Saturday, September 21, 2024
Breaking News

राजकीय सम्मान के साथ जवान को दी अंतिम विदाई

शिकोहाबाद। जम्मू के बडौरा कैंप में तैनात बीएसएफ के जवान संतोष कुमार की बृहस्पतिवार को अचानक तबियत खराब होने से मृत्यु हो गई। शुक्रवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके पैत्रिक गांव पहुंचा तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बीएसएफ के जवान को राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। इस दौरान आसपास क्षेत्र के लोगों की भीड़ मौजूद रही।
ग्राम पंचायत दखिनारा के मजरा नौकटा निवासी संतोष कुमार बीएसएफ में तैनात थे। उनकी ड्यूटी बडौरा कैंप में थी। बृहस्पतिवार को उनकी अचानक तबियत खराब हो गई। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बीएसएफ के अधिकारियों ने इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी। बीएसएफ के जवानों की 14 सदस्यीय टीम उनके पार्थिव शरीर को लेकर शुक्रवार को उनके गांव पहुंची। शव के गांव आते ही आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार के लोगों की चीख पुकार सुन माहौल गमगीन हो गया।

Read More »

टैबलेट वितरण का आयोजन हुआ

मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान के दीन दयाल उपाध्याय सभागार में टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में अध्यनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु, उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता विधायक बलदेव पूरन प्रकाश ने की।
अपने अध्यक्षीय भाषण में विधायक ने बताया कि किस प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार समय की मांग के अनुरूप विद्यार्थियों को तकनीकी दक्षता प्रदान करने के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट के वितरण कर शिक्षा को उत्कृष्ट करने हेतु प्रतिबद्ध है।

Read More »

छात्राओं ने नमन किया कारगिल विजय के शहीदों को

मथुरा। अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 10 यू पी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स द्वारा शहीद को नमन करते हुए कारगिल विजय दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बलिदानी जवानों के पोस्टर बनाकर उनको श्रद्धांजलि दी गई।
अमरनाथ कॉलेज में कारगिल विजय दिवस शुक्रवार को मनाया गया। कार्यक्रम में कारगिल विजय की खुशी को जाहिर किया गया। कारगिल युद्ध में बलिदान होने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि कश्मीर के कारगिल में पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया था। उस जमीन को छुड़ाने के लिए युद्ध लड़ना पड़ा, इसमें हमने अपने सर्वश्रेष्ठ 580 जवानों को बलिदान किया। जिसकी बदौलत ही कारगिल विजय प्राप्त हो सकी।

Read More »

जिला कांग्रेस कमेटी ने किया शहीदों की पत्नियों का सम्मान

मथुरा। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में कारगिल युद्ध में शहीद हुए सोरन सिंह और रवि करण सिंह के घर पहुंच कर उनके परिवारी जनों को सम्मानित किया गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दोनों वीर नारियों का सम्मान किया है उन्होंने कहा है कि दोनों सेना के जवानों ने आतंकवादियों को अपनी सरहद में घुसने नहीं दिया और उनको मौत के घाट सुला कर खुद शहीद हो गए। दोनो ब्रज के शहीदों को वह आज नमन करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके पारिवारी जनों को शक्ति और संबल प्रदान करें कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि दोनों ही सेना के वीर शहीदों के परिजन आज उनकी स्मृति में कारगिल के उन दोनों को याद करते हैं जब वह सीमा पर युद्ध लड़ रहे थे।

Read More »

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का अनिश्चित कालीन धरना शुरू

रायबरेली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद रायबरेली ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज दिनांक 26 जुलाई 2024 से जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रारम्भ किया।
जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में जनपद के लगभग 1500 से अधिक शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कार्मिकों के अवशेष देयकों का भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए विभागीय अधिकारियों के शोषण/अन्याय/अत्याचार व संवेदनहीनता के विरुद्ध धरने को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पता है कि भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष का रास्ता बहुत कठिन है किंतु बेसिक शिक्षा को दीमक की तरह चटने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही जरूरी है।

Read More »

एनटीपीसी की ओर से शिक्षा के अवसर पाकर बच्चियों के चेहरे पर खिली मुस्कान

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में संपन्न कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाली 120 बच्चियों में से उच्च मेधावी बारह बालिकाओं को एनटीपीसी ऊंचाहार प्रबंधन द्वारा एनटीपीसी ऊंचाहार आवासीय परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में निःशुल्क शिक्षा हेतु एडमिशन दिया गया है। इस मुहिम के तहत परियोजना परिसर के डीएवी स्कूल में एक इंटरैक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने मेधावी बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों से संवाद स्थापित किया।

Read More »

उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई सलोन की मासिक गोष्ठी संपन्न

सलोन, रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई सलोन की मासिक गोष्ठी प्राथमिक विद्यालय सलोंन में मोहम्मद जहदी पूर्व जिला संयुक्त मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर शाखा इकाई सलोन के अध्यक्ष कृष्ण नारायण पांडे, मंत्री मोहम्मद अयूब खान, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती अशफाक जहां ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब का परम कर्तव्य है कि हम अपने वरिष्ठ जनों एवं उनके पारिवारिक पेंशनरों की ओर विशेष ध्यान देकर उनकी समस्याओं का समाधान करें। बैठक में शिक्षकों की जिला कोषागार में बन रही आईडी पहचान , 80 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों को मिलने वाले लाभों , 15 वर्ष पेंशन लेते हुए पूर्ण कर चुके शिक्षकों की समस्याओं का समाधान पदाधिकारी ने किया।

Read More »

ऑपरेशन जागृति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया

मथुरा। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देंशन में गुरुवार को थाना मांट कार्यक्रम स्थल-ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज में अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है तथा शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। वही पुलिस टीम द्वारा गाँव-गाँव जाकर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु समस्त थानों पर ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के तहत थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व ऑपरेशन जागृति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों यथा- प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिरों/शिवालयों/शॉपिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है।

Read More »

नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत लगातार गन्दगी के विरुद्ध/अस्थायी अतिक्रमण/प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक व अवैध अस्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त करने के साथ गन्दगी करने वालों के विरुद्ध जुर्माना वसूल किये जाने की कार्यवाही सहायक नगर आयुक्त श्रीमती कल्पना सिंह चौहान के निर्देश पर महानगर में धौली प्याऊ से रेलवे स्टेशन तक अभियान चलाया गया जिस पर टास्क फोर्स एवं सफाई निरीक्षक द्वारा 12,500/ रु का जुर्माना वसूल किया गया तथा चेतावनी दी गयी है

Read More »

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, तीन की मौत, 87 घायल

शिकोहाबाद। बहराइच से दिल्ली जा रही डबल डेकर स्लीपर बस नगला खंगर क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 59 के समीप बुधवार की रात लगभग एक बजे के करीब एक्सप्रेस वे पर खड़े मोरंग से भरे ट्रक में तेज रफ्तार से घुस गई। हादसा इतना तेज था कि बस में सो रही सवारियों की चीख के साथ वातावरण में पसरा सन्नाटा टूट गया। हादसे में बस चालक सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि बस में सवार 87 लोग घायल हो गए। बस में लगभग 120 सवारीं बैठी हुई थीं। यह सभी लोग दिल्ली में काम करने के सिलसिले में जा रहे थे। बस में ज्यादातर लोग 25 से 50 के बीच के हैं। घटना की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण, एसडीएम सिरसागंज, प्रभारी निरीक्षक नगला खंगर नसीरपुर और सिरसागंज फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सैंफई, शिकोहाबाद और फिरोजाबाद अस्पताल भेजा गया। तीनों मृतकों के शव फिरोजाबाद पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिये।

Read More »