हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में नारी सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु चलाये जा रहे मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत आज जनपद के समस्त थानों मे गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा स्कूल, कालेज, कोचिंग संस्थानों, मंदिर, भीड-भाड वाले स्थानों पर चैकिंग की गई तथा बालिकाओं, महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक किया गया तथा महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूज नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया। एण्टी रोमियो टीम के सदस्यों द्वारा छात्राओं व बालिकाओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पडने पर सम्बन्धित थाना, एण्टी रोमियों टीम व उ.प्र. पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कॉल करना चाहिए।
Read More »कलेक्शन एजेन्ट से हुई लूट का खुलासा, तीन किशोरों सहित 5 दबोचे
लूट के 52 हजार रूपये, असलहा, बाइकें बरामदःअपने खर्चों के लिये दिया घटना को अंजाम
हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के कामरेड भगवान दास मार्ग, मुरसान गेट स्थित करबला रोड पर रूपनगर के निकट गत 7 दिन पूर्व दिनदहाड़े कैश कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना का आज एसओजी व कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 शातिरों को गिरफ्तार किया है। एसओजी टीम व थाना कोतवाली सदर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत कैश कलेक्शन एजेन्ट से हुई कैश लूट की घटना में शामिल 5 शातिर लुटेरे 3 बाल अपचारी सहित गिरफ्तार किए गए हैं और उनके कब्जे से लूटे हुए 52 हजार 200 रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल, मोबाइल व अवैध असलहा व कारतूस आदि सामान बरामद किया गया है।
शराब माफिया व शातिर गैंगस्टर की 17 लाख रुपये की अवैध सम्पत्ति कुर्क
सिकंदराराऊ। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत शराब माफियाओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। सोमवार को क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह व उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शराब माफिया व शातिर गैंगस्टर अपराधी सोनू पुत्र जगदीश निवासी राजपुर थाना सिकन्दराराऊ के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 17 लाख रूपये की संपत्ति कुर्क कर जब्त की गई है ।
Read More »जितना बेहतर कर सकते है, उतना बेहतर करें, वही सच्ची राष्ट्र सेवा होगी: जिलाधिकारी
कोई न छूटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार: मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात। जनपद में ‘‘स्कूल चलो अभियान‘‘ का शुभारंभ जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर और राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बी0आर0सी0/ संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में हरी झण्डी दिखाकर किया। जनपद के समस्त परिषदीय/प्राथमिक विद्यालयों में मा0 मुख्यमंत्री जी के लाइव प्रसारण कार्यक्रम को बच्चों एवं अभिभावकों, शिक्षकों आदि ने सजीव देखा। वहीं जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर के मेधावी छात्रों दुष्यन्त, खुशबू, अर्पित, आयुषी, प्रदुम, ख्वाहिश, अनुभव, साक्षी, खुशी, राखी, शिवा और वैभवी को पुरस्कृत किया।
कोपेस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर ने अपनी जान को बताया खतरा
कानपुरः राघवेन्द्र सिंह। शहर के जाने-माने उद्योगपति कोपेस्टेट के चेयरमैन और पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयोजक विजय कपूर ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद कानपुर के उद्योगपतियों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है।
दरअसल विजय कपूर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए बड़ा आरोप लगाया है और कहा कि मुझे जान से मारने की साजिश रची जा रही है। कुछ लोग कानपुर देहात से आकर मेरे घर से लेकर बाहर आने जाने तक के हर एक मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं और मुझ को जान से मारने की साजिश रची जा रही है। इस घटना में कुछ लोग उसका साथ दे रहा है और उन शूटर्स को कुछ लोग संरक्षक दे रहे हैं। इसी के साथ कोपेस्टेट चेयरमैन का कहना है कि कानपुर के व्यापारियों के लिए वह कुछ भी करने को तैयार है लेकिन उनके साथ षडयंत्र रचा जा रहा है।
वहीं आपको बता दें इस घटना के बाद कानपुर के व्यापारियों और बिजनेसमैन का एक प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगा।
अब तहसील प्रशासन ही हरे पेड़ों को काटने की दे रहा अनुमति ?
