⇒आला अधिकारी नहीं दे रहे वृंदावन में जाम की व्यवस्था पर ध्यान
⇒जाम की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन करके नगरवासी भी हारे, नहीं हुआ कोई उपाय
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मंदिरों की नगरी श्री धाम वृंदावन में जाम की समस्या का शायद किसी के पास निदान नहीं। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने जाम की समस्या को लेकर कई प्लान तैयार किए और लागू किया, लेकिन राहत किसी प्लान से नहीं मिली। वृंदावन की सड़कों पर वाहनों की कतार किसी अति व्यस्त शहर का आभास कराती रहती हैं। वाहनों में बैठे लोगों के मुंह से सुनाई देने लगता है कि यहां कोई ट्रैफिक सिस्टम नहीं हैं। शनिवार रविवार, अमावस्या, पूर्णिमा या किसी विशेष पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों से जाम की स्थिति बनती है।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 36वीं पुण्यतिथि मनाई
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 36वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। किसान एवं राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा इस अवसर पर शान्ति हवन किया। उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि चौधरी चरण सिंह एकमात्र किसान नेता थे, जिन्होंने किसानों के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए थे।
आरोपः बीडीओ ने बिना अनुमति कटवा दिए दर्जनों हरे और कीमती पेड़
ऊंचाहारः रायबरेली। ब्लॉक परिसर में शीतल छांव व शुद्ध वायु के लिए पीपल, बरगद, नीम, शीशम समेत यूकेलिप्टस के पेड़ संरक्षित हैं। ग्राम प्रधान, प्रतिनिधि समेत सैकड़ों की संख्या में समस्या लेकर प्रतिदिन ब्लॉक आने वाले ग्रामीण तपती धूप के बीच इन्हीं वृक्षों के नीचे बैठकर गर्मी से निजात पाते हैं। आरोप है कि इसी बीच रविवार को अवकाश होने के चलते खंड विकास अधिकारी ने ब्लाक परिसर के शीशम व यूकेलिप्टस के दर्जनों कीमती पेड़ लकड़ी ठेकेदार के हाथों बेच डाले।
महापौर सहित पार्षदों ने तिलक इंटर कॉलेज के मैदान पर ली शपथ
फिरोजाबाद। शुक्रवार को तिलक इंटर कॉलेज के मैदान पर डीएम रवि रंजन ने नवनिर्वाचित महापौर कामिनी राठौर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के बाद महापौर ने नगर निगम के चुने हुए सभी पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के बाद महापौर कामिनी राठौर के साथ-साथ नगर विधायक मनीष असीजा, भाजपा के जिलाध्यक्ष वृंदावनलाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार का स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि शहर की जनता ने जिस प्रकार से निकाय चुनाव में साथ दिया। उसी प्रकार से मुझे आगे भी सहयोग मिलता रहेगा। शपथ ग्रहण से पूर्व भाजपा के पार्षदों ने मंच से नीचे बैठने के लिए कुर्सी डालने का विरोध किया।
घटयात्रा के साथ पंचकल्यानक महोत्सव का हुआ शुभारम्भ
फिरोजाबाद। वीरोदय तीर्थ हिरनगांव मे भगवान महावीर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव शुक्रवार को परमपूज्य आचार्य सौभाग्य सागर एवं आचार्य सुरत्न सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में शुभारम्भ हुआ। प्रतिष्ठाचार्य सतीश जैन शास्त्री, सह प्रतिष्ठाचार्य मुकेश कुमार जैन अम्बाह एवं प्रदीप जैन शास्त्री ने विधि विधान से पंचकल्यानक महोत्सव का प्रारम्भ कराया।
शुक्रवार को सुबह 8 बजे भव्य घट यात्रा बैंड-बाजों के साथ स्टेशन रोड होते हुए नवनिर्मित मंदिर प्रांगण में पहुंची। घटयात्रा मे 101 महिला श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। सैकड़ों श्रद्धालु अपने आचार्य संघ के साथ पैदल चल रहे थे। जहां पर नित्य नियम पूजा अभिषेक के पश्चात् इंद्र स्वरुप पुरुष श्रद्धांलुओं ने देव आज्ञा एवं गुरु आज्ञा के पश्चात् कार्यक्रम का प्रारम्भ किया।
व्यापारियों ने मनाया व्यापारी शहीद दिवस
