Thursday, March 20, 2025
Breaking News

श्री धीरी सिंह विद्युत देवी हाईस्कूल में विधार्थियो को किया गया सम्मानित

हाथरस। ग्राम पंचायत कजरौठी में स्थित श्री धीरी सिंह विद्युत देवी हाईस्कूल में प्री बोर्ड की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विधार्थियो को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। विद्यालय में प्रिया प्रथम, लव द्वितीय व रीतू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सम्मान समारोह में माँ शारदा के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के सदस्य सरनाम सिंह का स्वागत विद्यालय व्यवस्थापक चेतन देशवाल ने किया। विद्यालय समिति के सदस्य सरनाम सिंह ने विधार्थियो को सम्मानित करते हुए कहा कि जिस तरह विधार्थियो ने मेहनत कर उत्तम अंक प्राप्त किये है इसी तरह मेहनत कर बोर्ड परीक्षा में भी सर्बाधिक अंक लाकर अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। इस अवसर पर मुकेश शर्मा, माणिक चंद, सुमन देवी, मनोज देशवाल, रवि चौधरी, विद्यालय प्रबंधक विधुत देवी, चेतन देसवाल आदि मौजूद थे।

Read More »

मनोहर सिंह क्रिकेट अकादमी ने एम.एस क्रिकेट क्लब को 56 रनों से हराया

फिरोजाबाद। मनोहर सिंह क्रिकेट एकेडमी एवं एम.एस क्रिकेट क्लब के मध्य आईवी इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेला गया। जिसमें मनोहर सिंह क्रिकेट अकादमी ने 56 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
मनोहर सिंह क्रिकेट अकादमी के कप्तान साकेत मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 25 ओवर में चार विकेटों के नुकसान पर 205 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसमें कप्तान साकेत मिश्रा ने 6 गगन चुम्मी छक्कों की मदद से 117 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। उनका बखूबी साथ निभाते हुए समर सिंह 25, आयुष कुमार 17 एवं अभितांश यादव ने 13 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Read More »

बालिकाओं को वितरित किये गये सैनेटरी पैड्स

फिरोजाबाद। माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कोमल फाउंडेशनएवं मानसरोवर फाउंडेशन ट्रस्ट, गाजीपुर के सहयोग से सैनेटरी पैड्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन संस्कारशाला, कबीर नगर में किया गया।
कार्यक्रम में कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने माहवारी व स्वच्छता के प्रति बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि माहवारी के बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है, खासकर तब जब किशोरियों में इस प्रक्रिया की शुरुआत हो। पहली बार माहवारी के होने पर बच्चियों के मन में घबराहट, असमंजस, डर और चिंता भी उपजती है। इस समय होने वाला असंतुलन उन्हें और भी डरा देता है क्योंकि वे इसके बारे में कम जानती हैं।

Read More »

लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल

फिरोजाबाद। लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बाइक सवार दो बदमाशों से शिकोहाबाद पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि रात्रि के समय मैनपुरी रोड स्थित गिर्राज कोल्ड स्टोरेज के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते हुए नजर आए। जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वह बाइक मोड कर भागने का प्रयास करने लगे। हड़बड़ाहट में उनकी बाइक फिसल गई।

Read More »

सीजेए की गूगल मीट पर शीर्ष नेतृत्व ने पढ़ाया एकजुटता का पाठ

फतेहपुर। कलमकारों का संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की गूगल मीट की बैठक में संगठन का विस्तार, सदस्यता पर जोर एवं मीडिया कार्यशाला पर चर्चा हुई जिसे संगठन के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार पीयूष त्रिपाठी के साथ ही विभिन्न प्रदेश के अध्यक्षों सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संबोधित किया है।
रविवार को पत्रकारों के साथ ही कलमकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की ऑनलाइन बैठक गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुई। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान द्वारा मीटिंग का संचालन किया गए। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में संगठन के संरक्षक पीयूष त्रिपाठी ने अपने पत्रकारिता के अनुभवों को साझा करते हुए संगठन को समूचे देश में विस्तार करने का जोर दिया वहीं उन्होंने अपनी पत्रकारिता के उतार – चढ़ाव के साथ ही अच्छी – बुरी घटनाओं का बखान करते हुए पत्रकारिता करने का हुनर भी सिखाया। इसके बाद मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा भी पत्रकारिता की कार्यशाला आयोजित कर पत्रकारों को प्रशिक्षित करने की बात कही जिसका समर्थन महाराष्ट्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दानिश आज़मी एवं उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने भी समर्थन किया।

Read More »

