Saturday, April 19, 2025
Breaking News

अधिशाषी अधिकारी ने गलत रिपोर्ट डीएम को भेजी, डीएम ने किया तलब

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। नाला सफाई मामले में डीएम ने किया अधिशाषी अधिकारी को तलब। चेयरमैन ने किया मामले का खुलासा कर लगाए थे आरोप। वही डीएम राकेश कुमार ने उपजिलाधिकारी मैथा से जांच कराई जिसमे नाला सफाई मामले में झूठी रिपोर्ट डीएम को भेजे जाने की पुष्टि होने के बाद डीएम ने ईओ को तलब कर स्पष्टीकरण मांगा है। कस्बा शिवली के नगर पंचायत में तैनात ईओ ने नाला की सफाई कराए बिना ही गलत रिपोर्ट डीएम को भेजी जिसमे चेयरमैन अवधेश शुक्ल ने ईओ पर आरोप लगाया कि वह झूठी रिपोर्ट लगाकर डीएम को भेजी है लेकिन नाला कहि भी साफ तक हुए थे। उपजिलाधिकारी मैथा ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कर दिया कि नाला सफाई कार्य नही किया गया था जब कि निर्देश दिए गए थे कि बरसात शुरू होने से पहले नाला सफाई कार्य पूरा कर लिया जाए लेकिन ईओ ने लापरवाही करते हुए डीएम को झूठी रिपोर्ट दे डाली की उनका कार्य पूरा करा लिया गया। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही थी। कार्यवाही होते देख ईओ ने नाला सफाई कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन मामला काफी तूल पकड़ चुका हैं। चेयरमैन ने बताया कि अब कार्यवाही होती है या खाना पूर्ति अब ये देखने का विषय है।

Read More »

भूमाफिया से परेशान पीड़िता महीनों से थाने और अधिकारियों के चक्कर लगा रही

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा में रहने वाली महिलाओ ने डीएम, एसएसपी, सीएम पोर्टल सभी जगह के अधिकारी को लिखित में सूचना दी मगर कोई कार्यवाही नही हुई है। वही पीड़ित महिला ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि पड़ोस के भूमाफिया जो की विवादित जमीन की खरीददारी करते है। वही पनकी पुलिस की मिली भगत से भूमाफिया दंबगई से जमीन खाली करवाकर कब्जा करने का कार्य करते है। भूमाफियो से परेशान पीड़िता महीनों से थाने और अधिकारियों के चक्कर लगा रही है महिला के मुताबिक जमीनी विवाद के बाद अपने सारे दस्तावेज व स्टेट लेकर कोर्ट में लगा दिए है वही बताया कि हमारा पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है वही महिला ने बताया कि भूमाफियाओं ने फर्जी रजिस्ट्री करवा कर खेतो में कब्जा कर रहे है।

Read More »

इस मॉनसून में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली 3 चीजें जरूर खाइए!

यह साल का वह समय है, जब हम उदासी से भरे दिनों का सामना करते हैं लेकिन साथ ही नम मिट्टी की खुशबू का आनंद भी लेते हैं। मॉनसून का मौसम चिलचिलाती गर्मी से राहत देता है। गर्म पकौड़े और अदरक की चाय बारिश का मजा और बढ़ा देते हैं।
इस मौसम की अपनी खूबसूरती है, लेकिन यह कई तरह की मौसमी बीमारियां भी लाता है। हालांकि जरूरी नहीं है कि सभी बीमारियां जलजनित ही हों। मैक्स हेल्थकेयर, दिल्ली में डायटेटिक्स की रीजनल हेड ऋतिका समद्दर के अनुसार मॉनसून के दौरान हमारी इम्युनिटी थोड़ी कमजोर हो जाती है और हम सर्दी, वायरल इंफेक्शन, फ्लू और पाचन सम्बंधी समस्याओं के अधिक शिकार होने लग जाते हैं। इसलिए, इस मौसम में हमारा इम्यून सिस्टम अच्छा रहना चाहिये, जो कुछ तरह के खाद्य पदार्थ लेने से संभव हो सकता है।

