Sunday, November 17, 2024
Breaking News

मकान के बंटवारे को लेकर चले लाठी-डंडे,मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद। मकान के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 31 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 19 नामजद व 12 अज्ञात है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।थाना एका क्षेत्र के गांव नकटपुर निवासी एवरन सिंह और मुकेश कुमार के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। बताया जाता है कि शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था।

Read More »

लखनऊ के कार्यक्रम के लिए कांग्रेसियों ने बनाई रणनीति

सिकंदराराऊ। कांग्रेस जनों की एक बैठक कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर छवि वार्ष्णेय के चुनाव कार्यालय पर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे पूर्व सांसद चंद्रपाल सैलानी की धर्मपत्नी  निर्मला सैलानी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। जिसमें 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ में राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी के मुख्य आतिथ्य में हो रही लड़की हूं लड़ सकती हूं कार्यक्रम में सिकंदराराऊ से अधिक से अधिक महिलाओं की सहभागिता हेतु रणनीति बनाई गई। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ छवि वार्ष्णेय एवं नगर पालिका चेयरमैन सरोज देवी ने कहा हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ विधानसभा से सर्वाधिक महिलाएं लखनऊ के 8 तारीख अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित लड़कियों के कार्यक्रम में सहभागिता करेंगी।

Read More »

रालोद प्रत्याशी ने यूक्रेन से आए छात्रों से साझा की उनकी परेशानी

सादाबाद। क्षेत्र के गांव मडनई मैं यूक्रेन से लौटे एमबीबीएस के छात्र सौरभ पुत्र मनवीर सिंह से मुलाकात करने रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया ने छात्र के आवास पर मुलाकात की और परिजनों के साथ छात्र की समस्या को समझते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन के चलते हुए युद्ध के कारण भारत के हजारों की संख्या में छात्र सैकड़ों गंभीर परेशानियों से जूझ रहे हैं और हालात से भयभीत हैं और अभी नहीं कहा जा सकता यह युद्ध कब तक चलेगा और भारतीय छात्रों की परेशानी कब तक दूर हो सकेगी जब तक युद्ध समाप्त नहीं होता तब तक अपने परिजनों के साथ रहना होगा और कहा केंद्र सरकार में देश के छात्र छात्राओं को यूक्रेन से हवाई जहाज द्वारा दिल्ली तक दिल्ली से छात्रों के आवास तक सरकारी वाहनों द्वारा गंगा ऑपरेशन के तहत पहुंचा रही है।

Read More »

केंद्रीय मंत्री  ने कृष्णा यादव के परिजनों को बंधाया ढाढ़स

सिकंदराराऊ। केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल रविवार को नगर के मोहल्ला गौसगंज निवासी भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कृष्णा यादव की असामयिक मृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए उनके घर पहुंचे तथा पीड़ित परिजनों को सांत्वना देकर ढाढस बंधाया ।बता दें कि कृष्णा यादव भारतीय जनता पार्टी के लिए सक्रिय रूप से पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे थे। वह प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए उनके विधानसभा क्षेत्र करहल भी गए थे। तीसरे चरण में जिस दिन मतदान चल रहा था, उसी दिन उनकी मौत हो गई। बघेल ने कहा कि कृष्णा यादव पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे ।उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति पहुंची है।

Read More »

पेट्रोल पंपों पर वाहनों की चेकिंग

सिकंदराराऊ। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में पेट्रोल पंप, एटीएम, ग्राहक सेवा केन्द्र आदि के सुरक्षार्थ संदिग्ध दोपहिया व चार पहिया वाहनों की  विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।  पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में पेट्रोल पंप, एटीएम,ग्राहक सेवा केन्द्र तथा अन्य संस्थानों के सुरक्षार्थ व दो पहिया एवं चारपहिया वाहनों की सघन चेकिंग हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं चौकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले पेट्रोल पंप, एटीएम, ग्राहक सेवा केन्द्र एवं लेन-देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचे और थाना क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की गई तथा पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप पर जा कर सीसीटीवी कैमरों की दिशा एवं दशा चेक की गई।

Read More »

ऊंचाहार की बेटी को छत्तीसगढ़ राज्य की महामहिम राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित 

