Saturday, March 22, 2025
Breaking News

पेस दिशा संस्था ने 600 बच्चों को शिक्षण सामग्री का किया वितरण

फिरोजाबाद। एस.आर.डी. स्कूल रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में छारबाग, मेहताब नगर, आजाद नगर आदि के बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण की गई। इसके साथ ही पेस दिशा कार्यालय पर सत्य नगर, रानी नगर, न्यू ओझा नगर, ऐलान नगर, पीपल नगर, कौशल्या नगर, भगवान नगर और झलकारी नगर आदि श्रमिक बस्तियों के जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाते हुए उनकी जरूरत के अनुसार बैग, टी-शर्ट, नोटपैड, पेन, कलर किट आदि प्रदान किए। मुख्य वक्ता सरोजनी नायडू विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार, विशिष्ट अतिथि पडॉक्टर संतोष कुमार, पार्षद उषा राठौर, जन शिक्षण संस्थान के सुमित शर्मा, पार्षद भगवान सिंह आदि ने बच्चों को सामग्री देकर बच्चों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Read More »

प्रयागराज से लाए गएं गंगाजल का नगरवासियों को किया वितरण

फिरोजाबाद। कैला देवी मंदिर पर फायर ब्रिगेड द्वारा प्रयागराज से महाकुंभ त्रिवेणी संगम से मगाये हुए गंगाजल को जनता में वितरित किया गया। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एवं सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा गंगाजल की गाड़ी को कैला देवी मंदिर पर लगाया गया। सभी लोगों को गंगाजल वितरित किया गया। इस दौरान हरिओम वर्मा पूर्व पार्षद, प्रमोद राजौरिया पार्षद, फायर बिग्रेड कर्मी सचिन, निजामुद्दीन, कमला देवी आदि उपस्थित रहे।

Read More »

सीतापुर पत्रकार हत्याकांड से आक्रोशित पत्रकारों ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

हाथरस। सीतापुर में एक समाचार पत्र के पत्रकार की हत्या से आक्रोशित जिले के पत्रकारों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर अपना रोष व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश संगठन मंत्री नीरज चक्रपाणि के नेतृत्व में जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी राहुल पांडेय को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से हत्या की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर फांसी देने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपए का मुआवजा देने तथा प्रदेश में शीघ्र पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने की मांग की।

Read More »

आई.सी.ए.आर. परियोजना के अंतर्गत पशुपालकों को ट्रेनिंग एवं औषधि वितरण

मथुरा। आई.सी.ए.आर. के एस.सी. सब प्लान के तहत जनपद मथुरा के ब्लाक बबूरी में मंगलवार को एक पशु स्वास्थ्य ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 50 से अधिक पशुपालकों ने भाग लिया और लाभ प्राप्त किया। यह ट्रेनिंग वेटरनरी विश्वविद्यालय के परजीवी विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित की गई थी।
इस ट्रेनिंग के मुख्य समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि आई.सी.ए.आर. द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय के परजीवी विज्ञान विभाग को यह ट्रेनिंग दी गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति के पशुपालकों को जागरूक करना और उनके पशुपालन ज्ञान को बढ़ाना था।

Read More »

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन

आगरा। मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक सुश्री तनुजा प्रसाद की अध्यक्षता में अधिकारी क्लब आगरा कैंट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिलाएं रेलवे के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। महिलाएं न केवल तकनीकी और परिचालन जिम्मेदारियों को संभाल सकती हैं, बल्कि नेतृत्व भी कर सकती हैं। उपस्थित सभी रेल कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में सामूहिक और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। आज इस कार्यक्रम के द्वारा नाटक के माध्यम से बलात्कार, बाल विवाह, शारीरिक शोषण, एसीड अटैक आदि मुद्दों पर जागरुकता फैलाई। ये केवल घटनाएँ नहीं हैं, बल्कि लाखों लोगों की ज़िंदगी से जुड़े सच हैं।

Read More »

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में चिकित्सा एवं मानव संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में परियोजना में कार्यरत महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि सभी महिला संविदा कर्मी अपना और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। शुद्ध और नियमित खानपान, साफ सफाई के साथ साथ बच्चों के पोषण पर फोकस करें। मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा ने कहा कि परियोजना में कार्य करते समय सुरक्षा उपकरण अवश्य पहने और असुरक्षित कार्य से बचें। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ मधु सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।

Read More »

सार्वजनिक धन का दुरुपयोगः केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज करने का कोर्ट का आदेश

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े एक मामले में जमानत पर बाहर आए और पिछले महीने अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली सहित दिल्ली विधानसभा चुनाव हार गए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक नया झटका लगा है। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने निर्देश दिया है कि बड़े होर्डिंग्स लगाने के लिए कथित तौर पर सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने के मामले में उनके और आम आदमी पार्टी के अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। केजरीवाल और दो अन्य नेताओं गुलाब सिंह और नितिका शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया और 18 मार्च तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी।

Read More »

सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

हाथरस। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव रॉय ने सासनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दलवीर सिंह, डेंटल हाइजिनिस्ट सौरभ बंसल और अन्य स्टाफ मौजूद थे।
जब सीएमओ सीएचसी पहुंचे तो वहां के कर्मचारियों और चिकित्सकों में खलबली मच गई। पहले उन्होंने सीएचसी में साफ-सफाई का जायजा लिया और फिर अभिलेखों का ब्योरा जांचा। इस दौरान बीपीएम प्रशांत यादव और स्वीपर कम चैकीदार प्रवेश अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने इन दोनों कर्मचारियों से एमओआईसी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) को स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।

Read More »

वार्षिक प्रगति-पुस्तिका वितरण कार्यक्रम संपन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। एस0जे0एस0 पब्लिक स्कूल, ऊंचाहार में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का परीक्षाफल वितरण समारोह हर्षाेल्लास के बीच सम्पन्न हुआ। विद्यालय के विशाल प्रांगण में अभिभावकों और विद्यार्थियों का उत्साह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जो समारोह की शोभा बढ़ा रहे थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अनुज सिंह, प्रबंधिका प्रियंका सिंह और प्रधानाचार्या हेना कौसर ने विघ्न विनाशक की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद विद्यालय के संस्थापक स्व0 करन बहादुर सिंह बाबूजी और मैडम मधुरता की तैलीय प्रतिमाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Read More »

साइबर अपराध व यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। देवलिया निवास भागीरथ कुंज श्रीराम कॉलोनी में साइबर थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी ने श्रीराम कॉलोनी के निवासियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
थाना साइबर प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह हम लोगों ने डिजिटल लाइफ की दुनिया में प्रवेश किया। उसी तरह ठगों द्वारा नया तरीका निकलकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया। ठग नए-नए तरीके निकालकर आपकी मेहनत की कमाई हड़प लेते है। एआईऐप द्वारा आपकी शक्ल दूसरे शरीर से जोड़कर तथा आपकी आवाज में आपके सगे संबंधियों को ठग लेते है।

Read More »