Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सर्राफा व्यवसायी हत्या काण्ड का आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र सर्राफा व्यापारी की जलाकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। जो विगत दिन घटना के बाद से फरार था, पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया था।
थाना उत्तर क्षेत्र सर्राफा बाजार में दिन दहाडे मौसेरे भाई रोबिन ने राजेश कुमार वर्मा को दुकान पर दिन दहाडे थिनर डालकर आग लगा दी थी। घटना के बाद क्षेत्र में हडकम्प मच गया था। आग से झुलसे व्यापारी ने विगत रात्रि में आगरा में उपचार के दौरान दम तोड दिया। थाना उत्तर प्रभारी निरीक्षक हरविन्द्र मिश्रा की टीम ने बुधवार की दोपहर हत्यारोपी रोबिन को दबोच लिया। उक्त घटना में एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि मौसेरे भाई ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने भाई राजेश को ज्वलनशील पदार्थ डाल कर जला दिया था। घटना के बाद उसकी मौत हो गयी, हमलावर फरार था।

Read More »

कोरोना को लेकर वैन द्वारा लोगों को किया जा रहा जागरूक

फिरोजाबाद। कोरोना को लेकर शासन, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता फैलाने का काम शुरू कर दिया है। इसको लेकर शिकोहाबाद नगर में आज बुधवार को जगह-जगह वैन पर एलईडी से लोगों को कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की गई। पिछले 15 अगस्त को सांसद एवं डीएम द्वारा जिले में दो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। कोरोना महामारी बढ़ने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में आज वैन ने क्षेत्र में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम किया। इसके लिए वैन पर एलईडी लगाकर उस पर लोगों से कोरोना के बारे में तथा उसके बचाव के बारे में बताया। इस पर चलने वाली शॉर्ट फिल्म में अभियान चलाने वाले जिला कैंपेनर एवं पत्रकार हेमंत कुमार उपाध्याय का भी वक्तव्य है। उन्होंने बताया है कि किस तरह से यह फैलता है व अगर सजगता नहीं बरती गई तो यह लोगों को परेशानी देगा। मास्क लगाने, सेनेटाइजर से हाथ धोने, घर में आने पर साबुन से हाथ धोने, मुंह, नाक, आंख को अंगुलियों से नहीं छूने को कहा गया।

Read More »

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान की कमेटी घोषित

कानपुर। मोहन गेस्ट हाउस कल्याणपुर में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान के तहत पदाधिकारियों का गठन हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष शशि शंकर शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर उन्होंने अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों की भी घोषणा की। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा योगात्मक रूप से कैसे योजनाओं को चलाना है इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघव द्विवेदी, (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष) जिन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
आवाहन के तहत किए गए पदाधिकारियों की घोषणा इस प्रकार है:-
संदीप मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष सिन्हा उपाध्यक्ष, पार्थ चड्डा उपाध्यक्ष, ममता छाबड़ा उपाध्यक्ष, गिरजा शंकर शर्मा उपाध्यक्ष शक्ति सहाय महामंत्री, रवि यादव महामंत्री, अजय यादव मंत्री, नीतू दीक्षित मंत्री, सुमन सक्सेना मंत्री, शिव मिश्रा उपाध्यक्ष।

Read More »

दहेज की मांग को लेकर बहू को घर से निकाला

शिवली/कानपुर देहात, रिशु प्रजापति। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर बहू को घर से निकाल दिया । वही पीड़ित ने शिवली कोतवाली पहुंच न्याय की गुहार लगाई है । वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है । लक्ष्मी सिंह निवासी कुंडवा ने पुलिस को बताया, कि उसकी शादी 2017 में पिता के द्वारा सामर्थ के मुताबिक दान दहेज देकर संपन्न हुई थी । जब मैं ससुराल गई तो पति मारने पीटने लगे। ससुर कामता प्रसाद, सास सरोज, देवर रत्नेश, नंद रिचा, शिखा, विनय एक राय होकर कहने लगी, कि तेरे पिता ने मात्र पचास हजार रुपये दे कर शादी कर दी थी। अब मुझे एक लाख रुपया मायके से लाकर दो तभी तुमको घर पर रख पाएंगे, नहीं तो जान से मार कर दूसरी शादी कर लेंगे। वही उक्त लोगो ने घर से मारपीट कर निकाल दिया तब से विदा कराने नहीं आते हैं। शिवली कोतवाल वीर पाल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, शीघ्र ही आरोपियों पर जल्द कार्य वाही की जायेगी ।

Read More »

नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश

लखनऊ। मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में राज्य गंगा समिति एवं गवर्निंग काउंसिल की सातवीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित योजनाओं को समयबद्ध एवं निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए तथा बेहतर पर्यवेक्षण के लिए निर्माणाधीन परियोजनाओं की माहवार भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समय-सारिणी निर्धारित की जाए।
प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत 10078.25 करोड़ की सीवरेज सम्बन्धित 44 योजनाएं स्वीकृत हैं, इनमें से 16 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 21 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है एवं 07 योजनाएं निविदा प्रक्रिया में हैं। उन्होंने बताया कि 13 नई योजनाएं लागत रु0 3797.81 करोड़ के डीपीआर एनएमसीजी को स्वीकृति हेतु भेजा गया है।
उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की योजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि लखनऊ, बिजनौर, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, कानपुर, रायबरेली, प्रयागराज एवं वाराणसी में प्रयोगशाला के सुदृढ़ीकरण हेतु 38.08 करोड़ रु0 स्वीकृत किये गए हैं तथा सभी स्थानों पर समयबद्ध रूप से कार्य किये जा रहे हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि गंगा बेल्ट में 08 प्रयोगशालाएं स्थापित हैं तथा 34 जगहों पर जल गुणता की माॅनिटरिंग हो रही है, और गतवर्ष की तुलना में जल की गुणवत्ता में बहुत सुधार आया है।
गंगा में मिलने वाले नालों के संबंध में बताया गया कि गंगा के किनारे स्थित 144 नाले नदी में मिल रहे हैं, इनमे ंसे 93 नाले एसटीपी से टैप हैं तथा 51 नालों पर जाली लगी हुई है। इसके अलावा गंगा के किनारे शहरों हेतु साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु वर्तमान में 2650 टन क्षमता के संयंत्र संचालित हैं तथा जनपद बलिया, मीरजापुर, फर्रूखाबाद तथा गंगाघाट में संयंत्रों का निर्माण प्रगति पर है, इनके पूरा हो जाने पर कुल क्षमता 2950 टन प्रतिदिन की हो जाएगी।

Read More »

शरत खेमका पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की मांग की

कानपुर/लखनऊ। 15 अगस्त 2020 को कानपुर के गंगा बैराज तिराहा पर शुद्ध प्लस पान मसाला के शरत खेमका द्वारा लग्जरी कार से स्टंटबाजी मामले में पुलिस की कार्यवाही को एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने अपर्याप्त बताया है।
डीजीपी यूपी एचसी अवस्थी को भेजी अपनी शिकायत में नूतन ने कहा कि घटना से संबंधित वीडियो से स्पष्ट है कि मौके पर फोन नंबर 9454403742 थाना नवाबगंज लिखी पुलिस की जीप सहित पुलिस दल मौजूद था जिसके सिपाही पूरी तरह चुप थे। अतः इन पुलिसवालों द्वारा अपने कर्तव्य का पालन नहीं करने के संबंध में उन पर कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि इस आपराधिक घटना में शरत खेतान अकेले नहीं था बल्कि उसके कई सारे लोग भी सहयोग कर रहे थे, जिनकी संख्या 5 से अधिक थी. अतः इस मामले में धारा 143 तथा 149 आईपीसी की बढ़ोत्तरी होनी चाहिए। साथ ही धारा 290 (लोक न्यूसेंस का दंड), 504 (सार्वजनिक अपमान) तथा 506 (आपराधिक अभित्रास) भी जोड़ा जाना चाहिए।
नूतन ने इसके साथ ही शरत खेमका पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की भी मांग की है।

Read More »

गुलदस्ता में पन्नी पाये जाने पर लगाया 500 रूपये का जुर्माना

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डाॅ0 दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जीएम डीआईसी चन्द्रभान सिंह द्वारा उनके स्वागत हेतु गुलदस्ता देने पर उसमें पन्नी लगी पाये जाने पर उन पर 500 रूपये का जुर्माना लगाया तथा नगर पंचायत अकबरपुर द्वारा जुर्माना वसूला गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आप भी जिस विभाग में है वह प्लास्टिक व पोलीथीन के रोकथाम की श्रेणी में आते है आप भी लोगों पर प्लास्टिक व पोलीथीन पाये जाने पर जुर्माना लगा सकते है परन्तु आप ही इसको नजर अन्दाज कर रहे है। उन्होंने निर्देशित किया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने प्लास्टिक व पोलीथीन को प्रतिबंधित कर दिया है इसके रोकथाम हेतु अच्छे से पालन कराया जाये जहां कहीं भी प्लास्टिक व पोलीथीन का प्रयोग पाया जाये उसमें जुर्माना जरूर वसूला जाये। वहीं उन्होंने नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्लास्टिक व पोलीथीन का प्रयोग करने वालों पर जुर्माना लगाया जाये।

Read More »

