ब्रह्मचर्य हमें सदाचरण और सामाजिक संस्कृति की सीख देता है। स्वयं में निवास करना, आत्म की पहचान करना ब्रह्मचर्य है। आत्मा ही ब्रह्म है, उस ब्रह्म स्वरूप आत्मा में चर्या करना, रमण करना वास्तविक ब्रह्मचर्य है। ब्रह्मचर्य जो हमारी साधना का मूल है, सभी साधनाओं में ब्रह्मचर्य को सबसे प्रमुख स्थान दिया गया हैं। मनुष्यों की ऊर्जा इन्द्रिय-द्वारों से निरन्तर बाहर की ओर बहती रहती है। जिससे उसकी शक्ति क्षीण होती रहती है। ब्रह्मचर्य उस ऊर्जा को केन्द्रित कर आत्म स्फूर्ति प्रदान करता रहता है। तेजस्विता को बल प्रदान करता है। ब्रह्मचर्य धर्म का पालन करने से शक्ति का संचार होता है, स्मरण शक्ति बढ़ती है और चेहरे पर चमक आती है। ब्रह्मचर्य धर्म के निर्वाह के लिए इंद्रियों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। ब्रह्मचर्य को धारण करने का मतलब स्त्री-पुरुषों का एक-दूसरे के संसर्ग से दूर रहना मात्र नहीं हैं अपितु शरीर की अशुचिता को समझकर काम से विरत होने का नाम ब्रह्मचर्य हैं। जिसकी दृष्टि आत्मा पर केंद्रित हो जाती हैं, उसके हृदय में ब्रह्मचर्य का विलास प्रकट होता हैं और जिसकी दृष्टि में केवल शरीर होता हैं वह भोग की वासना का शिकार बनता है।
पोषण प्रबंधन से नियंत्रित होगा मोटापा और डायबिटीज
न्यूट्रोबोलिज्म पर प्रथम अंतरराष्ट्रीय सेमिनार संपन्न
मुम्बई। मोटापे और डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए कुशल पोषण प्रबंधन ही कारगर उपाय है। उचित पोषण के माध्यम से सेहतमंद रहने के तरीके को बढ़ावा देने और मोटापे व डायबिटीज के बढ़ते रोग को रोकने संबंधी विषयों पर एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार यहाँ मुंबई में पवई स्थित रेनासंस होटल में संपन्न हुआ। सुप्रसिद्ध न्यूट्रोबाॅलिस्ट डॉ शशांक शाह और एलओसी की पहल पर आयोजित यह प्रथम न्यूट्रीबोलिज्म इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑनलाइन हुई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे सहित देश-विदेश से अनेक पोषण विशेषज्ञों ने इसमें अपनी महत्वपूर्ण विचार पेश किए।
एनटीपीसी में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में सृष्टि के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर्षोल्लास एवं धूमधाम से सम्पन्न हुई।इस अवसर पर परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा-अर्चना की तथा साथ ही प्लांट के यंत्रों व उपकरणों की भी पूजा की गई।पूजन के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले संविदा कर्मियों को विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किए गए।पूजन के पश्चात समूह महाप्रबंधक सोनी ने प्लांट के प्रचालन और अनुरक्षण से जुड़े सभी एनटीपीसी कर्मचारियों तथा संविदा कर्मियों के खुशहाल व स्वस्थ जीवन की कामना की।उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को विश्व का निर्माता तथा देवताओं का वास्तुकार माना गया है।उन्हें संसार का पहला अभियंता कहा जाता है।इस अवसर पर मेरी भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना है कि वह सभी कर्मियों को कार्य-दक्षता और उन्नति प्राप्त करने का आशीर्वाद प्रदान करें।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गायों की सेवा
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष कौशल ने गोकर्ण ऋषि गौशाला कैथवल पहुंचकर गौवंश को हरा चारा,गुड़ आदि खिलाकर गौशाला का निरीक्षण किया और अपने साथियों के साथ मिलकर साफ सफाई करके प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।गौशाला में कुछ अवव्यवस्था पाकर तत्काल मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से फोन पर वार्ता करके अवगत कराया और निस्तारण करने को कहा एवं सीवीओ से कहा जहां हमारी जरूरत हो,आप हमें अवगत कराएं।हम संबंधित अधिकारियों से बात करके आपकी पूरी मदद करेंगे बस गौवंश की सेवा और रक्षा होनी चाहिए।अभिलाष कौशल ने कहा कि देश को एक ओजस्वी प्रधानमंत्री मिला है जो सबका साथ,सबका विकास मंत्र से देश को विकास के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं।उनके नेतृत्व वाली सरकार में निर्णय निर्माण की असीम क्षमता है।वहीं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में भी केंद्र सरकार उत्कृष्ट काम कर रही है।
BOIशाखा प्रबंधक खाता धारकों से कर रहे अभद्र व्यवहार
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। जनपद के रालपुर जहां बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर राहुल वर्मा ने खाता धारक महिला पुष्पा सिंह के साथ की अभद्रता,वहीं पर मौजूद कई खाता धारक व रालपुर प्रधान पति कमलेश यादव ने बताया कि खाता धारकों के लिए यह कोई नई बात नहीं है।लगभग एक साल से बैंक मैनेजर व कैशियर खाता धारकों को कर रहे हैं अपमानित।कई महीनों से खाता धारकों की पासबुक प्रिंट नहीं हुई बैंक से सम्बंधित खाता धारकों का कोई भी काम नहीं कर रहे बैंक कर्मचारी इतना ही नहीं मैनेजर साहब अपनी बाइक को बैंक के अंदर ही पार्क करते है।वहीं दूसरी ओर खाता धारकों को कड़ी धूप में घण्टो तक लाइन में खड़े रहना पड़ता है फिर भी बैंक कर्मचारी खाता धारकों का काम समय पर नहीं करते हैं।
ओजोन परत के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण एवं कोमल फाउंडेशन के सहयोग से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ओजोन परत के क्षरण से पड़ने वाले स्वास्थ्य पर प्रभाव के संबंध में जागरूक किया गया। मुख्य वक्ता वीके दुबे सहायक पर्यावरण अभियंता ने कहा कि भारत ओजोन परत के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतीकात्मक रूप से प्रतिवर्ष 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व ओजोन दिवस का विषय मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल हम सुरक्षित हमारा भोजन एवं वैक्सीन सुरक्षित निर्धारित किया गया है। जिस तरह बारिश से बचने के लिए छत जरूरी है, उसी प्रकार सूर्य की पराबैंगनी किरणों से बचने के लिए वायुमंडल की ओजोन परत जरूरी है। देश में ओजोन परत क्षरण करने वाले तत्वों को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ओजोन परत क्षरण हमारे वायुमंडल की प्राकृतिक संरक्षण क्षमता को घटा देता है।
पुलिस ने अवैध तमंचे मे एक को भेजा जेल
शिकोहाबाद। नगर पुलिस ने एक व्यक्ति को चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा रखने मे जेल भेजा है। भूडा पुल पर सुशील कुमार चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति पर शक के चलते
Read More »