राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। 27 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को बुरी तरह पछाड़ कर शानदार वापसी के बाद भाजपा के अंदर राष्ट्रीय राजधानी के भावी मुख्यमंत्री के चयन को लेकर मंथन तेज हो गई है। 70 सदस्यीय विधान सभा में अपने बूते 48 सीटें हासिल कर भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी के शासन का अंत कर दिया है। आप को केवल 22 सीटें मिलीं। शराब घोटाला, 33 करोड़ रुपये की लागत से सजाया गय़ा मुख्यमंत्री निवास “शीश महल” और भ्रष्टाचार के अलावा सत्ता विरोधी रुझान का सामंना कर रही आप पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया सहित इसके शीर्ष नेता चुनाव हार गए। मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है।
Read More »मथुरा की जेल में बंदियों के बीच होगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
मथुरा। जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसके लिए सभी बैरकों से बंदियों का चयन किया गया है। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बंदियों का मानसिक तनाव कम करने तथा उनके बौद्धिक स्तर को बढ़ाने के लिए उनके बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन जेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए जेल की प्रत्येक बैरक से बंदियों का चुनाव किया जा रहा है। इसके बाद सभी के ग्रुप बना कर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई जाएगी। बंदियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने बताया कि बंदियों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा।
Read More »दिल्ली में मिली बड़ी जीत के बाद विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी
नई दिल्ली। शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता से बाहर कर 27 साल बाद धमाकेदार वापसी की। पार्टी की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ और यमुना मैया की जय से अपना संबोधन शुरू किया उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है एक सुकून भी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज दिल्ली के लोगों के मन में उत्साह और सुकून है। जीत का उत्साह और सुकून दिल्ली को आप-दा मुक्त बनाने के लिए है। मैं सिर झुकाकर मोदी की गारंटी पर विश्वास करने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं।’
मारुति सुज़ुकी ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस को सौंपी 60 Jimny
• केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के फ्लीट में पहली बार Jimny गाड़ियो को शामिल किया गया
• Jimny को लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के इलाकों में तैनात किया जाएगा
नई दिल्ली। मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) को 60 Jimny वाहन सौंपे। यह पहली बार है जब भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में Jimny को शामिल किया गया है। Jimny को लेह-लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।
Jimny को केंद्रीय बल को सौंपे जाने का यह समारोह नई दिल्ली में आईटीबीपी मुख्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अब्दुल गनी मीर (IPS), ADG (HQ), ITBP और पार्थो बनर्जी, सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एवं सेल्स, मारुति सुज़ुकी की उपस्थिति में किया गया |
दिव्यांग संगठनों के माध्यम से आयोजित हुयी सुगम्य यात्रा-2025 रैली
◆ भारत मे लाँच हुआ Yes To Access App
कानपुर। दिव्यांगजनों को बाधारहित आवागमन के लिये आज ल्मे ज्व ।बबमेे ।चच सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली ने जारी किया। एप के समर्थन में आज एक रैली कारगिल पार्क से मैट्रो स्टेशन मोतीझील तक निकाली गई, जिसमें जनपद कानपुर नगर के लगभग 200 दिव्यांगजनों द्वारा मोटराइज्ड व्हीलचेयर, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल आदि मे तथा विशेष विद्यालयों यथा अन्ध विद्यालय के दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों, पहल विशेष विद्यालय के मानसिक मंदित बच्चों, दिव्यांग डेवलपमेन्ट सोसाइटी के मूकबधित बच्चों आदि ने पदयात्रा कर दिव्यांगजनों की सुगम्यता के संबंध मे जागरूकता के उद्देश्य से रैली निकाली।
सरकार ने सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में बाधारहित सुगम आवागमन के लिये Yes To Access App जारी किया है जिसके माध्यम से दिव्यांगजनों के लिये रैम्म, सुगम शौचालय, पार्किंग आदि का सर्वे कराकर समुचित व्यवस्था सरकार करेगी। किसी भी दिव्यांग व्यक्ति को किसी संस्थान में सुगम यातायात में दिक्कत हो तो वह उस संस्थान की फोटो खींचकर इस ऐप में भेज सकता है। सरकार उस संस्थान को सुगम्य बनाने के लिये रैम, लिफ्ट पार्किंग आदि की व्यवस्था करायेगी। रैली को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पी०डी० डी०आर०डी०ए०, पी०एन० दीक्षित नें हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
आई जी आर एस संदर्भों में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्यवाही
कानपुर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उप जिलाधिकारी, नवरल को माह जनवरी में प्रेषित संदर्भों में नौ आई.जी.आर.एस. संदर्भ समय सीमा बीत जाने के पश्चात निस्तारित किए गए जिसके कारण जनपद की मासिक रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा हैं इसके दृष्टिगत एक सप्ताह में अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। इसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
