Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कारगिल विजय दिवस मनाया

हाथरस। शहर में स्थित 9 यूपी एनसीसी कार्यालय पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल नवजोत सिंह कंग भारतीय सेना द्वारा रचा गया गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए क्रेडिट को बताया कि आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को कारगिल विजय हासिल की थी।

Read More »

टक्कर से वृद्ध घायल

सासनी। बच्चा पार्क के निकट एक अज्ञात बाइक सवार ने एक वृद्ध को टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध घायल हो गया।
चरण सिंह(55) पुत्र खचेरमल निवासी मोहल्ला अजीत किसी काम से बाजार आए थे। बताते हैं कि सडक पार करते वक्त अज्ञात वाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे चरणसिंह घायल हो गये।

Read More »

विद्युत विभाग का छापा, 9 जगह पकड़ी चोरी

हाथरस। विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरों पर शिकंजा कसते हुए। आज तड़के सुबह शहर के कई क्षेत्रों में बिजली चोरी करने वालों पर छापामार अभियान चलाया गया और इस अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम द्वारा करीब 9 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। विभाग की छापामार कार्यवाही से बिजली चोरी करने वालों में भारी खलबली मच गई है।

Read More »

एंबुलेंस कर्मियों ने किया चक्का जाम,प्रदर्शन

हाथरस। सरकार की हठधर्मिता से आक्रोशित होकर एंबुलेंस कर्मियों ने आज से एंबुलेंसों का चक्का जाम कर दिया है और सभी एंबुलेंस मंडी समिति में खड़ी कर दी हैं तथा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एंबुलेंस कर्मियों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया और नारेबाजी भी की गई। एंबुलेंस कर्मी ठेका प्रथा खत्म करने और पुराने एम्बुलेंस कर्मियों को बहाल करने की प्रमुख मांग कर रहे है।

Read More »

कल्याणकारी योजनाओं का पालिका में लगा विशेष कैम्प,उमड़ी भीड़

हाथरस। पालिका परिषद के प्रांगण में पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के प्रयास से शहर के गरीब, विधवा, दिव्यांग, निराश्रित लोगों को पेंशन व्यवस्था शुरू कराने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसका निरीक्षण पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा आज किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि यह कैम्प 24, 26 एवं 27 जुलाई को पालिका प्रांगण में आयोजित किया है।

Read More »

धर्म भवन में मनाया गुरू पूर्णिमा महोत्सव

हाथरस। मालिन गली ओसवाल चौक स्थित धर्म भवन पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। नगर के धर्मगुरु धर्माचार्य गुरुदेव पं0 सुरेशचन्द्र मिश्र के छविचित्र की पूजा.अर्चना नगर व अन्य स्थानों से पधारे उनके शिष्य व शिष्याओ द्वारा बडे ही भक्ति भाव के साथ करके आर्शीवाद प्राप्त किया। गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का शुभारम्भ अराध्यदेव भगवान श्री गिर्राज महाराज, श्री गोपाल जी महाराज का अभिषेक व पूजन तथा देश के प्रमुख संत प्रातः स्मरणीय धर्म सम्राट परमपूज्य ब्रह्मलीन स्वामी करपात्री महाराज तथा प्रमुख धर्माचार्य परमपूज्य सद्गुरुदेव ब्रह्मलीन पं0 गोवर्धन नाथ मिश्राचार्य के चित्रपटों की वेंदमंत्रो द्वारा पूजा अर्चना के साथ हुआ।

इस अवसर प्रमुख उघोगपति अजय बंसल, मुकेश अग्रवाल हीग वाले, राकेश अग्रवाल ज्वैलर्स, मुकेश वाष्णेंय मैनेजर स्टेट बैंक, दीपक राजपूत, महादेव शरण अटल वरिष्ठ पत्रकार, पवन वाष्णेंय गिफ्ट गैलरी, नरेन्द्र बंसल चीनी वाले, राजकुमार वाष्णेंय, राजेन्द्र अग्रवाल चावल वाले, मेघा अग्रवाल आदि शिष्य शिष्याओ ने पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। पं0 बृजेश मिश्र व पंण् देवेश मिश्र ने सभी का स्वागत किया।

Read More »

ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हाथरस। कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक ढाबे पर खड़े ट्रक के चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताते हैं सासनी अलीगढ मार्ग स्थित एक ढाबे पर खड़े ट्रक के चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस खवर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Read More »

चार दिन के बच्चे के जीवनदाता बने शीतल शर्मा

हाथरस। रक्त का मौल .जीवन अनमोलए हमारा रक्तदान.दूसरों का जीवनदान है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स रक्तदान की मुहिम से दूसरो के जीवन को बचाने का काम कर रही है| चार दिन के बच्चे के लिए रेयर ग्रुप ओ नेगेटिव रक्त की आवश्यकता की जानकारी एडीएचआर जिला महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया को मिली यह सूचना शैलेंद्र सांवलिया ने राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय को दी एडीएचआर के पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए बच्चे के लिए ओ नेगेटिव ब्लड की व्यवस्था कराई। एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय द्वारा ओ नेगेटिव रक्तदाता कलेक्ट्रेट में कार्यरत नाजिर सदर व राजस्व सहायक शीतल शर्मा को फोन करके रक्त की जरूरत बताई जिस पर नाजिर सदर व राजस्व सहायक शीतल शर्मा द्वारा सहर्ष ही तत्काल रक्तदान करने के लिए मुरसान गेट स्थित मां केला ब्लड बैंक पर आए और उन्होंने खुशी.खुशी रक्तदान कर चार दिन के बच्चे को जीवन देने का कार्य किया परिवारी जनों को रक्त उपलब्ध होने पर रक्तदाता शीतल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की और भविष्य में शिविर में आकर स्वयं व अन्य जानकारों को रक्तदान के लिए ला कर इस मुहिम को आगे बढ़ाने का दृढ़ संकल्प लिया।

Read More »

पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन  ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

इटावा।  इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (भारत)  के बैनर तले पत्रकारों पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट  को राष्ट्रपति के सम्बोधन में ज्ञापन दिया गया ।इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के इटावा जिला अध्यक्ष डॉ प्रवीण गौतम ने दो दर्जन पदाधिकारियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट इटावा से मुलाकात करके सौंपा ज्ञापन। इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत में प्रवीण गौतम ने कहा कि जिस तरह से दैनिक भास्कर व भारत समाचार के दफ्तरों व पत्रकारों के घर ईडी का छापा मारकर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को कुचलने के प्रयास किया गया। यह बहुत ही निंदनीय कृत्य है। जिस तरह से भारत समाचार एवं दैनिक भास्कर के कार्यालयों पर छापा मारा गया उससे सरकार की नियत में खोट नजर आ रहा है । हम इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेल्फेयर एशोशियशन भारत के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को अवगत कराना चाहते हैं कि हमारी आजादी हमसे न छीनी न जाये हमको स्वतंत्र रूप से अपनी पत्रकारिता करने दी जाए।

Read More »

गांवों में वैक्सीनेशन के लिए किया जा रहा ग्रामीणों को जागरुक

ऊंचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के ब्लाक में 54 ग्राम पंचायत है। जबकि ब्लाक रोहनिया में 26 ग्राम पंचायते है। जिसमें गांव.गांव कोविड.19 से बचाव के लिए टीका लगवाए जा रहे हैं। जिसको लेकर सीएचसी के अधीक्षक डा.एम.के. शर्मा ने बताया कि गांव.गांव टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी को कोरोना की वैक्सीन लगवाने में बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीम गठित की गई है। जो कि हर दिन क्षेत्र के अलग.अलग गांवों में जाकर आशा बहुओं के सहयोग से वैक्सीनेशन के कार्य को प्रभावी बना रहे हैं और ग्रामीणों को संक्रमण मुक्त कर रहे हैं ।अब तक वैक्सीनेशन के लिए कई गांवों में प्रमुख रूप से पंचायत भवन में टीकाकरण कैंप लगाए गए हैं जिनमें खुर्रमपुर,मनीरामपुर एवं अन्य गांव भी शामिल है। खुर्रम पुर ग्राम सभा में समाजसेवी विनय शुक्ला और बाबा ने ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करके अब तक लगभग सात सौ लोगों को कैंप में लाकर कोविशील्ड का टीका लगवा चुके हैं और आगे भी कैंप के जरिए चिकित्सा विभाग को अपनी भागीदारी दे रहे हैं।

Read More »