प्रयागराज। मण्डलीय पुष्प प्रदर्शनी समिति/अधीक्षक, राजकीय उद्यान ने बताया है कि विगत वर्षों की भाॅति वर्तमान संप्रति वर्ष 2021 में भी चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2021 का आयोजन बैण्ड स्टैण्ड उद्यान (गोल चक्कर) पर दिनाँक 20 व 21 फरवरी 2021 को होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी जनसामान्य से अपील है कि प्रदर्शनी को आकर्षक बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में उत्कृष्ट प्रदर्श लगाकर प्रतिभाग करने का कष्ट करें। बंगला उद्यान प्रतियोगिता की तिथि 13, 14 व 15 फरवरी, 2021, प्रविष्टि शुल्क रू0-100/- प्रविष्टि हेतु प्रवेश फार्म कार्यालय से दिनाँक 01.02.2021 से 10.02.2021 तक प्राप्त एवं जमा किया जायेगा।
Read More »शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में करें निस्तारण डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि आगामी तहसील दिवस से पूर्व सभी शिकायतों का निस्तारण पूर्व मानक के अनुसार कर लिया जाए और कोई भी शिकायत लंबित न रहने पाए। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि शिकायतों का समयबद्वता एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करना शासन के प्राथिमिता वाले कार्यक्रमों में शामिल है, अतः कोई भी अधिकारी उपलब्ध शिकायतों के निस्तारण करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही न बरतें।
Read More »CDO के सख्त रुख के चलते 92 शिकायतों में 6 का निस्तारण
मुख्य विकास अधिकारी ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण
रसूलाबाद/कानपुर देहात। रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में जहां 92 शिकायतों का पंजीकरण किया गया वही मुख्य विकास अधिकारी की सक्रियता के चलते 6 शिकायतों का निस्तारण भी कराया गया। हालांकि मुख्य विकास अधिकारी रूरा में जाम में वाहन फंसने के कारण स्वयम विलम्ब से आ पाई। शिकायतों की बढ़ती संख्या से वह कुछ नाराज सी देखी गयी और उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद नगर पंचायत रसूलाबाद द्वारा बनाई गई कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया जहां गोबर गैस प्लांट के सही रखरखाव के लिए निर्देश दिए।
बजट 2021 और भारत की जीडीपी विकास दर में होने वाला परिवर्तन
पिछला पूरा वर्ष 2020 कोविड-19 की भेंट चढ़ गया और इसलिए 1 फरवरी 2021 को पेश होने वाला बजट मुख्यतः स्वास्थ्य पर केंद्रित रहा। इसे हम रिकवरी वाला बजट भी कह सकते हैं, क्योंकि जैसे लंबी बीमारी से रिकवर होने के लिए मरीज को अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखना पड़ता है और अनुशासन में रहना पड़ता है उसे रिकवरी के लिए कुछ समय चाहिए होता है और इस दौरान उसकी जीवन शैली में भी बड़े बदलाव होते हैं, इसी प्रकार इस बजट में भी देश के नागरिकों के स्वास्थ्य, देश की अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य और देश के शहरों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बार का टोटल हेल्थ बजट 2 लाख 23 हजार करोड़ रुपए है जो पिछली बार की तुलना में 137% ज्यादा है। आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने के लिए इसमें पूरी तैयारी की गई है। कैपिटल एक्सपेंडिचर को बहुत ज्यादा बढ़ाने की बात की गई है यानी कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बड़े निवेश करने की तैयारी है।
Read More »कलयुगी मां ने अपनी ही बेटी को बेच डाला
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में एक माँ पर अपनी ही नाबालिग बेटी को बेचने का आरोप लगा है। नाबालिग बेटी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र में एक कलयुगी माँ पर उसकी ही नाबालिग बेटी ने रुपया लेकर बेचने का आरोप लगाया है।दरअसल नाबालिग बेटी का कहना है कि उसके पिता की मृत्यु 2017 में हो गयी थी तब से वह अपने दादी के साथ रह रही थी। लेकिन उसकी माँ अपने मायके में र्भाइयों और परिवारीजनों के साथ रह रही थी। लेकिन दो माह महिला उसकी माँ बहाने से अपने साथ ले गयी और पैसे लेकर शादीशुदा व्यक्ति को बेच कर शादी करवा दी। लेकिन नाबालिग का पति और उसके परिवारीजनों ने उसके साथ मारपीट करने लगे और शनिवार शाम उसे बकेबर इलाके में एक बाग में फेंक कर फरार हो गए।
बजट 2021-2022 आत्मनिर्भर भारत का बुनियादी ढांचा साबित होगा !