खाँसी-बुखार पाये जाने पर कोरोना की जांच जरूरीः डीएम

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डाॅ0 दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना महामारी के चलते चिकित्सकों आदि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोरोना महामारी के चलते रोकथाम स्वास्थ्य सेवायें सभी प्रकार से संचालित हो इसके लिए सारी व्यवस्थायें सुदृढ़ कर लें, कहीं किसी प्रकार से लापरवाही न की जाये। जनपद के केन्द्रीय विद्यालय में संचालित एल 1 अस्पताल में कोरोना मरीजों को समय से भोजन, काढ़ा, नास्ता आदि दें तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। मरीजों को योगा कराया जाये तथा नींबू पानी, गर्म पानी भी दिया जाये। उन्होंने कहा कि मास्क, ग्लब्स,, पीपीई किट, सैनेटाइजर आदि सभी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे तथा चिकित्सकों आदि को उपलब्ध कराते रहे कहीं किसी भी प्रकार से लापरवाही न की जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि कोरोना महामारी के चलते शीघ्र ही कोविड एल 2 अस्पताल प्रारंभ कराया जाये इसके लिए सभी व्यवस्थायें दुरस्त कर ले तथा प्रोटोकाल का अच्छे से पालन किया जाये। सभी लोग मास्क कपड़े के लगायें तथा चिकित्सक जो कोविड अस्पताल में हैं वह एन 95 मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेसिंग का हर हाल में पालन कराया जाये। जनपद में जो कन्टेनमेंट जोन संचालित हैं उसमें पूरी तरह से शासन के प्रोटोकाल का पालन कराया जाये वहां पर सही प्रकार से सैनेटाइजेशन कराने का कार्य कराया जाये तथा कन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग करायी जाये व शत प्रतिशत सैम्पलिंग हो। नगरीय क्षेत्र में नगर निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों द्वारा सैनेटाइजेशन का कार्य कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में कोविड हेल्प डेस्क सही प्रकार से संचालित हो तथा कोविड हेल्प डेस्क में सभी कर्मचारियों, अधिकारियों आदि का थर्मोस्कैनिंग व पल्स अर्थोमीटर से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। खाँसी व बुखार आदि पाये जाने पर एनटीजेन व आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाये। वहीं उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों में भी कोविड हेल्प डेस्क संचालित रहे तथा वहां भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये संदिग्ध पाये जाने पर कोरोना जांच करायी जाये तथा साफ सफाई पर ध्यान दिया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट प्रागढ़ में सैनेटाइजेशन करने वाली मशीन का अवलोकन किया तथा कहा कि सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा का छिडकाव जनपद में अच्छे से कराया जाये तथा कहीं किसी भी प्रकार से लापरवाही न की जाये तथा मानक के अनुसार पानी को मिलाया जाये।

Read More »

कृषि अधिकारी ने खाद की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

कानपुर नगर। अपर मुख्य सचिव कृषि के निर्देश अनुसार जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद जिले के घाटमपुर क्षेत्र में खाद, कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। मेसर्स उमराव ट्रेडर्स ग्रीन क्रॉप इत्यादि से खाद के नमूने लिए गए। कुशवाह खाद भंडार कुष्मांडा रोड, कुष्मांडा खाद भण्डार, जितेंद्र बीज भण्डार, भोला बीज भंडार, कुर्मी बीज भण्डार, इत्यादि की दुकान बंद मिली। कई खाद दुकानदार दुकान के शटर गिरा कर भाग गए जिनके निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही ग्रीन क्रॉप, न्यू कुशवाह बीज भंडार, कुशवाह बीज भंडार इत्यादि से कीटनाषकों के नमूने लिए गए। साथ ही कृषि रक्षा इकाई घाटमपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पटल सहायक शिवपाल, मनोज, गोपाल साथ रहे। शासन मंशा के अनुरूप खाद की किल्लत नही होने दी जाएगी, ओवर रेटिंग करने वालो का लाइसेंस निरस्त करते हुए एफ आई आर की जाएगी। छापा मारी अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा।

Read More »

सड़क दुर्घटना में बस चालक व कण्डक्टर घायल

कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 2 यादव मार्केट हाइवे पर बस और कंटेनर की टक्कर हो गई। टक्कर में बस चालक और कंडेक्टर घायल होने के साथ ही बस में बैठी 5 सवारियों के मामूली चोटे आई। जानकारी के अनुसार लुधियाना निवासी ड्राइवर जगजीत सिंह और कंडेक्टर कर्मजीत सिंह लुधियाना से फतेपुर बुकिंग लेने जा रहे थे कि बर्रा हाइवे पर पहुँचे ही थे कि आगे जा रहे कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक मार दी। इस वजह से पीछे से आ रही बस कंटेनर जा भिड़ी जिसके बाद बस चालक जगजीत सिंह और कंडेक्टर कर्म जीत गम्भीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने चालक और कंडेक्टर को हैलेट अस्पताल में पहुँचाया। जहां हालात गंभीर होने से लखनऊ रेफर कर दिया गया। वही बस में बैठी सवारी को मामूली चोट आई थी जिनको दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया। कंटेनर चालक भाग गया। वही बस को थाने लाकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।

Read More »