Read More »

डीएम ने द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

घर-घर जाकर दस्तक अभियान के माध्यम से लोगों को किया जाये जागरूक: डीएम
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अभियान चलाकर की जाये साफ सफाई: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण एवं बचाव के प्रति जन सामान्य को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कटियार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर से आंगनबाडी कार्यकत्री, आशा व प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी इंसेफलाइटिस बीमारी को लेकर बहुत ही गम्भीर है। आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ हो रहा है। यह अभियान वृहद रूप से 01 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक चलेगा। संचारी रोग से जुड़े हुए सभी डाटावेस भरे। घर-घर जाकर सर्वे करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ कोविड-19 महामारी का टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं एम0ओ0आई0सी0, जिला चिकित्सालय अधीक्षक आदि को निर्देश दिये है कि अपने परिसर की साफ-सफाई रखे। मेरे द्वारा निरीक्षण करने पर यदि कही भी गन्दगी पायी जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

अज्ञात युवक का शव लटकता देख जनता में हड़कम्प

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। बीती रात रसूलाबाद थाना क्षेत्र के सुनारन बगिया के पास एक पेड़ पर अज्ञात युवक का शव लटकता देख जनता में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरन सिंह व वरिष्ठ उपनिरिक्षक सुखबीर सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच एक अज्ञात शव को पेड़ से उतारा और शव की पहचान कराने की कोशिश की जब शिनाख्त नही हो सकी तो शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसूलाबाद के निराला नगर वार्ड के आगे बिल्हौर मार्ग पर सुनारन बगिया के निकट एक शीशम के पेड़ से अज्ञात युवक का शव फांसी पर झूलता नजर आया। गौर से देखने से पेड़ों की आड़ में शव लटकता हल्का-हल्का दिखा तो वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी।

Read More »

रसूलाबाद में अखिलेश यादव का जन्मदिन विजय गुप्ता के नेतृत्व में मनाया गया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन रसूलाबाद में समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता के नेतृत्व में जहाँ धूम धाम से मनाया गया वही विजय गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन आज से छात्र सभा के कार्यकर्ता गरीबो कमजोरों की मदद कर उनकी सच्ची दुआए लेकर 2022 में इस प्रदेश की गद्दी पर अखिलेश भैया को बैठाने लिए जी जान से लगकर गांव गांव समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने का संकल्प लेंगे।
रसूलाबाद में छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता के आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्म दिन धूम धाम से मनाया गया। छात्र सभा के नेता अभय गुप्ता उर्फ चंदन गुप्ता ने कहा कि हमारे अध्यक्ष जी गरीबो, किसानों, मजदूरों के मसीहा है। उन्होंने जन्म दिन के मौके पर उनके दीर्घायु होने की कामना कर शुभकामनाएं प्रेसित की।
इस मौके पर मनीष पांडेय, देवेंद्र यादव, गुड्डू राजावत, अभिषेक श्रीवास्तव, शिव जी तिवारी, रमाकांत गुप्ता सहित अन्य लोग थे।

Read More »

मोटर दुर्घटना पीड़ितोंका कैशलेस उपचार आरंभ करने की योजना

संकल्पना नोट पर राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के विचार मांगे गए
भुगतान क्षमता चाहे जो हो, सभी को गुणवत्तापूर्ण देखभाल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई योजना की रूपरेखा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर दुर्घटना पीड़ितों का कैशलेस उपचार आरंभ करने की योजना को कार्यान्वित करने के लिए एक खाका तैयार किया है, जैसाकि मोटर वाहन अधिनियम 2019 के तहत सुविचारित है। इसमें बेहद महत्वपूर्ण समय (गोल्डेन आवर) के दौरान पीड़ितों का उपचार शामिल है।
मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में प्रधान सचिवों तथा परिवहन के प्रभारी सचिवों से इस महीने की 10 तारीख तक स्कीम के संकल्पना नोट पर उनके विचार मांगते हुए एक पत्र लिखा है। इस स्कीम में मोटर वाहन दुर्घटना फंड का सृजन भी शामिल है।

Read More »

छोटे व्यवसाय के मालिकों की और कौन ध्यान दे रहा है, जिनके व्यवसाय का भविष्य संकट में है ?

