मथुरा। सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय परशुराम जन्म महोत्सव के अंतर्गत तृतीय दिवस पर धौली प्याऊ स्थित शांति देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन मथुरा भार्गव सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव की अध्यक्षता संपन्न हुआ, जिसमें स्कूल की ऊर्जावान 100 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्रपट पर कार्यक्रम संयोजिका कला आर्टिस्ट उमा शर्मा संस्थान सचिव नारायण प्रसाद शर्मा, राजकुमार, ललित स्वामी, ब्रजलता प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बागपत में छात्रों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ
बड़ौत, बागपत। जनपद में बड़ौत नगर स्थित दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक कॉलेज में बुक फेस्टिवल के अंतर्गत एक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कागज को बचाने तथा किताब और उत्तरपुस्तिका के दोबारा उपयोग के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। संस्थान में उपस्थित पुरानी पुस्तकें छात्रों ने आपस में एक दूसरे को दी तथा शिक्षकों के पास उपलब्ध स्पेसिमेन नमूने में प्राप्त कॉपी को छात्रों में वितरित किया गया। इस अवसर पर हरित प्राण ट्रस्ट ने छात्रों के बीच जाकर 50 पौधों का वितरण किया।
बागपत में अन्य दलों का गणित देखने के बाद ही प्रत्याशी घोषित करेगी भाजपा
बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। जनपद में निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने भले ही अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हो लेकिन संभावित सभी प्रत्याशियों ने नामांकन की तैयारी कर दी है। इससे ऐसा लग रहा है कि शायद भाजपा दूसरी राजनीतिक पार्टियों के समीकरण देख अपना प्रत्याशी घोषित करेगी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने बताया कि निकायों के अध्यक्ष पद के लिए जिन नामों को पैनल में भेजा गया था, उनके अपने अपने नामांकन पत्र तैयार रखने के लिए कहा है, ताकी जिसे भी प्रत्याशी घोषित किया जाए, उसका नामांकन पत्र तुरंत जमा कराया जा सके। उन्होंने बताया कि बड़ौत नगरपालिका परिषद से चार और शेष छह निकायों से तीन-तीन प्रत्याशियों से नामांकन पत्र तैयार रखने के लिए कहा है। बड़ौत नगरपालिका परिषद सीट से पूर्व चेयरमैन अमित राणा, सरला मलिक, धूमसिंह ठेकेदार, सुधीर मान, अनिल तोमर, गौरव तोमर, अमित चौधरी, आनंद चौधरी, सुभाष बैरागी के नाम का पैनल भेजा गया है। इस तरह से पैनल में नौ नाम शामिल हैं और प्रत्याशी केवल एक को बनाया जाएगा।
Read More »तीन महीने में 13094 वाहनों का हुआ चालान, 1 करोड़ 90 लाख 48 हजार रूपए का लगा जुर्माना
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। जनपद रायबरेली में यातायात नियमों में सुधार के लिए शुरू की गई ई-चालान की व्यवस्था से यातायात के नियमों का उल्लंघन तो नहीं रुका, लेकिन सरकार को शमन शुल्क से मिलने वाले राजस्व में काफी इजाफा हुआ है। बता दें कि केवल तीन महीने के अंदर रायबरेली की यातायात पुलिस ने रायबरेली वालों से एक करोड़ नब्बे लाख अड़तालीस हजार रूपए की वसूली की है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात इंद्रपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में संगोष्ठी सदन पुलिस लाइन में यातायात पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गई।
मस्जिदों एवं ईदगाह परिसर के अन्दर ही अदा की जाए नमाज़ः डीएम
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन सभागार में केन्द्रीय पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह सहित जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा पीस कमेटी के सदस्यों सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि अलविदा जुमा व ईद उल फितर के अवसर पर पिछले वर्ष की भांति ही नमाज मस्जिदों एवं ईदगाह परिसर के अन्दर ही अदा की जाएं।
