Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

महिला जनसुनवाई 01 सितम्बर को

प्रयागराज। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि अनीता सिंह, सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा माह सितम्बर के प्रथम बुधवार को को विभिन्न योजना मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर, कोविड़ महामारी से पीड़ित परिवारों एवं अन्य सुपात्र परिवारों की महिलाओं को उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्वावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, कन्या सुमंगला योजना से अच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने, बेटी बचाओ-बेटी पढा़ओ योजना के प्रचार-प्रसार के साथ ही उ0प्र0 बाल सेवा योजना से लाभान्वित परिवारों/बालिकाओं के संबंध में नियत तिथि पर आख्या उपलब्ध कराये जाने तथा महिलाओं के उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु सर्किट हाउस प्रयागराज के मीटिंग हाल में दिनांक 01-09-2021 के प्रातः काल 11ः00 बजे से महिला जनसुनवाई की जानी है।

Read More »

“वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ”

कानपुर नगर। चौधरी अरूण कुमार, उप कृषि निदेशक, कानपुर नगर ने बताया है कि कृषि मन्त्री, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में 02 सितम्बर, 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से 02 बजे तक “वैज्ञानिको की बात किसानों के साथ” वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के किसानों के साथ पराली प्रबन्धन, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेन्ट, रबी में दलहन तिलहन एवं सब्जी उत्पादन, पशुपाल, जैविक खेती, एफ0पी0ओ0, कृषि एवं अनुषांगी विभागों में देय सुविधाओं की जानकारी आदि सम्बन्धी विषयों पर विचार विर्मश एवं वार्ता की जायेगी। इस कार्यक्रम का जनपद के निम्न निर्धारित स्थानों पर लाइव स्ट्रीमिंग करायी जायेगी।

Read More »

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना मत्स्य पालन के क्षेत्र में सतत विकास योजना

कानपुर नगर। एन0के0 अग्रवाल, सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया है कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में थ्री-व्हीलर विद आइस बाक्स की पॉच (रावल मत्स्य विपणन यूनिट) चयनित लाभार्थियों को योजना लागत रुपये तीन लाख प्रति यूनिट की दर से रावल मत्स्य विपणन यूनिट की स्थापना जिस पर रुपये 06 लाख शासकीय अनुदान दिया गया। चयनित लाभार्थियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर सरकार की इस कल्याणकारी योजना से प्रति लाभार्थी को कम से कम रुपये तीस हजार प्रति माह की आय से उनके परिवार का आर्थिक, सामाजिक उन्नयन हो रहा है। उन्होंने बताया है कि अधिक से अधिक मत्स्य पालक इस योजना का लाभ प्राप्त करे।

Read More »

अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उद्योगों को अधिक विकसित किये जाने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

प्रयागराज। अपर मुख्य सचिव/अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल की अध्यक्षता में शनिवार को आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में जनपद में उद्योगों को और अधिक विकसित किये जाने के सम्बंध में उद्यमियों के साथ विचार-विमर्श हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त/अपर मुख्य सचिव ने जनपद प्रयागराज में उद्योगों को कैसे और आगे बढ़ाया जाये, इस सम्बंध में उद्यमियों से विचार-विमर्श करते हुए उनसे सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में विकसित हो रही सरस्वती हाईटेक सिटी उद्योगों की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी।

Read More »

जनपद में पुलिस विभाग में चौकी व थानों की पोस्टिंग को लेकर चर्चा जोरों पर

कानपुर देहात। पिछले कुछ समय से जनपद का पुलिस विभाग पोस्टिंग को लेकर कुछ अलग ही ढर्रे पर चल रहा है, जिसमें कुछ चौकी प्रभारियों को अगर किसी कारणवश हटाया गया है तो उनके स्थान पर किसी भी नए चौकी प्रभारी को तैनात नहीं किया गया है। साथ ही जनपद का एक थाना तो बिना स्थाई प्रभारी निरीक्षक अथवा थानाध्यक्ष के महीनों से चल रहा है जिससे जहां फरियादियों को तो समस्याओं के निस्तारण में परेशानी का सामना करना ही पड़ रहा है वहीं अपराधियों के हौसले बुलंद होना लाजमी है। आपको बता दें कि जनपद कानपुर देहात में कई पुलिस चौकीयां बिना पोस्टिंग के खाली पड़ी हुई हैं जहां से किसी न किसी कारणवस चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया है लेकिन नई तैनाती अभी तक नहीं की गई है।

Read More »

