नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेने तथा गरीबी, अशिक्षा, सामाजिक और लैंगिक भेदभाव, भ्रष्टाचार और संप्रदायवाद को खत्म करने के लिए कार्य करने की अपील की।
उपराष्ट्रपति ने ये टिप्पणियां नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर, जिसे देशभर में ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है, हैदराबाद के एमसीआर एचआरडी संस्थान के फाउंडेशन कोर्स में भाग ले रहे अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कीं।
यह नोट करते हुए कि हमारी जनसंख्या का 65 प्रतिशत हिस्सा 35 वर्ष से कम आयु का है, श्री नायडू ने कहा कि युवाओं को एक नवीन भारत-एक प्रसन्न तथा समृद्ध भारत, जहां प्रत्येक नागरिक को समान अवसर मिले तथा जहां किसी प्रकार का कोई भेदभाव न हो, के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
राष्ट्रपति ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र का अनावरण किया
नई दिल्ली। नेताजी की 125 वीं जयंती वर्ष मनाने के लिए एक साल तक चलने वाले उत्सवों की शुरुआत हुई। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज (23 जनवरी, 2021) राष्ट्रपति भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र का अनावरण किया। इस अनावरण के साथ नेताजी की 125वीं जयंती वर्ष मनाने के लिए एक साल तक चलने वाले उत्सवों की शुरुआत हुई।
Read More »लखनऊ जीपीओ द्वारा राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस को सफल बनाने हेतु आयोजित की गयी रैली
लखनऊ। बालिकाओं के प्रति भेदभाव को समाप्त करने, समानता एवं उनकी प्रगति के संबंध में राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस प्रति वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। दिवस को सफल बनाने हेतु डाक घर की विभिन्न योजनाओं से संबंधित बैनर पोस्टर लेकर एक रैली लखनऊ जीपीओ से निकाली गयी। रैली को आर.एन.यादव, चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ द्वारा रवाना किया गया, यह रैली हजरतगंज चौराहे से होती हुए बाजार के सभी दुकानदारों के बीच पहुँची जहाँ बेटी की उपयोगिता, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ एवं उनकी परवरिश, शिक्षा आदि के बारे में चर्चा करते हुये भारत सरकार की योजना, “सुकन्या समृद्धि खाता” की जानकारी एवं उपयोगिता के बारे में बताया गया और परिवार में 10 साल के नीचे की बेटियों का खाता खोलने के लिये प्रोत्साहित किया गया
Read More »मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट द्वारा किए जाने वाले कार्य अतुलनीय- पुलिस अधीक्षक
शहाबगंज/चन्दौली। कोविड 19 के अत्यंत भयावह काल की विभीषिका के कारण सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाने के बाद उत्पन्न गरीबी एवम भुखमरी की स्थिति के बीच तत्कालीन जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवम पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की प्रेरणा एवम सहयोग से मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा चंदौली जनपद में विशेषतः( नौगढ़ तहसील) में लगातार 75 दिनों तक खाद्यान्न एवम मास्क वितरण कार्यक्रम के अभूतपूर्व संचालन के द्वारा हजारों निराश्रितों एवम वनवासियों की सेवा के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गए प्रशस्ति पत्र वितरण एवम सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित कुमार ने मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के द्वारा किए जाने वाले चिकित्सा एवम अन्य सामाजिक सेवा कार्यों को प्रसंशा करते हुए ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों को अभूतपूर्व बताया साथ ही ट्रस्ट द्वारा जन सेवा के लिए किए जाने वाले कार्यों में सहयोग की बात भी कही साथ ही उन्होंने मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों को उनके द्वारा किए गए अतुलनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
Read More »डीएम ने ग्राम पंचायत तिस्ती चौपाल में वरासत अभियान के तहत 501 वितरित की निःशुल्क खतौनी
डीएम-एसपी ने सर्दी से बचाव हेतु गरीब पात्र जरूरतमंदों को वितरित किए 650 कंबल, योजनाओं की दी जानकारी
कानपुर देहात। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना वरासत अभियान के तहत प्रपत्र के वितरण व ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने देशभक्त नेताजी सुभाष चन्द्र जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सहित जनपद के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से दी गई जानकारी।
डीएम-एसपी-सीडीओ ने बीएसए कार्यालय में इंटरलॉकिंग कार्य का किया शिलान्यास
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अनूठी पहल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जनपदीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामुदायिक सहयोग से इंटरलॉकिंग का कार्य प्रारम्भ किया गया। शुक्रवार शाम को बेसिक शिक्षा विभाग की जनपदीय टास्क फोर्स की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में समस्त जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने कार्यालय में जलभराव की समस्या बताते हुए इंटरलॉकिंग कराए जाने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित अधिकारियों से कहा की बेसिक शिक्षा विभाग का यह कार्य हम सभी के सहयोग से कराया जाना उचित होगा।
Read More »डीएम ने किसानों व किसानों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
कानपुर देहात। किसानों द्वारा जहां दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे धरना व तीन कानून को वापस लेने को लेकर जहां किसानों का प्रदर्शन जारी है वहीं मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किसान संगठनों व अन्य किसानों के साथ समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने जनपद के किसान संगठनों के पदाधिकारियों व अन्य किसानों के साथ बैठक करते हुए समस्याओं संबंधी सीधा संवाद किया तथा छोटी-मोटी समस्याओं का तत्कालिक निस्तारण भी किया गया।
मत्स्य पालक ले प्रशिक्षण
कानपुर देहात। आत्मा योजनान्तर्गत एक्सटेंशन ट्रेनिंग में सिद्धार्थ सिंह निवासी मित्रसेनपुर कहिंजरी के तालाब पर दिनांक 26 जनवरी 2021 को अपरान्हन 3 बजे से दस मत्स्य पालकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। मत्स्य पालक निर्धारित तिथि व समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण ले सकते है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने दी है।
Read More »मत्स्य कृषकों से ऑनलाइन वीसी/वेबिनार का आयोजन 29 को
कानपुर देहात। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खण्ड विकास अधिकारी अमरौधा के सभाकक्ष में 29 जनवरी 2021 को प्रातः 10 बजे से सचिव भारत सरकार व प्रमुख सचिव मत्स्य उत्तर प्रदेश व निदेशक मत्स्य द्वारा जनपद के मत्स्य कृषकों से आनलाइन वीसी/वेबिनार के माध्यम से आरकेवीवाई/बीआर के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लाभार्थियों से वार्ता व कार्यो का उद्घाटन किया जायेगा।
Read More »तहसील स्तर पर 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम 25 जनवरी को होगा
कानपुर देहात। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों की जानकारी देते हुए व जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशों के तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि दिनांक 25 जनवरी 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाना है। इस प्रयोजन हेतु जिला स्तर/तहसील स्तर पर 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय व तहसील अकबरपुर के अन्तर्गत कार्यक्रम ईको पार्क कम्युनिटी हाल में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, पुखरायां कानपुर देहात के मीटिंग हाल में, सिकन्दा तहसील के अन्तर्गत तहसील परिसर सिकन्दरा में, रसूलाबाद तहसील के अन्तर्गत आरपीएस इण्टर कालेज रसूलाबाद, डेरापुर तहसील के अन्तर्गत तहसील सभागार डेरापुर में, मैथा तहसील के अन्तर्गत तहसील परिसर मैथा में आयोजित किया जायेगा।