कोविड-19 के वैश्विक बाजार पर व्यापक प्रभाव के साथ यह भी सुनिश्चित हो गया है कि वर्ष 2020 किसी भी व्यवसाय की शुरुआत के लिए अच्छा नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा कोरोना वायरस प्रकोप को एक वैश्विक महामारी के रूप में घोषित करने के साथ ही यह महामारी दूरगामी परिणामों के साथ और भी मुश्किल हो गई है। यह महामारी न केवल बड़े स्तर पर महामारी का कारण बनी है, बल्कि वैश्विक व्यापार, वाणिज्य, निवेश और आपूर्ति श्रृंखलाओं को भी एक गहरे संकट में खड़ा कर दिया है। पूर्ण रूप से लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंध वाले शहरों में व्यवसाय के मालिक आर्थिक मंदी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं, जहाँ उनके व्यवसाय को एक के बाद एक निरंतर नुकसान सहन करना होगा।

Read More »

विश्वगुरू बनने की राह पर भारत का यह को-वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल

भारत बायोटेक द्वारा तैयार किए जा रहे कोविड -19 के इस को-वैक्सीन को भारत सरकार द्वारा क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दी जा चुकी है। हालांकि भारत बायोटेक द्वारा इसके क्लीनिकल ट्रायल जुलाई में शुरू करने की बात कही जा रही है। सूत्रों के अनुसार कोविड -19 से बचाव स्वरूप भारत का यह पहला को-वैक्सीन है, जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। हालांकि भारत बायोटेक का दावा है कि कोविड -19 के खिलाफ जंग में हमारा यह को-वैक्सीन पूरी तरह से खरा उतरेगा, सरकार द्वारा क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी मिलने के बाद अब इंतजार है तो बस कुछ दिनों का जब को-वैक्सीन का परीक्षण इंसानों पर किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कोरोना काल के इस दौर में अब तक की भारत में तैयार यह पहली को-वैक्सीन है जिसे भारत सरकार द्वारा क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी मिली है, जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह को-वैक्सीन जरूर ही कुछ खास है। इसमें जरूर वह क्षमता मौजूद है जिसके लिए यह जानी जा रही है तभी तो सरकार ने इसके क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दी है।

Read More »

चेकिंग के दौरान भाग रहे पच्चीस हजार इनामी बदमाश का हाफ एनकाउंटर

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। बीती देर रात थाना नजीराबाद क्षेत्र के निगम चैराहे पर क्षेत्रीय पुलिस द्वारा बैरीकेटिंग लगा कर संदिग्ध लोगों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर किसी संदिग्ध के आने की सूचना मिलने पर नजीराबाद इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह द्वारा उस संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया। संदिग्ध को दूसरी ओर से भी पुलिस द्वारं घेरा जा चुका था। खुद को चारों तरफ से घिरा देख कर संदिग्ध ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। जिससे पुलिस द्वारा बचाव कर जवाबी कार्यवाही में उसके पैर में गोली मारी गयी। जिससे घायल होकर वही ढ़ेर हो गया। जिसे पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिये भेजा हैं। एनकाउंटर टीम में नजीराबाद इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह, एसआई संजय शुक्ला, एसआई यतीश कुमार, सिपाही मोहम्मद अहमद, प्रदीप, कृष्ण मेहरा आदि लोगों द्वारा आपरेशन लंगडा को अंजाम दिया गया।
क्या कहना है नजीराबाद इंस्पेक्टर का

Read More »