शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं आरती उतारकर हुआ स्वागत
फिरोजाबाद। मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा 22 वीं भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ पैमेश्वर गेट महादेव मंदिर से निकाली गई। शोभायात्रा यात्रा का शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर एवं भगवान शिव की आरती उतारकर किया।भगवान शिव की शोभायात्रा पैमेश्वर नाथ महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई। जो कि संतनगर, चंद्रवार गेट, रामनगर होते हुए छारबाग स्थित मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारें
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में शिव महारात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ रही। शिवभक्तों ने अपने आरार्ध्य देव भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक कर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर सुख समृद्वि की कामना की। शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही शिवभक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। शिवभक्तों ने अपने आरार्ध्य देव भगवान शिव का जलाभिषेक कर, पुष्प, बेर, धतूरा, बेलपत्री, सिंगारा, फल-फूल आदि चढ़ाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। मंदिरों में शिवभक्तों की लंबी-लंबी लाइन लगी थी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात था। शहर के गंज मौहल्ला स्थित सिदेश्वर नाथ महादेव मंदिर, कैला देवी प्रांगण स्थित शिव मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर स्थित सिदेश्वर नाथ महादेव मंदिर, गल्ला मंडी स्थित रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर, थाना दक्षिण स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर के अलावा गोपाल आश्रम स्थित सिदेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
Read More »महाशिवरात्रि पर्व पर धूमधाम से निकाली गई शोभा यात्रा हुआ शिवध्वजारोहण
< झाँकियों से शोभायात्रा हुई गुलजार, कई स्थानों पर हुआ स्वागत
< काटा गया केक और मनाया गया शिव भोलेनाथ का अवतरण दिवस
< व्यापारी संगठन ने की सहभागिता
हाथरस | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा महाषिवरात्रि का पर्व बडे़ ही हर्षोल्लास और धूमधाम तरीके से मनाया गया। विशल शोभायात्रा निकाली गई। सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र आनन्दपुरी कालोनी पर आध्यात्मिक प्रवचन एवं शिवध्वजारोहण भी किया गया। शोभायात्रा के ब्रह्मावत्सों का कई स्थानों पर स्वागत किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत अभियान का समागम करते हुए ‘‘ऐ वतन मेरे वतन, आबाद रहे तू’’ गीत पर बालिका नैन्सी द्वारा भावनृज्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर क्षेत्रीय खा़द्य अधिकारी स्मृति गौतम, व्यापार मण्डल के नगरअध्यक्ष विष्णु गौतम, महामंत्री अनिल वार्ष्णेय, युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र वार्ष्णेय, बी0के0 शान्ता बहिन ने किया।
महाशिवरात्रि पर हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन
सिकंदराराऊ। गांव टीकरी कलां में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर द्वारकाधीश मंदिर पर गत वर्षों की भांति भव्य महाशिवरात्रि मेला का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कावड़ियों ने देवाधिदेव महादेव पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। तत्पचात दोपहर 2 बजे से मंदिर सेवाकार पंडित ब्रह्मदेव शर्मा के पावन सानिध्य में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया ।जिसमें क्षेत्रीय एवं बाहर से आए हुए पहलवानों ने अपने दांव पेंच आजमाए । प्रथम कुश्ती गुड्डू जमालपुर व रजनेश निहालपुर के मध्य पंडित ब्रह्मदेव शर्मा, शीलेन्द्र सिंह सिसोदिया पूर्व प्रधान , नरेंद्र शर्मा , अशोक शर्मा, एतराज सिंह, धीरेंद्र सिंह, नंबरदार सिंह, पप्पू पुंढीर ने पहलवानों के हाथ मिलाकर कराई । जिसमें रजनेश पहलवान विजयी हुए।
Read More »शिवालयों पर उमड़ी कांवरियों की भारी भीड़
सिकंदराराऊ। महाशिवरात्रि का पर्व क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कई स्थानों पर शिव बारात, शोभायात्रा निकाली गई और मेले का आयोजन किए गए। शिवरात्रि को लेकर शिवालय पूरी तरह सजाए गए थे। श्रद्धालु सुबह से ही शिव मंदिरों मे पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए उमड़ पड़े। गावों में भी शिव मंदिर आकर्षक रुप से सजाये गये । मंगलवार सुबह से ही शिव मंदिरों में लोगों की भीड़ जुटने लगी और शिव लिंग का पूजन करने और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को आना शुरु हो गया जो दोपहर बाद तक चलता रहा। शिव मंदिर रंग बिरंगी रोशनी से सजकर जगमगा रहे थे।
