Sunday, November 17, 2024
Breaking News

मेडिकल वेस्ट उठाने वाली गाडियों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम अनिवार्य होगा

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। मेडिकल बेस्ट उठाने वाली गाडियों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम अनिवार्य होगा। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उठाया गया मेडिकल बेस्ट बायो रेमिडेशन प्लांट तक पहुंचा। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा, पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की बैठक ली। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया कि जनपद में प्रदूषण से संबंधित जो कार्य किए जा रहे हैं उनका निरीक्षण करते रहें तथा फैक्ट्री, कम्पनी, फर्म आदि द्वारा प्रदूषण मानकों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाये। हानिकारक वेस्ट पर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध भी करे और इससे पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जाये। जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों से जो अपशिष्ट उठान हो रहा है, का समय समय पर निरीक्षण करते रहे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेडिकल बेस्ट उठाने वाली कम्पनी को निर्देशित किया जाये कूड़ा उठाने वाली सभी गाडियों पर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगायें तथा निरंतर निगरानी रखें। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कांस्ट्रक्शन वेस्ट, ई वेस्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के निस्तारण की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। जनपद में कारखानों, प्लांट एवं फैक्ट्री में प्रदूषण मानकों की जांच निरंतर करते रहे।

Read More »

हमारी शिक्षा समाज के लिए उपयोगी हो, इस पर चिंतन करना आवश्यक-डॉ किरन

-सामाजिक समरसता गतिविधि के अंतर्गत मनाई गई प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जन्म जयंती
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। सामाजिक समरसता गतिविधि के अंतर्गत भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जन्म जयंती बच्चूबाबा सरस्वती विद्या मन्दिर केशवपुरम चन्द्रनगर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर छात्राओं ने उनके जीवन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों देकर कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज स्कूली छात्राओं द्वारा पारम्परिक नृत्य के माध्यम से सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर किया। उसके उपरांत छात्राओं ने सावित्री बाई फुले की संघर्ष गाथा एवं उनके महान कार्यों को लघु नाटक के रूप में प्रस्तुत किया। सभी लोगों ने छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अथिति डॉ शैली अग्रवाल ने अपने उद्वबोधन में कहा कि सावित्री बाई फुले से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने मात्र नौ वर्ष की अल्पायु में विवाहोपरांत प्रचलित कुरीतियों तोड़कर स्वयं शिक्षा ग्रहण की और फिर शिक्षिका बनी। डॉ किरन कुमारी ने कहा कि शिक्षा का अर्थ डिग्रियाँ लेना नहीं है। हमारी शिक्षा समाज के लिए उपयोगी हो, इस पर चिंतन करना चाहिए।

Read More »

मतदाता सूची में किसी भी दिव्यांग मतदाता का नाम जुड़ने से ना छूटे पाएं-अपर जिलाधिकारी

-जिला दिव्यांगजन अधिकारी को दिव्यांग ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार के निदेशन में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अर्ह छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोडने के सम्बन्ध मंे एक बैठक आहूत की गयी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कोई भी अर्ह दिव्यांग मतदाता का नाम, मतदाता सूची में जुडने से छुटने न पाए। इसके लिए सभी सम्बन्धित अपने-अपने क्षेत्रों में एक बार फिर से मतदाता सूची को चौंक करा लें।
उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जन-जागरूक करने के लिए एक दिव्यांग ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने के लिए जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देशित किया है।

Read More »

विकसित भारत संकल्प यात्रा में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिलाई शपथ

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। विकसित भारत संकल्प यात्रा जसराना विधानसभा के ग्राम पंचायत कैलई व गढी में पहुँची। जहॉ विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने एवं देश की एकता को सुदृढ़ बनाए रखने की लोगों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह लोधी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत निर्माण का हमारा संकल्प जनता की भागीदारी व समर्थन से सशक्त हो रहा है। सर्वांगीण विकास और जन-जन के उत्थान हेतु भारतीय जनता पार्टी प्रतिबद्ध है। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जन-कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लाभार्थियों के द्वार तक पहुंच रही है, मोदी सरकार का उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कोई लाभार्थी छूट न जाए। साथ ही अनेक योजनाओं के प्रतीकात्मक पत्र लाभार्थियों को वितरित किये।

