फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला सलाहकार समिति व जिला स्तरीय पुनरीक्षण की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम खासे नाराज दिखे। उन्होने सभी बैंकों के ब्रांच मैनेजर और नोडल अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर किसी भी बैंक का सीडी रेशियों खराब पाया गया, तो उसके उत्तरदायी बैंक मैनेजर एवं नोडल अधिकारी दोनो होंगे, जिनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पाया कि सरकार की योजनाओं को लेकर बैंकों के यहां आवेदन लंबित है। जिस पर बैंक के अधिकारी गम्भीर नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में समीक्षा करते हुए कहा कि 243 लक्ष्य के सापेक्ष 118 लंबित मामले हैं। जिसमें सबसे खराब स्थिति बैंक ऑफ इंडिया की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इनकी स्थितियों में जल्द ही सुधार नहीं आया तो इनके ऊपर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
तीन युवकों का काल बन गया ऊंचाहार में राख ढोने वाले कैप्सूल टैंकर
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। रायबरेली जिले की सलोन कोतवाली क्षेत्र के रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास एक तेज रफ्तार राख ढोने वाला कैप्सूल टैंकर तीन युवकों के लिए काल बन गया। बताया जा रहा है कि तीन युवक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे तभी ऊंचाहार सलोन रोड पर तेज रफ्तार कैप्सूल टैंकर ने टक्कर मार दी। घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।
पूरा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के रोहनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पूरे तरईया मोड़ के पास का है। कोतवाली क्षेत्र सलोन के ग्राम बैरहना मजरे पकसरावां निवासी अखिलेश सरोज 24 वर्ष पुत्र मोहन लाल पारिवारिक भतीजे गोविन्द सरोज व पूरे खीली गांव निवासी रिश्तेदार संग्राम सरोज के साथ पूरे बल्दू गौसपुर गाँव में एक बारात में शामिल होने गया था। रात्रि में वापस लौटते समय रोहनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पास ऊंचाहार प्लांट की राख ढोने वाले तेज़ रफ़्तार कैप्सूल टैंकर से उनकी टक्कर लग गई। घटना में अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गोविन्द और संग्राम को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
किसान पाठशाला का हुआ आयोजन
ऊंचाहार, रायबरेली। जिले की विकासखंड ऊंचाहार की खुर्रमपुर न्याय पंचायत परिसर में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला (उर्फ बाबा) ने बताया कि इस पाठशाला के आयोजन का उद्देश्य गांव के किसानों को कृषि की नई तकनीक की जानकारी देना था। साथ ही गांव के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत तमाम सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस मौक़े पर कृषि विभाग के अधिकारी समेत काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर किसान पाठशाला का यह आयोजन यूपी के प्रत्येक गांवों में आयोजित किया जा रहा है।
जिला टास्क फोर्स की समिति का गठन
जन सामना ब्यूरोः कानपुर। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग लखनऊ के अनुपालन में जनपद कानपुर नगर में बाल श्रमिकों को कार्य से हटाने, रेस्क्यू कर उनको पुनर्वासन कराये जाने हेतु जिला टास्क फोर्स की समिति का गठन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
Read More »0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक
जन सामना ब्यूरोः कानपुर। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में पल्स पोलियो अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि आगामी पल्स पोलियो अभियान के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त प्रभारी अधिकारी द्वारा माइक्रो प्लान तैयार कर जीरो से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को शतप्रतिशत पोलियो की खुराक पिलाई जाए।
उन्होंने शहरी क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए शहरी क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी वैक्सीनेटर की शत प्रतिशत ट्रेनिंग सुनिश्चित की जाए। वह आगामी पल्स पोलियो अभियान में जीरो से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं, एक भी बच्चा इस अभियान में छूटना नहीं चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र की अलग से रिव्यू बैठक उनके द्वारा की जाए। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी के द्वारा आगामी पल्स पोलियो अभियान का माइक्रो प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान प्रत्येक दिन शाम को प्रतिदिन किए गए कार्यों की समीक्षा उनके द्वारा स्वयं की जाए तथा प्राप्त कर्मियों को दूर किया जाए ।
अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि वर्तमान समय में धान की कटाई की जा रही है इस हेतु घर-घर जाने वाली टीम सुबह जल्दी निकले।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने मातृृ एवं शिशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ बबीता सिंह चौहान बुधवार को छदामी लाल जैन मन्दिर मेें मस्तिष्काभिषेक कार्यक्रम में पहुंची। उसके बाद सौ सैय्या बेड पर आधारित मातृृ एवं शिशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रत्येक वार्ड का भ्रमण कर उनकी स्थितियों को जाना, उन्होने आयुष्मान केंद्र पर जाकर अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए, जिससे आयुष्मान कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ मिल सके। महिला आयोग की अध्यक्षा को निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होने निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधीक्षक से कहा कि अगर चिकित्सकों की उपलब्धता समय पर नही रहेगी तो मरीजों का इलाज ससमय कैसे संभव हो सकेगा।
हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
फिरोजाबाद। भारत कुटुंबकम् की भावना वाला देश है, जहां अहिंसा और बलिदान का अदभुद संगम मिलता है, धर्म के मार्ग पर चलना इसका स्वभाव है। यह उदगार महासभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता व प्रांत संपर्क प्रमुख प्रमोद ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा भारत ने हमेशा सभी धर्मों का सम्मान रखा है, यह बात विश्व भी स्वीकारता है। किन्तु जो बांग्लादेश भारत से सहारा प्राप्त करता है, जिसकी पूर्व प्रधानमंत्री हसीना शेख अपने आप को भारत में सुरक्षित महसूस करती है, वहीं बांग्लादेश के मुट्ठीभर कट्टरपंथी लोग अल्पसंख्यकों पर जघन्नतम अत्याचार कर रहे हैं। माता बहिनों के साथ बलात्कार किए जा रहे हैं, फिर भी वहां की एजेंसियां मूक दर्शक बनी हुई हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
फिरोजाबाद। राहुल गांधी संभल में पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने जाना चाहते थे। इसी कड़ी में फिरोजाबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के साथ कार्यकर्ता के साथ संभल जा रहे थे। पुलिस ने तीन दिसम्बर को रात्रि में लगभग 11 बजे जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी को उनके गणेश नगर स्थित निवास पर थाना उत्तर के कोतवाल राजेश द्विवेदी, गणेश नगर चौकी इंचार्ज स्वप्निल कश्यप ने पुलिस बल के साथ हाउस अरेस्ट कर लिया।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरफ फैल है। यहां पर अराजक तत्वों का पूरी तरह से राज है। जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है।
युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
फिरोजाबाद/टूंडला। चार दिन पहले थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में की गई युवक की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल हो गए। हत्यारोपी मृतक गुड्डू से रंजिश मानता था और उससे बदला लेने के लिए पहले उसे शराब पिलाकर मीट खिलाई। उसके बाद गला घोंटकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 30 नवंबर को मोहम्मदाबाद निवासी उस्मान अली उर्फ गुड्डू का शव गांव मोहम्मदाबाद में तालाब किनारे पड़ा मिला था। उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया था। नग्नावस्था और अधजली हालत में शव को पुलिस ने बरामद किया था। इस घटना के खुलासे के लिए एसएसपी ने तीन टीमों का गठन किया था।
वोटों की फसल काटने संभल जाना चाहते हैं राहुल गांधीः ब्रजेश पाठक
लखनऊ। राहुल गांधी वोटों की फसल काटने के लिए संभल जाना चाहते हैं। अखिलेश यादव तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। दोनों ही नेताओं को प्रदेश के अमन-चौन से कोई लेना-देना नहीं है। वे सिर्फ अपनी राजनीति चकमा कर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ना चाहते हैं। जनता भी उनका असली आचरण जानती है। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का।
उन्होंने कहा कि संभल में धारा 144 लागू है। दोनों ही नेताओं से अनुरोध है कि वे प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ न करें। आज का उत्तर प्रदेश विकसित राज्य होने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। दोनों नेताओं को यह पच नहीं रहा है। जब संभल में पूरी तरह से शांति हो जाए, तब दोनों नेता जाएं और जनता से भेंट करें। डिप्टी सीएम ने कहा कि संभल के अपराधी विपक्षी पार्टी से जुड़े हैं। प्रदेश की जनता सपा और उनके नेताओं को कभी नहीं बख्शेगी।