Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

72वें गणतंत्र दिवस पर विशेष गणतंत्र दिवस ‘26 जनवरी’ को ही क्यों?

देश की स्वतंत्रता के इतिहास में 26 जनवरी का स्थान कितना महत्वपूर्ण रहा, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में 26 जनवरी को ही सदैव स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था लेकिन 15 अगस्त 1947 को देश के स्वतंत्र होने के बाद 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाए जाने के बजाय इसका इतिहास भारतीय संविधान से जुड़ गया और यह भारतवर्ष का एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व बन गया।
26 जनवरी 1950 को भारत के नए संविधान की स्थापना के बाद प्रतिवर्ष इसी तिथि को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाए जाने की परम्परा आरंभ हुई क्योंकि देश की आजादी के बाद सही मायनों में इसी दिन से भारत प्रभुत्व सम्पन्न प्रजातंत्रात्मक गणराज्य बना था। भारत का संविधान 26 जनवरी 1949 को अंगीकृत किया गया था और कुछ उपबंध तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए थे लेकिन संविधान का मुख्य भाग 26 जनवरी 1950 को ही लागू किया गया, इसीलिए इस तारीख को संविधान के ‘प्रारंभ की तारीख’ भी कहा जाता है और यही वजह थी कि 26 जनवरी को ही ‘गणतंत्र दिवस’ के रूप में मनाया जाने लगा।

Read More »

उ0प्र0 को देश में प्रथम स्थान पर लाने हेतु सरकार कृत संकल्पितः देवेन्द्र सिंह भोले{ सांसद }

कानपुर, जनसामना। उ0प्र0 के 71 वाॅ स्थापना दिवस का आयोजन आज छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के आडिटोरियम में आत्मनिर्भर उ0प्र0 की थीम पर कार्यक्रम का शुभारम्भ। मुख्य अतिथि सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक एवं विधायक भगवती प्रसाद सागर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं, युवाओं, किसानों व अन्य वर्गो का विकास करने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाये संचालित कर रही है। जिससे सभी वर्गो के लोगों का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 गंगा.जमुनी संस्कृति की विरासत वाला प्रदेश है तथा इस प्रदेश में अनेकों महापुरुषों एवं कवियोंए स्वतन्त्रता सग्राम सेनानियों ने अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभायी है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 को देश में प्रथम स्थान पर लाने हेतु, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देशन में उ0प्र0 में निरन्तर विकास के कार्य हो रहे है। प्रदेश में सभी वर्गो के विकास हेतु अनेको योजनाये चलाकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि समाज का कोई भी वर्ग योजनाओं के लाभ से अछूता न रहने पाये। वर्तमान सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथए सबका विकास एवं सबका विश्वास को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। कोविड जैसी वैश्विक महामारी के चलते पात्र गरीबों तक खाद्यान्न वितरण के साथ प्रवासी श्रमिकों को हर संभव सहायता प्रदान की गयी है। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक ने अपने उदबोधन में कहा कि हमें अपने प्रदेश पर गर्व है। उत्तर प्रदेश में अनेकों मनीषियों, कवियों, क्रान्तिकारियों, साहित्यकारों, लेखकों, खिलाडियों एवं वीर सैनिको ने अविस्मरणीय योगदान देकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिसे भूलाया नही जा सकता। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 गन्ना व दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर है तथा प्रदेश में कई ऐतिहासिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक धरोहरों को देखने के लिये देश व विदेश से पर्यटक उ0प्र0 में आते है।

Read More »

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 20 नवजात बेटियों को विभिन्न सामग्री की किटो का वितरण

कानपुर,जनसामना। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डफरिन चिकित्सालय में 20 नवजात बेटियों को विभिन्न सामग्री की किटो का वितरण उनकी माताओं को कर लाभान्वित किया। इस अवसर पर उन्होंने नवजात बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए जोर देते हुए कहा कि यह बालिकाये आगे पढ लिख कर अपने परिवार व अपना नाम रोशन करेंगी। उन्होंने डफरिन चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए जच्चा.बच्चा बार्ड में गन्दगी पाये जाने पर रोष प्रकट करते हुए बार्ड में विशेष रुप से सफाई व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिये।