Read More »

कल्याण मंदिर विधान के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा शुभारम्भ

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। राजा का ताल स्थित अतिशय क्षेत्र पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम शनिवार से प्रारंभ होने जा रहा है। जैन मंदिर में छह जनवरी को कल्याण मंदिर विधान, सात जनवरी को भगवान चंदा प्रभु एवं श्री पारसनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याण महोत्सव मनाया जाएगा। इसमें 523 वर्ष के इतिहास में पहली बार मूल नायक भगवान पारसनाथ का महामस्तिका अभिषेक किया जाएगा। आठ जनवरी को शांति विधान का आयोजन करके कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

Read More »

22 जनवरी को अपने घरों में भजन कीर्तन पूजा पाठ करते हुए मनाएं दीपोत्सव-ठा. जयवीर सिंह

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मोदी जी की गारंटी वाली वैन अरांव ब्लॉक के भदेसर ग्राम पंचायत पहुंची। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठा. जयवीर सिंह पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए यह संकल्प यात्रा शुरू की गई है। जिसमें सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा सभी छूटे हुए व्यक्तियों का योजनाओं हेतु नामांकन करते हुए लाभ दिलाया जाएगा। ताकि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वह अपना योगदान दे सकें।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसलिए उस दिन सभी लोग अपने घर में भजन कीर्तन पूजा पाठ करते हुए दीपोत्सव मनाएं। जिलाध्यक्ष भाजपा उदय प्रताप सिंह ने कहा कि यात्रा के माध्यम से सभी व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं के लाभ से संतृप्त किया जाना है।

Read More »

कृषि भूमि की घेराबंदी करके कॉलोनी बनाने में जुटे रसूखदार

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। कान्हा की नगरी देश दुनिया के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है। सरकार की योजनाएं लगातार यहां धार्मिक पर्यटन को बढावा देने की हैं। हाइवे और एक्सप्रेस वे का जाल बिछाया जा रहा है। धार्मिक पर्यटन को आने वाले लोगों संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश के जाने माने टूरिस्ट स्पॉट को भी भीड भाड के मामले में ब्रज ने पीछे छोड दिया है। होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, आश्रमों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। तमाम लोगों की इच्छा मथुरा वृंदावन और इसके आसपास के इलाके में बसने की बलवती हो रही है। यही वजह है कि प्रमुख परिक्रमा मार्गों और धार्मिक स्थलों को जोडने वाले प्रमुख मार्गों पर लोग कृषि भूमि को किसानों से खरीद कर घेरने में लगे हैं। इस भूमि पर भविष्य में इनका बड़ा प्लान है हाल फिलहाल किसी बहाने से घेरी बंद करने की जुगत में जुटे हैं। अवैध निर्माणों की बाढ सी आ गई है और नई कॉलोनियां कुकुरमुत्तों की तरह उग आई है। यमुना खादर में नियम विरूद्ध विकसित हुईं करीब 250 कॉलोनियों का अभी कोई प्रशासन के पास अभी तक कोई इलाज नहीं है। अब चहुंओर अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आ गई है।

Read More »

