Wednesday, April 2, 2025
Breaking News

ट्रेन की टक्कर से दो घोड़ों की मौत

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत आज दिन बृहस्पतिवार को रेलवे क्रॉसिंग लाहुर पार बेगम बाजार बमरौली प्रयागराज में सुबह लगभग 9ः30 बजे दिल्ली से प्रयागराज आ रही ट्रेन से दो घोड़ों की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों घोड़ों के चिथड़े उड़ गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोर से हुई घोड़े लगभग 50 मीटर दूरी पर जाकर गिरे जब इसकी सूचना रेलवे विभाग को हुई तो रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर घोड़े के शव को रेलवे लाइन से हटाकर बाहर किया कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। कुछ देर बाद सुचारू रूप से चालू हो गया। यह घोड़ा किसका था यह रेलवे लाइन पर कैसे पहुंचे लोग सही जानकारी नहीं दे सके स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों घोड़ें स्वस्थ एवं लंबे चैड़े सफेद रंग के थे जो शादी विवाह में बग्गी में चलते थे। लोगों के अनुमान के मुताबिक इनकी कीमत लगभग ₹500000 के आसपास है।

Read More »

यीशु जन्म दिवस धूमधाम से संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे में बुधवार को कानपुर रोड पर स्थित श्री लक्ष्मणदास छात्रावास परिसर में सुबह 10 बजे से कलीसिया के तत्वाधान में  प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। क्रिसमस (बड़ा दिन) को सभी धर्मों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो से सैकड़ों लोगों ने मिलजुल कर शान्ति से मनाया और एक दूसरे को नये वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम की शुरूआत पास्टर जगराम सिंह के द्वारा प्रार्थना से की गई। चर्च की क्वायर टीम एलीजाबेथ, शिखा, माधुरी, अंजू, सरिता, मंजूलता ने मिलकर कर परमेश्वर की महिमा में, झूमो नाचो खुशी से आज, यीशु पैदा हुआ, चले हो खुदा के साथ रास्ता संकरा है, थामे रहना हाथ कि रास्ता संकरा है, हे सारी पृथ्वी के लोगों,आओ  हम यहोवा का जय जयकार करें आदि गीत गाकर आराधना की।

Read More »

आमजनमानस की विद्युत सम्बंधित समस्याओं के लिए लगा निस्तारण कैम्प

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। विद्युत बिलों, नए कनेक्शन तथा बकाये की राशि को लेकर परेशान विद्युत उपभोक्ताओं ने आज प्रदेश के मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता द्वारा आयोजित विद्युत समस्या निस्तारण कैम्प में अपनी समस्याएं, परेशानियां बता कर उनका निस्तारण चाहा। मंत्री ने सबकी बात गंभीरता से सुन कर वहां उपस्थित मुख्य विद्युत अभियन्ता को शिकायतों के त्वरित निस्तारण का आदेश दिया। वहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए मंत्री नंदी ने कहा आसान किश्त योजना के अंतर्गत 11 नवम्बर से 31 दिसंबर 2019 तक विद्युत बकायेदार किश्तों में बिल जमा करने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं, जिसके अनुसार 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाये की राशि किश्तों में जमा कर सकते हैं, जो केवल मूल धनराशि होगी और किश्त की अधिकतम सीमा 12 होगी तथा 31 अक्टूबर तक की बकाया धनराशि पर सरचार्ज को माफ कर दिया जाएगा। आसान किस्त योजना के मेगा कैम्प में मौके पर लगभग 315 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया, 180 लोगों का ओ०टी०एस० कराया गया 25 लोगों का विद्युत बिल सुधारा गया, 40 लोगों ने नये सयोजन हेतु आवेदन दिए और जिनलोगों पर FIR हुआ था तत्काल प्रभाव से उनका निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। अभी तक 18304 लोगों ने अपना पंजीकरण करा लिया है।

Read More »

डीएम-एसपी ने शान्ति व्यवस्था कायम रहने पर गणमान्यजनों को किया सम्मानित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नागरिकता संशोधन कानून पर जनपद में शांति व्यवस्था कायम रहने पर जनपद के विभिन्न थानों, कस्बों से आये शहर काजी सहित गणमान्य जनों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल पर जनपद के लोगों ने शान्ति व्यवस्था कायम करने में अपना अहम योगदान दिया है मैं जनपद के सभी क्षेत्रवासियों का तहेदिल से अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त करता हूॅ। उन्होंने कहा कि दूसरे जनपदों में पिछले दिनों जो दंगे फसाद हुए है परन्तु हमारे जनपद में किसी प्रकार की कोई घटना नही हुई है इस पर जनपदवासियों का पूर्ण सहयोग व स्नेह रहा है तथा आगे भी इसी प्रकार सहयोग की जरूरत है।

Read More »

