पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने शीघ्र हत्यारे की गिरफ्तारी का किया दावा
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका के सवाल पर कप्तान ने कहा इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने पर ही होगा
पुलिस उपाधीक्षक रामशरन सिंह ने कहा अभियुक्तों को कड़ा दण्ड दिलाऊंगा
कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया परिवारीजनों के शक के आधार पर 1 युवक हिरासत में, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। बीती रात रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसाया में अज्ञात लोगों द्वारा एक 6 वर्षीय बच्चे की निर्दयता पूर्वक नृशंस हत्या कर शव को गांव के बाहर एक खेत में स्थित बोरवेल के पास फेंक दिया गया। हत्या की सूचना से गांव में सनसनी फैल गयी। बच्चे के शव का पंचायत नामा भरकर पीएम हेतु भेज दिया गया। बच्चे की हत्या पर बिलखती मां के करुण क्रंदन से माहौल बड़ा गमगीन था हर कोई यह कह रहा था इस घटना के आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। सूचना पर जनपद के पुलिस कप्तान अनुराग वत्स व अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने आकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों को बताया कि बच्चे की हत्या की गई है फोरेंसिक टीम द्वारा मौके के फोटो लेकर उसका परीक्षण किया जा रहा है। उनका कहना है कि पारिवारिक जनों की सूचना पर सन्देह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। बच्चे के साथ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका के सवाल पर कप्तान ने कहा यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा फिर भी पुलिस कप्तान ने शीघ्र ही इस घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है।
Read More »