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा व्यापारी शहीद दिवस का आयोजन साईं कलेक्शन शास्त्री मार्केट सदर बाजार में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा की व्यापार मंडल का गठन पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के द्वारा बड़े ही संघर्ष के बल पर किया था। युवा नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता अमीना ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है। उसी के तहत व्यापार मंडल का गठन हुआ। महिला नगर अध्यक्ष आकृति सहयोगी ने कहा की 50 प्रतिशत महिलाओं की आबादी अब व्यापार में आंदोलन की अग्रणी भूमिका में रहती है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा की सरकार के द्वारा वैट जैसा काला कानून जब व्यापारियों के ऊपर सौंपा गया था।
चेयरमैन तथा सभासदों को उपजिलाधिकारी ने दिलाई शपथ
सिकंदराराऊ, हाथरस। नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद मुशीर कुरैशी व 25 सभासदों को शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान ने दिलाई। शपथ गृहण समारोह का आयोजन नगर पालिका क्रीड़ा स्थल में किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद मुशीर के साथ साथ के वार्ड संख्या 1 से दीक्षा भारती आजाद समाज पार्टी, वार्ड संख्या 2 से आशा देवी बीएसपी, वार्ड 3 से धर्मेन्द्र वर्मा निर्दलीय, वार्ड संख्या 4 से ऐबरन सिंह भाजपा, वार्ड संख्या 5 से अजयकुमारी निर्दलीय, वार्ड 6 से कांती देवी भाजपा, वार्ड संख्या 7 से जयवंती देवी निर्दलीय, वार्ड संख्या 8 से ललित कुमार निर्दलीय, वार्ड संख्या 9 से जरीना बेगम एआईएमआईएम,
शनिवार को नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष व अन्य सदस्य लेंगे शपथ
महराजगंज, रायबरेली। नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष व अन्य सदस्यों के शपथ गृहण समारोह शनिवार को आयोजित होगा। चौथी बार महराजगंज नगर पंचायत से सरला साहू ने जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है। इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां बड़े जोरों-शोरों से की जा रही है। प्रभात साहू चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि 27 मई शनिवार को ब्लाक सभागार में शपथ गृहण का कार्यक्रम आयोजित होगा।
गोवर्धन में चेयरमैन, पार्षदों को दिलाई शपथ
मथुरा। नव निर्वाचित नगर पंचायत गोवर्धन अध्यक्ष प्रभादेवी और सभी अठारह सदस्यों को एसडीएम कमलेश गोयल ने गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह कार्यक्रम में साधु संतों के साथ गोवर्धन नगर पंचायत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। गोवर्धन रामलीला मैदान में शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में साढ़े नौ बजे गोवर्धन एसडीएम कमलेश गोयल ने पहले अध्यक्ष प्रभा देवी को शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद 18 सदस्यों को शपथ दिलाई गई। जिसमें वार्ड एक से नीरज, वार्ड दो से अमित गोस्वामी, वार्ड तीन से रूप किशोर, वार्ड चार से शिवपाल सिंह, वार्ड पांच से परमानन्द, वार्ड छह से पवन कुमार, वार्ड सात से रेनू देवी, वार्ड आठ से हेमलता देवी, वार्ड नौ से लक्ष्मी देवी, वार्ड 10 से रेखा देवी, 11 वार्ड से गुड़िया देवी, 12 वार्ड से मुकुल सैनी, 13 वार्ड से सुरेंद्र कुमार उर्फ बृजो भैया, 14 वार्ड से माधव शर्मा, 15 वार्ड से संजय कुमार, 16 वार्ड से सतीश, 17 वार्ड से धर्मेंद्र और 18 वार्ड से राकेश को शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित समर्थकों और गणमान्य लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
आईएएस परीक्षा पास कर राया पहुंचे अभिनव द्विवेदी का कस्बा वासियों ने किया स्वागत
मथुरा। कस्बा राया निवासी यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस बने अभिनव द्विवेदी ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि युवा आत्मविश्वास, इच्छाशक्ति, अंतः प्रेरणा से हर कार्य में सफलता पा सकते है। आपका आत्मविश्वास अतः प्रेरणा आपको सफलता की ओर ले जाएगी। आईएएस बने अभिनव वेदी ने सादाबाद रोड पर स्वागत समारोह के दौरान राया के लोगों का भी उनके प्यार और अपनापन दिखाने के लिए आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व आयोजन समिति द्वारा अभिनव द्विवेदी को साफा बांधकर व राधा कृष्ण का चि. देकर सम्मानित किया।