महाप्रबंधक जल कल द्वारा माह जनवरी में 98 प्रकरणों के फीडबैक के कार्रवाई हेतु अवशेष रहे तथा महा दिसंबर 2024 में भी आपके स्तर पर इसी तरह फीडबैक कार्यवाही हेतु अवशेष रह गए थे जिसके लिए तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया था जिस कारण जनपद की मासिक रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा हैं । इसके दृष्टिगत क्यों न इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न किया जाय इसके लिए कारण बताओं नोटिस दिया गया है।
नगर निगम को माह जनवरी में 10 संदर्भ प्रेषित किए गए थे जिसका समय सीमा बीत जाने के पश्चात नहीं किया गया जिससे माह जनवरी में जनपद की रैंकिंग में प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिसके संबंध में नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया गया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों को चिन्हित कर उनका उत्तरदायित्व निर्धारित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें।
सीडी रेशियो बढ़ाने के लिये बनाये बेहतर कार्य योजना: मनोज कुमार सिंह
लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि जीरो पावर्टी अभियान के तहत सभी जनपदों से लगभग 13.5 लाख परिवारों को एन्युमरेट किया गया है, जिसमें वेरिफिकेशन के उपरांत 13 लाख 22 हजारों परिवारों का डाटा उपलब्ध है। इस डाटा का एक्सेस मुख्य विकास अधिकारियों (सीडीओ) और खण्ड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को दिया गया है।
उन्होंने कहा कि चिन्हित परिवारों को एक वर्ष के भीतर घर, कपड़ा, खाना, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सवा लाख रुपये की वार्षिक आय सुनिश्चित कराना है। इन परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से प्राथमिकता पर लाभान्वित कराया जाये।
उन्होंने कहा कि चिन्हित परिवारों में 11 लाख 10 हजार के पास घर नहीं हैं, इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में शीर्ष प्राथमिकता पर शामिल किया जाये। इसी प्रकार जिन परिवारों को राशन कार्ड, पीएम जन आरोग्य योजना, पीएम किसान सम्मान निधि जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है, उन्हें वरीयता पर लाभान्वित कराने के उन्होंने निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सीडी रेशियो को मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों की एसीआर से जोड़ा गया है। जिन जनपदों का सीडी रेशियो 40 प्रतिशत से कम है, उनके द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर सीडी रेशियो बढ़ाने के लिये बेहतर कार्य योजना बनायी जाये। आगामी 31 मार्च की रिपोर्ट में जनपद की पिछले के मुकाबले अच्छे आंकड़े प्रदर्शित होने चाहिये।
उन्होंने यह भी कहा कि सीडी रेशियो बढ़ाने के लिये सीएम युवा, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी लाभकारी योजनाओं में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के ऋण स्वीकृत कराये जाये, साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाये कि बड़े-बड़े उद्यमियों को ऋण मिलने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने जनपद के सीडी रेशियो बढ़ाने में रुचि न लेने वाले अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बैकों द्वारा कैम्प लगाकर सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को ऋण वितरित कराये जाये।
छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के तहत पुलिस कार्यालय की देखीं कार्यप्रणाली
हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज की छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप से पुलिस अधीक्षक बनाकर समस्याओं का निस्तारण कराया।।
भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम एस.पी.ईश्एल. के तहत एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने एसपी कार्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया। संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड.) व इन्स्पेक्टर मुकेश सिंह के निर्देशन में विद्यार्थियों ने विभिन्न विभागों व उनकी कार्यप्रणालियों के बारे में जानकारियां एकत्रित कीं,
विद्यार्थियों द्वारा पेशी कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विशेष किशोर पुलिस इकाई, प्रधान लिपिक कार्यालय, सत्यापन सेल/पासपोर्ट सेल/रिट सेल, पत्रावली कार्यालय, आंकिक शाखा, रिकार्ड रूम, गार्ड रूम, क्राइम ब्रांच, ऑफिस की कार्यशैली के बारे में जाना व विभिन्न प्रश्न भी पूछे।
ससुरालियों से तंग आकर युवक ने खुद को लगाई फांसी
हाथरस। गांव नगला विजैया में अपने ससुरालियों से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव विजैया नगला निवासी प्रेमचंद के पुत्र दीपेश की शादी वर्ष 2014 में कस्बा के मुहल्ला चामण की एक युवती से हुई थी। जिससे एक बच्चा भी पैदा हुआ। आज सुबह दीपेश ने घर के कमरे में छत के गाटर में लगे पंखा के कुंदे में एक कपडे से फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। घर में मची चीख पुकार सुनकर पडौसियों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा है। पजिनों को अरोप है कि दीपेश एक डिलीवरी वॉय था। उसे शादी के बाद से ही पत्नी और ससुरालीजन मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
महिलाओं की समस्याओं की जनसुनवाई 10 फरवरी को
मथुरा। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ0 बबीता सिंह चौहान द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2025 को जनपद मथुरा में प्रातः 11 बजे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सभागार / पी.डब्लू.डी गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई की जाएगी। उक्त जनसुनवाई में कोई भी महिला माननीय अध्यक्षा के समक्ष उपस्थित हो कर अपनी समस्याएं / शिकायतें/ सुझाव रख सकती हैं।
Read More »