राम जानकी मंदिर की जमीन मुद्दे पर अयोध्या के संत ने डीएम को लिखा पत्र

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। राजमार्ग के किनारे बेस कीमती भूमि पर कब्जा करके अवैध रूप से भवन निर्माण का मामला जोर पकड़ रहा है। यह मामला तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के बाबा का पुरवा गांव स्थित राम जानकी मंदिर की बेशकीमती जमीन से जुड़ा है। इस मामले में भाजपा नेता के बाद अब अयोध्या के संत ने जिले को डीएम को पत्र लिखकर मंदिर की भूमि को मुक्त कराए जाने की मांग की है । श्री वेद मंदिर सेवा ट्रस्ट के लेटर पैड पर 29 दिसंबर 2023 को डीएम रायबरेली को लिखे गए पत्र में राम जानकी मंदिर के मामले का उल्लेख किया गया।
ज्ञात हो कि राम जानकी मंदिर की काफी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने और उसमें खड़े सात सौ पेड़ों को काट डालने की शिकायत भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल ने अधिकारियों से की थी । इस मामले में श्री वेद मंदिर सेवा ट्रस्ट के महामंडलेश्वर स्वामी राम नरेश दास जी महराज भी सामने आए है। महामंडलेश्वर ने जिलाधिकारी रायबरेली को इस मुद्दे पर पत्र लिखा है । जिसमें उन्होंने कहा है कि मंदिर की भूमि गाटा संख्या 1823 पर ऊंचाहार के बी एन मौर्य और उनकी पत्नी सत्यभामा मौर्या ने कब्जा करके पंचशील महाविद्यालय की बाउंड्री और विज्ञान भवन का अवैध रूप से निर्माण कर लिया है । यही नहीं इस भूमि पर बनी बाबा प्रेमदास की समाधि को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । उन्होंने डीएम से मामले में तत्काल हस्तक्षेप करके मंदिर की बेस कीमती जमीन को मुक्त कराने की मांग की है।
राम जानकी मंदिर के महंत बाबा प्रेमदास की हत्या में जिस व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था , उसी व्यक्ति पर उनकी समाधि को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगा है । महंत की हत्या में ऊंचाहार के बी एन मौर्य और उनके साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था । आरोप था कि मंदिर की जमीन हथियाने के लिए उन्होंने महंत की हत्या करके उनका शव मंदिर की गेट पर लटका दिया था । इस हत्याकांड में बड़ा बवाल हुआ था ।

Read More »

बिना अनुमति मंदिर परिसर से काट लिए करीब 700 पेड़

♦ भाजपा नेता ने अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के गांव बाबा का पुरवा स्थित राम जानकी मंदिर के नाम बड़ी मात्रा में बेस कीमती जमीन थी। जिसमें से अधिकांश जमीन पर कब्जा हो चुका है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और एसडीएम ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी और कोतवाल आदर्श सिंह को पत्र लिखकर मंदिर की बेस कीमती जमीन को मुक्त कराने की गुहार लगाई है । उनका आरोप है कि गांव के भूमि की गाटा संख्या 1823 राजस्व अभिलेखों में मंदिर के नाम दर्ज है । इसमें करीब सात सौ पेड़ विभिन्न प्रजाति के लगे हुए थे। इन पेड़ों को बिना मंदिर संचालकों की अनुमति लिए काट डाला गया है। यही नहीं पेड़ों के जड़ तक जेसीबी मशीन से खोद डाला गया और पेड़ों के स्थान पर मिट्टी डालकर साक्ष्य छिपाने की कोशिश की गई है।

Read More »

राम भक्तों की टोलियां घर-घर पहुंच दे रहीं अक्षत आमंत्रण

हाथरस। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत पूजित अक्षत वितरण अभियान के तहत आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक अनमोल ने श्री रामदूत टोलियो के साथ शहर की बस्तियों में पहुँचकर परिवारों को पूजित अक्षत , पत्रक एवँ श्री रामजन्मभूमि का चित्र भेंट किये। श्री रामदूत टोलियां बस्ती संख्या 31 के मुरसान गेट, बालापट्टी, विजय नगर, गंगाधर गली ,प्रेमनगर कॉलोनी, सादाबाद गेट आदि में गलियों में रामभजन करते हुई पहुँची । ब्रज क्षेत्र मंत्री व पूर्व पालिका अध्यक्ष डौली माहौर एव बासुदेव माहौर ने राम भक्तों के साथ टोली बनाकर घर-घर जाकर पूजित अक्षत वितरण किये। राम भक्तों की टोली ने कोठी बेलन शाह, किला गेट, वाटर वर्क्स कालोनी, नगला ओकानिया आदि क्षेत्र के घरों में अक्षत वितरण किया गया।
श्री राम दूत टोलियां रामभजन गाते हुये चल रही है। वह परिवारों में पहुँचकर राम राम बोलकर श्री राम लला के भव्य मंदिर की बधाईयां दे रही हैं और 22 जनवरी को श्री रामजन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा के सुअवसर पर दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया।

Read More »