दिल्ली में जीत पर भाजपा कार्यालय पर झूमे भाजपाई

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में हुई प्रचण्ड जीत पर आज भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में बड़े ही हर्ष उल्लास एंव ढोल नगाडों के साथ आतिशबाजी की गई और मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया गया। जश्न मनाने वालों में हरिशंकर राना, रामकुमार माहेश्वरी, हरीश सेंगर, तपन जौहर, मुकेश चौहान, भूपेन्द्र कौशिक, सचिन वर्मा, कृष्णमुरारी वार्ष्णेय, विवेक गुप्ता, प्रवीन कुमार, वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता कप्तान, अशोक गोला, देवेश गौतम, जितेन्द्र कुमार, राज कश्यप, डम्वेश चक, सोनिया नारंग, राजकुमार जैन, भोला सिंह रावत, नवनीत गौतम, राजकुमार गुप्ता, पवन सिकरवार, पुनीत शर्मा, चरन सागर, पिंटू खटीक, प्रदीप सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read More »

पंचायत उप चुनावों का दौर शुरू

सादाबाद, हाथरस। ब्लॉक सादाबाद एंव सहपऊ ब्लॉक में पंचायत उप चुनावों का दौर शुरू हो गया है। सादाबाद ब्लॉक की सात ग्राम पंचायतों में महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया है। खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव के अनुसार ग्राम पंचायत घाटमपुर और सरौंठ में क्षेत्र पंचायत के दो सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। इसी तरह करसौरा, घूंचा, गढ़ उमराव, एदलपुर और बिलारा में ग्राम पंचायत सदस्यों के निधन के बाद रिक्त हुए पदों पर एक-एक उम्मीदवार के नामांकन से निर्विरोध चुनाव तय हो गया है। सहपऊ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मकनपुर में एक वार्ड सदस्य की मृत्यु के बाद खाली हुए पद पर भी निर्विरोध चुनाव होगा।

Read More »

कांग्रेस ने अमेरिका द्वारा निर्लल्ज तरीके से भारतीयों क़ो हथकड़िया व पैरों में बेड़ियाँ लगाकर वापस भेजें जाने का विरोध किया

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। अमेरिका द्वारा भारतीय नागरिकों को निर्लज्ज तरीके से भारत में अमेरिका सेना के संरक्षण में हाथों में हाथकड़ी व पैरों बेड़ियां लगाकर छोड़े जाने का महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा द्वारा विरोध किया गया। इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि ने कहा, कांग्रेस पार्टी अमेरिका के इस कृत्य का घोर विरोध करती है अमेरिका से ज्यादा दोषी भारत सरकार के प्रधान चौकीदार नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं जिन्होंने सक्षम रहते हुए भारतीयों को सकुशल स्वदेश लाने की पहल नहीं की। उपरोक्त प्रकरण के विरोध में आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि के नेतृत्व में होली गेट चौराहे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

Read More »

दिल्ली और मिल्कीपुर में भाजपा की जबरदस्त जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया

ऊंचाहार, रायबरेली। दिल्ली राज्य विधान सभा चुनाव और यूपी के मिल्कीपुर विधान सभा उपचुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और पटाखे दागकर तथा मिठाई बांटकर खुशियां जाहिर की। नगर के मुख्य चौराहा पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए और भाजपा की जीत पर जमकर नारेबाजी की। चौराहा पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा गोले दागकर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेता ने कहा कि दिल्ली की जीत ऐतिहासिक है। दिल्ली की जनता को आप के कुशासन और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली है। अब दिल्ली में विकास के लिए नई सरकार बनने जा रही है।

Read More »

मीना मंच की छात्राओं ने सामुदायिक सहभागिता का संकल्प दोहराया

सलोन, रायबरेली। सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत कन्या जूनियर हाई स्कूल सलोंन में मीना मंच की छात्राओं ने मिलकर कार्य करने का संकल्प दोहराया। मंत्री पूर्वमाशि संघ मोहम्मद आजम ने बच्चों से सामुदायिक सहभागिता के संबंध में जानकारी हासिल की और सामुदायिक सहभागिता से क्या लाभ है? के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा आत्मरक्षा और प्रगति के पंख, अरमान मॉड्यूल, कॉमिक्सबुक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉक्टर साधना शर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को मीना मंच कार्यक्रम आयोजित होता है। सुगमकर्ता तबस्सुम जहां ने मीना, माड्यूल, प्रगति के पंख पर आधारित विस्तृत जानकारी दी। पावरएंजिल सोनाली, खुशबू, आंचल ने विशेष मॉडल चार्ट के माध्यम से सामुदायिक गतिविधि कराई। इस अवसर पर खुशबू, सिमरन सहित बहुत सी छात्राओं ने सामुदायिक सहभागिता का संकल्प दोहराया।

Read More »