Read More »

माघ मेला पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था ट्रैफिक डायवर्जन की ये खबर जरूर पढ़ लें

माघ मेला/प्रयागराज, जन सामना। माघ मेला 2021 के दौरान माघ मास, जो पौष पूर्णिमा 28 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है।आगमन करने वाले बड़ी संख्या में कल्पवासियों के सुगम आगमन हेतु निम्नानुसार मार्ग निर्धारित किये गये है।.कानपुर, लखनऊ, रीवा की तरफ से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहनों के साथ, पान्टून पुल नंबर 5 व पान्टून पुल नंबर 3 से संबंधित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
वाराणसी, जौनपुर क्षेत्र की तरफ से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहनों के साथ, टीकरमाफी.त्रिवेणी मार्ग से संगम लोअर मार्ग होते हुये, संबंधित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। समस्त कल्पवासियों से अपेक्षा है कि वह अपने वाहनों को संबंधित संस्थानों अथवा निर्धारित पार्किंग के अंदर खड़ा करें, जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले अन्य श्रद्धालुओं और स्थानार्थीयों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। समस्त कल्पवासियों से निवेदन है कि मेला क्षेत्र में सुगम आगमन के लिये, उक्त निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करे तथा उपरोक्तानुसार निर्दिष्ट स्थान पर ही अपने वाहनों की पार्किंग करें

Read More »

सांसद ने विभिन्न विभागों के लाभार्थिंयों को चेक एवं उपकरणों का किया वितरण

प्रयागराज,जन सामना। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मा0 सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने एनसीसीजेडसीसी में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को प्रमाण पत्र, चेक एवं उपकरण का वितरण किया। लाभान्वित होने वालों में युवा कल्याण विभाग के 05 लाभार्थी, एनआरएलएम के 10 जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास के 04 मत्स्य विभाग के 02 बेसिक शिक्षा विभाग के 10 छात्र.छात्रायें डूडा के 04 एवं दीन दयाल अत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के 02 समूहों, खेल विभाग के 03 पंचायतीराज के 04 दिव्यांगजनों के 11 सेवायोजन के 05 कृषि विभाग केे 05 सहित अन्य विभागों के लाभार्थिंयों को लाभान्वित कराया गया।सांसद द्वारा दिव्यांगजन विभाग की तरफ से दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, बैसाखी, ईयर मशीन सहित अन्य उपकरण प्रदान किये

Read More »

उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर- सांसद

प्रयागराज,जन सामना। उत्तर प्रदेश दिवस पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कार्यक्रम का एनसीजेडसीसी के सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने रविवार को उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र में आयोजित उत्तर सिविल लाइंस, राजकीय बालिका इण्टर कालेज कटरा, सेंट एंन्थोनी गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण के बारे में नुक्कड़ नाटक एवं गीत के माध्यम से प्रस्तुतीकरण कर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। इसी क्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में रजिस्टर्ड सरस्वती लोकगीत पार्टी के द्वारा सरस्वती वंदना एवं विकास गीत के माध्यम से लोगो को आकर्षित किया। अंत में परियोजना निदेशक के0के0 सिंह ने सांसद एवं कार्यक्रम में आये हुए लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एडीआईओएस प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

Read More »