निकाय चुनावः सपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में शाहीन सुल्तान ने दूसरी बार भी भरा नामांकन पत्र
ऊंचाहार, रायबरेली। समाजवादी पार्टी की समर्थित प्रत्याशी एवं निवर्तमान चेयरपर्सन शाहीन सुल्तान ने बीती सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है नामांकन प्रक्रिया भी अब पूरी हुई। अब ऐसे में हमारे लिए समय भी कम है और मेहनत ज्यादा करने की जरूरत है। रमज़ान का महीना भी चल रहा है, रोज़े रखे जा रहे हैं, ऐसे में सभी आपसी भाईचारा और सौहार्द को बनकर पर्व को मनाएं। साथ ही उन्होंने नगर की आमजनमानस से सहयोग की अपील भी की। शाहीन सुल्तान ने बताया कि जिस प्रकार भाजपा की प्रदेश में दोहरी राजनीति का शिकार पूरी जनता हुई है, वही नीति भाजपा नगर निकाय के चुनाव में भी लागू करना चाहती है लेकिन ऊँचाहार की जनता भाईचारा और सौहार्द को पसंद करने का कार्य करेगी।
न्यायालयों में लम्बित मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण की रुप-रेखा तय की जाएः जिला जज
रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व अब्दुल शाहिद, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशा-निर्देशन में 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, समस्त सिविल जज (व0 श्रेणी), समस्त अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटगण, समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण, समस्त सिविल जज (क0 श्रेणी) के न्यायालयों में लम्बित मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण की रुप-रेखा तय किये जाने हेतु बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आहूत की गयी।
भाजपा की दोहरी राजनीति का शिकार हुई है जनता, परंतु भाईचारा और सौहार्द पसंद हैं नगरवासीः शाहीन सुल्तान
ऊंचाहार, रायबरेली। समाजवादी पार्टी की समर्थित प्रत्याशी एवं निवर्तमान चेयरपर्सन शाहीन सुल्तान ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है नामांकन प्रक्रिया भी अब पूरी हुई। अब ऐसे में हमारे लिए समय भी कम है और मेहनत ज्यादा करने की जरूरत है। रमज़ान का महीना भी चल रहा है, रोज़े रखे जा रहे हैं। नगर की आमजनमानस से सहयोग की अपील भी की हैं।
चार लाख कीमत की चोरी के तार सहित पांच अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार
⇒बिजली विभाग के ठेकेदार की मिलीभगत से करते थे केबिल चोरी, चार लाख कीमत की केबिल के साथ गिरफ्तार
सलोन, रायबरेली। थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा थाना सलोन पर पंजीकृत मुकदमा अपराध से सम्बंधित चोरी की घटना का अनावरण करते हुये एक लोडर सवार अभियुक्तगण 1.मो0 इबरार पुत्र मो0 मन्सूर निवासी ग्राम गेंदो उमरिया थाना मऊ आईमा जनपद प्रयागराज, 2.रमेश यादव पुत्र छेदीलाल निवासी गंगादीन मजरे बिसइया थाना सलोन जनपद रायबरेली, 3.जसवन्त यादव पुत्र रामेश्वर यादव निवासी गरीब का पुरवा मजरे पारी थाना जगतपुर जनपद रायबरेली, 4.बृजेश पुत्र पंचू निवासी बिसइया थाना सलोन जनपद रायबरेली, 5. अखिलेश पुत्र राधेश्याम निवासी बिसइया थाना सलोन जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया।
भाजपा मेयर प्रत्याशी के केंद्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन
फिरोजाबाद। जलेसर रोड स्थित साई मैरिज होम में भाजपा महापौर प्रत्याशी कामिनी राठौर के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हवन पूजन के साथ हुआ। मंगलवार को भाजपा महापौर प्रत्याशी कामिनी राठौर का केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन नगर निकाय चुनाव सह प्रभारी एमएलसी गोपाल अंजान, विधायक मनीष असीजा एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की गरिमामयी उपस्थित में किया गया।