फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। दाऊ दयाल महिला (पीजी) काॅलेज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद के संयुक्त तत्वाधान में लीगल लिटरेसी एण्ड अवेयरनेस ऑन वूमेन राइट्स विषय पर एक ऑनलाइन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ काॅलेज प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने मुख्य वक्ता सीमा कुमारी सिविल जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ महासचिव इण्डियन रेडक्रास सोसायटी, दाऊदयाल शिक्षण संस्थान की अध्यक्षा डा. माला रस्तोगी, प्रबंध समिति सदस्या पूनम गुप्ता व सचिव डा. विजय कुमार शर्मा का स्वागत कर किया। ऑनलाइन कान्फ्रेंस के आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी व महाविद्यालय के निदेशक डा. पंकज कुमार मिश्र ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। सिविल जज सीमा कुमारी ने बताया कि हमारे भारतवर्ष के संविधान ने महिलाओं को बहुत सारे विधिक अधिकार प्रदान किये हैं। जैसे शोषण के विरूद्ध अधिकार, समानता का अधिकार, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज एक्ट, गरिमा व शालीनता का अधिकार, रात के समय गिरफ्तार न होने का अधिकार, प्रसूताकलीन अवकाश का अधिकार, कार्यस्थल पर यौनशोषण व समान वेतन का अधिकार आदि। उन्होंने बताया कि महिलाओं को उनके विरूद्ध होने वाले अत्याचारों से चुप नहीं रहना चाहिए। उनको अपने अधिकारों का उपयोग करके विधि के समक्ष न्याय पा सकती हैं। विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ ने कहा कि वर्तमान में महिलाऐं समाज के हर क्षेत्र में पुरूषों की बराबरी कर रही हैं। संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती माला रस्तोगी ने यूनाइटेड किंगडम, लंदन से ऑनलाइन शिरक्त कर सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बीएड, डीएलएड की छात्राऐं प्रतीक्षा पचैरी, अकांक्षा कुलश्रेष्ठ एवं श्रृद्धा भारद्वाज ने महिला सशक्तिकरण पर अपने-अपने विचार रखे।
Read More »