Read More »
माघमेले में कोरोना प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
प्रयागराज,जन सामना। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा कोविड.19 के संक्रमण से बचाव हेतु माघ मेला क्षेत्र, झूंसी तथा अरैल, प्रयागराज क्षेत्र में जारी कार्यक्रम के दौरान रत्नाकर लोकगीत एवं बिरहा मण्डली प्रयागराज, सरस्वती कलाकुंज लोकगीत पार्टी प्रयागराज तथा जादूगर अजय एण्ड पार्टी रायबरेली द्वारा बिरहा, लोकगीत और जादू के कार्यक्रम के द्वारा जनसमुदाय को जागरूक किया गया। इसी दौरान क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो झाँसी द्वारा विशेष कार्यक्रम में कोविड.19 व टीकाकरण से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सही जवाब देने वाले दस विजयी प्रतिभागियों विकास पटेल, केशव प्रसाद पाण्डेय, सुरेश चन्द्र यादव, कंचन पाण्डेय, ऊषा पाण्डेय, शिवप्रसाद दूबे, हरी नारायण तिवारी, गुलाम रसूल, बृजेश यादव तथा बालेश को क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0 विवेकानन्द राजेश द्वारा पुरस्कृत किया गया।
Read More »महिला उत्पीड़न की जनसुनवाई बुधवार को
फिरोजाबाद,जन सामना। प्रदेश सरकार महिला उत्पीड़नों के प्रति काफी गंभीर एवं संवेदनशील है, महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा महिला उत्पीड़न के आवेदिकओं की सुगमता के लिए शासन द्वारा नामित राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी 3 फरवरी 2021 दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सिविल लाइन में जन सुनवाई करेगी जनसुनवाई के माध्यम से पीड़िता की समस्याओं को जानकर उनके साथ घटित होने वाली घटनाओं की जानकारी कर उन्हें त्वरित न्याय दिलवायेंगी। अतः समस्त उत्पीड़न की शिकार महिलाएं अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
Read More »गड्डे में पड़ा मिला युवक का शव, संदिग्ध मौत
फिरोजाबाद,जन सामना। नगला सिंघी क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक का शव सोमवार को घर के बाहर गड्डे में पड़ा मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। नगला सिंघी क्षेत्र के गांव धीरपुरा निवासी अनिल (36) पुत्र मथुरा प्रसाद का शव ग्रामीणों ने घर के बाहर गड्डे में पड़ा देखा तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर परिजन भी आ गये। परिजनों ने सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि मृतक ट्यूवेल पर सोने जाता था। उसने अपने भाई अनिल की हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अनिल की मौत को संदिग्ध मानकर चल रही है|
Read More »डीएम ने जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की ली बैठक
फिरोजाबाद,जन सामना। जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की एक बैठक जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि ‘‘जल जीवन मिशन‘‘ के तहत सरकार हर घर तक पाइप लाइन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य कर रही है। सरकार ‘‘हर घर जल‘‘ पहुंचाने के साथ ही जल संरक्षण पर भी तेज गति से कार्य कर रही है। इस योजना के अंतर्गत पूर्व निर्मित पाइप पेयजल योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु पुनर्गठन का कार्य, फ्लोराइड, आर्सेनिक अन्य गुणवत्ता कमियों को दूर करने, सांसद आदर्श ग्रामों, आकांक्षात्मक जनपद के समस्त ग्रामों में तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल ग्रामों में पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जनपद में 62 ग्रामों की सूची प्रदेश सरकार द्वारा नामित एजेंसी एनसीसी प्राइवेट लिमिटेड तेलंगाना को उपलब्ध कराई जानी है, ताकि 2024 तक हर घर जल योजना का क्रियान्वयन सही ढंग से कर ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से ग्रामों में एक्शन प्लान तैयार कर डी0पी0आर0 की कार्यवाही पूरी की जाएगी भू-गर्भ जल की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
Read More »