रायबरेली । ऊंचाहार तहसील प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठना स्वाभाविक है क्योंकि ऊंचाहार का तहसील प्रशासन इस समय क्षेत्र के कार्यों को बहुत तेजी से गति दे रहा है। कार्य की गति को बढ़ावा देने के लिए आजकल तहसील प्रशासन अपने विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों का भी काम खुद ही कर लेता हैं।
तहसील प्रशासन पर उठ रहा सवाल, मजाक उस समय बन गया। जब क्षेत्र के एक गांव में हरे पेड़ की कटान जारी थी और वन विभाग के अधिकारियों को पता ही ना चला। सूत्रों के मुताबिक काफी देर बाद में पता चला कि उप जिलाधिकारी के एक करीबी ने ही अपने स्तर से अपने हितैषी को उस हरे पेड़ को काटने के लिए अनुमति दे दी थी।
मामला तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के निरंजनपुर गांव मजरे खुर्रमपुर का है। जहां पर भरी दोपहर में सड़क से काफी अंदर बने एक मकान के बगल में पड़ी खाली जमीन के पास लगे बरसों पुराने हरे पेड़ को कुछ लोगों द्वारा उसे काट कर एक ट्रैक्टर से खींचकर गिरा दिया गया और प्रशासन को भनक नहीं लग सकी।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में अण्डर-14 बालक-बालिकाओं के समर कैम्प का भव्य शुभारम्भ
कानपुर: प्रभात गुप्ता। जिलाधिकारी की संस्तुति से ग्रीन पार्क स्टेडियम में अण्डर-14 बालक-बालिकाओं के (3माह हेतु) एथलेटिक्स, क्रिकेट, हॉकी, बास्केटबाल, शूटिंग, भारोत्तोलन, टीटी, जिम, फुटबाल बॉक्सिंग आदि खेलों के समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि डा० महेन्द्र कुमार, आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा किया गया। उप निदेशक खेल श्रीमती मुद्रिका पाठक ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर एवं बैज लगाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर), कानपुर नगर, पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय टीटी खिलाड़ी संजीव पाठक व नैपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर नगर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा खिलाडियों को उत्तम क्वालिटी का खेल उपकरण वितरित किया गया।
Read More »एडी बेसिक ने कान्ती देवी गुप्ता को राज्य अध्यापक पुरस्कार से किया सम्मानित
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। अपनी मेहनत से विद्यालय को शिखर तक पहुंचाने में अहम रोल अदा करने वाली शिक्षिका कान्ती देवी गुप्ता को उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाजा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से वर्ष 2019 के शिक्षक पुरस्कार में अमावां ब्लॉक के रसहेता स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक कान्ती देवी गुप्ता को राज्य अध्यापक पुरस्कार दिया गया था। सरकार की तरफ से वर्ष 2020 में शिक्षक दिवस के मौके पर सूची जारी की गई थी लेकिन कोविड की वजह से सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया गया था।
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कान्ती देवी गुप्ता के लिए भेजे के गए राज्य अध्यापक पुरस्कार को शुक्रवार को एडी बेसिक पीएन सिंह की तरफ से दिया गया। उन्होंने शुक्रवार को जिले में आयोजित सेवानिवृत्त सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक कान्ती देवी गुप्ता को राज्य शिक्षक पुरस्कार से नवाजा है।
अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चला बुल्डोजर
कानपुर। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर भूमि को खाली कराया जा रहा है ।अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही जारी है। आदतन सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है। इसी क्रम में तहसील बिल्हौर, सदर तथा नर्वल में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कब्जों को खाली कराया गया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज तहसील नर्वल, सदर तथा बिल्हौर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ कार्यवही करते हुए उनके द्वारा किए गए कब्जों को खाली कराया गया।
मतदान सहयोगी की 5 अप्रैल तक दें जानकारी
रायबरेली । उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के लिए रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन 09 अप्रैल 2022 को आयोग द्वारा अनुमोदित जनपद में अवस्थित समस्त विकास खण्ड कार्यालय में स्थित मतदेय स्थलों पर सम्पन्न कराया जायेगा। प्रश्नगत निर्वाचन में मतपत्र पर मत का अभिलेखन किया जाता है। (जिसमें मतदाताओं को अपना मत देने हेतु मतपत्र पर वरीयता क्रम में अंकों में गिनती लिखनी होती है) स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में यदि कोई मतदाता मत देने हेतु नंबर नहीं लिख सकता है तो मतदान करने के लिए सहयोगी की आवश्यकता का पत्र रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा सकता है।
Read More »