केडीए द्वारा दर्ज मुकदमे में कार्यवाही की मांग

लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कानपुर विकास प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्ज़ा तथा फर्जी बैनामा के संबंध में प्राधिकरण द्वारा दर्ज कराये गए मु०अ०स० 1044/2014 धारा 420, 424, 467, 468, 471 आईपीसी थाना चकेरी में त्वरित विवेचना तथा कार्यवाही की मांग की है।
एडीजी जोन कानपुर, आईजी रेंज कानपुर एवं अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें प्राप्त अभिलेखों के अनुसार आराजी संख्या 1127, अहिरवां में प्राधिकरण की खाली जमीन पर वीरपाल सिंह गौतम आदि ने जीवन बीमा कर्मचारी गृह निर्माण समिति लि० की आड़ में कई प्लाट बना कर उन्हें अवैध ढंग से बेच दिया। इन लोगों ने बिना किसी भू.विन्यास, मानचित्र स्वीकृति आदि के ही कूटरचना कर प्राधिकरण की जमीन को समिति की भूमि बताते हुए बेच दिया। इस संबंध में विनायकपुर निवासी विकास श्रीवास्तव की शिकायत पर प्राधिकरण द्वारा जाँच करायी गयी तथा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के आदेश के बाद जोन-4 के तहसीलदार आत्मा स्वरुप श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज करवाया।

Read More »

किसी व्यक्ति या राजनैतिक बाहुबली के पास सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण का अधिकार नहीं – हाईकोर्ट

धार्मिक या राजनैतिक मकसद के अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त करें – हाईकोर्ट
पूरे भारत में सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत निर्माण व अतिक्रमण हटें तो भारत फिर सोने की चिड़िया – एड किशन भावनानी
आज भारत में हम कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर कस्बे, शहर, मेट्रोसिटी, में देखें तो हमें ऐसे अनेक मामले दिखेंगे कि सार्वजनिक भूमि पर तथाकथित कुछ लोग लोगों का अनाधिकृत अतिक्रमण कर निर्माण कार्य है। और हम सब यह जानते हैं कि इस प्रकार के कार्य किसकी शह पर होते हैं और फिर, मामला जनता तक, फिर जनता से अदालतों की दहलीज तक, पहुंच जाता है। पर सवाल आता है कि इस प्रकार के कार्य होते क्यों हैं’? जबकि इस संबंध में नियम व कानून सब बने हैं फिर भी यह सब होता है। अतः इस पर हम सबको चिंतन करना होगा, और स्वयं इस मुद्दे पर विचार कर निर्णय लेना होगा, तो अदालतों की दहलीज पर जाने की जरूरत ही नहीं होगी।

Read More »

नेताजी सुभाष चंद्रबोस की मनाई गई 125 वीं जयंती

टूंडला/ फिरोजाबाद,जन सामना।  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान राजनीतिक पार्टी, सामाजिक संगठन एवं छात्र संगठन ने सुभाष तिराहा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुभाष तिराहा स्थित नेताजी सुभाष चंद्रबोस की प्रतिमा पर माल्यार्पर नमन किया। इस दौरान जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर, अनिल कुमार, पप्पू जोशी, विवेक माथुर आदि लोग मौजूद रहे। वहीं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्च में कश्मीरी गेट स्थित महानगर कार्यालय नेताजी सुभाष चंद्रबोस की जयंती मनाई गई। इस दौरान देनप जिला अध्यक्ष आजम इरफान, गुफरान अंसारी, मोहम्मद सलीम, खालिद अनबर, रंगरेज, लियाकत अली, मजहर बेग, बिलाल उल्ला, सोनू खान, सहरिन खान, अमन दूबे, फहीम कुरेशी आदि मौजूद रहे। भीम आर्मी छात्र संघ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर उन्हें याद कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

Read More »

वीरांगना झलकारी बाई की शोभायात्रा आज

फिरोजाबाद,जन सामना। अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की भव्य शोभायात्रा 24 जनवरी हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। शोभायात्रा मोहल्ला झलकारी नगर रामदास गार्डन से प्रारंभ होकर टाप पैठ, जलेसर रोड, क्लब चैराहा, बर्फ खाना चौराहा, सेंट्रल टॉकीज चौराहा, बाग छंगामल होते हुए वीरांगना झलकारी बाई प्रतिमा स्थल बस स्टैंड के निकट संपन्न होगी। शोभायात्रा रामचंद्र पालीवाल ऑडिटोरियम में समारोह के रूप में परिवर्तित हो जाएंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर मनीष असीजा, सांसद चंद्रसेन जादौन, विधायक मुकेश वर्मा, मेयर नूतन राठौर सहित तमाम सजातीय जनप्रतिनिधि एवं नेतागण शामिल होंगे।

Read More »