⇒नारी शिक्षा के उत्थान में नाज वारसी का उदाहरण सभी अभिभावकों के लिए  होगा प्रेरणादाई 

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। जनपद के खरौंआ कुआं निवासी खुर्शीद आलम की पुत्री नाज वारसी को बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर छत्तीसगढ़ से, बैचलर आफ एजुकेशन की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर, छत्तीसगढ़ राज्य की महामहिम राज्यपाल अनसुइया उइके ने स्वर्ण पदक के साथ बी.एड. की डिग्री से सम्मानित किया।खुर्शीद आलम ने नाई का व्यवसाय करते हुए अपने चार बच्चों की शिक्षा दीक्षा में कभी कोई कमी नहीं की। नाज वारसी ने नगर पंचायत ऊंचाहार के प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद से कक्षा 1से कक्षा 5 तक, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद से कक्षा 6से कक्षा 8तक, कौशिल्या इण्टर कालेज से कक्षा 12तक, डा. अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय ऊंचाहार से बी.एस.सी. तक की पढ़ाई की थी।

Read More »

जिला पंचायत सदस्य के घर पर धावा बोलकर जमकर किया उपद्रव,बीएसपी उम्मीदवार के स्वजनों पर आरोप

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।विधान सभा चुनाव की अभी मतगणना नहीं हुई है, किंतु चुनावी रंजिश ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है । शनिवार की शाम को चुनावी रंजिश में जिला पंचायत सदस्य के घर पर कुछ लोगों ने धावा बोलकर जमकर उपद्रव किया है। मामले में कोतवाली में तहरीर देकर बीएसपी उम्मीदवार अंजली मौर्य के भाई व उसके साथियों को आरोपित किया गया है।

Read More »

मेडिकल यूनिवर्सिटी में मनाया गया सुरक्षा सप्ताह

लखनऊ,पवन कुमार गुप्ता।पूरे देश में हर वर्ष 04 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है और 04 मार्च के कुछ दिन पूर्व से ही लेकर पूरे सप्ताह भर को सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। बताते चलें कि राजधानी के अटल बिहारी बाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय में भी यूनिक इन्फ्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर की अध्यक्षता में आज के दिन को सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया गया। यूनिक इंफ्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि पूरे समूह के स्वास्थ्य की रक्षा करना महत्वपूर्ण है और उन्होने कहा कि कर्मचारियों और अन्य लोगो को सुरक्षा जैसे विषय के बारे मे जागरूक करने मे सक्रिय पहल करने के लिए कर्मचारियों,छात्रों एवं उनके सहायकों के प्रयासो की सराहना भी की जानी चाहिए।

Read More »

मतगणना व होली को लेकर हुआ मंथन, शांति की हुई अपील

इटावा।भरथना कोतवाली में रविवार को आयोजित बैठक में एसडीएम विजय शंकर तिवारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम ने संयुक्त रूप से कहा कि आने वाले होली पर्व व उससे पहले होने वाली मतगणना को लेकर क्षेत्रवासी आपसी सौहार्द बनाए रखे,होलिका दहन स्थल को लेकर आपस में वाद विवाद करने से बचें और झूठी अफवाहों से बचकर समस्या आने पर स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को तत्काल सूचना दें।क्षेत्र ने शांति,भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में क्षेत्रवासी पुलिस प्रशासन का सहयोगकरें।

Read More »

अज्ञात युवक का मिला शव, क्षेत्र के लोगों में दहशत

इटावा। जसवंतनगर कोतवाली पुलिस ने कचोरा रोड नहर पुल के समीप नहर में एक अज्ञात युवक का निर्वस्त्र शव बरामद किया है उक्त शव की पहचान किसी मुस्लिम युवक के रूप में की जा रही है।विवरण के अनुसार किसी राहगीर ने नहर के पानी में शव पड़ा देख कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी, इस पर पुलिस ने उक्त सबको जन सहयोग से बाहर निकलवाया मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था तथा सिर पर गहरी चोट का निशान दिखाई दे रहा था खतना के कारण उसकी पहचान किसी मुस्लिम के रूप में की जा रही है उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी जा रही है पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है सायंकाल तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उसका शव कम से कम 2 दिन पूर्व नहर में पढ़ा रहा होगा शव काफी फूल गया था।

Read More »