डीएम ने ऋण मोचन योजना व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक, दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ऋण मोचन योजना के पात्र किसानों को हर हाल में इसका लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए सत्यापन कार्य में बैंक व तहसील अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। डीएम ने कुछ प्रकरण में सत्यापन न होने पर 31 दिसम्बर तक निस्तारण करने के सख्ती से निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें अधिकारी पात्रों व अपात्रों की जांच कर जल्द से जल्द सूची भेजे ताकि पात्रों को लाभ मिल सके।
कलक्ट्रेट में ऋण मोचन योजना व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लघु एवं सीमांत किसान को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ दिलाने पर जोर दिया गया।

Read More »

जिलाधिकारी एवं कप्तान ने संभ्रांत लोगों के साथ की शान्ति समिति की बैठक

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली  हेमन्त कुटियाल द्वारा जनपद के विभिन्न थानों (सैयदराजा, चकिया, मुगलसराय) पर धर्म गुरुओं, गणमान्य, संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की बैठक की गयी। सभी से भारत सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 को समझने एवं सहज भाव से स्वीकार करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपेक्षा की गयी कि सभी लोग आपस मे भाईचारा, सौहार्द बनायें रखें एवं अपने घर परिवार व आसपास के अन्य लोगों को भी इस हेतु जागरूक करें। बैठक में उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का आश्वासन दिया गया। बैठक के साथ ही क्षेत्र में गश्त कर लोगों को उक्त अधिनियम के वास्तविक तथ्यों से अवगत कराने के साथ ही सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को जागरूक किया गया।

Read More »

कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में अवकाश 27 व 28 को रहेगा: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अत्यधिक ठण्ड, शीतलहरी के दृष्टिगत जनपद कानपुर देहात के कक्षा-1 से कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त समस्त बोर्डो के विद्यालय दिनांक  27 व 28 दिसम्बर 2019 को भी अवकाश रहेगा।
उपरोक्त आदेश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व विद्यालयों के प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यो आदि को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कडाई से पालन किया जाये।

Read More »

पागल कुत्ते के हमले से 3 घायल

हसायन/हाथरस, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव निजामतपुर में आज एक पागल कुत्ते ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया और उसके हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है।
गांव निजामतपुर में आज एक पागल कुत्ते ने हमला बोल दिया और अब पागल कुत्ते के काटने से 25 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र सोनपाल, 35 वर्षीय श्रीमती विरमा देवी पत्नी रविंद्र सिंह व इसका 15 वर्षीय पुत्र सचिन समस्त निवासीगण निजामतपुर गंभीर रूप से घायल हो गए और इन सभी घायलों को उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है।

Read More »

भाजपा मंडल अध्यक्षों शरद व शिवदेव का स्वागत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बैनीराम बाग पर आज नवनियुक्त भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी व रुहेरी मण्डल अध्यक्ष शिवदेव दीक्षित का फूलमाला व ढोल नगाड़ों के साथ जोशीला स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, गिर्राज किशोर वशिष्ठ, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीशंकर राना, जिला महामंत्री संजय सक्सैना, जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय, अशोक गोला, मुकेश सोनी, विवेक वाष्र्णेय, अमर सिंह पाण्डेय, जितेंद्र प्रधान, राजेश सिंह गुड्डू, विशाल गुप्ता, रवि वाष्र्णेय, अमन जैन, विजय पण्डित, भानु राघव, नीरज गोस्वामी, भूपेंद्र कौशिक, कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय, भोला सिंह रावत, रामकुमार माहेश्वरी, मूलचन्द्र वाष्र्णेय, मोरमुकुट गुप्ता, अनिल कूलवाल, ठाकुर गोपाल सिंह, सुनीता वर्मा, स्मृति पाठक, शालिनी पाठक, आदर्श माहेश्वरी, विवेक रावत, मनोज शर्मा, नरेश गुप्ता, गौरव कांत शर्मा, शुभम गोस्वामी आदि ने स्वागत किया।

Read More »

किसी कार्यकर्ता का नहीं होने दूंगा उत्पीड़न-शरद

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भाजयुमो के जिला महामंत्री शरद माहेश्वरी को सदर हाथरस के भाजपा अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। भाजपा आलाकमान ने फिर से युवा चेहरे पर भरोसा कर युवाओं के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है और शरद माहेश्वरी को भाजपा शहर अध्यक्ष घोषित किया गया है।
नवनियुक्त भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी भाजपा के पुराने तेज तर्रार, वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार माहेश्वरी के पुत्र हैं और पूरा परिवार भाजपा को समर्पित रहता है। शरद माहेश्वरी की हाथरस में युवाओं, व्यापारियों, उद्यमियों के बीच काफी अच्छी पकड़ है। शुरुआती तौर से ही हँसमुंख रहे शरद माहेश्वरी अखिल भारतीय भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी काफी लंबे समय तक जुड़े रहे और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के भी अच्छे कार्यकर्ता हैं और संघ के कार्यक्रम अखंड भारत संकल्प दिवस के संयोजक भी रहे थे। संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष भी कर चुके हैं। शरद माहेश्वरी माहेश्वरी समाज के सचिव भी हैं और ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के शहर अध्यक्ष भी हैं और समय समय पर यातायात जागरूकता को लेकर बड़े बड़े कार्यक्रम भी कर चुके हैं। कई बार मुफ्त हेलमेट भी बांट चुके हैं।

Read More »