Read More »सादगी के साथ निकाली शिव शक्ति संकीर्तन यात्रा
सिकंदराराऊ। विगत वर्षों से महाशिवरात्रि के पुनीत पावन पर्व पर धूमधाम से निकलने वाली शिव शक्ति संकीर्तन यात्रा इस बार मंगलवार को कृष्णा हिंदूवादी की असमय मौत होने के कारण सादगी के साथ निकाली गई। सुबह से ही गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज स्थित शिवालय पर सनातन धर्म प्रेमियों व हिंदूवादियों तथा शिव भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। शिव शक्ति संकीर्तन यात्रा के मुख्य प्रेरणा स्रोत आयोजक युवा क्रांतिकारी हिंदूवादी नेता गौ रक्षक कृष्णा यादव की असमय मृत्यु के कारण शोभायात्रा में गत वर्षों की तरह उल्लास नजर नहीं आया । युवा एवं महिलाएं हाथों में कृष्णा यादव की फोटो लेकर चल रही थीं।सर्वप्रथम कृष्णा यादव को उपस्थित शिव भक्तों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अश्रुपूरित नेत्रों से उनको नमन किया।
Read More »खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, पति पत्नी गंभीर रूप से झुलसे
सिकंदराराऊ । कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा पुरदिलनगर में रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई जिसकी चपेट में आकर एक दम्पति गंभीर रुप से झुलस गया। सीएचसी से दोनों को प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। कस्बा पुरदिलनगर के चौकी मोहल्ला निवासी पप्पू की पत्नी सीमा 35 वर्ष मंगलवार की दोपहर को घर की रसोई में खाना बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई जिसके फलस्वरूप आग की चपेट में आकर सीमा गंभीर रूप से झुलस गई। पति पप्पू सीमा बचाने के लिए दौड़ा। पत्नी को बचाने के प्रयास में पप्पू भी आग की चपेट में आ गया ।चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई ।
Read More »मारपीट का केस वापस लेने के लिए आरोपितों ने दी धमकी
सिकंदराराऊ। घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में नामजदो पर कोई कार्रवाई न होने के कारण वे आये दिन धमकी दे रहे हैं। इसकी शिकायत पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से की है।शानू पुत्र विकार अली निवासी पुरानी तहसील जामा मस्जिद ने शिकायत करते हुए कहा है कि 4 फरवरी को वह अपने घर में परिवार के लोगों के साथ बैठा था। उसी समय शादाब, नौशाद एवं तालिब पुत्रगण अफजल निवासी मोहल्ला कुरैशियान सिकंदराराऊ एक राय होकर आए और पीड़ित की बहन जो कि दरवाजे की सफाई कर रही थी।
Read More »महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भक्तों की दिखी लंबी कतारें
ऊंचाहार, रायबरेली। महाशिवरात्रि के मौके पर क्षेत्र के शिव मंदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर गंगा तटों पर भी स्नानार्थियों की भारी भीड़ रही।
मंगलवार को प्रातः काल से ही शिवालयों में हर हर महादेव के उद्घोष शुरू हो गए थे। क्षेत्र के स्वयं भू शिवलिंगों के मंदिर ऊंचाहार के महादेवन, हमीदपुर बड़ा गांव के गौरी शंकरन और मिर्जापुर एहारी गांव के बूढ़े बाबा मंदिर में दिन भर शिव भक्तों का तांता लगा रहा। दिन भर जलाभिषेक चलता रहा। इस दौरान क्षेत्र के बड़ा गांव , मिर्जापुर ऐहारी, फूल की बाग, मीरगंज बहेरवा आदि स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया।
मंगलवार की सुबह से ही क्षेत्र के गंगा घाट पर स्नानार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा था। क्षेत्र के गोकना, पूरे तीर, कोटरा बहादुर गंज आदि स्थानों पर भारी भीड़ रही ।
महाशिवरात्रि पर बालाजी मंदिर खीरो पर लगा भक्तों का तांता
रायबरेली । जनपद के मंदिरों में महाशिवरात्रि पर भक्तों ने सुबह से लाइन लगकर भगवान भोले भंडारी के दर्शन कर पूजा अर्चना किया। जगह जगह महाशिवरात्रि पर भंडारे के आयोजन भी किया गया। जहाँ भक्तों ने जमकर प्रसाद चखा। आपको बता दे कि जनपद रायबरेली ब्लाक खीरो के अतरहर रोड स्थित मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर प्रख्यात है। यहाँ दूर दूर से भक्त अपने संकठो का निवारण करवाने पहुंचते है और मनोकामना पूर्ण होने पर रामायण व भंडारे का आयोजन करवाते है। मनोकामना पूर्ण होने पर ऐसे ही भोजपुर के गुप्ता परिवार के भक्त ने मंगलवार की महाशिवरात्रि के अवसर पर अखंड रामायण का पाठ सहित पूड़ी सब्जी, खीर, कढ़ी चावल का विशाल भंडारा आयोजित करवाया। देर शाम तक भक्तों ने जमकर प्रसाद ग्रहण करते हुए प्रसाद को घर भी ले गए।
आपको बता दें कि कलयुग के तारनहार बालाजी (बजंरग बली) को कहा गया गया है जहां दौसा राजस्थान मेहंदीपुर के बालाजी मंदिर जाने वालों भक्तों सहित अन्य भक्तों का यहां मंगलवार शनिवार को तांता लगा रहता है और संकठ से पीड़ित भक्तों पर बालाजी के सोंटे की मार भी चलती है। पिछले 8 सालों से यह मंदिर लगातार प्रख्यात होता जा रहा है।