छात्रों का आधार बैंक खातों से लिंक कराना करें सुनिश्चित

कानपुर देहात। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र, छात्राओं केआधार लिंक बैक खातों में आधारबेस पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि के भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। पीएफएमएस पोर्टल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार छात्रों के विभिन्न कारणों से ट्रांजेक्शन फेल हुए थे, जोकि निम्नवत् थे जैसे खाता संख्या ब्लॉक, आधार संख्या खाता संख्या से मिलान नही किया गया, खाता संख्या बन्द, दस्तावेज लंबित आदि है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में छात्र/छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने की कार्यवाही प्रचलित है। उन्होंने जनपद के समस्त छात्र/छात्राओं एवं शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में उपरोक्त कारणों से छात्र/छात्राओं के ट्रांजेक्शन फेल को दृष्टिगत रखते हुए बैक खातों में आ रही उपरोक्त समस्याओं का समयान्तर्गत निराकरण कराते हुए व छात्रों का आधार बैंक खातों से लिंक कराना तत्काल सुनिश्चित करें।

Read More »

छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाईन समय सारणी निर्धारित

कानपुर देहात। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 प्रियंका अवस्थी ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आनलाइन समय सारणी निम्नानुसार निर्धारित की गयी है। प्री-मैट्रिक 1-10 तक के छात्र दिनांक 15 नवम्बर 2021 तक छात्रवृत्ति आनलाइन आवेदन कर सकते है तथा इसके वैरीफिकेशन तिथि 15 दिसम्बर 2021 है। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक 11-12 और अन्य कोर्स हेतु छात्र दिनांक 30 नवम्बर 2021 अंतिम तिथि है, वैरीफिकेशन 15 दिसम्बर 2021 है, इसी प्रकार मेरिट कम मीन्स हेतु छात्र दिनांक 30 नवम्बर 2021 तक तथा वैरीफिकेशन 15 दिसम्बर 2021 है।

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 140 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम होगा आयोजित

कानपुर देहात। जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 29 अगस्त को 130 हिंदू समुदाय व 10 मुस्लिम समुदाय के कुल 140 जोड़ों का उनके अपने-अपने रीति रिवाज के अनुसार संबंधित तहसील क्षेत्र में चिन्हित किए गए वैवाहिक जोड़ो को चिन्हित स्थलों पर वैवाहिक आयोजन होगे।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए अकबरपुर तहसील के ईको पार्क माती में अधिशासी अधिकारी अकबरपुर को आयोजक बनाते हुए अकबरपुर उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है इसमें कुल 32 जोड़े का विवाह होगा।

Read More »

DM के नेतृत्व में वृक्षों को रक्षासूत्र बांधकर दिलाई वृक्षों को संरक्षित करने का संकल्प

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में तथा जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर रक्षा सूत्र बांधा गया और उनको संरक्षित करने का उपस्थितजनों ने संकल्प पत्र पढ़ा। इस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

Read More »

थोक एवं फुटकर विक्रेता अपने केन्द्र पर अधिकारियों का नाम, नम्बर करायें अंकित

कानपुर देहात। जिला कृषि अधिकारी ने जनपद कानपुर देहात के समस्त थोक एवं फुटकर विक्रेता, उर्वरक, बीज एवं कृषि रक्षा रसायन को अवगत कराया है कि साकेंद्र प्रताप वर्मा, विधायक, कुर्सी बराबंकी एवं सचेतक विधान मण्डल दल भा0ज0पा0, उ0प्र0 तथा सदस्य प्राक्कलन समिति विधान सभा उ0प्र0 द्वारा सुझाव दिया गया है कि उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन एवं बीज के थोक एवं फुटकर विक्रेताओ के बिक्री केन्द्रों पर सामने की ओर जनपद के जिला कृषि अधिकारी एवं कृषि रक्षा अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक के मोबाइल नम्बर उनके पदनाम के साथ पेन्ट से खि जाये, जिससे कृषक किसी प्रकार की परेशानी हाने से सीधे इन अधिकारियों को अपनी समस्याऐं बता कर निराकरण करा सके। उन्होंने समस्त थोक एवं फुटकर विक्रताओं को निर्देशित किया कि अपने अपने प्रतिष्ठान पर उप कृषि निदेशक सीयूजी मोबाइल नम्बर 7839882510, जिला कृषि अधिकारी 7839882512, जिला कृषि रक्षा अधिकारी 7839882511 पेन्ट से अंकित कराना सुनिश्चित करें।

Read More »